/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz सशक्त सेना समृद्ध भारत प्रदर्शनी के समापन में सैनिकों ने किया हैरतअंगेज कौशल का प्रदर्शन Ranchi
सशक्त सेना समृद्ध भारत प्रदर्शनी के समापन में सैनिकों ने किया हैरतअंगेज कौशल का प्रदर्शन


रिपोर्टर जयंत कुमार 

राजधानी में रांची में पूर्वी कमान द्वारा आयोजित सशक्त सेना समृद्ध भारत प्रदर्शनी 6 से 8 सितंबर तक मोरहाबादी मैदान में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। सशक्त सेना समृद्ध भारत प्रदर्शनी के समापन समारोह में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ उपस्थित रहे।

भारतीय सेना, समाज से जुड़ने के अपने प्रयासों के तहत रांची में 6 से 8 सितम्बर तक तीन दिवसीय का सशक्त सेना समृद्ध भारत महोत्सव का आयोजन ऐतिहासिक रहा। आज 8 सितंबर समापन समारोह में भारतीय सेना द्वारा शौर्य और वीरता का प्रदर्शन करते हुए इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य नागरिक समाज और सशस्त्र बलों के बीच संबंधों को मजबूत करना और राष्ट्र के युवाओं को प्रेरित करना था। 

समापन समारोह के दौरान सेवा के जवानों ने दर्शकों के लिए एरियल डिस्प्ले, डेयरडेविल मोटरसाइकिल शो, और हॉट एयर बैलूनिंग के रोमांचक कार्यक्रमों से मनमोहित किया गया। इसके अलावा, इस महोत्सव में विभिन्न आर्मी बैंड्स, कलारीपयट्टू, मल्लखंभ, भांगड़ा और अन्य मार्शल आर्ट्स प्रस्तुतियों के साथ संगीत और सांस्कृतिक गतिविधियों की एक विस्तृत शृंखला भी शामिल रही। यह दौरान रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रदर्शनी में शामिल सेना के जवानों और अधिकारियों को धंयवाद ज्ञापन किया।

झारखंड की जनता को मिला क्या? खोखले वादे, नौकरी के नाम पर युवाओं की मौत - भाजपा


15 सितंबर को झारखंड की धरती जमशेदपुर में आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा निकालेगी 6 परिवर्तन यात्रा

रिपोर्टर : जयंत कुमार 

रांची : भाजपा प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय मंत्री व भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की सरकार ने 5 साल कुछ नहीं किया और चुनाव आते ही धड़ाधड़ घोषणाएं हो रही है वोट बैंक के लिए भरती का नाटक किया जा रहा है। उत्पाद सिपाही भर्ती में 10-10 किलोमीटर दौड़वा कर जो युवाओं के लिए जानलेवा बन गया। परिणाम 16 नौजवानों ने अपनी जान वीसी गवा दी। यह हादसा नहीं है यह हत्या है झारखंड सरकार की हर योजना की घोषणा सिर्फ वोट के लिए है। 

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड की जनता समझदार है मुख्यमंत्री के दाव नहीं चलने वाले। जनता परिवर्तन का मूड बन चुकी है। झारखंड सरकार की भ्रष्टाचार और जनता विरोधी मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी 6 परिवर्तन यात्रा निकालकर उनका पोल खोलेंगी। इस परिवर्तन यात्रा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। झारखंड की जनता को सरकार की खामियां बात कर जागरूक करेंगे।

वहीं उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की धरती जमशेदपुर में 15 सितंबर को आने वाले हैं। जहा झारखंड को वंदे भारत की सौगात देगे, 1 लाख 13 हजार 195 गरीबों को आवास योजना की किस्त भी डालेंगे। झारखंड में गठबंधन की सरकार विनाश की ओर राज्य को ले जा रही है और उस विनाश से बचने के लिए भारतीय जनता पार्टी आगे आई है।

झारखंड में पति-पत्नी की सरकार पर मचा बवाल, सत्ता पक्ष ने किया हमला, विपक्ष ने किया पलटवार


