/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz लगातार बारिश के कारण स्वर्णरेखा नदी में बढ़ा जलस्तर, चांडिल डैम का 8 रेडियल गेट खुला,आसपास के लोगों को किया गया सतर्क saraikela
लगातार बारिश के कारण स्वर्णरेखा नदी में बढ़ा जलस्तर, चांडिल डैम का 8 रेडियल गेट खुला,आसपास के लोगों को किया गया सतर्क


सरायकेला खरसावां जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण खरकई एवं स्वर्णरेखा नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। खरकई नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है, वहीं स्वर्णरेखा नदी भी खतरे के निशान के नजदीक है।

चांडिल डैम का जलाशय में जलस्तर खतरे में देखते हुए 8 रेडियल गेट एक एक मीटर खुला गया । जिसे जमशेदपुर पश्चिम बंगाल खतरे में ।

जिलेवासियों से अपील है नदी किनारे नहीं जाएं जिससे किसी तरह से जानमाल का नुकसान हो।

"टाटा-पटना वंदे भारत का चांडिल और बोकारो स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत"


 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने टाटानगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 20893 (टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन आद्रा मंडल के चांडिल और बोकारो स्टेशनों पर ठहरेगी। इस महत्वपूर्ण अवसर पर चांडिल और बोकारो स्टेशनों पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जहाँ चांडिल में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय प्रतिष्ठित विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा बोकारो स्टेशन पर माननीय सांसद धनबाद, श्री दुलू महतो, और बोकारो विधायक बिरंची नारायण के प्रतिनिधि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों ही स्टेशनो पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे स्काउट एंड गाइड एवं विभिन्न विद्यालयों के विधार्थियो की मनोरंजक प्रस्तुतियों ने आयोजन को विशेष बनाया।

चंडील तथा बोकारो स्टेशन के आस पास के विभिन्न विद्यालयों में "रेलवे के विकास में इंजीनिरिंग का योगदान" विषय पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसके विजेताओं को अपर मंडल रेल प्रबंधक आद्रा, श्री खागेंद्र नाथ घोष ने बोकारो में तथा अतिथिगण द्वारा चांडील में पुरस्कृत किया गया। दोनों स्टेशनों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित नागरिकों, और छात्रों की उपस्थिति में वंदे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत हुआ। रेलवे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे की यात्रा के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आद्रा, श्री खागेंद्र नाथ घोष, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विकास कुमार, अन्य रेलवे अधिकारी, साथ ही ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के भाजपा नेता देवाशीष राय ,विशाल चौधरी ,दिवाकर सिंह ,श्यामल मुनका के सैकडो ग्रामीण ,प्रेस और मीडिया के प्रतिनिधि तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

सरकारी योजनाओं से जनता को कितना लुभा पाएगी झारखंड सरकार...?

क्या इन योजनाओं में होगा स्थायित्व या पूर्व की सरकार के तरह वोट के बाद हो जाएगी बंद...!


झारखंड डेस्क

झारखंड में चुनाव निकट है।एनडीए हो चाहे इंडिया गठबंधन सभी जनता को लुभाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। चुनाव जैसे हीं नज़दीक आता है नेताओं को जनता 4की दुख तकलीफ दिखने लगती है।

सरकार नई योजनाओं के द्वारा जनता को लाभ पहुंचाने लगते हैं और विपक्ष में बैठे लोग सरकार में वापस आने के लिए योजनाओं की झड़ी लगाने लगते हैं।

झारखंड में भी सरकार ने जनता के लिए सरकार का खजाना खोल दिया है। एक माह पहले मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत हुई है। इसके तहत 18 साल से 49 साल की युवतियों और महिलाओं के खाते में सम्मान राशि के रूप में एक-एक हजार दिये जा रहे हैं।

 अब तक दो किस्त जारी भी हो चुकी है। इस योजना के लाभार्थियों की संख्या 50 लाख से ज्यादा हो चुकी है। वहीं सर्वजन पेंशन योजना के तहत 50 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग को भी हर माह एक-एक हजार रुपए दिए जा रहे हैं। 

