/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz गया में लोकरत्न उपेंद्रनाथ वर्मा की मनाई गई 104वीं पुण्यतिथी, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर  श्रद्धा सुमन की अर्पित Gaya City News
गया में लोकरत्न उपेंद्रनाथ वर्मा की मनाई गई 104वीं पुण्यतिथी, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर  श्रद्धा सुमन की अर्पित
गया शहर के दिग्घी तालाब स्थित लोकरत्न उपेंद्रनाथ वर्मा सामाजिक उत्थान समिति बिहार की ओर से लोकरत्न उपेंद्रनाथ वर्मा की 104वीं जयंती समारोह मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएलसी जदयू डॉक्टर कुमोद वर्मा ने की। इस मौके पर पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी, अरविंद कुमार वर्मा, गोपाल प्रसाद वर्मा, राजेंद्र प्रसाद मेहता, पूर्व मुखिया इकबाल हुसैन, प्रिया रंजन उर्फ डिंपल, डॉक्टर शत्रुघ्न दांगी, जितेंद्र पुष्प सहित उनके विचारधारा से जुड़े सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

इस मौके पर उपस्थित रहे लोगों ने लोकरत्न उपेंद्रनाथ वर्मा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की एवं उनके किए गए कार्यों पर चर्चा पर की गई। विदित हो कि लोकरत्न उपेंद्रनाथ वर्मा का जन्म जहानाबाद जिले के झमन बीघा गांव में 23 अगस्त 1921 को हुई थी और उनके निधन 28 अगस्त 2011 को हुई थी। वहीं, राम मनोहर लोहिया के दलित एवं वंचितों के नायक मगही के उदाहरण व प्रचारक एवं सामाजिक, चिंतक, संपादक, सांसद प्रखंड समाजवादी स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार
गया के गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की बिहार विरासत ज्ञान उत्सव में रही शानदार प्रतिभागिता
गया। कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना की पहल पर जगजीवन कॉलेज गया में आयोजित "बिहार विरासत ज्ञान उत्सव" के अंतर्गत आयोजित अंतर-महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की शानदार प्रतिभागिता रही।


प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी के संरक्षण एवं अंग्रेजी विभागाध्यक्ष सह एनसीसी सीटीओ डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के समन्वयन एवं संयोजन में कॉलेज की छात्रा राखी कुमारी, शिल्पा साहनी, अनुराधा कुमारी, आरूही कुमारी, हर्षिता मिश्रा, खुशी कुमारी, वैष्णवी श्रीवास्तव, अंजली कुमारी, चाँदनी कुमारी, खुशी कुमारी, प्रगति मिश्रा, श्रुति कुमारी, तान्या बनर्जी, अन्या ने वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध लेखन, शास्त्रीय तथा लोकगीत गायन, वादन तथा नृत्य विधाओं में एक से बढ़कर प्रस्तुतियां दीं। चित्रकला प्रतियोगिता में बिहार की विभिन्न विरासतों को दर्शाती भव्य पेटिंग बनाकर जीबीएम की बीबीएम कक्षा फाइनल ईयर की छात्रा राखी कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं। प्रसिद्ध तबला वादक दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में कक्षा द्वादश की छात्रा खुशी कुमारी की शानदार कत्थक प्रस्तुति देखकर सभी मंत्रमुग्ध रह गये।

