जिले में खोदे जाएंगे 53 खेत तालाब, खेतो की होगी मेंड़बन्दी
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत नेशनल मिशन फार सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के घटक वर्षा सिन्चित क्षेत्र विकास (आर.ए.डी.), प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना अन्तर्गत खेत तालाब योजना एवं पं. दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्वि योजना अन्तर्गत भूमि संरक्षण विभाग (कृषि) द्वारा कराये गये कार्यों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अन्तर्गत नेशनल मिशन फार सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के घटक वर्षा सिंचित क्षेत्र विकास (आर.ए.डी.) एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत खेत तालाब योजना हेतु विभाग को धनराशि का आवंटन प्राप्त हुआ है। जिससे 53 खेत तालाब तथा खेतों की मेड़बन्दी का कार्य कराया जायेगा। बैठक के दौरान निर्देश दिये गये कि आंवटित धनराशि का सदुपयोग करते हुए शासन द्वारा निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ कार्य कराये जायें। मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र द्वारा पं. दीन दयाल उपाघ्याय किसान समृद्वि योजना अन्तर्गत अधिक से अधिक क्षेत्र को उपचारित करने तथा आर.ए.डी. योजना हेतु कलस्टर के स्थल चयन हेतु समयबद्धता के साथ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही द्वारा विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई जबकि भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. वर्मा द्वारा उपस्थित कृषको द्वारा पूछे गये प्रश्नो का उत्तर दिया गया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी डॉ. सुबेदार यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रिया नन्दा, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. नन्दन सिंह, सदर के उप संभागीय अधिकारी उदय शंकर सिंह, कैसरगंज के शिशिर कुमार वर्मा, नानपारा के सुधीर कुमार मिश्रा, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक गु्रप ए सुरेन्द्र पाल, अवर अभियन्ता कृषि नितिन कुमार, प्रगतिशील कृषक लालता प्रसाद गुप्ता, हरी नरायन सिंह उर्फ बब्बन सिंह, शशांक सिंह, जियाउल हक सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Aug 30 2024, 19:37