इस योजना के लाभुकों की संख्या करीब 27 लाख हो चुकी$ है.यही स्थिति 2019 के विधानसभा चुनाव के वक्त भी दिखी थी। तब झारखंड में रघुवर दास की सरकार थी। उस सरकार ने किसानों को टारगेट करते हुए प्रति एकड़ पांच हजार और अधिकतम पांच एकड़ के बदले 25 हजार रु देना शुरू किया था। अक्टूबर, 2019 के अंत तक 16.14 लाख किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत प्रथम किस्त का भुगतान किया गया था। जबकि 9.27 लाख किसानों को दूसरी किस्त भी मिल गई थी। हालांकि सरकार बदलते ही वह योजना ठंडे बस्ते में चली गई। यही हाल महिलाओं के नाम से एक रुपए में 50 लाख रु.तक की जमीन रजिस्ट्री प्लान का भी हुआ।

इन योजनाओं के लिए कहां से आएंगे पैसे?

अब सवाल उठता है कि हर साल मंईयां सम्मान योजना मद में करीब 6000 करोड़ रु सर्वजन पेंशन योजना मद में करीब 3,200 रु. यानी कुल 9,200 करोड़ रु. कहां से आएंगे।

इसे चुनावी फायदे के मकसद से तो शुरू किया गया है। इसपर राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से मीडिया के सबाल पर जो जवाब आया है उसके अनुसार बजट के मामले को लेकर डिस्कस नहीं किया उन्होंने कहा इस पर डिसकस करना उचित नही है ,लेकिन हर साल इतनी बड़ी राशि कहां से आएगी इसके जवाब में उन्होंने बताया कि सरकार अलग-अलग टैक्स से पैसे वसूलती है। उसका इस्तेमाल इन योजनाओं को जारी रखने के लिए किया जाएगा।

 उन्होंने कहा कि संभव है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के काम पर थोड़ा असर पड़े। लेकिन उससे ज्यादा जरुरी है गरीबों और जरुरतमंदों को उनके पैरों पर खड़ा करना।

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का कहना है कि आज मंईयां सम्मान के साथ-साथ सर्वजन पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। एक परिवार में औसतन तीन से पांच हजार रु. पहुंच रहे हैं।

यह समझना जरूरी है कि इससे जनता की पर्चेजिंग कैपेसिटी बढ़ेगी। इससे राज्य की बुनियादी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम ही होता है सवाल खड़े करना। इसको चुनावी फायदे से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि सरकार की आर्थिक स्थिति बेहतर है। इसलिए ये दोनों योजनाएं चलती रहेंगी।

क्या वोट के लिए यह सब हो रहा है..?

विपक्ष का यही आरोप है कि वोट के लिए हो रहा है यह सब।इसी लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का जोरशोर से प्रचार प्रसार हो रहा है। 

वैसे सीएम हेमंत सोरेन को भरोसा है कि इसकी बदौलत विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को आधी आबादी का आशीर्वाद मिलेगा। लेकिन विपक्षी दल खासकर भाजपा और आजसू इसको लेकर सरकार की नीयत पर सवाल खड़े कर रहे हैं। 

इसे वोट लेने का हथकंडा बताया जा रहा है।

भाजपा नेता बार-बार सरकार के वादों को याद दिला रहे हैं। पूछ रहे हैं कि " हमे तो नहीं मिला, आपको मिला क्या"।

हर साल 5 लाख युवाओं को नौकरी का वादा, बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को बिना ब्याज 50 हजार के ऋण का वादा, हर महिला को प्रति माह 2000 रु. चूल्हा भत्ता, सभी प्रखंड में 264 कोल्ड स्टोरेज का निर्माण, गरीब परिवारों को 72,000 रु. हर साल, विधवा महिलाओं को हर माह 2,500 रु., तीन जिलों (चाईबासा, पलामू और हजारीबाग) को उप-राजधानी बनाने का वादा, अनुबंध और संविदाकर्मियों का स्थायीकरण, गरीब बेटियों की शादी के वक्त सोने का सिक्का देने का वादा क्यों पूरा नहीं हुआ।