खुशी को भी शास्त्रीय नृत्य (कत्थक एकल) में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। "रेलिया बैरन पिया को लिये जाये रे, रेलिया बैरन" की सुमधुर प्रस्तुति देकर लोकगीत गायन प्रतियोगिता में कक्षा स्नातक तृतीय खंड की छात्रा चाँदनी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय गायन में हारमोनियम पर राग देश में छोटा ख्याल की प्रस्तुति देकर कक्षा द्वादश की खुशी कुमारी द्वितीय स्थान पर तथा राग पटदीप में छोटा ख्याल की प्रस्तुति देकर कक्षा द्वादश की वैष्णवी श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहीं। वादन प्रतियोगिता में भी जीबीएम कॉलेज की खुशी कुमारी राग देश की प्रस्तुति देकर द्वितीय तथा वैष्णवी श्रीवास्तव राग मालकोश की प्रस्तुति देकर तृतीय स्थान पर रहीं। कॉलेज की सेमेस्टर फर्स्ट की छात्रा एवं एनसीसी यूओ अनुराधा कुमारी एवं कैडट आरूही कुमारी की बिहार के प्रसिद्ध जट-जटिन नृत्य में जीवंत तथा रोचक युगलबंदी को दर्शकों की खूब वाहवाहियां मिलीं। समूह गायन के अंतर्गत हारमोनियम पर चाँदनी कुमारी, झाल पर खुशी कुमारी के नेतृत्व में हर्षिता मिश्रा, खुशी, वैष्णवी, प्रगति मिश्रा द्वारा दी गयी सावन की कजरी 'पिया मेंहदी लिया द मोती झील से, जाके सायकिल से ना" की प्रस्तुति देखकर डॉ. फागुनी राम सभागार में उपस्थित दर्शक झूम उठे।


तान्या बनर्जी के घूमर नृत्य और श्रुति द्वारा प्रस्तुत छठ गीत को भी काफी सराहना मिली। सभी प्रस्तुतियों में तबले पर संगत दे रहे थे दिनेश कुमार। जीबीएम कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी, डॉ. नूतन कुमारी, डॉ. शगुफ्ता अंसारी व अन्य ने डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी की देखरेख एवं निर्देशन में तैयार की गयी छात्राओं की सभी विधाओं में प्रशंसनीय प्रतिभागिता एवं बेहतरीन प्रदर्शन पर हार्दिक खुशी जताते हुए डॉ. रश्मि और जीबीएम की पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कहा कि इस उत्सव में छात्राओं की ऐसी शानदार प्रतिभागिता से कॉलेज का नाम रौशन हुआ है। डॉ. रश्मि ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित सभी प्रतिभागियों को दिनांक 24 अगस्त, 2024 को महाबोधि कन्वेंशन सेंटर, बोधगया में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार की ओर से गणमान्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। उत्सव में प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन भी करेंगे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।
मजार के जमीन को अतिक्रमण मामले में जिला नोडल अधिकारी ने किया जांच: अधिकारी ने कहा- अब अतिक्रमण कारियों को खैर नहीं, होगी कार्रवाई
गया जिले के इमामगंज के गड़ेरिया गांव में पहुंचे अल्पसंख्यक जिला कल्याण (नोडल) अधिकारी और बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड गया के जिला अध्यक्ष ने अतिक्रमण मजार के जमीन को निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार इमामगंज नगर पंचायत अंतर्गत रानीगंज के गड़ेरिया गांव में स्थित मजार को देखरेख करने वाले केयरटेकर ही मजार के जमीन को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद यह मामला अब तुल पकड़ते जा रहा रहा है।