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड में इन दोनों पति-पत्नी की सरकार को लेकर चर्चाएं काफी तेज हो चली। शादी के सात वचन निभाने के लिए राजनीति के मैदान में भी पति और पत्नी एक-दूसरे का पूरक बन कर साथ आते हैं। चाहे पति पर कोई मुसीबत आता है तो पत्नी साथ देती है और पत्नी की मुसीबत में पति उनका साथ देते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को झारखंड में भी मिल रहा है जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का साथ उनकी पत्नी व विधायक कल्पना सोरेन बखूबी निभाते नजर आ रही है।

हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने झामुमो की कमान संभाली। कल्पना सोरेन ने बेहद कम समय में एक मंझे हुए लीडर के तौर पर उभर कर आई। वल्कि गांडेय विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर विधायक भी बनी। 28 जून को हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद से ही कल्पना हर पल साए की तरह उनके साथ-साथ चल रही हैं। इसे लेकर भाजपा को कहीं रास नहीं आ रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कह दिया कि झारखंड में पति-पत्नी की सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में झारखंड भवन के उद्घाटन समारोह और रांची में हुए मईया सम्मान योजना के कार्यक्रम में हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को साथ में देखा गया जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ विभागीय मंत्री का होना आवश्यक था। 

बाबूलाल मरांडी का इतना ही कहने पर सत्ता पक्ष भला क्यों पीछे रहती। कांग्रेस के विधायक व मंत्री बना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में मां बेटे की सरकार चल रही है। हम लोगों ने राज्य में मैया सम्मान योजना लाकर माता बहनों और बेटियों को सम्मान देते हुए साल में ₹12 हजार देने का फैसला किया है।

PVUNL पतरातु में प्रेस मीट का आयोजन कर मीडिया संबंधों को मजबूत किया


पतरातु में PVUNL के CEO ने बताया पावर प्लांट, क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक वृद्धि को कैसे बढ़ावा देगा

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : रांची के पतरातु में PVUNL ने 9 सितंबर को स्थानीय और राष्ट्रीय मीडिया के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने के लिए एक प्रेस मीट का आयोजन किया। जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से 30 मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

 मीडिया प्रतिनिधियों का जिआउर रहमान, HOHR, ने स्वागत किया। इसके बाद, संतोष कुमार सिंह, SM द्वारा प्रस्तुति दी गई, जिसमें PVUNL पावर प्लांट के महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया। इस प्रस्तुति में PVUNL द्वारा उठाए गए गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला गया, जिनमें महिला सशक्तिकरण, प्रशिक्षण, निर्माण परियोजनाएं और अन्य सामुदायिक कार्यक्रम शामिल थे।

इसके बाद PVUNL के सीईओ आरके सिंह, ने झारखंड राज्य के लिए परियोजना के महत्व को साझा किया। उन्होंने अपनी बात में यह भी बताया कि PVUNL ने समुदाय के विकास में कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में पावर प्लांट, क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक वृद्धि को कैसे बढ़ावा देगा। 

इसके बाद एक खुला फोरम सत्र हुआ। इसमें PVUNL में रोजगार सृजन आदि से संबंधित सवालों के जवाब दिए गए।

जिला रांची में चल रही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में फर्जी फोन कॉल के द्वारा अभ्यर्थियों से पैसा वसूली की सूचना


उपायुक्त रांची, राहुल कुमार सिन्हा ने लिया संज्ञान, किसी भी प्रकार के झांसे में अभ्यर्थी ना आए। सिर्फ www.ranchi.nic. in एवं www.dseranchi.com पर उपलब्ध सूचना को ही आधिकारिक माने

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, बादल राज द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की जिला रांची में चल रही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में फर्जी फोन कॉल के द्वारा अभ्यर्थियों से पैसा वसूली की सूचना लगातार मिल रही है।