हेमंत सरकार को योजना से जनता के आशीर्वाद की आस है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंईयां सम्मान योजना और सर्वजन पेंशन योजना को लेकर आशान्वित हैं।

 उनको भरोसा है कि इसबार का चुनाव में भी उनको जनता का आशीर्वाद मिलेगा। 13 सितंबर को मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त जारी करते वक्त दिल की बात उनकी जुबां पर आ गई थी। उन्होंने लाभुकों से पूछा था कि "आपलोगों का आशीर्वाद हमलोग पर है ना। आशीर्वाद रहेगा? आगे हमको याद रखिएगा कि नहीं ". वहीं भाजपा के नेतृत्व में एनडीए ने बांग्लादेशी घुसपैठ की वजह से घट रही आदिवासी आबादी को अपना सबसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. लिहाजा, इस बार के चुनाव में राहत बनाम अस्तित्व वाली लड़ाई देखने को मिल सकती है.यह भी पढ़ें:मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त जारी, पोडियम पर वॉक करते हुए सीएम ने पूछा- आगे हमको याद रखिएगा कि नहीं।

स्वच्छ चांडिल,स्वस्थ चांडिल के बैनर तले ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के शिक्षक सह आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका को किया गया सम्मानित

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित डैम शीशमहल में स्वच्छ चांडिल,स्वस्थ चांडिल के बैनर तले ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय शिक्षक सह आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

सम्मान समारोह में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से सैकडो की संख्या में शिक्षक एब आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को स्वच्छ चांडिल,स्वस्थ चांडिल की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक व सेविकाओं ने देश के प्रथम पूर्व उप राष्ट्रपति व प्रख्यात विद्वान डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर बारी बारी से पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे नमन किया।

तत्पश्चात सम्मान समारोह कार्यक्रम की शुरुआत की गई।वहीं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि चांडिल के संस्थापक सुखराम हेम्ब्रम उपस्थित थे । सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही गुरु है जो हमे और हमारे समाज को शिक्षा देकर एक दिशा प्रदान करते हैं ।आज उन्ही शिक्षक के दिए शिक्षा को लेकर आगे बढ़ते है ।साथ ही बच्चों का भविष्य गढ़ते है।उन्होने कहा शिक्षक पुरी इमानदारी के साथ शिक्षण कार्य करते हैं , लेकिन शिक्षकों को पठन पाठन के अलावा दूसरे कामों में लगाया जाने के कारण विभिन्न विद्यालय में बच्चों का पठन पाठन प्रभावित हो रहा है।

इसके लिए उन्होने सिस्टम को दोषी माना है ।उन्होने कहा पुरे झारखंड में सरकारी विद्यालयों ओर कॉलेज में शिक्षकों की कमी है। कहा सरकार स्कूल व कॉलेज में सभी विषय के शिक्षक नियुक्त करें। तभी सरकारी विद्यालय व कॉलेज की शैक्षणिक स्तर में सुधार होगा।

लातेहार में माओवादियों ने जमकर मचाया तांडव, मोबाइल टावर को किया आग के हवाले,

सोलर पैनल को किया क्षतिग्रस्त, नेतरहाट थानाक्षेत्र के दुरुप गांव की घटना।


लातेहार : विधानसभा चुनाव से पूर्व लातेहार में माओवादियों ने जबरजस्त उपस्थिति दर्ज कराते हुए दिनदहाड़े गांव में धावा बोल मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दी है।

 वहीं टावर संचालन को लेकर व्यवस्थित उपकरण सोलर पैनल को क्षतिग्रस्त कर दिया। पूरा मामला जिले के नेतरहाट थानाक्षेत्र के अतिसुदूरवर्ती गांव दुरुप की है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त टावर भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा स्थापित था।

 जिसे माओवादियों ने निशाना बनाते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी जंगल की ओर भाग निकले। कयास लगाया जा रहा है कि क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज कराने में टावर बड़ा बाधक बन रहा था। इधर सूचना के साथ सुरक्षाबलों के साथ स्थानीय पुलिस सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है। 