बताया जाता है कि यह जमीन बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड की है और इस मजार को देखरेख करने के लिए कमेटी ने एक केयरटेकर को दिया गया था। यह जमीन 39 डिसमिल का प्लॉट है और इसी प्लॉट में एक मजार है लेकिन यहां के केयरटेकर के द्वारा ही गलत ढंग से जमीन को बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं 10 से 12 दुकान को भी बनाकर दूसरे दुकानदार को अलॉट कर दिया गया और उसका किराया भी वह अपने पास ही रख रहा है। लेकिन इस केयर टेकर के द्वारा कमेटी को पैसा नहीं दिया जा रहा है। इस मामले में केयरटेकर के द्वारा फर्जी तरीके से कागजात बनाकर पूरी तरह से कब्जा किया गया है। वहीं जब इसकी सूचना बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के गया जिला के अध्यक्ष शहबाज़ क़मर ख़ान उर्फ गुड्डन ख़ान और जिला पदाधिकारी मिला तो अब इस मामला में जिला से टीम गठित होने के बाद मामले की जांच किया गया।
इस मामले में रानीगंज गड़ेरिया में पहुंचे अल्पसंख्यक जिला कल्याण (नोडल) अधिकारी राहुल कुमार और बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड गया के जिला अध्यक्ष शहबाज़ क़मर ख़ान उर्फ गुड्डन ख़ान ने पहुंचकर मामले की जांच किया। वहीं इस दौरान जिला नोडल पदाधिकारी आसपास के लोगों एवं केयरटेकर से पूछताछ करते हुए रिपोर्ट तैयार कर अपने साथ ले गए। वही इस दौरान अधिकारी ने केयरटेकर को निर्देश दिया कि आप अपने कागजात के साथ दो दिनों के अंदर जिला में प्रस्तुत करें। अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही इस संबंध में जिला नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया इमामगंज के गड़ेरिया गांव में स्थित मजार पर जाकर निरीक्षण किया, तो निरीक्षण के दौरान जमीन को बेचे जाने की बात सत्य हुआ है। इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर ले जा रहे हैं।

यह रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में वक्फ बोर्ड के जिला के अध्यक्ष शहबाज़ क़मर ख़ान ने बताया कि शिकायत मिली थी कि गड़ेरिया गांव में मजार को देखरेख करने वाले केयरटेकर ही मजार के जमीन को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद मेरे द्वारा जांच की गई है। इसके बाद आज जिला नोडल पदाधिकारी इस मामले में मजार पर पहुंचकर मामले का जांच किया गया है। जांच में उन्होंने आसपास पाया गया है कि मजार की जमीन से मजार को देखकर करने वाले के द्वारा बेचा गया है। उन्होंने कहा कि कमेटी के द्वारा कई वर्षों पहले डोमन मियां को 40 डिसमिल का प्लॉट देखरेख करने के लिए दिया गया था लेकिन वह चुपके-चुपके इस जमीन को फर्जी कागज बनाकर बेच रहे हैं क्योंकि इसके अंदर मजार भी है और लोग बड़ी संख्या में यहां मुस्लिम भाई भी यहां आते हैं। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन है, जो भी इसे अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहे हैं उसे पर कार्रवाई किया जाएगा।
सीबीआई की गिरफ्तारी से बचने के लिए नामी दिल के डॉक्टर ने गवाएं 4 करोड़ 40 लाख रुपये, 6 दिनों में साइबर ठगों के खाते में ट्रांसफर किए रुपये
गया। गया शहर के नामी हार्ट स्पेशलिस्ट और बिहार आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एएन राय 4 करोड़ 40 लाख रुपए ठगी का शिकार हो गए। डॉ. एएन राय खुद की गिरफ्तारी से बचने के लिए 4 करोड़ 40 लाख रुपए साइबर ठगों के खाते में ट्रांसफर कर किए। यह रूपए एक दिन में नहीं बल्कि 6 दिनों में ट्रांसफर किए।

छह दिनों तक दिल के डॉक्टर का दिमाग भी काम नहीं किया। उन्होंने इस बात की थोड़ी सी भी भनक तक किसी को नहीं लगने दी। सारे रुपए ट्रांसफर किए जाने के बाद दिल के डॉक्टर को अहसास हुआ कि वह तो ठगी का शिकार हो गए। जिसके बाद डॉ. एएन राय तब साइबर थाने पहुंच कर केस को दर्ज करावाया। पूरी घटना 31 जुलाई से लेकर 6 अगस्त के बीच की है। ठगों ने क्रिमिनल केस का नाम लेकर डराया था।