जानकारी के अनुसार रांची में चल रही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों से फर्जी फोन कॉल करके पैसे की मांग की बात पता चली है। सांदिग्धों द्वारा यह कहा जा रहा है कि यदि आप पैसे देते हैं तो आपका नाम (मेघा सूची) मेरिट लिस्ट में जोड़कर नियुक्ति पत्र दिला देंगे। संदिग्ध कुछ मोबाइल नंबर भी शेयर करते हुए उन्हें राशि ट्रांसफर करने की बात कहते हैं। उक्त मामले में उपायुक्त रांची, राहुल कुमार सिन्हा ने संज्ञान लेते हुए प्राथमिक दर्ज करने का आदेश दिया है।

जिला शिक्षा अधीक्षक रांची ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार के झांसे में अभ्यर्थी ना आए। सिर्फ www.ranchi.nic.in एवं www.dseranchi.com पर उपलब्ध सूचना को ही आधिकारिक माने। ऐसे किसी भी संदेह की स्थिति में जिला शिक्षा अधीक्षक रांची कार्यालय मो संख्या- 8409636008 या जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, रांची से सीधा संपर्क करें।

JSSC द्वारा आयोजित महिला पर्यवेक्षिका की परीक्षा 8 सितंबर से, अभ्यर्थी हुए परेशान, जाने क्या है परेशानी की वजह


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा महिला पर्यवेक्षिका की परीक्षा 8 सितंबर से सीबीटी मोड में शुरू हो रही है। अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। बावजूद इसके अभ्यर्थी परेशान हैं। इसकी वजह अलग अलग परीक्षा की तिथि में अलग अलग शहरों में परीक्षा केंद्र बनाया जाना है। इस परीक्षा के लिए राज्य के चार जिलों में केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें रांची, बोकारो, धनबाद और पूर्वी सिंहभूम (जमेशदपुर) शामिल है।

 2023 की इस परीक्षा में अभ्यर्थियों का कहना है कि लंबे समय के बाद इस परीक्षा का आयोजन हो रहा है, अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए जाने की वजह से छात्रों का समय और पैसा दोनों काफी बर्बाद होगा। वहीं, कई परीक्षार्थी ऐसे भी हैं जो जॉब की वजह से दूसरे शहरों में कार्यरत हैं। ऐसे में उन छात्रों के सामने सभी परीक्षा को अटेंड करना बड़ी चुनौती बन गया है। कुछ अभ्यर्थियों का कहना है की परीक्षा के लिए तीन दिन तीन अलग-अलग विषय की परीक्षा होनी है। ऐसे उन्होंने सवाल उठाया है कि वह कैसे सभी परीक्षा को अटेंड कर पाएंगे। उन्होंने आयोग से मांग की है कि वे जल्द से इसमें सुधार करें।

आयोग ने बताया कि लिंक के माध्यम से अभ्यर्थी अपना पंजीयन और जन्म तिथि का उपयोग कर प्रत्येक पत्र पेपर की परीक्षा तिथि और किस जिला में केंद्र है, की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

JSSC द्वारा आयोजित महिला पर्यवेक्षिका की परीक्षा 8 सितंबर से, अभ्यर्थी हुए परेशान, जाने क्या है परेशानी की वजह

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा महिला पर्यवेक्षिका की परीक्षा 8 सितंबर से सीबीटी मोड में शुरू हो रही है। अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। बावजूद इसके अभ्यर्थी परेशान हैं। इसकी वजह अलग अलग परीक्षा की तिथि में अलग अलग शहरों में परीक्षा केंद्र बनाया जाना है। इस परीक्षा के लिए राज्य के चार जिलों में केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें रांची, बोकारो, धनबाद और पूर्वी सिंहभूम (जमेशदपुर) शामिल है।

 2023 की इस परीक्षा में अभ्यर्थियों का कहना है कि लंबे समय के बाद इस परीक्षा का आयोजन हो रहा है, अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए जाने की वजह से छात्रों का समय और पैसा दोनों काफी बर्बाद होगा। वहीं, कई परीक्षार्थी ऐसे भी हैं जो जॉब की वजह से दूसरे शहरों में कार्यरत हैं। ऐसे में उन छात्रों के सामने सभी परीक्षा को अटेंड करना बड़ी चुनौती बन गया है। कुछ अभ्यर्थियों का कहना है की परीक्षा के लिए तीन दिन तीन अलग-अलग विषय की परीक्षा होनी है। ऐसे उन्होंने सवाल उठाया है कि वह कैसे सभी परीक्षा को अटेंड कर पाएंगे। उन्होंने आयोग से मांग की है कि वे जल्द से इसमें सुधार करें।

