/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1724612300762373.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1724612300762373.png StreetBuzz अपराधियों पर लगातार हो रही कार्रवाई - पुलिस अधीक्षक
अपराधियों पर लगातार हो रही कार्रवाई - पुलिस अधीक्षक
By - मनोज गर्ग बोकारो - उपायुक्त समाहरणालय सभागार में मीडिया संवाद कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने बताया कि जिला पुलिस भयमुक्त और अपराधमुक्त माहौल स्थापित करने को तत्पर है। निर्वाचन को देखते हुए भी लगातार विधि व्यवस्था एवं अपराधिक घटनाओं के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। बताया कि अवैध मादक द्रव्य पदार्थ की कुल बरामदगी 4,737 कि.ग्रा. है, इसमें कुल गिरफ्तारी 09 है।


     अवैध अग्नेयास्त्र बरामद हुए हैं जिसमें पिस्टल 8, एके-47 एक, कार्बाइन 1, सिक्सर 1, मैगजीन 8 और गोली 368 शामिल है। इस दौरान कुल 789 वारंट एवं कुल 100 कुर्की का निष्पादन किया गया है। जिला पुलिस ने अपराधकर्मियों के विरूद्ध कुल थाना हाजरी 15, कुल जिला बदर 6 एवं कुल निगरानी प्रस्ताव 23 कार्रवाई की है। वहीं, कुल 470 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।
विस्थापितों ने किया बोकारो स्टील प्लांट के एक गेट को जाम, आर पार की लड़ाई का फुका बिगुल

BY -मनोज गर्ग बोकारो - बोकारो स्टील प्रबंधन से अपनी जमीन देकर कनारी मौजा के हुवे विस्थापितों ने बोकारो स्टील प्लांट के एक गेट को जाम कर आर पार की लड़ाई का बिगुल फुक दिया है और स्टील प्रबंधन से दो दो हाथ करने को उठ खड़े हुवे है। झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा के बैनर तले 20 दिनों से कनारी मौजा के विस्थापित जमीन के मुआवजा, नियोजन की मांग को लेकर प्लांट के टीसी केनाल गेट को जाम कर आंदोलन कर रहे है विस्थापितों की माने तो बोकारो स्टील प्लांट को 2728 एकड़ जमीन बोकारो स्टील प्रबंधन ने जमीन अधिग्रहण किया। लेकिन 1030 एकड़ जमीन का ना अबतक मुआवजा मिला ना ही नियोजन ।
बोकारो स्टील प्रबंधन,चास एसडीओ और रैयतों के बीच कई बार बरताए हुई लेकिन कई वर्ष बीत गए। बोकारो स्टील प्रबंधन ने ना मुवाबजा दिया ना ही नियोजन दिया । इस मामले को लेकर रैयत झारखंड हाई कोर्ट में भी अपनी गुहार लगाई थे जिसमे कोट ने बोकारो प्रबंधन को यह आदेश दिया था कि कनारी मौजा के 1030 एकड़ जमीन उन्हें वापस कर दिया जाए । लेकिन सेल प्रबंधन ने अब तक जमीन न वापस किया ना ही मुआवजा न नियोजन दिया । अब अपनी जमीन देखकर विस्थापित हुए विस्थापित सेल प्रबंधन से अपनी जमीन या मुआवजा की मांग कर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठ गए हैं। विस्थापित स्टील प्रबंधन पे वादा खिलाफी का भी आरोप लगा रहे हैं ।