29 जुलाई को आया था फोन
साइबर थाने में दर्ज रिपोर्ट में डॉ. एएन राय (अभय नारायण) का कहना है कि मेरे मोबाइल नंबर पर 29 जुलाई को 7337066781 नम्बर से एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपके विरुद्ध सीबीआई ने क्रिमिनल केस दर्ज किया है। आपके नाम से एक मोबाइल नंबर है और आपके नाम से एचडीएफसी बैंक मुंबई में खाता खोला गया है। उस खाते में मनी लॉन्ड्रिंग और इनलीगल पैसा जमा होता है। अगर क्रिमिनल प्रोसिडिंग से आप बचाना चाहते हैं तो साइबर कोर्ट ने कहा है कि आपके बैंक खाता में जितना पैसा है उसको तत्काल हमारे भेजे जा रहे बैंक खाता में जमा कर दीजिए। नहीं तो हम लोग तुरंत वारंट लेकर आपको गिरफ्तार कर जायेगा।

ठगी का अहसास होने पर शिकायत दर्ज कराई रिपोर्ट में डॉक्टर ने कहा कि इसके अलावा साइबर ठगों ने 3 करोड़ सिक्योरिटी मनी जमा करने की बात भी कही। इस प्रकार मैं उनकी बातों से बहुत डर गया और उनके विभिन्न खातों में 31 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक कुल 4 करोड़ 40 लख रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब उस नंबर पर फोन किया तो वह नंबर बंद मिलने लगा। जबकि उस नंबर पर 31 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक लगातार बातचीत हो रही थी। काफी प्रयास करने के बाद भी जब नंबर नहीं मिला तो मुझे अहसास हो गया कि हमारे साथ साइबर ठगी की घटना हो गई है। हमने एनसीआर पोर्टल और गया साइबर थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई। अनुसंधान के लिए एसआईटी बनाई गई है।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि वादी के आवेदन के आधार पर गया साइबर थाना कांड संख्या- 106/24, धारा- 319(2)/318(4) BNS एवं 66 (C) / 66 (D) IT Act कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। गया साइबर थाना की ओर से आवेदक के खाता से निकासी होने के बाद जमा (प्राप्त कर्ता) का खाता जो करीब 123 के संख्या में है, सभी का KYC संबंधित बैंक से प्राप्त किया जा रहा है। KYC प्राप्त होने पर सम्बन्धित खाता धारक का सत्यापन किया जा रहा है। गया साइबर थाना के द्वारा NCRP पोर्टल के माध्यम से अब तक इस कांड में करीब 61 लाख रुपया होल्ड कराया गया है और विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर उसे वादी को वापस दिलाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक गया ने इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी और त्वरित अनुसंधान के लिए SP City गया के नेतृत्व में एसआईटी का गठन की गई है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।
पितृपक्ष मेला को लेकर डीएम ने जिले के विभिन्न बैंकों, सोशल वर्कर्स, एनसीसी के अधिकारी और सभी राजनैतिक दलों के साथ किए बैठक
गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में ज़िले के विभिन्न बैंकों एवं सोशल वर्कर्स, एनसीसी के अधिकारी, सभी राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष, ज़िले के गण्यमान्य नागरिकों के साथ बैठक करते हुए कहा कि हर वर्ष लाखों-लाख तीर्थयात्री पितृपक्ष मेला के दौरान गया जिला पधारते हैं तथा हर वर्ष आप सभी बैंकों एवं स्वयंसेवी संस्थानों द्वारा पितृपक्ष मेला में यात्रियों की सेवा समर्पण भाव से करते हैं।