आयोग ने बताया कि लिंक के माध्यम से अभ्यर्थी अपना पंजीयन और जन्म तिथि का उपयोग कर प्रत्येक पत्र पेपर की परीक्षा तिथि और किस जिला में केंद्र है, की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित ‘सशक्त सेना समृद्ध भारत’ महोत्सव में सेना का शौर्य प्रदर्शन


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में ‘सशक्त सेना, समृद्ध भारत’ महोत्सव का आयोजन आज से हो रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव का उद्घाटन आज राज्य के राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया। वहीं राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ भी मौजूद रहे। इसका आयोजन रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में हो रहा है। इसमें कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसके समापन समारोह में शामिल हो सकते हैं शामिल।

रक्षा मंत्रालय की पहल पर भारतीय सेना का ईस्टर्न कमांड पहली बार पूर्वी भारत की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी ‘डिफेंस एक्सपो-2024’ का आयोजन कर रहा है। 6 से 8 सितंबर तक चलने वाली इस एक्सपो में सशक्त सेना समृद्ध भारत प्रदर्शनी के जरिये आम लोग तीनों सेनाओं के पराक्रम और शौर्य से रूबरू हो रहे हैं। साथ ही डिफेंस सेक्टर में हुई देश की तरक्की को भी नजदीक से देखा।

इस कार्यक्रम का मकसद भविष्य की चुनौतियों से निपटने में भारतीय सेना की ताकत को पहचानना है। यह पहला अवसर होगा जब आर्म्ड फोर्स के हेलीकॉप्टर्स और पैराट्रूपर्स इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें है। लाइव डेमो एरिया में थल सेना व वायु सेना का जांबाजी प्रदर्शन किया गया। आसमान में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान व हेलीकाॅप्टर भारतीय सेना की ताकत का प्रदर्शन दिखाया। वहीं, जमीन पर थल सेना टैंकों के माध्यम से अपनी बहादुरी से साक्षात्कार कराया। इस दौरान स्कूल व कॉलेज के बच्चे और युवा टैंक के बेहद करीब से सेल्फी लेते दिखे। 

भारत निर्मित हथियारों और उपकरणों की प्रदर्शनी

भारत निर्मित हथियारों और विमान उपकरणों को प्रदर्शित किया गया। मेक इन इंडिया के तहत भारतीय रक्षा उत्पाद, ग्राउंड डिफेंस वेपंस, एयर सेफ्टी के साथ ही एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग से लोग परिचित हुए। वही इस प्रदर्शनी में चीता हेलीकॉप्टर, माइक्रो लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल, क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल, हॉट एयर बैलून, टैंक, तोप, तकनीकी हथियार साजो सामान, बैंड शो, डेरयर डेविल्स शो, डॉग शो सहित कई इवेंट्स भी होंगे।

प्रदर्शन को देखने आए हम लोग काफी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे और उनका कहना था कि इस तरह का प्रदर्शन साल में एक बार जरूर होना चाहिए। इससे हम अपने सेना को काफी नजदीक से पहचान पाए।

सरायकेला : बच्चो ने टीचर्स डे मनाया स्कूल में खाया बिस्किट और केक बीमार होकर पहुंचे MGM हॉस्पिटल

सरायकेला :कांड्रा थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,, कार्यक्रम में केक खाने के बाद 12 से 15 बच्चों की तबीयत बिगड़ गईं, जिसे आनन फानन मे नजदीकी सरकारी अस्पताल मे ले जाया गया, जंहा से 5 बच्चों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया, जंहा पांचो की स्थिति गंभीर बनी हुई है,

वंही बाकि बच्चों का इलाज सराइकेला के सदर अस्पताल मे इलाज करवाया गया, वंही गंभीर पांच बच्चों को एमजीएम अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है, बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूल मे शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, बच्चों ने स्कूल सभागार मे कार्यक्रम शामिल हुए, सभी बच्चों ने केक का खाया,

