/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz *आयुष्मान कार्ड बनाने वाले लोगों को साइबर अपराधी ने बनाया निशाना,दो लोगों के खाता से उड़ा लिए 55000 रुपये Jharkhand
*आयुष्मान कार्ड बनाने वाले लोगों को साइबर अपराधी ने बनाया निशाना,दो लोगों के खाता से उड़ा लिए 55000 रुपये

* झारखण्ड डेस्क जमशेदपुर : रशियन वेबसाइट से नम्बर जुड़े होने का झांसा देकर साइबर ठगों ने दो और लोगों को अपना शिकार बनाया है। उनके खाते से 55 हजार रुपये उड़ा लिए गए। परसूडीह निवासी तापस पाल और सोनारी के शंभू रजक को झांसे में लिया गया। शंभू से 36 हजार, जबकि तापस से 19 हजार ठग लिए गए। वे फोन से अयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे थे। इसके बाद उन्हें फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनके रजिस्ट्रेशन में समस्या आ रही है। उनका फोन नम्बर रशियन वेबसाइट से जुड़ गया है। कुछ दिन पहले ही छोटा गोविंदपुर निवासी अवधेश कुमार से इसी प्रकार 31 हजार 459 रुपये ठग लिए गए थे। अवधेश ने भी आयुष्मान भारत के लिए आवेदन किया था। उन्हें फोन कर बताया गया था कि उनका नम्बर रशियन वेबसाइट से जुड़ गया है। इसे हटाने के लिए 350 रुपये का फॉर्म भरना होगा। इसके बाद उन्हें एक नम्बर दिया गया, जो गोविंद यादव का था और कहा गया कि रुपये इस अकाउंट में जमा करा दें। इसके बाद 10 बार उनसे रुपये की मांग की गई। इस तरह 31 हजार 459 रुपये उनसे ठग लिए गए।
भाजपा की अंदरूनी राजनीति के शिकार चम्पई क्या अपने वजूद भाजपा में बचा पाएंगे..?

पीएम मोदी के झारखंड दौरा में सुर्खियां बटोरने वाले चम्पई को परिवर्तन रैली के पोस्टर से किया गया गायब,शुरू हो गयी सियासी चर्चा


झारखंड डेस्क

झारखंड में भारतीय जनता पार्टी में पार्टी के अंदर राजनीति शुरू हो गयी है।हर किसी को अपनी पोजीशन और वर्चस्व की चिंता है।यह चिंता नही है कि कैसे अपने विरोधी को मात दें,और सत्ता में वापस आएं। तभी तो कुछ दिन पूर्व हीं झारखंड से बगाबत कर भाजपा में आये चम्पई सोरेन की तस्बीर बीजेपी के पोस्टर से गायब हो गया ।

 जमशेदपुर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली में सुर्खियां बटोरने वाले चंपई से बीजेपी के कुछ नेताओं की इतनी चिंता बढ़ गयी कि परिवर्तन रैली को लेकर जारी पोस्टर से उनका तस्बीर ही गायब कर दिया।  

दरअसल, चुनाव से पहले परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. यात्रा का मकसद हेमंत सोरेन को सत्ता से हटाना है. पार्टी ने इसी यात्रा को लेकर जो पोस्टर जारी किया है, उससे चंपई गायब हैं. पोस्टर से चंपई के गायब होने को लेकर स्थानीय बीजेपी नेताओं चुप्पी साध ली है.

पोस्टर में बाउरी-मुंडा को तो मिली जगह पर कोल्हान टाइगर चंपई गायब

दरअसल भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा होने जा रहा है जिसको लेकर एक पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्टर में कुल 5 नेताओं को जगह दी गई है। इनमें झारखंड के 3 और राष्ट्रीय स्तर के 2 नेता शामिल हैं। राष्ट्रीय कोटे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा को पोस्टर में जगह मिली है, जबकि झारखंड से प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी की तस्वीर है।

पोस्टर के सबसे नीचे बीजेपी के चुनावी स्लोगन - न सहेंगे, न कहेंगे…बदल के रहेंग!

 को भी जगह दी गई है। हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी का प्रमुख चेहरा चंपई सोरेन पोस्टर से पूरी तरह गायब हैं।

चंपई के पोस्टर से गायब होने की चर्चा क्यों?

