/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png StreetBuzz विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने सीबीएसई खेलों की सफलता का जश्न मनाया और फुटबॉल अकादमी की घोषणा की Purnea
विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने सीबीएसई खेलों की सफलता का जश्न मनाया और फुटबॉल अकादमी की घोषणा की

विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने सीबीएसई क्लस्टर/जोनल गेम्स 2024-25 में अपने छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाया, जिसमें उन्होंने 3 स्वर्ण और 3 कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक जीते। बिहार और झारखंड के शीर्ष विद्यालयों से प्रतिस्पर्धा करते हुए, विद्या विहार के एथलीटों/खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत, समर्पण, और उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया। सीबीएसई क्लस्टर/जोनल गेम्स 2024-25 में उपलब्धियाँ: विद्या विहार के एथलीटों और खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए निम्नलिखित पदक जीते: स्वर्ण पदक विजेता: - 800 मीटर दौड़ (लड़के): बमबम कुमार - 200 मीटर दौड़ (लड़के):बमबम कुमार - अंडर-14 फुटबॉल (लड़कों की टीम) कांस्य पदक विजेता: - ट्रिपल जंप (लड़के): गुलशन कुमार - अंडर-14 वॉलीबॉल (लड़कियों की टीम) - अंडर-17 वॉलीबॉल (लड़कियों की टीम) इन चैंपियंस के सम्मान में, विद्यालय ने 24 सितंबर 2024 को एक भव्य समारोह का आयोजन किया। विजेताओं का स्वागत विद्यालय के मुख्य द्वार से लेकर सभागार तक विजय यात्रा के रूप में किया गया, जिसमें ढोल नगाड़े, और ब्लैक थार रॉक्स द एसयूवी की अगुवाई में परेड शामिल थी।
खिलाड़ियों का पारंपरिक टीका लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। उत्सव के दौरान विजयी केक काटा गया, विशेष चॉकलेट वितरित की गई, और विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया गया। छात्रवृत्ति की घोषणा: बमबम कुमार, जिन्होंने 800 मीटर और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते, को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कक्षा 12 तक पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान की गई। उनकी यह उपलब्धि विद्या विहार में एथलेटिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। विद्या विहार फुटबॉल अकादमी का शुभारंभ: अपनी सफल क्रिकेट अकादमी की सफलता के बाद, विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने विद्या विहार फुटबॉल अकादमी की स्थापना की घोषणा की। यह अकादमी पूर्वोत्तर मैदान पर स्थित होगी, जिसका उद्देश्य युवा फुटबॉल प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें अत्याधुनिक कोचिंग और सुविधाएँ प्रदान करना है। इस पहल के अंतर्गत छात्रों को पेशेवर स्तर का प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हो सकेंगे। यह फुटबॉल अकादमी सीबीएसई गेम्स 2024-25 में विद्यालय की सराहनीय सफलता के बाद खेलों में उत्कृष्टता को और प्रोत्साहित करने की दिशा में एक और कदम है। नेतृत्व की प्रतिक्रियाएँ: निदेशक श्री रंजीत कुमार पॉल ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा: “सीबीएसई गेम्स में हमारे छात्रों की उपलब्धियाँ अत्यधिक गर्व का विषय हैं। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण वाकई प्रेरणादायक है। फुटबॉल अकादमी की स्थापना हमारे छात्रों को शीर्ष स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि वे जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करें।” प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन ने कहा: “विद्या विहार समग्र विकास को बढ़ावा देने में विश्वास करता है। हमारे छात्रों की एथलेटिक्स और फुटबॉल में हाल की सफलताएँ शारीरिक और शैक्षणिक शिक्षा के बीच हमारे संतुलन को दर्शाती हैं। हमें विश्वास है कि यह फुटबॉल अकादमी छात्रों को खेल के क्षेत्र में और अधिक सफल होने के अवसर प्रदान करेगी।” गवर्निंग कमेटी के सचिव श्री राजेश चंद्र मिश्रा ने कहा: "हमारा मिशन हमारे छात्रों को सर्वश्रेष्ठ अवसर प्रदान करना है, ताकि वे शिक्षा और पाठ्येतर गतिविधियों दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें।
हमें विश्वास है कि विद्या विहार फुटबॉल अकादमी भविष्य के चैंपियंस तैयार करेगी।” भविष्य की योजनाएँ: विद्या विहार फुटबॉल अकादमी न केवल स्कूल के छात्रों बल्कि पूरे क्षेत्र से भी युवा फुटबॉल प्रतिभाओं को आकर्षित करने का प्रयास करेगी। विशेषज्ञ कोचिंग, नियमित टूर्नामेंट, और उन्नत उपकरणों के साथ, यह अकादमी फुटबॉल प्रेमियों को एक ऐसा मंच प्रदान करेगी जहाँ वे उच्चतम स्तरों पर प्रतिस्पर्धा कर सकें। विद्या विहार आवासीय विद्यालय के बारे में: बिहार के पूर्णिया में स्थित, विद्या विहार आवासीय विद्यालय शैक्षणिक और पाठ्येतर उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने वाला एक प्रमुख संस्थान है। विद्यालय शिक्षा, नेतृत्व और शारीरिक फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करते हुए छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। क्रिकेट और फुटबॉल अकादमियों की सफलता के साथ, विद्या विहार अपने छात्रों को भविष्य के नेता और चैंपियन बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता ने स्वच्छता पखवाड़ा के मौके पर किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,,बच्चे,बुजुर्ग और महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य जांच ।
भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता ने प्रधामंत्री के जन्मदिन को बनाया यादगार,गरीबो के लिए शुरू करवाई स्वास्थ्य शिविर