केक खाते ही बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया, पांच बच्चों की स्थित गंभीर देख उन्हें जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भिजवा दिया गया, जंहा सभी का इलाज चल रहा है।
"आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार " चौथे चरण में सिसई प्रखंड के पण्डरानी ग्राम में पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रिपोर्टर जयंत कुमार

रांची डेस्क : आज गुमला जिले के सिसई प्रखंड अंतर्गत शिवनाथपुर पंचायत के पण्डरानी ग्राम में आयोजित चौथे चरण के "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जो उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले पांच वर्षों में आपको इतना मजबूत बनाएंगे कि आपको किसी से मदद मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने बलबूते अपने विकास का रास्ता तय करेंगे और राज्य की तस्वीर एवं तकदीर बदलने में राज्य सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार " का चौथा चरण चल रहा है । हर गांव- मोहल्ला- टोला में शिविर लगाकर आपकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। मेरा आपसे कहना है कि आपका अधिकार आपका दरवाजा खटखटा रहा है। आप आगे आएं और और अपनी जरूरत की योजना को अपने घर में ले जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जो भी योजनाएं बना रही है, वह आपकी सोच और जरूरत को ध्यान में रखकर है। हम अपनी इन योजनाओं के माध्यम से आपको आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। क्योंकि, जब आप सशक्त होंगे तो राज्य भी मजबूत बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में जो भी आवेदन आते हैं, उनका भी ध्यान योजनाओं के निर्धारण में किया जाता है, क्योंकि इससे हमें अपनी जनता के वास्तविक हालात की जानकारी प्राप्त होती है।

उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि ये सरकार रांची हेडक्वार्टर से नहीं बल्कि गांव और देहात से चल रही है। ग्रामीणों की समस्याओं से हम भली- भांति वाकिफ हैं। ऐसे में ग्रामीण व्यवस्था की मजबूती हमारी प्रतिबद्धता है। यहां के आदिवासी- मूलवासी वर्षों से काफी पिछड़े रहे हैं। पिछले 20 वर्षों में ये हमेशा हाशिये पर रहे । लेकिन, इन्हें आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा, सिदो -कान्हू, तिलका मांझी, बुधु भगत और नीलाम्बर पीताम्बर जैसे अनेकों वीरों ने जल- जंगल- जमीन की रक्षा एवं अन्याय, शोषण जुल्म के खिलाफ अपनी शहादत दे दी थी। लेकिन, आज उद्योग- धंधे, खनन एवं फैक्ट्री लगाने के नाम पर जल -जंगल- जमीन के साथ छेड़छाड़ होता रहा है। इस वजह से यहां के आदिवासी- मूलवासी विस्थापित होते गए। उनकी जमीन पर किसी और का कब्जा हो गया। लेकिन, हमारी सरकार जल- जंगल- जमीन की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस सिलसिले में नेतरहाट फायरिंग रेंज को बंद कर हमने ग्रामीणों को उनकी जमीन वापस करने का काम किया है ।

18 वर्ष से अधिक की बहन- बेटियां भी दे सकती हैं अग्रिम आवेदन

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मईंयां सम्मान योजना नारी सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया एक मजबूत कदम है । इस योजना को लेकर राज्य की बहन- बेटियों में अदभुत उत्साह देखने को मिल रहा है । अभी इस योजना का लाभ 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को मिल रहा है, लेकिन योजना के प्रति बहन- बेटियों का जबरदस्त उत्साह देखते हुए हमने 18 वर्ष से ही इस योजना का लाभ बहन- बेटियों को देने का निर्णय लिया है। इस सिलसिले में जल्द ही नीति बनाई जाएगी। लेकिन, मैं राज्य की बहन- बेटियों से कहना चाहता हूं कि वे "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविरों में अग्रिम आवेदन दें ताकि उन्हें इस योजना का लाभ देने की प्रक्रिया भी आरंभ हो जाए।