जिसका परिणाम है कि हर वर्ष तीर्थ यात्री पितृपक्ष के बाद जब वह अपने घर लौटते हैं तो एक बेहतर सकारात्मक विचार के साथ घर लौटते हैं। पिछले वर्ष भी काफी उत्कृष्ट कार्य किए गए थे। इस वर्ष भी आप सभी से अपेक्षाएं हैं कि और बेहतर तरीके से मिला को संपन्न करवाये। उन्होंने कहा कि इस बार पितृपक्ष मेला का माहौल कुछ अलग है, क्योंकि गयाजी डैम बनने एवं घाट का विस्तार होने के कारण अधिक संख्या में तीर्थयात्री आने की पूरी संभावना है। इसलिए आप सभी बैंक एवं स्वयंसेवी संस्थान अपनी सक्रियता तथा भागीदारी को और अधिक प्रभावी रूप से यात्रियों की सेवा में समर्पित रहने का कार्य करें।
सभी पिंडदान की सेवा अतिथि देवो भवः के तर्ज पर करें। मुख्यमंत्री बिहार के निर्देश के आलोक में पितृपक्ष मेला के साथ-साथ गया जिले में आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के लिए व्यवस्थाओं का हर बार एक नया आयाम दिया जा रहा है हर वर्ष आने को प्रकार की इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने फल्गु नदी में सालों भर पानी उपलब्ध रहने के लिए गया जी डैम का निर्माण करवाया है इसके पश्चात सीता पाठ का निर्माण करवाए हैं इस वर्ष विष्णु पथ का निर्माण किया जा रहा है जो इस वर्ष पितृपक्ष के पहले उद्घाटन होगा एवं आने वाले तीर्थ यात्री इसका भरपूर प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि यह विष्णु पथ के निर्माण होने से मंदिर एवं देवघाट पहुंचने के लिए और एक अतिरिक्त रास्ता बन जाएगा जिससे तीर्थ यात्रियों को काफी हद तक सहूलियत मिलेगा और वह में सड़क से सीधे तौर पर देवघाट या मंदिर जा सकेंगे पूरे शहरों का चक्कर नहीं काटना होगा।

बैठक में एलडीएम गया ने बताया कि जिले के विभिन्न बैंकों द्वारा पितृपक्ष मेला के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर पेयजल हेतु आरो प्लांट, हेल्थ चेक अप कैंप, अद्भुत टिमटिमाती आकर्षक लाइट, वाटर एटीएम, मोबाइल भान एटीएम, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। *इसके अलावा एलडीएम गया ने बताया कि सभी बैंको से समन्वय कर अगले 3 दिनों में प्रतिवेदन उपलब्ध करवाएंगे की किस बैंक द्वारा किन स्थानों पर क्या क्या सहयोग प्रदान करेंगे पितृपक्ष मेला के दौरान, ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार का कोई कठिनाई ना हो जिसके कारण गया जिला पूरे अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में एक अलग पहचान बनेगा। जिले के प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संस्थानो द्वारा विभिन्न प्रकार की हर वर्ष कार्य किए जाते हैं। इस वर्ष गांधी मैदान में बनने वाले टेंट सिटी में लगातार 15 दिनो तक संस्कृति कार्यक्रम करवाया जाएगा। इसके अलावा टेंट सिटी में सुबह के समय निशुल्क चाय बिस्किट का वितरण रहेगा।

रात्रि में निशुल्क भोजन की भी व्यवस्था टेंट सिटी में डालमिया जी की ओर से की जा रही है। इसके अलावा विभिन्न वेदियों की रंगाई पुताई भी डालमिया जी द्वारा करवाई जा रही है। विष्णुपद में अन्नपूर्णा रसोई मैं सुबह 10:00 से संध्या 4:00 तक तिर्थ यात्रियों के लिए निशुल्क नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था लगातार 15 दिन रखी जाएगी। एनसीसी, एन०वाई०के० के वालंटियर तथा स्कॉट एंड गाइड के वालंटियर को भी यहां भोजन की व्यवस्था रहेगी। जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विष्णुपद, रेलवे स्टेशन सहित अन्य विभिन्न स्थलों पर बड़े पैमाने पर स्वयंसेवी संस्थानों द्वारा निशुल्क व्यवस्थाएं यात्रियों को दी जाती है।