      
      कनारी मौजा के विस्थापितों ने यह चेतावनी दिया है। इस बार वह मर जायेंगे लेकिन जमीन या उसका मुवाब्जा और नियोजन स्टील प्रबंधन से लेकर रहेंगे । रैयत यभी मानते है की बोकारो जिला प्रशासन के द्वारा कई बार स्टील प्रबंधन से रैयतों के बीच बरता करवाई गई लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है लेकिन इस बार का आंदोलन आर पार की लड़ाई का होगा। बोकारो जिला प्रशासन और सेल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कनारी मौजा के विस्थापितों ने यह ऐलान किया है कि बोकारो जिला प्रशासन के मालिक डीसी होती है और 2.9.2024 को कनारी मौजा के विस्थापित उनके आवास का घेराव करेंगे।
विस्थापितों ने किया बोकारो स्टील प्लांट का एक गेट जाम,प्रबंधन से दो दो हाथ करने को तैयार
बोकारो स्टील प्रबंधन से अपनी जमीन देकर कनारी मौजा के हुवे विस्थापितों ने बोकारो स्टील प्लांट के एक गेट को जाम कर आर पार की लड़ाई का बिगुल फुक दिया है और स्टील प्रबंधन से दो दो हाथ करने को उठ ख

उत्पाद विभाग ने छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब किया जप्त
By - मनोज गर्ग बोकारो - उपायुक्त के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के नेतृत्व में जिला उत्पाद बल के सहयोग से चांदो ग्राम पेटरवार थाना अंतर्गत अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में फ़रार अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की विधिसम्मत धाराओं के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
      छापामारी दल में अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट, सन्नी विवेक तिर्की , अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा रवि रंजन उपस्थित थे। छापामारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने की सामग्री जप्त किया गया। सामग्री में जावा महुआ- 2400 किलो, अवैध चुलाई शराब -150 लीटर जप्त किया गया। जप्त किए गए सामग्री को छापामारी स्थल पर ही जलाकर नष्ट कर दिया गया।
बोकारो के गोमिया में 35 वर्षीय युवक की गला रेत कर हत्या
By - मनोज गर्ग बोकारो - जिला के गोमिया थाना क्षेत्र में मुकेश कुमार नामक 35 Ooltah दलित युवक की गला रेत कर हत्या करते शव को घर से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर पहाड़ी पर फेंका हुआ था। युवक गोमिया प्रखंड के करमटिया गांव का रहने वाला था। मामले की जानकारी मिलते ही गोमिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में लग गई। घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह कुछ महिलाएं शौच के लिए पहाड़ी की तरफ गई हुई थी उसी समय रास्ते में युवक का शव पड़ा हुआ देखा। इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों को दी।
ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी गोमिया पुलिस को दी गई। गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोगता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर जांच में लग गई है। युवक का गर्दन तेज धारदार हथियार से काटने का निशान दिखाई दे रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि हत्या कहीं दूसरे स्थान पर कर शव को गांव के नजदीक पहाड़ी के पीछे फेंक दिया गया है। परिजनों द्वारा बताया गया कि युवक मंगलवार की शाम को वह घर से निकला, इसके बाद वह लौटकर नहीं आया।


      ग्रामीणों ने बताया कि शाम के करीब सात बजे तक उसे देखा गया था। मृतक स्वर्गीय महेंद्र रविदास का पुत्र है। उसके दो और भाई है एक बड़ा है और दूसरा उससे छोटा है। बड़ा भाई सीसीएल में काम करता है जबकि छोटा भाई मुंबई में काम करता है। मां फागुनी देवी एवं भाभी का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीण खोजी कुत्ता से घटना के जांच की मांग कर रहे हैं। वही जल्द से जल्द घटना का उद्भेदन कर अपराधी को गरफ्तार किया जाय।
कार्मिक कोषांग का डीडीसी ने किया बैठक दिये कई निर्देश
By - मनोज गर्ग
बोकारो - समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग गिरजा शंकर प्रसाद ने विधानसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर गठित कार्मिक कोषांग की पहली बैठक की। कार्मिक कोषांग के पदाधिकारियों संग बैठक कर कर्मियों के डाटा बेस तैयार करने, कर्मियों की उपलब्धता एवं कर्मियों की आवश्यकता सहित कई बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया।


