/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz उप विकास आयुक्त ने पालमू जिला के सतबरवा प्रखंड का किया औचक निरीक्षण, अबुआ आवास सहित कई गड़बड़ी पाया, होगी कारवाई Jharkhand
उप विकास आयुक्त ने पालमू जिला के सतबरवा प्रखंड का किया औचक निरीक्षण, अबुआ आवास सहित कई गड़बड़ी पाया, होगी कारवाई

पलामू। उप विकास आयुक्त शब्‍बीर अहमद ने पलामू के सतबरवा प्रखंड का औचक निरीक्षण 19 सितंबर को किया। निरीक्षण के क्रम में प्रखंड कर्मियों की उपस्थिति पंजी एवं बायोमेट्रिक उपस्थिति की जांच की। जांच के क्रम में पाया गया कि प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित/प्रतिनियुक्त अधिकांश कर्मियों हाजिरी उपस्थिति पंजी में दर्ज नहीं करते हैं। इनमें सारे मनरेगा कर्मी, कनीय अभियंता, पर्यवेक्षक, जनसेवक, पंचायत सचिव आदि हैं।

प्रखंड में कार्यान्वित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं अबुआ आवास योजना की जांच एवं प्रगति की गहन समीक्षा की गई। इसमें प्रगति असंतोषजनक एवं कागजात संधारण में कई त्रुटियां पाई गईं। समीक्षा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं अबुआ आवास योजना अंतर्गत प्राप्त सभी परिवाद पत्रों के त्वरित निष्पादन का निर्देशित दिया।

ग्राम पंचायत पोंची में आवास योजना का निरीक्षण किया। इसमें पाया कि एक लाभुक मकसूद अंसारी को पहले प्रधानमंत्री आवास योजना और फिर उसकी पत्नी के नाम पर अबुआ आवास योजना का लाभ दिया गया है। इस मामले में दूसरे आवास को रद्द करते हुए राशि वसूली और मुखिया और पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

गोमो में रैयतों ने रेलवे का निर्माण कार्य कराया बंद


धनबाद : गोमो के खेसमी गांव के समीप पीएनएम कॉलेज रोड पर गुरुवार को रेलवे की ओर से फ्रंट कॉरिडोर के तहत ट्रैक निर्माण का कार्य किया जा रहा था. गांव के रेयतों ने मौके पर पहुंचकर काम बंद करा दिया.

ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे ने भूमि अधिग्रहण तो कर लिया, लेकिन उन्हें अब तक मुआवजा राशि नहीं मिली है. सवाल किया कि बिना मुआवजा भुगतान किए किस आधार पर रेलवे कार्य करा रहा है. लोगों ने जेसीबी व पोकलेन के ऊपर चढ़कर विरोध जताया. मौके पर पहुंचे साइट इंजीनियर ने बताया कि ग्रामीणों की मांग से वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. वहां निर्णय आते ही आगे का काम शुरू किया जाएगा.

धनबाद के कांग्रेसी नेता ने किया कांग्रेसियों का तर्पण!

धनबाद :गुरूवार को धनबाद के गांधी सेवा सदन में एक विचित्र दृश्य देखने को मिला। जहां काग्रेसी नेता मनोज सिंह ने अपने ही पार्टी के जिलाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष का श्राद्ध किया। उन्होंने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी का कांग्रेसी नेता मनोज सिंह के द्वारा पितृपक्ष के अवसर पर हवन कर श्राद्ध किया।

मसला यह है कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी जिला कमेटी के द्वारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर सिर्फ गुटबाजी करने और कोई काम ना करने का आरोप लगा रहे साथ ही पद से हटाने की मांग प्रदेश से कर रहे मनोज सिंह ने विरोध मे हवन कर अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष का श्राद्ध किया।

वहीं, इस तस्वीर को देख कर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं कि विधानसभा चुनाव नेताओं के और कितने रंग दिखाएगा?

ट्रक का चपेट में आकर बाइक सवार हुआ बुरी तरह ज़ख़्मी

धनबाद : मटकुरिया चेकपोस्ट के समीप स्थित अपने दुकान से केंदुआ अपने घर खाना खाने लौट रहे मोटरसाइकिल सवार पिंटू साव(35) गोधर में ट्रक संख्या जेएच10एआर/7653 की चपेट में आने से गंभीररूप से घायल हो गया,जबकि मोटरसाइकिल सवार की मैरून कलर की होंडा साइन संख्या जेएच15जे/1646क्षतिग्रस्त हो गई.घटना गुरुवार को अपराह्न लगभग तीन बजे के करीब घटी.