दरअसल झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा को गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे। यह यात्रा झारखंड के 200 प्रखंडों से होकर गुजरेगी। बीजेपी इसके जरिए हेमंत सरकार के खिलाफ माहौल तैयार करेगी।

चूकिं चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के बड़े नेता थे, जो हाल ही में बीजेपी में आए हैं। चंपई के जरिए बीजेपी कोल्हान और संथाल परगना को साधना चाहती है. जमशेदपुर की रैली में प्रधानमंत्री के भाषण के केंद्र में चंपई ही थे।जबकि आदिवासियों के बीच ना तो आज के दिन में बाबू लाल मरांडी सर्वमान्य नेता हैं और नहीं अर्जुन मुंडा।

ऐसे हालत में चंपई के करीबी झामुमो समर्थकों के बीच उन्हें फिर से मुख्यमंत्री लिए प्रमोट कर रहे थे, लेकिन अब जिस तरह से उन्हें बीजीपे के पोस्टर से गायब किया गया है, उससे ‘कोल्हान टाइगर’ का सियासी समीकरण खराब हो गया है।

चम्पई को पोस्टर से गायब करने के पीछे क्या है मकसद

बीजेपी के पोस्टर से चंपई सोरेन के गायब करने के पीछे जो सियासी दाव माना जा रहा हैं उसका कारण है दो महीने बाद होने वाला झारखंड का विधानसभा चुनाव। कहा जा रहा है कि चंपई को पोस्टर से गायब कर बीजेपी ने दो संदेश दे दिया है। पहला, संदेश यह कि बीजेपी में बाबू लाल मरांडी ही नेता हैं और पार्टी उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। झारखंड परिवर्तन यात्रा को बाबू लाल मरांडी ही लीड कर रहे हैं। मरांडी झारखंड के पहले मुख्यमंत्री भी हैं।हालांकि, बीजेपी चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा किसी को भी घोषित नहीं करेगी।

दूसरा, भविष्य में चंपई को अगर कोई बड़ी भूमिका मिलती भी है तो वह झारखंड से बाहर का होगा। पहले भी इस बात की चर्चा झारखंड के सियासी गलियारों में रही है। कहा जाता है कि चंपई अगर बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें केंद्रीय स्तर पर बीजेपी कोई जिम्मेदारी दे सकती है।

कितने मज़बूत है झारखंड की राजनीति में चंपई ..?

झारखंड आंदोलन के जरिए राजनीति में आए चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिग्गज नेता माने जाते थे। चंपई 5 बार सरायकेला सीट से विधायक चुने जा चुके हैं। झामुमो में रहते हुए उनके पास कोल्हान की जिम्मेदारी भी थी। चंपई को झामुमो के भीतर कोल्हान का टाइगर भी कहा जाता था।

कोल्हान मंडल में विधानसभा की कुल 14 सीटें आती हैं। 2019 के चुनाव में इन 14 सीटों में से 13 पर झामुमो और कांग्रेस को जीत मिली थी। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली थी।

शिबू सोरेन, अर्जुन मुंडा और हेमंत सरकार में मंत्री रहे चंपई सोरेन फरवरी 2024 में झारखंड के मुख्यमंत्री बने। उस वक्त हेमंत सोरेन जमीन घोटाले के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्त में थे।

हेमंत जब जेल से बाहर आए तो उन्होंने चंपई से सीएम की कुर्सी ले ली, जिसके बाद एक सियासी उलटफेर में चंपई बीजेपी में चले गए।

गोविन्दपुर थाना क्षेत्र में एक युवती की गला दवाकर उसके घर के अंदर हीं कर दी गयी हत्या
पुलिस कर रही जाँच, चार संदिग्ध हिरासत में पुलिस कर रही पूछ-ताछ धनबाद : जिला के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. युवती का शव उसके घर में पड़ा मिला है. घटना के वक्त घर में कोई भी मौजूद नहीं था. युवती के माता-पिता दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं. दोनों घर से बाहर थे भाई भी फुटबॉल मैच देखने के लिए घर से बाहर ग्राउंड में था. इसको लेकर परिजन युवती से गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका जताई हैं.

