सांसद अग्रवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 15 लाख करोड़ की परियोजनाओं में शहरों और बंदरगाहों के लिए 3 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की गई हैं, जबकि रेलवे लाइनों के लिए 4 लाख 42 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की गई है। किसानों के लिए योजनाएं पूरी की जा रही हैं, और 12 करोड़ किसानों को 2 लाख करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की गई है। मध्यम वर्ग के लिए 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगाया जा रहा है।
2.5 लाख घरों में लगाए गए सोलर पैनल
सांसद अग्रवाल ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगाने का कार्य शुरू किया गया है, जिसमें 2.5 लाख घरों में सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में पूरे देश में 1 करोड़ सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से 3400 करोड़ रुपये की लागत से 200 ई-बसों की खरीद की गई है, जिससे आम आदमी के बिजली के बिल समाप्त होंगे।
हम विश्वकर्मा जयंती को श्रम दिवस के रूप में मनाते हैं। इस देश में जहां श्रमिक 8 घंटे काम करते हैं, इस देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो अपने पूरे जीवन का पल-पल देश की सेवा में लगा रहे हैं। मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में 100 दिनों के भीतर जो विकास कार्यों की शुरुआत की है, उससे महिला, गरीब, किसान और युवाओं के साथ-साथ देश के समग्र विकास में योगदान करेंगे। सांसद अग्रवाल ने उन्होंने वक्फ के कब्जे के कारण गरीब मुस्लिमों के विकास में बाधा को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक लाया जाएगा, क्योंकि लाखों हेक्टेयर जमीन वक्फ के कब्जे में है।
बीजेपी के कामों को देख लोग ले रहे सदस्यता
पीसीसी चीफ दीपक बैज के ‘लालच देकर सदस्यता दिलाना बीजेपी का प्रोपोगैंडा है’ के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी कुछ काम कर रही है और जिनको फायदा मिल रहा है वे सदस्यता ले रहे हैं। उन्होंने बैज के आरोपों को नकारते हुए कहा कि बीजेपी के कामों को देखकर ही लोग सदस्यता ले रहे हैं। रायपुर दक्षिण उपचुनाव के बारे में अग्रवाल ने कहा कि यह क्षेत्र अभेद्य किला है और इसी स्थिति में रहेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ‘एक लोटा जल चढ़ाने से काम नहीं होता है, ये बीजेपी का फैलाया गया अंधविश्वास है’ बयान पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भारत की आस्था, श्रद्धा और देवी- देवताओं का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान और छत्तीसगढ़ की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

रायपुर- राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 दिन के कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता की। इस मौके पर पूर्व सांसद सुनील सोनी और बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव को जन्मदिन की बधाई दीं और अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा जयंती की भी शुभकामनाएं प्रकट कीं। मोदी 3.0 के 100 दिन पूरे होने पर उन्होंने कहा कि इन प्रथम 100 दिनों में ही लगभग 15 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू करके भाजपानीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की केंद्र सरकार 2047 तक ”विकसित भारत” के लक्ष्य-पथ पर तेज रफ्तार से बढ़ रही है।

रायपुर- राज्यपाल रमेन डेका ने रायगढ़ जिले के प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों से विकास एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा कि शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का पूरा लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। राज्यपाल डेका ने जल संरक्षण एवं जल संचयन, पौधारोपण एवं पर्यावरण संवर्धन, परंपरागत एवं जैविक खेती प्रोत्साहन, टी.बी उन्मूलन, सड़क सुरक्षा आदि विषयों पर अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया।
रायपुर- नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अमित कुमार पाण्डेय को छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल का सचिव नियुक्त किया है. महंत ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, अमित पांडेय कांग्रेस विधायकों से सतत संपर्क और संवाद कायम रखेंगे, मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.

रायपुर- छत्तीसगढ़ के राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह के मार्गदर्शन में आज यहां अटल नगर नया रायपुर स्थित राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में वीसी के माध्यम से रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया। आयोग के सचिव डॉ सर्वेश्वर नर्रेन्द्र भुरे ने उपस्थित सभी अधिकारियों को मतदाता सूची शुद्व एवं निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने कहा। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले का नाम मतदाता सूची में अवश्य रूप से जोड़ा जावें। आयोग द्वारा आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए एक सटीक और पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करने यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। मास्टर ट्रेनर द्वारा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा जिला स्तर के मास्टर ट्रेनरों को मतदाता सूची तैयार करने की संपूर्ण प्रक्रिया अद्यतन नियम एवं कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
रायपुर- सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।




रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित 'मोर आवास मोर अधिकार' कार्यक्रम में अपने प्रशासनिक और राजनीतिक जीवन का एक भावुक और अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जनसेवा की नई मिसाल कायम करते हुए हितग्राहियों के पांव पखारकर उनका आशीर्वाद लिया।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज यहां उनके निवास में केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमार स्वामी ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय ने केंद्रीय मंत्री श्री कुमारस्वामी का अपने निवास में आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने श्री कुमारस्वामी को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।


रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर प्रदेश के मेहनतकश श्रमिकों के हित में दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की। मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेशभर में श्रमिकों को 5 रूपए में भरपेट भोजन मिल सके इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में अन्नपूर्णा दाल-भात केंद्र खोलने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट शिक्षा योजना प्रारंभ करने की घोषणा भी किया। इस योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिक के बच्चों को श्रेष्ठ निजी आवासीय विद्यालय में निःशुल्क अध्ययन की सुविधा प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में ये घोषणाएं की।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में राज्य के सभी जिलों में अन्नपूर्णा दाल-भात केन्द्र और पंजीकृत श्रमिक परिवारों के बच्चों को श्रेष्ठ आवासीय विद्यालय में निःशुल्क अध्ययन की सुविधा देने के लिए अटल उत्कृष्ट शिक्षा सहायता योजना शुरू करने की घोषणा की।








Sep 17 2024, 20:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k