अररिया के जोकीहाट में पुलिस पर हमला, महिला दारोगा के सिर पर मारी तीर, जमीन विवाद सुलझाने गई थी पुलिस

अररिया के महलगांव इलाके में जमीन पर अवैध कब्जा हटाने गयी पुलिस पर तीर व लाठी से हमला किया गया. इस हमले में दो पुलिस अधिकारी जख्मी हो गये हैं. एक महिला सब इंस्पेक्टर को आंख के करीब सिर पर तीर लगी है. वही, घायल पुलिस अधिकारियों को इलाज के लिए पूर्णिया भेज गया है. वहीं घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस की टीम कैंप कर रही है. वही, प्राप्त जानकारी के अनुसार, अररिया में जमीन पर अवैध कब्जा हटाने गयी पुलिस पर तीर व लाठी से हमला किया गया. इस हमले में दो पुलिस अधिकारी जख्मी हो गये हैं. एक सब इंस्पेक्टर को आंख के नीचे तीर लगी है. मामला अररिया के महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर पंचायत पोखरिया गांव में करीब अठारह एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा मामले में पुलिस कार्रवाई करने गयी थी.
      इस अवैध कब्जा को हटाने जब पुलिसकर्मी पहुंचे तो लोग आक्रोशित हो गये. इस जमीन पर महादलित समुदाय के लोग आकर बसे हैं. उनके अंदर पुलिस कार्रवाई से नाराजगी हुई और वो हमलावर हो गए. पुलिसकर्मियों पर उन्होंने हमला बोल दिया. जिससे मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के बीच भी अफरातफरी मच गई। वही, पुलिस पर उक्त लोगों ने तीर व लाठी से हमला कर दिया. इस हमले में जोकीहाट थाना में पदस्थापित दो पुलिस अधिकारी घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वही, मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर नुसरत जहां के सिर के पास चेहरे पर तीर लगी है, वहीं, सअनि वीरेंद्र कुमार नट भी इस हमले में जख्मी हैं. दोनों को इलाज के लिए पूर्णिया भेज दिया गया. पूर्णिया के मैक्स अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया गया है.
29 सितंबर को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा पूर्णिया में भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का करेगा सम्मान


पूर्णिया में आगामी 29 सितंबर को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इस अवसर पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का अभिनंदन किया जाएगा । वहीं कार्यक्रम का उद्घाटनकर्ता पूर्व राज्यसभा सांसद गिरीश संघी होंगे और मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री तर्किशोर प्रसाद होंगे ।

     इस मौके पर सांसद संजय जयसवाल ,केदार गुप्ता, विधान पार्षद राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, विधायक चंदन जायसवाल, पूर्णिया विधायक विजय खेमका सहित कई गणमान्य लोग मौजूद होंगे । इस बात की जानकारी पूर्णिया के एक निजी होटल में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर अनिल गुप्ता ने दी । उन्होंने कहा कि वैश्यसमाज सभी पार्टियों को अपना वोट देती है लेकिन आज भी वैश्य समाज हासिये पर है। इस समाज को जरूरत है जागने की । इस अवसर पर अभिनंदन समारोह समिति के कई सदस्य उपस्थित थे।
पूर्णिया के ब्रजेश ऑटोमोबाइल ने एक्सयूवी थार रॉक्स का भाव लॉन्चिंग किया बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह थी मुख्य अतिथि