इस बाबत जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी मुर्मू ने जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को चार बजे की यह घटना है. घर की कुंडी बाहर से बंद थी. युवती का भाई फुटबॉल मैच देखकर आया. घर के बाहर दरवाजे पर लगी कुंडी को खोला और अंदर दाखिल हुआ. घर के अंदर उसकी बहन अचेत अवस्था में पड़ी थी. कमरे के अंदर रखा सामान अपनी जगह पर नहीं था. ये देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवती ने बचने का काफी प्रयास किया है, उसके शरीर पर चोट के निशान हैं.

लक्ष्मी मुर्मू ने बताया कि बुधवार रात को इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस द्वारा शव को एसएनएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस लाया गया है.

वहीं इस घटना को लेकर गोविंदपुर थाना इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद ने बताया कि बुधवार रात में हमें घटना की सूचना दी गई. युवती के शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया है. युवती की हत्या की गई है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद गोविंदपुर पुलिस ने छापेमारी कर अब तक चार युवकों शक के आधार पर हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

इधर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म को लेकर इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गैंगरेप की बात सामने आएगी.
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने अपनी निजी मद से ऑटो चालकों के बीच किया ड्रेस का वितरण

धनबाद : झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने बुधवार को झरिया 04 नंबर स्थित वुडलैंड बैंक्वेट हॉल में 150 ऑटो चालकों को ड्रेस (खाकी रंग) का कपड़ा और सिलाई का खर्च अपने निजी मद से उपलब्ध करवाया।

विदित हो की दिनांक 11 सितंबर, 2024 को झारखण्ड परिवहन मजदूर यूनियन धनबाद के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान एंव राजू महतो के नेतृत्व में सैकड़ो ऑटो चालकों ने झरिया विधायक श्री सिंह से आवास पर मुलाक़ात कर परिवहन विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड (खाकी रंग) आदेश लागू किए जाने से हो रही समस्यों से अवगत करवाया और मांग पत्र सौपा था।

विधायक सिंह ने गरीब ऑटो चालको को आश्वस्त किया था की, जो चालक ड्रेस बनने में सक्षम नहीं है, उन्हें स्वयं अपने निजी खर्च पर परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड के तहत कपड़ा उपलब्ध कराएंगी।

संघ के जिलाध्यक्ष के साथ सभी ऑटो चालकों ने वर्दी का कपड़ा और सिलाई खर्च प्राप्त होने पर खुशी जताते हुए विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि के डी पांडेय, हर्ष सिंह, आदर्श सिंह, सूरज सिंह, प्रीतम रवानी, भास्कर झा, रवि रवानी, गौतम यादव, जावेद अंसारी, विकी, गणेश गुप्ता, सतेंद्र साव, मनीष ठाकुर, चांद साह, राजन महतो, रवि गुप्ता, बाजू भाई, पप्पू वर्णवाल, सुनील कुमार पासवान, बसंत चौहान, ललन राम, सपन कु० बाउरी, भोला राम, तारिक अंसारी सहित भारी संख्या में ऑटो संघ के लोग मौजूद थे।
नक्सली संघटन ने पश्चिमी सिंहभूम के किरीबुरू में की पोस्टर बाजी

*21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक पार्टी की दो दशकीय (20 वीं) वर्षगांठ मानाने का दिया सूचना, पुलिस अलर्ट*

चाईबासा: नक्सली संगठनों ने पश्चिमी सिंहभूम के किरीबुरू में पोस्टर बाजी की है. घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार सुबह पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है.

उस पोस्टर में 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक पार्टी की दो दशकीय (20 वीं) वर्षगांठ पूरे क्रांतिकारी जोश व हर्षोल्लास के साथ मनाने और सफल करने की बात लिखी गयी है.

साथ ही वर्ग संघर्ष एवं छापामार युद्ध को तेज व व्यापक करने को कहा गया है. निवेदक में पूर्वी रिजनल ब्यूरो (भाकपा माओवादी) लिखा गया है.

जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरीबुरू थाना क्षेत्र अंतर्गत माइंस के शटल गेट आदि जगहों पर नक्सलियों ने पोस्टर छोड़ दिया था. इसकी पुष्टि किरीबुरू डीएसपी अजय केरकेट्टा ने भी की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

बता दें कि पिछले दिनों भाकपा माओवादी के पूर्वी रीजनल ब्यूरो प्रवक्ता संकेत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठनों ने 21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक पूरे एक महीने पार्टी का 20 वां वर्षगांठ मनाने और केंद्र की मोदी सरकार के निर्देशन में चलाया जा रहा ऑपरेशन कगार को परास्त करने के लिए जनयुद्ध तेज करने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि 20 वर्षों का क्रांतिकारी संघर्ष आज युद्ध का रूप ले चुका है.

अलर्ट मोड पर पुलिस

भाकपा माओवादी के पूर्वी रीजनल ब्यूरो ने आगे कहा कि हमारी पार्टी भाकपा (माओवादी) के गठन के बाद पार्टी के नेतृत्व में भारतीय नव जनवादी क्रांतिकारी संघर्ष यानी दीर्घकालीन जनयुद्ध के दो दशक के सफर में कई उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए आगे बढ़ रहा है. इस दौरान कई महत्वपूर्ण सफलताएं व उपलब्धियां हासिल हुई हैं. इधर, पोस्टबाजी की घटना से पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस भी अलर्ट पर है.
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्व विद्यालय में विभिन्न विषयों में अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति शुरू, 28 सितंबर तक चलेगी प्रक्रिया*

झा डेस्क रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्व विद्यालय (DSPMU) में विभिन्न विषयों में अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए गुरुवार से इंटरव्यू शुरू हो गया. 19 सितंबर को एमबीए की 14 सीटों पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू हुआ. इसके लिए लगभग 48 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. 20 सितंबर को इतिहास के दो पदों के लिए इंटरव्यू होगा. इसमें लगभग 58 अभ्यर्थी हैं. कब कौन-कौन से विषय के लिए निर्धारित है इंटरव्यू की तारीख इसी प्रकार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्व विद्यालय में 21 सितंबर को संस्कृत में तीन पदों के लिए इंटरव्यू में लगभग 24 अभ्यर्थी, 24 सितंबर को नागपुरी विषय में एक पद के लिए लगभग 39 अभ्यर्थी, 25 सितंबर को भूगोल विषय में दो पद के लिए लगभग 37 अभ्यर्थी तथा 28 सितंबर 2024 को उर्दू विषय में तीन पद पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए लगभग 32 अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. इंटरव्यू के लिए अलग-अलग कमेटी का गठन किया गया है. इसके बाद अर्थशास्त्र सहित अन्य बचे हुए विषयों के लिए इंटरव्यू तिथि का निर्धारण बाद में किया जायेगा. एलएलएम कोर्स की प्रवेश परीक्षा 21 को डीएसपीएमयू (DSPMU) अंतर्गत स्कूल ऑफ लॉ में चल रहे एलएलएम कोर्स में नामांकन के लिए परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर को होगा. परीक्षा दो घंटे की होगी. लिखित परीक्षा के बाद मौखिक परीक्षा होगी. परीक्षार्थियों से परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पूर्व विभागीय कार्यालय को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. साथ में आवेदन पत्र की डाउनलोड प्रति लाना अनिवार्य है. लिखित व मौखिक परीक्षाओं के संयुक्त अंकों के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेंगे. लिखित परीक्षा के प्रश्न भारतीय संविधान तथा ज्यूरीस्प्रुडेंस से होंगे. नामांकन के इच्छुक विद्यार्थी 20 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के सभी घटक की बैठक, मांग नहीं मानने पर दी आंदोलन की धमकी

* झा. डेस्क रांची। झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के सभी घटक संगठन के शिक्षक प्रतिनिधियों की वर्चुअल बैठक हुई। इसमें एमएसीपी सहित शिक्षकों की महत्वपूर्ण मांगों पर चर्चा हुई। कार्य योजना की रूपरेखा तैयार की गई। वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक विजय बहादुर सिंह ने की। संचालन प्रवक्ता सह प्रदेश मीडिया प्रभारी अरुण कुमार दास ने किया। मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद और प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार दास ने कहा कि राज्य के शिक्षकों के कई मांगों पर कार्य योजना बनाई गई है। मोर्चा ने अविलंब मांगों को पूरा करने की मांग राज्य सरकार से की। मांगें पूरी नहीं होने पर बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने की धमकी दी।
अपने सस्ते प्लान को लेकर बीएसएनएल ने जियो, एयरटेल और वीआई की बैंड बजा दी जानिए क्या है बीएसएनएल का रेट प्लान*