घटना के बाद स्थानीय लोगो ने घटना में गंभीररूप से घायल हुए मोटरसाइकिल सवार पिंटू साव(35) को इलाज के लिए जोड़ाफाटक स्थित निजी अस्पताल भेजा दिया.स्थानीय लोगो की सूचना पर केंदुआडीह थाना प्रभारी वकार हुसैन,सब इंस्पेक्टर धीरज मिश्रा सहित थाने की पेट्रोलिंग पार्टी घटना स्थल पहुंची व लोगो से घटना के बारे में जानकारी लेने में जुट गई.इस बीच मौका पाकर ट्रक ड्राइवर भाग गया.पुलिस ट्रक को जप्त कर थाना ले गई.

घायल पिंटू के सिर में बाई तरफ गहरा जख्म,जबकि बाए पैर में घुटने के पास व बाई हाथ में चोट लगी है.फिलहाल घायल पिंटू का इलाजरत है. उसके परिजनों ने बताया की हाल ही में उधार लेकर दुकान शुरू किया है,इस कारण आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है.ट्रक में कोयला लोड किया हुआ है.जानकारी के अनुसार ट्रक धनसार से लोडिंग लेकर बोकारो निजी साइडिंग जा रही थी तभी ये घटना घटित हुई. केंदुआडीह पुलिस से मामले में पूछे जाने पर कहा की दुर्घटना में एक व्यक्ति के गंभीररूप घायल होने की जानकारी मिली.इसके बाद घटनास्थल पहुंचा.घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

जबकि ट्रक को थाना लाया गया है.परिजनों के द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई किया जाएगा.

झारखंड में आज 20 सितम्बर 2024 का मौसम:जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम


झा. डेस्क 

झारखंड में आज न्यूनतम तापमान 25.14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 29.97 सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

झारखंड में कल का न्यूनतम तापमान 27.26 सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 33.33 सेल्सियस दर्ज किया गया था। सुबह आर्द्रता 67% दर्ज की गई। सूर्योदय 05:36:03 बजे हुआ है और सूर्यास्त 17:46:53 बजे होगा।

झारखंड में AQI 71.0 है।

वायु की गुणवत्ता संतोषजनक है, लेकिन उन लोगों के लिए जोखिम है जो वायु प्रदूषण के प्रति अति संवेदनशील हैं। AQI जितना अधिक होगा, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक होगा और स्वास्थ्य संबंधी चिंता उतनी ही अधिक होगी। 50 या उससे कम का AQI अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जबकि 300 से अधिक का AQI खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है।

*

मैथन एवं पंचेत डैम का पानी छोड़े जाने के कारण बंगाल में बाढ़,3 दिनों के लिए ममता सरकार ने झारखंड से गाड़ी प्रवेश पर लगायी रोक


डीबूडीह चेकपोस्ट पर लगी गाड़ी की लम्बी कतारें, चालक खालासी परेशान

झारखण्ड डेस्क 

मैथन और पंचेत डैम का पानी छोड़े जाने के कारण पश्चिम बंगाल में बाढ़ आ गयी है.जिसके कारण झारखंड से बंगाल जाने वाली गाड़ियों पर रोक लगा दी गयी है। 

मैथन स्थित डीबूडीह चेकपोस्ट पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने गुरुवार शाम करीब सात बजे से झारखंड से बंगाल जा रही मालवाहक गाड़ियों को रोक दिया है। 

वाहन रोके जाने के कारण दिल्ली कोलकाता लेन में वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। इस संबंध में पश्चिम बंगाल पुलिस का कहना है कि वरीय अधिकारियों का आदेश है। इसलिए अगले तीन दिनों तक बड़े वाहनों को बंगाल में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा जबकि ऑफ द रिकॉर्ड पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि डीवीसी के डैमों से छोड़े गए पानी के बाद बंगाल के मेदिनीपुर के साथ पश्चिम बर्दवान में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

 इस कारण इस तरह के कदम उठाए गए हैं। वाहनों के रोके जाने के कारण चेकपोस्ट के आसपास ट्रैफिक जाम लग गया है। कई जगह तो एंबुलेंस भी फंसे नजर आए, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। मैथन आउटपोस्ट प्रभारी आकृष्ट अमन ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पदाधिकारी से संपर्क किया गया है। उनका कहना है कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ऐसा कदम उठाया गया है। 

