इंसान को किन लोगों को करना चाहिए दान,और कौन सी चीजें दान करने से मिलता है लाभ?जाने
जीवन जीना एक हुनर है. इंसान अपना जीवन कैसे जीता है इस बात से काफी फर्क पड़ता है. हर आदमी अपनी सक्षमता के हिसाब से जीवन जीता है. ऐसा माना जाता है कि इंसान को अपनी सामर्थ्य के अनुसार लोगों की मदद करनी चाहिए. ये इंसानियत का भाव है. चाणक्य नीति में भी दान को लेकर विस्तार से बताया गया है और इसकी काफी महत्ता बताई गई है. चाणक्य नीति में दान को इंसान के हाथों का श्रंगार माना गया है. साथ ही ये भी बताया गया है कि इंसान को किन लोगों को दान करना चाहिए और कौन सी ऐसी चीजें हैं जिन्हें दान किया जा सकता है
दान करना जरूरी
चाणक्य नीति में दान के बड़े मायने बताए गए हैं. उनके मुताबिक हर इंसान को अपनी क्षमता के हिसाब से दान करना चाहिए. दान करने से कभी भी पैसों की दिक्कत नहीं होती है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. दान करने में कभी भी कंजूसी नहीं करनी चाहिए और नियमित रूप से दान करने की आदत डाल लेनी चाहिए.
किन्हें करना चाहिए दान?
दान हमेशा जरूरतमंद लोगों को ही देना चाहिए. किसी को भी दान नहीं कर देना चहिए. साथ ही उन लोगों को तो कभी भी दान नहीं करना चाहिए जो पैसों का दुरुपयोग करते हैं. इसके अलावा कभी भी लालच या स्वार्थ का भाव मन में रखते हुए दान नहीं करना चाहिए. मंदिर अथवा कई अलग संस्थाओं में भी अपनी श्रद्धा अनुसार दान किया जा सकता है.
क्या करना चाहिए दान?
दान करते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि किस दिन क्या दान करना चाहिए. कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जिन्हें कभी भी दान नहीं करना चाहिए. दान में कभी भी स्टील के सामान नहीं देने चाहिए. इससे सुख-सम्पत्ति चली जाती है और कलह पैदा होती है. गौ दान, घी का दान, कपड़ा, तिल और गुढ़ का दान कर सकते हैं. दान के लिए ये चीजें काफी शुभ मानी गई हैं. हिंदू धर्म में गौ दान को सर्वश्रेष्ठ दान माना गया है.
Aug 23 2024, 18:14