पूर्णिया के ब्रजेश ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रांगण में एक्सयूवी थार रॉक्स का भाव लॉन्चिंग किया गया । महिंद्रा कंपनी द्वारा बनाई गई थार की भव्य लॉन्चिंग के मौके पर बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह मुख्य अतिथि थी । वही ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के डायरेक्टर बृजेश चंद्र मिश्रा ने फीता काटकर थार रॉक्स की लांचिंग की । इस मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । वहीं थार रॉक्स के टेस्ट ड्राइव हेतु एक्सपर्ट चालक द्वारा खास तरीके से बनाए गए रास्ते पर चला कर मौके पर मौजूद लोगों को दिखाया गया ।
यह रास्ते काफी उभर खावर थे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती लेसी सिंह ने कहा कि एक्सयूवी थार रॉक्स काफी बेहतरीन मॉडल है और युवाओं को काफी पसंद है । यह लग्जरी गाड़ी के साथ-साथ किसी भी रास्ते पर चलने में सक्षम है । उन्होंने कहा कि रमेश चंद्र मिश्रा जी के सपनों को ब्रजेश ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर बृजेश चंद्र मिश्रा जी साकार कर रहे हैं । वहीं बृजेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि थार रॉक खरीदने के लिए ग्राहकों की काफी भीड़ है । कई गाड़ी बुकिंग कर लिए गए हैं । वहीं थार रॉक सिटी राइडर को लेकर भी काफी उत्साह है ।
विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा, पूर्णिया में आयोजित दो दिवसीय मिथिला कला उत्सव का हुआ समापन