 सूचना पाकर मैथन ओपी प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी डीबूडीह चेकपोस्ट पर पहुंचे और बातचीत कर जानकारी ले रहे हैं। जाम से मालवाहक वाहनों के ड्राइवर एवं खलासी आक्रोशित हो रहे हैं।

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक बाढ़ प्रभावित इलाके के निरीक्षण के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ममता बनर्जी यह कहती हुई दिख रही हैं कि झारखंड एवं डीवीसी के कारण पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति बनी है। इसलिए झारखंड से पश्चिम बंगाल आने वाली गाड़ियों को पश्चिम बंगाल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए तुरंत डीजीपी को निर्देश दिया गया है। उसके बाद ही पश्चिम बंगाल की पुलिस ने झारखंड से बंगाल जाने वाले वाहनों को रोका है।हालांकि स्ट्रीटबज़्ज़ इस बात की पुष्टि नहीं करता है.

ममता ने कहा यह बाढ़ मानव निर्मित है जो साजिश के तहत बंगाल को इसके चपेट में लाया गया

उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर डीवीसी बांधों की सफाई करने में विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि डीवीसी मैथन और पंचेत से पानी छोड़े जाने के कारण राज्य के कई जिलों में बाढ़ आ गई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि वह डीवीसी के साथ सभी संबंध तोड़ देंगी। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पाशकुड़ा में बाढ़ प्रभावित इलाकों के निरीक्षण के दौरान डीवीसी को इस मानव निर्मित बाढ़ के लिए जिम्मेदार ठहराया है और आरोप लगाया कि राज्य में ऐसी स्थिति पैदा करने के लिए कोई साजिश की गई है। उन्होंने कहा कि यह बारिश का पानी नहीं है। हम इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।

हिमंता विश्वा सरमा ने कहा- भाजपा की सरकार बनती है तो भेजे जायेंगे बंगालदेशी वापस,सीएम चेहरा पर गोल मटोल जवाब

झारखंड डेस्क 

भाजपा ने जानता से वादा किया है कि अगर झारखण्ड में भाजपा कि सरकार बनती है तो यहां से बांग्लादेशी को उसे वापस अपने देश भेजा जायेगा. प्रेस से बात करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने कहा है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर संताल परगना क्षेत्र में एनआरसी लागू कर बांग्लादेशी घुसपैठिए को निकाल बाहर किया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि एक विशेष समुदाय की आबादी इस क्षेत्र में अप्रत्याशित ढंग से बढ़ रही है, यह गंभीर चिंता का विषय है. बांग्लादेशी घुसपैठिए को चिह्नित कर निकाल बाहर करना अब समय का तकाजा है.

उन्होंने गुरुवार की शाम को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी झारखंड में भाजपा की सरकार नहीं है. ऐसे में बांग्लादेशी घुसपैठिए पर कार्रवाई करने में कई तरह की परेशानी आएगी. जैसे ही विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी, एक-एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को चिह्नित कर देश से निकाल बाहर किया जाएगा. उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार की वादाखिलाफी आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड में बड़ा मुद्दा बनेगा.

 सीएम के चेहरा पर अभी भी सस्पेंस

प्रेसवार्ता में हेमंत विश्व सरमा ने कहा झारखण्ड के सीएम चेहरा कौन होगा यह तय है, लेकिन समय आने पर बताया जाएगा.

 वैसे सीएम का चेहरा हर कोई है. सीएम कौन बनेगा, इसका निर्णय सही समय पर और सही जगह पर लिया जाएगा. इस समय भाजपा का काम सिर्फ जनमुद्दों को लेकर आंदोलन करना और जनता से संपर्क बनाने का है. उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन की बात लोगों की परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने कही है. इसका सभी को स्वागत करना चाहिए। चार महीना पहले लोकसभा चुनाव हुआ, अब विधानसभा चुनाव होगा.

बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में लड़ा जायेगा चुनाव

हिमंता ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हैं और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. भाजपा के पास सर्वमान्य आदिवासी नेता बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, चंपाई सोरेन हैं.झामुमो को एक परिवार की पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासी सीटों पर भाजपा का परचम लहराएगा. पूरे प्रदेश में भाजपा को लहर है.