झा. डेस्क झारखंड : इन दिनों सस्ते प्लान में बीएसएनएल ने गदर काटा हुआ है। बीएसएनएल के आफर ने जियो, एयरटेल और वीआई की बैंड बजा दी है। ये कंपनियां पहले से ही टेंशन में थे लेकिन अब यह टेंशन और बढ़ने वाली है। BSNL अपने करोड़ों ग्राहकों के दो धमाकेदार रिचार्ज प्लान्स लेकर आ गया है। अगर कंपनी का कोई ऐसा प्लान तलाश रहे हैं जो आपको लंबी वैलिडिटी के साथ साथ अधिक डेटा उपलब्ध कराए तो अब कंपनी लिस्ट में ऐसे प्लान्स मिलने वाले हैं। BSNL ऐसे प्लान्स लेकर आया है जिसमें आपको सिर्फ 7 रुपये के खर्च पर डेली 3GB डेटा मिलता है। आइए आपको रिचार्ज प्लान्स की डिटेल जानकारी देते हैं। BSNL ने अपने यूजर्स के लिए प्लान में 599 रुपये का सस्ता प्लान ऐडऑन किया है। इस रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को पूरे 84 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। प्लान में आपको 84 दिन के लिए किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। अगर आपको अधिक डेटा चाहिए तो बता दें कि आपको पूरी वैलिडिटी के लिए 252GB डेटा मिलता है। मतलब आप डेली 3GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह आपको BSNL सिर्फ 7 रुपये के खर्च पर डेली 3GB डेटा ऑफर कर रहा है। अगर आपको बता दें कि BSNL के पास अपने यूजर्स के लिए 797 रुपये का एक दमदार प्लान मौजूद है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को 300 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। हालांकि इस प्लान में कंपनी ने कुछ कंडीशन्स भी रखी है। आपको प्लान के शुरुआती 60 दिनों के लिए इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही इसमें आपको डेली 2GB डेटा मिलता है। आपको शुरुआती 60 दिनों के लिए प्लान में फ्री SMS की भी सुविधा दी जाती है। 60 दिनों के बाद आपको आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी लेकिन 300 दिन तक इसमें इनकमिंग वॉइस कॉलिंग की सुविधा बनी रहेगी।
आज राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर आ रहीझारखंड, सूरक्षा व्यवस्था पुख्ता,पूरे इलाके को किया गया पुलिस छावनी में तब्दील*

झारखंड डेस्क आज 19 सितम्बर को शाम 5 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही है इसको लेकर तैयारी की गयी है. राष्ट्रपति यहां पहुँचने के बाद 20 सितम्बर को रांची के नामकुम स्थित इंडियन कौंसिल आॅफ एग्रीकल्चर रिसर्च के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। ऐसे में रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और राजभवन से लेकर नामकुम कार्यक्रम स्थल तक का पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। कार्यक्रम स्थल के आस-पास अवैध पार्किंग वर्जित राष्ट्रपति का काफिला जिस मार्ग से गुजरेगा, वहां पर तीन लेयर की सुरक्षा रहेगी। राष्ट्रपति की सुरक्षा में 06 आईपीएस के अलावा 10 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर, 20 दारोगा, 02 हजार से अधिक अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है। साथ ही, सुरक्षा में बम निरोधक दस्ता, जैप, आईआरबी, रैफ और जगुआर की टीम को भी तैनात किया गया है। कार्यक्रम स्थल के आस-पास अवैध पार्किंग वर्जित रहेगा। कार्यक्रम स्थल में सिर्फ पास युक्त लोगों को ही प्रवेश करने दिया जायेगा। राष्ट्रपति का जिस इलाके में है कार्यक्रम, उन जगहों पर थानेदार लगातार गश्त लगायेंगे एसएसपी चंदन सिन्हा ने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, छह आईपीएस सहित दो हजार जवानों की रहेगी तैनाती में तैनात सभी अफसरों और कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं। एसएसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलायें। खास तौर पर राष्ट्रपति का जिस इलाके में कार्यक्रम है, उन जगहों पर थानेदार लगातार गश्त लगायें। होटल और लॉज की जांच करें। एसएसपी ने कहा कि किसी भी हालत में सुरक्षा में चूक नहीं होनी चाहिए। ड्यूटी के दौरान यदि कोई लापरवाही बरतता है, तो ऐसे पुलिसकर्मियों पर सीधी कार्रवाई की जायेगी।
जामताड़ा के एक सभा में झारखण्ड सीएम भाजपा पर बरसे, कहा भाजपा सांप्रदायिक तनाव बढ़ा कर पुरे देश में सामाजिक ताने-बाने को नष्ट कर रही है
झा. डेस्क
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जामताड़ा में एक सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा को सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाला पार्टी बताया।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश भर में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने में लगी है।उन्होंने  आरोप लगाया  कि राज्य के कुछ हिस्सों को लेकर अलग राज्य बनाने की चाहत रखने वाले राजनीतिक गिद्धों को गुजरात के समुद्र में फेंकने का समय आ गया है।