स्वदेशी जीवन शैली अपनाकर राष्ट्र विकास में करें योगदान

संस्कार भारती भाषाई कला उत्सवों का आयोजन कर लोक कला क्षेत्र में एक प्रतिमान खड़ा करेगी - संजय पासवान संस्कार भारती, बिहार प्रदेश द्वारा विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा, पूर्णिया में आयोजित दो दिवसीय मिथिला कला उत्सव का हुआ समापन। यह दो दिवसीय कला उत्सव सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य और स्वदेशी जीवन शैली जैसे महत्वपूर्ण विमर्शों पर केंद्रित किया गया। मिथिला कला उत्सव के अंतिम दिन संवाद सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित बिहार के खाद्य एंव उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य और स्वदेशी जीवन शैली जैसे विषयों पर कार्यक्रम करना अति आवश्यक है।
संस्कार भारती सामाजिक उत्थान में सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा अनवरत कार्य कर रही है। हमें इन विषयों को समाज में ले जाना होगा, प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करना होगा। मिथिला क्षेत्र पर्यावरण संपदा में परिपूर्ण है। पर्यावरण संरक्षण यहां के जीवन शैली में शामिल है। मैथिली भाषा के गीत, संगीत, साहित्य व चित्रकला में पंच प्राण विषय स्वत: निहित है। बच्चों को शिक्षा के साथ नागरिक कर्तव्य का भी बोध कराना होगा। हमें स्वदेशी जीवन शैली अपनाकर राष्ट्र विकास में योगदान देना चाहिए। संवाद सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित भारत के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संजय पासवान ने संस्कार भारती को इस महत्वपूर्ण आयोजन के आभार देते हुए कहा कि संस्कार भारती द्वारा आंचलिक भाषा आधारित कला उत्सवों का आयोजन कला क्षेत्र में एक प्रतिमान खड़ा करेगी। संस्कार भारती पंच प्राण विषयों द्वारा गाँव-समाज को जोड़ने का कार्य कर रही है। माता सीता मिथिला की बहन बेटी है, उनके जीवन दर्शन में मैथिली संस्कार का भाव दिखता है। आगे उन्होंने कहा कि राजनीति तोड़ती है जबकि संस्कृति जोड़ती है, इसलिए अपने लोक भाषा, साहित्य, संस्कृति के साथ आगे बढ़ें। सामाजिक समरसता के बारे में समझाते हुए उन्होंने कहा कि समानता, ममता, रमता, समता और तारतम्यता से मिलकर बना है समरसता। मिथिला के कला संस्कृति में 16 संस्कार है। यहाँ के स्थानीय कुल देवी देवताओं के कथाओं और पूजन में भी पंच प्राण के विषय शामिल है। संवाद सत्र में उपस्थित प्रसिद्ध संगीत गुरु पंडित योगेंद्र नारायण यादव ने कहा कि मिथिला का लोक संगीत सबसे ज्यादा प्रभावी है। मैथिली लोक गीत का हमेशा से पर्यावरण से जुड़ाव रहा है। मैथिली लोक गीतों में नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता और परिवार प्रबोधन का भाव दिखता है। मैथिली लोक गीत मिथिला के सांस्कृतिक चेतना के परिचायक है। संवाद सत्र में उपस्थित सामाजिक उद्यमी व फिल्म निर्मात्री मनोरमा मैथिल ने कहा कि संस्कार भारती लोक भाषा के माध्यम से सामाजिक जीवन के महत्वपूर्ण विषयों को साथ लेकर चल रही है। पंच प्राण के विषयों पर कला के हर विधाओं द्वारा कार्य करने की जरूरत है। इन विषयों पर भी मैथिली फिल्म बननी चाहिए। मिथिला क्षेत्र के हर घर में गीत, संगीत, साहित्य का जुड़ाव है। संवाद सत्र में शिक्षाविद् राहुल शांडिल्य ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी जीवन, परिवार भाव तथा सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर भी जानकारी देना होगा, तब ही आने वाले समय में हमारा ध्येय पूर्ण होता दिखेगा। संवाद सत्र का मंच संचालन रितेश पाठक एंव धर्मेंद्र पांडेय ने किया। मिथिला कला उत्सव के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें नाट्य, नृत्य, समूह गायन, एकल गायन एंव वादन की प्रस्तुति की गई। कला उत्सव के अंतिम दिन की शुरुआत नारदी लोक गायन एंव भगैत लोक गायन से की गई। लोक गायन के बाद "बड़ा नटकिया कौन" नाटक की प्रस्तुति की गई, प्रस्तुति "शकुंतला सेवा सदन,पूर्णिया" के द्वारा रमाशंकर स्वर्णकार के निर्देशन में किया गया। दूसरा नाटक "संवादिया" का मंचन हुआ। प्रस्तुति भरत नाट्य कला केंद्र, पूर्णिया के रामभजन के निर्देशन में किया गया। नाट्य प्रस्तुति के बाद मिथिला लोक गीतों की प्रस्तुति हुई। जिसमें सुभाष भारती का एकल गीत, दीप्ति कुमारी का एकल गीत, कृष्णा कुमार का एकल गीत, त्रिपुरारी झा एंव मुरारी झा का संयुक्त गायन, संस्कार भारती, मधुबनी का समूह गान की प्रस्तुति हुई। मधुबनी की कलाकार विदिशा वैभवी एंव प्रीशा मिनाक्षी का संयुक्त लोक नृत्य की प्रस्तुति हुई। समूह गान में नेहा पांडेय, शिवानी भट्ट, कल्पना कुमारी, गीता मिश्रा, अभिश्री, आरती मल्लिक, कानु प्रिया, तन्नु प्रिया, सानवी झा, सुहानी भट्ट, सुरभि सुमन द्वारा समूह मैथिली लोक गायन की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में कला उत्सव संयोजक अमित कुँवर, संस्कार भारती उत्तर बिहार की अध्यक्ष रंजना झा, संस्कार भारती बिहार के संगठन मंत्री वेद प्रकाश, उत्तर बिहार के महामंत्री सुरभित दत्त, दक्षिण बिहार के महामंत्री संजय पौद्दार, संदीप भगत, उषा किरण श्रीवास्तव, दिवाकर राय, डॉ. अमित रौशन, अभिजीत कुमार मुन्ना, राहुल यादव, रवि कुमार, आकृति झा, रितेश कुमार, अनमोल कुमार, नयन कुमार, चाँदनी शुक्ला, किशन कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।
पूर्णिया में मुखिया की बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार ने सास और ननद पर लगाया हत्या का आरोप