          डीडीसी सह वरीय नोडल पदाधिकारी ने बैठक में कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी सह स्थापना उप समाहर्ता शालिनी खालखो को डाटा बेस के आधार पर सभी कार्यालयों से कर्मियों का सत्यापन कराया जाय। इसके अलावा अगर किसी कार्यालय से कर्मी छूटे हुए, सेवानिवृत्त हुए हैं या स्थानांतरित हुए उनका डाटा संबंधित कार्यालय से सत्यापन के बाद अपडेट करें। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश दिया। मौके पर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार समेत कोषांग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
प्लस टू हाई स्कूल दातूं की छात्राओं ने उपायुक्त से किया भेंट वोकेशनल कोर्स से प्रशिक्षित होकर छात्राएं हुई सक्षम, एलईडी बल्ब का कर रही निर्माण
By - मनोज गर्ग बोकारो उपयुक्त में बढ़ाया छात्राओं का मनोबल - जिला प्रशासन सरकारी कार्यालयों में इस्तेमाल के लिए छात्राओं से क्रय करेगी एलईडी बल्ब कसमार प्रखंड की उक्त छात्राओं की कहानी यूएन वोमेन एंड फोर्ड टीम द्वारा प्रकाशित पुस्तक हम में शामिल होने पर उपायुक्त ने जताई प्रसन्नता, छात्राओं का हौसला बढ़ाया


बोकारो - कसमार प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल दांतू की पांच छात्राएं रानी कुमारी, उषा कुमारी, अपर्णा कुमारी, पूजा कुमारी, दिपीका कुमारी और प्रिती कुमारी छात्राओं की टीम ने मंगलवार को उपायुक्त विजया जाधव से भेंट की। छात्राओं की टीम ने उपायुक्त को यूएन वोमेन एंड फोर्ड टीम द्वारा प्रकाशित पुस्तक हम की एक प्रति उपलब्ध कराया। छात्राओं ने बताया कि इस पुस्तक में उनकी सफलता की कहानी प्रकाशित हुई है। उपायुक्त ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्राओं की टीम को आगे के लिए शुभकामनाएं दी, उनका हौसला बढ़ाया। छात्राओं ने उपायुक्त को बताया कि विद्यालय के वोकेशनल ट्रैनिंग के माध्यम से उन्होंने सौर उर्जा आधारित प्रकाश व्यवस्था का गुण सीखा। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था ने इस दिशा में कार्य करने की प्रेरणा दी। इसमें विद्यालय के वेकेशनल शिक्षक अनिमेष का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। सोलर ट्री एवं सौर ऊर्जा आधारित लाइट का निर्माण किया। आज वह पढ़ाई के बाद खाली समय में घरों को रौशन करने वाले एलईडी बल्ब का निर्माण कर रही है। छात्राओं की टीम ने एलईडी बल्ब का नमूना भी उपायुक्त को भेंट किया।


उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर को जिले के विभिन्न कार्यालयों में इस्तेमाल होने वाले बल्ब की आपूर्ति छात्राओं की टीम से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। छात्राओं ने बताया कि वह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित भारत कौशल प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुकी है। उपायुक्त ने कहा कि जो भी सहयोग अपेक्षित होगा, जिला प्रशासन उसमें पूर्ण सहयोग करेगी।
उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं 30 से ज्यादा मामलों पर की सुनवाई, ऑन स्पॉट कई मामलों का किया निष्पादन
By - मनोज गर्ग बोकारो - समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त विजया जाधव ने आयोजित जनता दरबार में आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर क्रमवार सुनवाई की। आयोजित जनता दरबार में जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 30 से ज्यादा लोगों की क्रमवार समस्याओं शिकायतों पर सुनवाई किया। साथ ही संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए अविलंब जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया।