*आयुष्मान कार्ड बनाने वाले लोगों को साइबर अपराधी ने बनाया निशाना,दो लोगों के खाता से उड़ा लिए 55000 रुपये

* झारखण्ड डेस्क जमशेदपुर : रशियन वेबसाइट से नम्बर जुड़े होने का झांसा देकर साइबर ठगों ने दो और लोगों को अपना शिकार बनाया है। उनके खाते से 55 हजार रुपये उड़ा लिए गए। परसूडीह निवासी तापस पाल और सोनारी के शंभू रजक को झांसे में लिया गया। शंभू से 36 हजार, जबकि तापस से 19 हजार ठग लिए गए। वे फोन से अयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे थे। इसके बाद उन्हें फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनके रजिस्ट्रेशन में समस्या आ रही है। उनका फोन नम्बर रशियन वेबसाइट से जुड़ गया है। कुछ दिन पहले ही छोटा गोविंदपुर निवासी अवधेश कुमार से इसी प्रकार 31 हजार 459 रुपये ठग लिए गए थे। अवधेश ने भी आयुष्मान भारत के लिए आवेदन किया था। उन्हें फोन कर बताया गया था कि उनका नम्बर रशियन वेबसाइट से जुड़ गया है। इसे हटाने के लिए 350 रुपये का फॉर्म भरना होगा। इसके बाद उन्हें एक नम्बर दिया गया, जो गोविंद यादव का था और कहा गया कि रुपये इस अकाउंट में जमा करा दें। इसके बाद 10 बार उनसे रुपये की मांग की गई। इस तरह 31 हजार 459 रुपये उनसे ठग लिए गए।
भाजपा की अंदरूनी राजनीति के शिकार चम्पई क्या अपने वजूद भाजपा में बचा पाएंगे..?

पीएम मोदी के झारखंड दौरा में सुर्खियां बटोरने वाले चम्पई को परिवर्तन रैली के पोस्टर से किया गया गायब,शुरू हो गयी सियासी चर्चा


झारखंड डेस्क

झारखंड में भारतीय जनता पार्टी में पार्टी के अंदर राजनीति शुरू हो गयी है।हर किसी को अपनी पोजीशन और वर्चस्व की चिंता है।यह चिंता नही है कि कैसे अपने विरोधी को मात दें,और सत्ता में वापस आएं। तभी तो कुछ दिन पूर्व हीं झारखंड से बगाबत कर भाजपा में आये चम्पई सोरेन की तस्बीर बीजेपी के पोस्टर से गायब हो गया ।

 जमशेदपुर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली में सुर्खियां बटोरने वाले चंपई से बीजेपी के कुछ नेताओं की इतनी चिंता बढ़ गयी कि परिवर्तन रैली को लेकर जारी पोस्टर से उनका तस्बीर ही गायब कर दिया।  

दरअसल, चुनाव से पहले परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. यात्रा का मकसद हेमंत सोरेन को सत्ता से हटाना है. पार्टी ने इसी यात्रा को लेकर जो पोस्टर जारी किया है, उससे चंपई गायब हैं. पोस्टर से चंपई के गायब होने को लेकर स्थानीय बीजेपी नेताओं चुप्पी साध ली है.

पोस्टर में बाउरी-मुंडा को तो मिली जगह पर कोल्हान टाइगर चंपई गायब

दरअसल भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा होने जा रहा है जिसको लेकर एक पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्टर में कुल 5 नेताओं को जगह दी गई है। इनमें झारखंड के 3 और राष्ट्रीय स्तर के 2 नेता शामिल हैं। राष्ट्रीय कोटे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा को पोस्टर में जगह मिली है, जबकि झारखंड से प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी की तस्वीर है।

पोस्टर के सबसे नीचे बीजेपी के चुनावी स्लोगन - न सहेंगे, न कहेंगे…बदल के रहेंग!

 को भी जगह दी गई है। हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी का प्रमुख चेहरा चंपई सोरेन पोस्टर से पूरी तरह गायब हैं।

चंपई के पोस्टर से गायब होने की चर्चा क्यों?

दरअसल झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा को गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे। यह यात्रा झारखंड के 200 प्रखंडों से होकर गुजरेगी। बीजेपी इसके जरिए हेमंत सरकार के खिलाफ माहौल तैयार करेगी।

चूकिं चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के बड़े नेता थे, जो हाल ही में बीजेपी में आए हैं। चंपई के जरिए बीजेपी कोल्हान और संथाल परगना को साधना चाहती है. जमशेदपुर की रैली में प्रधानमंत्री के भाषण के केंद्र में चंपई ही थे।जबकि आदिवासियों के बीच ना तो आज के दिन में बाबू लाल मरांडी सर्वमान्य नेता हैं और नहीं अर्जुन मुंडा।