पूर्णिया में मुखिया की बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार ने सास और ननद पर लगाया हत्या का आरोप पूर्णिया के बीकोठी थाना क्षेत्र के मलडीहा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। मुखिया संजय पासवान की बहन बेबी कुमारी (21) का शव उसके ससुराल में संदिग्ध हालत में मिला। शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के परिजनों ने सास और ननद पर पीट-पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
     परिजनों का कहना है कि हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए ससुराल वालों ने इसे सुसाइड का रूप देने की कोशिश की। बेबी कुमारी के चाचा बिजेंद्र पासवान ने बताया कि बेबी की शादी 6 महीने पहले मलडीहा गांव निवासी राजेंद्र पासवान के बेटे कन्हैया पासवान से हुई थी। शादी में दहेज में दो लाख कैश, बाइक और सोना चांदी के जेवरात भी दिए थे। लेकिन शादी के बाद सास और ननद की प्रताड़ना बढ़ गई। वारदात वाले दिन भी ऐसा ही हुआ। देर दोपहर अचनाक सास और ननद किसी बात को लेकर बेबी से उलझ पड़ी। सास और ननद ने उसे पहले झाड़ू से पीटते हुए घर से बाहर निकाला। लोगों की भीड़ जुटता देख दोनों जबरन बेबी को वापस घर के अंदर ले गए। इसके बाद उसे बड़ी ही बेरहमी से पीटा। वहीं जब इतने से भी दोनों को मन नहीं भरा तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को आत्महत्या में बदला जा सके, इसके लिए गले पर कपड़ा लपेट दिया और फिर इसे सुसाइड का रूप देने में जुट गए।
  वारदात के बाद से दोनों फरार हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। सास और ननद पर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने दोनो के ऊपर हत्या का मामला दर्ज कराया है।
तिरुपति के प्रसाद विवाद पर बोले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ,होगी कड़ी करवाई


भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने पूर्णिया में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि तिरुपति जाने का हमें भी मौका मिला है और वहां के प्रसाद का स्वाद ही अलग है और उसके अंदर मिलावट हो सकती है यह कल्पना से बाहर की बात है । उन्होंने कहा कि किसी के भी ईमान से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए इसकी पूरी जांच होनी चाहिए और ऐसी सजा मिले की कोई दोबारा ऐसी हिम्मत ना कर सके । उक्त बातें पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पिता के निधन पर सांत्वना देने आए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कही । सांसद पप्पू यादव से आत्मीय मुलाकात की और इस दुख के क्षण में ढाढस बंधाया ।
जमीनी विवाद में 14वर्षीय छात्र की पीटकर बेरहमी से की गई हत्या

पूर्णिया धमदाहा थाना क्षेत्र के बरदेला पंचायत वार्ड नं-13 में जमीनी विवाद में एक 14वर्षीय छात्र की पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार जनार्दन महतो का पड़ोसी जय प्रकाश महतो एवम उसके परिवार के 10 अन्य लोग जबरन उसके डीह वास के जमीन को टाटी लगाकर घेरने लगा एवम जनार्दन महतो ने इसका विरोध किया तो वो सभी लोग जनार्दन महतो को घेरकर मारपीट करने लगा इसी दौरान जनार्दन महतो के पुत्र रवि किशन अपने पिता को बचाने पहुंचा तो अनलोगो ने लाठी डंडे से रवि किशन की जमकर पिटाई शुरू कर दिया और तबतक पीटता रहा जबतक वो बेहोश होकर जमीन पर नही गिर गया, बाद में रवि किशन को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में भर्ती करवाया गया जहां से उसे पूर्णिया रेफर किया गया बाद में उसे पूर्णिया से सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया और रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना धमदाहा पुलिस को दी गई धमदाहा पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है,थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने बताया की परिजन के आवेदन पर कुल 11 लोगों को नामजद बनाया गया है फिलहाल सभी आरोपी घर बंद करके फरार है पुलिस टीम बनाकर छापेमारी कर रही है ,जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाइट इंस्पेक्टर कुमार अभिनव थानाध्यक्ष धमदाहा बाइट मृतक छात्र के पिता जनार्दन महतो
लूट कांड में शामिल 4 अपराधी को पूर्णिया पुलिस ने किया गिरफ्तार


पूर्णिया पुलिस ने लूट कांड में शामिल 4 अपराधी को गिरफ्तार किया है दरअसल 27 अगस्त को बायसी थाना क्षेत्र के सिमलिया के पास पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा हथियार का वह दिखाकर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कंपनी के एजेंट विक्टर कुमार से 16321 रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था इस संदर्भ में पीड़ित विक्टर कुमार के हर बयान के आधार पर कांड संख्या अंकित किया गया था इसी बीच पुणे 10 अक्टूबर को डगरुआ थाना क्षेत्र के सिंघिया पुल के ऊपर पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार 3 अपराध कर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एजेंट चितरंजन कुमार से एक लाख नो हजार रुपए लूट किया गया था दोनों कांडों के अनुसंधान के क्रम में सबूत के आधार पर उद्वेदन करते हुए चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इनके पास से लूटी गई राशि 59000 कर मोबाइल फोन दो पल्सर मोटरसाइकिल और एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है