हालांकि अभीतक पुलिस को किसी प्रकार की सफलता प्राप्त नहीं हुई है।

15 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

सरायकेला : अगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी टाटानगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 20893 (टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन आद्रा मंडल के चंडील और बोकारो स्टेशनों पर रुकेगी। इन स्टेशनों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

चंडील स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ जी और माननीया विधायक, इचागढ़, श्रीमती सबिता महतो जी सम्मिलित होंगी और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे की यात्रा के लिए रवाना करेंगी।

इसके साथ ही, बोकारो स्टेशन पर भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद धनबाद श्री दुलू महतो जी और माननीय विधायक बोकारो श्री बिरंची नारायण जी शामिल होंगे। वे इस ट्रेन को बोकारो स्टेशन से आगे की यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

दक्षिण पूर्व रेलवे के "टाटा-पटना वन्दे भारत एक्सप्रेस का परिचालन का सूची किया गया जारी


सरायकेला : आद्रा रेलवे बोर्ड के सन्देश के संदर्भ में यह निर्णय लिया गया है कि टाटानगर-पटना-टाटानगर वन्दे भारत एक्सप्रेस का परिचालन क्रमश इस प्रकार होंगी।

(1) गाड़ी संख्या -20893/20894 (टाटानगर- पटना-टाटानगर) वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन 18.09.2024 से बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को होंगी। यह ट्रेन टाटानागर से चंडील, मुरी, बोकारो, गोमो, गया के रास्ते पटना जाएगी। आद्रा मंडल के चंडील एवं बोकारो स्टेशन पर इस ट्रेन का आगमन/प्रस्थान इस प्रकार रहेगी।

 स्टेशन        आगमन /प्रस्थान 

टाटानगर        ...../05:30

चंडील          06:00/06:02

बोकारो         08:08/08:10

पटना           12:45/.......

 वापसी में इस ट्रेन का आद्रा मंडल के बोकारो और चंडील स्टेशन पर इस ट्रेन का आगमन/प्रस्थान इस प्रकार रहेगी।

 स्टेशन        आगमन /प्रस्थान 

पटना          ........//14:15

बोकारो         18:45/18:47

चंडील          20:23/20:25

टाटानगर        21:30/......

रहेगी।

 ;(2)गाड़ी संख्या -21895/21896 (टाटानगर- पटना-टाटानगर) वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 22.09.2024 (रविवार ) को पटना से तथा 23.09.2024 (सोमवार) को टाटा होंगी। 

यह ट्रेन टाटानागर से चंडील, मुरी, बोकारो, गोमो, गया के रास्ते पटना जाएगी। 

आद्रा मंडल के चंडील एवं बोकारो स्टेशन पर इस ट्रेन का आगमन/प्रस्थान इस प्रकार रहेगी।

 स्टेशन        आगमन /प्रस्थान 

टाटानगर        ...../05:30

चंडील          06:10/06:12

बोकारो         08:08/08:10

पटना           12:45/.......

वापसी में आद्रा मंडल के बोकारो और चंडील स्टेशन पर इस ट्रेन का आगमन/प्रस्थान इस प्रकार रहेगी।

 स्टेशन        आगमन /प्रस्थान 

पटना          ......../16:45

बोकारो         21:15/21:17

चंडील          22:58/23:00

टाटानगर        23:55/......

रहेगी।

(3) गाड़ी संख्या -21893/21894 (टाटानगर-पटना-टाटानगर) वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 22.09.2024 ;(रविवार) को टाटानगर से तथा 23.09.2024(सोमवार) को पटना से होंगी होंगी। 

यह ट्रेन टाटानागर से चंडील, मुरी, बरकाखाना, डालटनगंज, सोननगर, गया के रास्ते पटना जाएगी। आद्रा मंडल के चंडील स्टेशन पर इस ट्रेन का आगमन/प्रस्थान इस प्रकार रहेगी।

 स्टेशन        आगमन /प्रस्थान 

टाटानगर        ...../05:30

चंडील          06:10/06:12

पटना           15:55/.......

 वापसी में आद्रा मंडल के चंडील स्टेशन पर इस ट्रेन का आगमन/प्रस्थान इस प्रकार रहेगी।

 स्टेशन        आगमन /प्रस्थान 

पटना          ........//13:20

चंडील          22:53/22:55

टाटानगर        23:55/...... रहेगी।

कुड़मी सेना के बैनर तले आयोजित विशाल करम महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे

सरायकेला : कुड़मी सेना (टेटोमिक) के बैनर तले आयोजित विशाल करम महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे। 

तय कार्यक्रम के मुताबिक 15 सितंबर को आदित्यपुर के फुटबॉल मैदान में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव केशव महतो कमलेश,जयमुनि महंता, शीतल ओहदार होंगे। कार्यक्रम स्थल से इसकी जानकारी देते हुए कुड़मी सेना के अध्यक्ष लालटू महतो ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे झारखंड, बंगाल और उड़ीसा से लोग आएंगे। कार्यक्रम का शुरुआत 12 बजे शुरू होगा। 

शाम चार बजे मुख्यमंत्री का आगमन होगा। करम नाच प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 18 हजार, तृतीय पुरूस्कार 12 हजार तथा चतुर्थ पुरूस्कार 8 हजार रुपए दिए जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र चुमकी रानी का झूमर होगा। इसके अलावा झारखंड की नृत्य कला का संगम यहां होगा। फुटबॉल मैदान में आयोजित पत्रकार वार्ता में सेना के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो, दीपांकर महतो, राहुल महतो, लक्ष्मण महतो, महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष शर्मिला महतो, बोबुन महतो आदि शामिल थे।

स्वच्छता ही सेवा-2024: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ ने दिया स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश


सरायकेला : दक्षिण पूर्वी रेलवे में अब ना सिर्फ रेलवे स्टेशनों पर बल्कि ट्रेनों, रेलवे कॉलोनियों और प्रोडक्शन यूनिट्स (उत्पादन इकाइयों) में भी सफाई के स्तर में उल्लेखनीय सुधार करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा।

• स्वच्छता के लिए स्वैच्छिकता और सामूहिक कार्रवाई को मजबूत करने पर दिया जोर।

नई दिल्लीः रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सतीश कुमार ने रेलवे के सभी जोन, रेलवे की प्रोडक्शन यूनिट्स और रेलवे के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। 

उन्होंने कहा है कि ना सिर्फ रेलवे स्टेशनों पर बल्कि ट्रेनों, रेलवे कॉलोनियों और प्रोडक्शन यूनिट्स (उत्पादन इकाइयों) में भी सफाई के स्तर में उल्लेखनीय सुधार करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

रेलवे और नोडल कार्यालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में सतीश कुमार ने कहा कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

रेलवे द्वारा वर्ष 2017 से 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा अभियान मनाया जा रहा है। 'स्वच्छता ही सेवा' स्वच्छ भारत मिशन के तहत आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (जल शक्ति मंत्रालय) की एक संयुक्त पहल है। इस वर्ष भी रेलवे 'स्वच्छता ही सेवा' समारोह का आयोजन कर रहा है। 

हमें स्वच्छता के लिए स्वैच्छिकता और सामूहिक कार्रवाई को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष ‘स्वच्छता ही सेवा’-2023 अभियान के दौरान रेलवे ने लगभग 6,823 रेलवे स्टेशनों पर 70,0000 से अधिक मानव-घंटों के श्रमदान के साथ लगभग 2.5 लाख लोगों को अभियान में शामिल किया था। 

रेलवे ने स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की थीं। जिसमें बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान, कचरे की सफाई के साथ सेल्फी प्वाइंट बनाना, रेलवे की वेबसाइट पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ लोगो/बैनर लगाना, ट्रेनों/स्टेशनों में कचरे के उचित निपटान के संबंध में यात्रियों को जागरूक करने के लिए नियमित घोषणा करना, जागरूकता बढ़ाने के लिए “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” के नारे के साथ प्रभात फेरी निकालना, यात्रियों को जागरूक करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर गैर सरकारी संगठनों, धार्मिक निकायों और स्कूली बच्चों की मदद से नुक्कड़ नाटक आयोजित करना आदि शामिल है। 

इस वर्ष भी स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 'स्वच्छता ही सेवा' 2024 अभियान 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' थीम के साथ मनाया जाएगा तथा 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा 2024 की थीम "स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता" पूरे भारत में स्वच्छता के प्रयासों में सामूहिक कार्रवाई और नागरिक भागीदारी की रेलवे की भावना को फिर से जागृत करने का प्रयास करती है। 

'स्वच्छता ही सेवा' के लिए कुछ मुख्य बिंदुओं की पहचान की गई है जो इस प्रकार हैं:

• स्वच्छता लक्ष्य इकाई (सीटीयू)

• स्वच्छता में जन भागीदारी

• सफ़ाईमित्र सुरक्षा शिवभारतीय रेलवे।

स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसका समापन स्वच्छ भारत दिवस पर होगा। यह सभी नागरिकों, भागीदारों और हितधारकों को सक्रिय रूप से भाग लेने का अवसर प्रदान करता है। 

आइए हम सामूहिक रूप से स्वच्छता बनाए रखने, महात्मा गांधी की विरासत का सम्मान करने और स्वच्छता को जीवन में आत्मसात करने की अपनी प्रतिज्ञा को नवीनीकृत करें। इस वर्ष भी भारतीय रेलवे स्वच्छता ही सेवा अभियान के लिए तैयार है। अब तक 3857 स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों (सीटीयू) की पहचान की गई है और ‘स्वच्छता ही सेवा’ पोर्टल पर 4666 कार्यक्रम की रूपरेख तैयार की गई है। 

मिशन एक पेड़ मां के नाम के तहत बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाने का लक्ष्य दिया गया है। सभी रेलवे जोनल इकाइयों को 'स्वच्छता ही सेवा'-2024 मनाने के लिए एक दैनिक गतिविधि कार्यक्रम भी दिया गया है। स्टेशनों के आस-पास के इलाकों में स्थित रेलवे ट्रैक और शहरी/अर्ध शहरी क्षेत्रों में आने वाले ट्रैक के आसपास के इलाकों की सफाई पर ध्यान दिया जाएगा।

प्रतीक्षा कक्षों और अन्य स्टेशन परिसरों, कॉलोनियों, रेलवे भवनों/प्रतिष्ठानों आदि में पे एंड यूज शौचालयों सहित नालियों और शौचालयों की सफाई की जाएगी। रेलवे इस अभियान को 'समग्र समाज दृष्टिकोण' के साथ चलाने का प्रयास करेग्, जिसमें लोगों की भागीदारी पर जोर दिया जाएगा ताकि 'स्वच्छता सभी का काम' बन सके। 'स्वच्छता ही सेवा' पोर्टल पर दैनिक आधार पर और भी बहुत कुछ अपलोड किया जा रहा है।

पीएम मोदी करेंगे चांडिल रेलवे स्टेशन पर टाटा-पटना बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडा दिखाकर ठहराव की शुरुआत


सरायकेला : चांडिल बाजार स्थित मारवाड़ी निवास में शुक्रवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि चांडिल रेलवे स्टेशन पर टाटा-पटना बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव 15 सितंबर से होगी. जिसका शुभारंभ जमशेदपुर रेलवे स्टेशन से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया जाएगा। 

वही चांडिल रेलवे स्टेशन पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर यहां से रवाना किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सांसद सह रक्षा मंत्री संजय सेठ की अथक प्रयास से चांडिल में दूसरी बंदे भारत ट्रैन का ठहराव होने जा रही हैं. 

इसके पुर्व भी श्री सेठ की पहल पर कोविड काल मे बंद हुए ट्रेनों का ठहराव चांडिल में करा चुके हैं. इस अवसर पर भाजपा नेत्री सारथी महतो, भाजपा नेता मधुसूदन गोराई, देवाशीष राय, रामकृष्ण महतो, दीपू जायसवाल, प्रभात पोद्दार, दिवाकर सिंह आदि उपस्थित थे.