झारखंड चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा का नाम लिए बिना सोरेन ने उन्हें आयातित नेता करार दिया और आरोप लगाया कि वह  राज्य के सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

सोरेन ने जामताड़ा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'भाजपा के ये राजनीतिक गिद्ध अब संथाल परगना और बिहार तथा बंगाल के कुछ हिस्सों को मिलाकर एक अलग राज्य बनाना चाहते हैं।

ऐसे लोगों को बोरी में भरकर गुजरात के समुद्र में फेंक देना चाहिए। एक तरफ पूंजीपतियों का समूह है तो दूसरी तरफ गरीब। उनकी साजिशों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।लोकसभा में जिस तरह इन्हें झारखण्ड में सीख मिली है ऐसी ही सीख विधानसभा में भी देने की जरूरत है।'

सोरेन ने दावा करते हुए कहा कि गुजरात का एक गिरोह पूरे देश में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने पर तुला हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि वे दूसरे राज्यों से नेताओं को आयात कर नफरत के बीज बोते हैं। सोरेन ने विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की प्रस्तावित परिवर्तन यात्रा पर भी निशाना साधा और दावा किया कि इसका इस्तेमाल सांप्रदायिक विवाद को भड़काने के लिए किया जाएगा।

वे गांव-गांव और पंचायत-पंचायत घूम-घूमकर यह धारणा फैलाएंगे कि हिंदू खतरे में हैं। संघर्ष को भड़काने के लिए वे हिंदुओं और मुसलमानों के साथ-साथ आदिवासी तथा गैर-आदिवासी समुदायों के बीच विभाजन पैदा करेंगे।'

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'जहां लोग झगड़ा करते हैं वहीं इनकी राजनीतिक रोटी पकती है, जहां लोग शांति से रहते हैं वहां इनकी राजनीतिक रोटी नहीं पकती। इन्हें षड्यंत्र का मुंह तोड़ जवाब देना है।' सोरेन ने कहा 'लोकसभा चुनाव में भाजपा ने हिंदू-मुस्लिम की राजनीति की। नतीजा यह हुआ कि पूरे देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को 6 इंच छोटा कर दिया। इन्हें सरकार बनाने के लिए बैसाखी की जरूरत पड़ी।' उन्होंने दावा किया कि इस वर्ष के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी इस तरह के परिणाम सामने आएंगे।

सीएम ने कहा, 'ये लोग नया-नया शगूफा छोड़ते हैं। पता चला है कि वन नेशन, वन इलेक्शन स्वीकृत हो गया। यह चाहते हैं कि देश में एक ही दल राज करे। एक ही सरकार हमेशा रहे। चाहे राज्य हो या देश। दूसरी कोई सरकार नहीं, सिर्फ और सिर्फ एक। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले ये लोग, सामंती लोग राज करने के फिराक में हैं। आप लोग तैयार रहिएगा।'