ऐसे हालत में चंपई के करीबी झामुमो समर्थकों के बीच उन्हें फिर से मुख्यमंत्री लिए प्रमोट कर रहे थे, लेकिन अब जिस तरह से उन्हें बीजीपे के पोस्टर से गायब किया गया है, उससे ‘कोल्हान टाइगर’ का सियासी समीकरण खराब हो गया है।

चम्पई को पोस्टर से गायब करने के पीछे क्या है मकसद

बीजेपी के पोस्टर से चंपई सोरेन के गायब करने के पीछे जो सियासी दाव माना जा रहा हैं उसका कारण है दो महीने बाद होने वाला झारखंड का विधानसभा चुनाव। कहा जा रहा है कि चंपई को पोस्टर से गायब कर बीजेपी ने दो संदेश दे दिया है। पहला, संदेश यह कि बीजेपी में बाबू लाल मरांडी ही नेता हैं और पार्टी उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। झारखंड परिवर्तन यात्रा को बाबू लाल मरांडी ही लीड कर रहे हैं। मरांडी झारखंड के पहले मुख्यमंत्री भी हैं।हालांकि, बीजेपी चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा किसी को भी घोषित नहीं करेगी।

दूसरा, भविष्य में चंपई को अगर कोई बड़ी भूमिका मिलती भी है तो वह झारखंड से बाहर का होगा। पहले भी इस बात की चर्चा झारखंड के सियासी गलियारों में रही है। कहा जाता है कि चंपई अगर बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें केंद्रीय स्तर पर बीजेपी कोई जिम्मेदारी दे सकती है।

कितने मज़बूत है झारखंड की राजनीति में चंपई ..?

झारखंड आंदोलन के जरिए राजनीति में आए चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिग्गज नेता माने जाते थे। चंपई 5 बार सरायकेला सीट से विधायक चुने जा चुके हैं। झामुमो में रहते हुए उनके पास कोल्हान की जिम्मेदारी भी थी। चंपई को झामुमो के भीतर कोल्हान का टाइगर भी कहा जाता था।

कोल्हान मंडल में विधानसभा की कुल 14 सीटें आती हैं। 2019 के चुनाव में इन 14 सीटों में से 13 पर झामुमो और कांग्रेस को जीत मिली थी। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली थी।

शिबू सोरेन, अर्जुन मुंडा और हेमंत सरकार में मंत्री रहे चंपई सोरेन फरवरी 2024 में झारखंड के मुख्यमंत्री बने। उस वक्त हेमंत सोरेन जमीन घोटाले के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्त में थे।

हेमंत जब जेल से बाहर आए तो उन्होंने चंपई से सीएम की कुर्सी ले ली, जिसके बाद एक सियासी उलटफेर में चंपई बीजेपी में चले गए।

गोविन्दपुर थाना क्षेत्र में एक युवती की गला दवाकर उसके घर के अंदर हीं कर दी गयी हत्या
पुलिस कर रही जाँच, चार संदिग्ध हिरासत में पुलिस कर रही पूछ-ताछ धनबाद : जिला के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. युवती का शव उसके घर में पड़ा मिला है. घटना के वक्त घर में कोई भी मौजूद नहीं था. युवती के माता-पिता दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं. दोनों घर से बाहर थे भाई भी फुटबॉल मैच देखने के लिए घर से बाहर ग्राउंड में था. इसको लेकर परिजन युवती से गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका जताई हैं.

इस बाबत जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी मुर्मू ने जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को चार बजे की यह घटना है. घर की कुंडी बाहर से बंद थी. युवती का भाई फुटबॉल मैच देखकर आया. घर के बाहर दरवाजे पर लगी कुंडी को खोला और अंदर दाखिल हुआ. घर के अंदर उसकी बहन अचेत अवस्था में पड़ी थी. कमरे के अंदर रखा सामान अपनी जगह पर नहीं था. ये देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवती ने बचने का काफी प्रयास किया है, उसके शरीर पर चोट के निशान हैं.

लक्ष्मी मुर्मू ने बताया कि बुधवार रात को इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस द्वारा शव को एसएनएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस लाया गया है.

वहीं इस घटना को लेकर गोविंदपुर थाना इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद ने बताया कि बुधवार रात में हमें घटना की सूचना दी गई. युवती के शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया है. युवती की हत्या की गई है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद गोविंदपुर पुलिस ने छापेमारी कर अब तक चार युवकों शक के आधार पर हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

इधर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म को लेकर इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गैंगरेप की बात सामने आएगी.