      इसके अलावा कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन उपायुक्त द्वारा किया गया। जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, भूमि पर कब्जा, आपूर्ति विभाग, अबुआ आवास, राजस्व संबंधित विवाद, श्रम विभाग आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे। मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
हाईवा ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रेफर
By - मनोज गर्ग
बोकारो - कथारा-फुसरो हिरक रोड पर स्थित बेरमो थाना अंतर्गत रामनगर हनुमान मंदिर के समीप सोमवार शाम को एक हाईवा ट्रक के धक्के से एक बाइक सवार, रामेश्वर तुरी, गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग उन्हें तुरंत केंद्रीय अस्पताल ढ़ोरी लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गंभीर होने पर हायर सेंटर बोकारो रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, छाई लदा हाइवा ट्रक (0R--09P -1553) ने टीवीएस बाइक (JH09AQ -8737) को धक्का मार दिया। जिसमे बाइक सवार नावाडीह थाना के बरवाडीह -पलामू निवासी सह ड्राइवर 45 वर्षीय रामेश्वर तुरी हादसे में घायल हो गए।
        यह दुर्घटना ओवरलोड छाई लदे एक हाईवा ट्रक के कारण हुई, जिसने रामेश्वर तुरी की बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना के बाद, बेरमो पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से यातायात को बहाल किया. पुलिस ने हाईवा ट्रक और बाइक दोनों को जब्त कर लिया. घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई वार्ता के बाद क्षेत्र में चार स्थानों पर जर्किंग (ब्रेकर) लगाने पर सहमति बनी. भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि बेरमो में लचर यातायात व्यवस्था और स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासन की निष्क्रियता के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं.


      मजदूर नेता विकास कुमार सिंह और राहुल कुमार, अजित कुमार सिंह उर्फ मोनू सिंह, विनोद शर्मा, नितेश सिंह,बलि कुमार,सोनू कुमार और अन्य स्थानीय नेताओं ने ओवरलोड छाई ट्रांसपोर्टिंग और राज्य के बाहर वाले ट्रकों पर रोक लगाने की मांग की, क्योंकि उन ट्रक चालकों सड़क की जानकारी नहीं है, वे लापरवाही से ट्रक चलाते हैं जिस कारण दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है।


     मौके पर फुसरो नप के पूर्व चेयरमैन राकेश कुमार सिंह सहित अरूण सिंह ,मनोज सिंह, तरुण सिंह, गोलू सिंह, त्रिशाल सिंह, मिट्ठू सिंह, विशाल सिंह, नितेश सिंह, कल्लू खान, जयंत सिंह, दिलीप सिंह, बलि कुमार, गुडडु दूबे सहित अन्य कई स्थानीय नेता और सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
सीसीएल कर्मी ने घर के अंदर फंदे से झूल कर की आत्महत्या कई दिनों से था गायब
By - मनोज गर्ग बोकारो - जिला के बेरमो कोयलांचल स्थित सीसीएल के कथारा प्रक्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना में कार्यरत 53 वर्षीय रतिराम मांझी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना के टीसी कॉलोनी मे क्वार्टर नंबर 78 मैं रहता था। जानकारी के अनुसार गोविंदपुर परियोजना में मजदूर के पद पर कार्यरत था रतिराम मांझी।


      पड़ोसी चैता मांझी ने बताया कि रतिराम मांझी सोमवार से ही घर से बाहर नहीं निकला था और उसके बारे में कोई जानकारी भी नहीं मिल रहा था घर के अंदर बंद खिड़की के सुराग से देखने पर दिखाई दिया घर के पहले कमरे में ही फंदे से झूल रहा था जिसकी जानकारी तत्काल बोकारो थर्मल थाना इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह को दी गई पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। जांच के क्रम में अवर निरीक्षक दीपक पासवान और मनोज कुमार सिंह मृतक का दरवाजा किसी तरह खुलवाकर शव को नीचे उतरवाया और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट सदर अस्पताल भेज दिया।

         मृतक अपने आवास में अकेला ही रहता था वह रामगढ़ जिला के केदला स्थित घाटों का रहने वाला था घटना की सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि दीपक रजक, के वार्ड सदस्य तालेसरी देवी, आजाद समाज पार्टी के मंजूर आलम, चंद्रिका रजक शाहिद काफी संख्या में लोग जमा हो गए अवर निरीक्षक मनोज सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दिया गया है उनके पहुंचने पर शव को उन्हें सौंप दिया जाएगा।