इसके लिए अभी से ही लिस्ट तैयार कर इनके द्वारा क्या व्यवस्था रहेगी तथा किस स्थान पर व्यवस्था रहेगी, उसकी सूची तैयार करें साथ ही उसी के अनुरूप टेंट पंडाल द्वारा बनाए जा रहे स्टॉल की संख्या का आकलन करते हुए उन्हें एलॉट करें। अंत में जिला पदाधिकारी ने यह निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी तीर्थ यात्रियों को किसी स्वयं सेवी संस्थान द्वारा वासी या पुराना खाना ना परोसा जाए, जिससे उनकी सेहत पर असर पड़े। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि रैंडमली फूड इंस्पेक्टर के माध्यम से खान की जांच करवाते रहें क्वालिटी के साथ कोई कंप्रोमाइज ना करें।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।
जगदेव बाबू के शहादत दिवस समारोह में गया से हजारों लोग पहुंचेंगे : विनय कुशवाहा
गया। पटना के राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में अमर शहीद जगदेव जी का‌ 50वां शहादत दिवस समारोह मनाया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश सचिव के जिला गया के कार्यक्रम संयोजक विनय कुशवाहा ने किया। बैठक में जिला गया के कार्यक्रम प्रभारी डेहरी के माननीय विधायक फते बहादुर सिंह ने कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद 90% गरीब पिछड़े कमजोर वर्गों की आवाज थे।

जगदेव बाबू के मिशन को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव ने आगे बढ़ाया आज सभी पिछड़ी दलित एवं कमजोर वर्ग को लोगों को जगदेव प्रसाद और लालू प्रसाद ने आवाज दिया है सारे लोगों को राष्ट्रीय जनता दल से जोड़कर सामाजिक न्याय की धारा को मजबूत करना चाहिए। विनय कुशवाहा ने कहा कि पटना के राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में गया से हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे।शहादत दिवस समारोह का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव करेंगे एवं मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव होंगे।

गया जिला के सभी लोगों से आह्वान है कि 5 सितंबर 2024 को भारी से भारी संख्या में लोग पटना चलें। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने कहा कि 5 सितंबर को गया से बारिश से भारी संख्या में लोग पटना चले। इस मौके पर युवा राष्ट्रीय जनता दल के नव मनोनीत टेकारी संगठन जिला के जिला अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष नवमनोनित जिला अध्यक्ष प्रभात रंजन पासवान के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता ग्रहण किया।

सुदामा यादव ग्राम, पथरा मोहनपुर प्रिंस कुमार,ग्राम, शपनी बोधगया अभिषेक यादव ग्राम, गणेशचक मोहनपुर रोहित कुमार ग्राम, सरू बीघा मोहनपुर कमलेश पासवान ग्राम, कोशिला बोधगया बबलू चौधरी ग्राम, कोशिला बोधगया अभिषेक यादव ग्राम, हरिदासपुर बोधगयाधर्मेंद्र कुमार यादव ग्राम, बारा बोधगया पंकज कुमार ग्राम, योगिया सिमरा (बेलागंज राहुल कुमार ग्राम, योगियां सिमरा (बेलागंज) पंकज कुमार यादव ग्राम, कोच ओंकार कुमार गया अखिलेश कुशवाहा ग्राम, गुरारू अर्जुन प्रसाद ग्राम, गुरारू अमित कुमार कंचन ग्राम, गुरारू जमालपुर रामप्रवेश प्रसाद ग्राम,गुरारू (दानापुर)दिनेश पासवान ग्राम, गुरारू दानापुर योगेंद्र प्रसाद ग्राम, गुरारू तिनेरी ईश्वर डायल ग्राम, कुशवाह लखनपुर अर्जुन प्रसाद ग्राम, गुरारू तिनेरी रामानुज प्रसाद ग्राम, गुरारू गोपाल कुमार ग्राम, घटेरा रंजीत, बोधगया बैठक में विश्वनाथ यादव, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, विक्रमादित्य सिंह कुशवाहा, जोगेंदर कुशवाहा, जितेंद्र कुमार वर्मा, राकेश कुशवाहा, राजेन्द्र यादव, सुशील कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा, सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।
गया एसएसपी कार्यालय में एसएसपी का लगा जनता दरबार, 30 आम जनों की सुनी गई समस्या
गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को एसएसपी आशीष भारती के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार में जिले के दूर दराज से 30 आमजनों अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे।

