प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची से 660 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की, डिजिटल माध्मय से छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची एयरपोर्ट से छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन किया और करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात दी। खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर जमशेदपुर के लिए उड़ान नहीं भर पाया, जिसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग से जमशेदपुर के लिए रवाना हुए।
अपने एकदिवसीय झारखंड दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने वर्चुअल मध्यम से कई योजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान मोदी ने झारखंड, ओडिशा, बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। टाटानगर से इन ट्रेनो को हरी झंडी दिखाना था लेकिन खराब मौसम के कारण रांची एयरपोर्ट से ही किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार टाटानगर स्टेशन पर उपस्थित थे। जहां टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाया।
इसके साथ साथ नरेंद्र मोदी ने 660 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का भी वर्चुअली शुभारंभ किया। मोदी ने देवघर जिले में मधुपुर बाइपास लाइन और ‘हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो’ की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने कुरकुरा-कनारोन दोहरीकरण परियोजना भी राष्ट्र को समर्पित की जो बंडामुंडा-रांची एकल लाइन खंड और रांची, मुरी एवं चंद्रपुरा स्टेशन के माध्यम से गुजरने वाले राउरकेला-गोमोह मार्ग का हिस्सा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 32,000 लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से स्वीकृति पत्र वितरित किए और मकानों के निर्माण के लिए 32 करोड़ रुपए की पहली किस्त भी जारी की। इसी क्रम में मोदी ने भारत में पीएमएवाई-जी के 46,000 लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाबियां भी सौंपीं। बता दें केंद्र ने पीएमएवाई-जी योजना के तहत झारखंड में गरीबों के लिए 1,13,400 मकानों को मंजूरी दी है।
Sep 15 2024, 21:13