आम जनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को एसएसपी के समक्ष रखा। इस दौरान एसएसपी ने सभी मामले को गंभीरता पूर्वक सुने और संबंधित पुलिस अधिकारी को जांच कर कर कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिए। जनता दरबार में सीटी एसपी प्रेरणा कुमार भी मौजूद रही। गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आम जनों की आज समस्या सुनी गई और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार
आरक्षण वर्गीकरण को लेकर प्रदर्शन,आमस में भारत बंद का रहा व्यापक असर
गया/आमस। आरक्षण वर्गीकरण का आदेश एक अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आते ही विभिन्न दल के पार्टी एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगो ने विरोध करना शुरू कर दिया।जिसको लेकर बुधवार को भारत बंद का आमस प्रखंड क्षेत्र में व्यापक असर देखने को मिला।

भीम आर्मी संगठन सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा सुबह से ही एनएच दो पर पहुंच सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए चक्का जाम कर दिया। जिसे दिन भर एनएच दो पर वाहनों का लम्बी कतार लगी रही।एवं सभी दुकान भी बंद रहा।वहीं एएसपी के रामदास एवं आमस थाना के पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल का तैनात किया गया।।

प्रदर्शनकारियों का कहना है की सुप्रीम कोर्ट अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आरक्षण वर्गीकरण का फैसला वापस लेना होगा। इस दौरान उनलोगो ने कहा अगर केंद्र सरकार आरक्षण के साथ छेद छाड़ करती है तो हम सभी एससी एसटी के लोगो को मजबूरन रोड पर उतरकर उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।जिसमे किसी तरह के जान माल की क्षति होती है उसका पूरा जिम्मेवार सरकार होगी।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
शेरघाटी में भारत बंद का दिखा असर, एससी-एसटी के आरक्षण के विरोध में जोरदार किया प्रदर्शन

गया/शेरघाटी। आज पूरे शेरघाटी अनुमंडल में भारत बंद के समर्थन में सभी रोड़ को जाम रखा गया। शेरघाटी जीटी रोड को करीब 4 घंटा बंद रखा गया। अंबेडकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण नंदन कुमार ने कहा कि हम लोग संविधान को मानने वाले हैं। बाबा साहब को मानने वाले हैं इसलिए किसी तरह के सरकारी या प्राइवेट नुकसान नहीं किया गया।

शांतिपूर्ण से बंद का समर्थन किया गया, जिसमें सैकड़ो लोग शामिल हुए और एससी एसटी के आरक्षण के विरोध में जो सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया है उसके खिलाफ नारा लगाया और लोगों ने कहा यह तो अभी अंगड़ाई है बाकी की लड़ाई बाकी है।

इसमें अंबेडकर संघर्ष समिति के साथी एवं सभी अंबेडकरवादियों ने साथ दिया। शामिल लोगो में डॉक्टर कृष्ण नंदन कुमार, फेकू दास, प्रेम प्रकाश, बीरबल दास, अर्जुन दास, रामप्रसाद, एडं वोकेट अनिल दास, विजय दास, छोटू दास सहित काफी संख्या में लोग भाग लिया।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

साइबर थाना का एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिए यह निर्देश

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी आशीष भारती ने साइबर थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी आशीष भारती ने साइबर थाना के निरीक्षण कर हरेक गतिविधियों को अपने स्तर से देखा।

इस दौरान साइबर थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों को कांडो का निष्पादन त्वरित गति से करने को निर्देश दिए। वहीं, फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, साइबर अपराधियों के संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने एवं साइबर पेट्रोलिंग करने से संबंधित एवं अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार