/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz बाईक फिसल कर डिवाईडर से टकराई एक शिक्षक की हुई मौत ,दूसरे की हालत गंभीर Ayodhya
बाईक फिसल कर डिवाईडर से टकराई एक शिक्षक की हुई मौत ,दूसरे की हालत गंभीर

सोहावल अयोध्या । रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत जुबेर गंज बाजार के पास फतेहगंज में किराये के मकान में रहने वाले एक शिक्षक की बाईक फिसल कर डिवाइडर से टकरा गयी। जिसपर दो शिक्षक सवार थे दोनो शिक्षक गंभीर रुप से घायल हो गये।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

इस बाबत मे थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि घायल शिक्षको के पीछे दूसरी बाईक से आ रहे शिक्षक कैंट थाना क्षेत्र पूरे काशी नाथ निवासी पंकज द्विवेदी के साथ घायलो को अस्पताल भेजा गया था । डाक्टर ने खंडासा थाना क्षेत्र कोटडीह अमानीगंज मे कार्यरत सहायक शिक्षक विनोद पांडेय निवासी सराय बनौली थाना इनायत नगर को मृत घोषित कर दिया।बाईक चला रहे सहायक शिक्षक फतेहगंज अयोध्या कैंट निवासी संजय अग्रहरि का इलाज चल रहा है।

पांडेय तथा घायल अग्रहरि दोनो एक ही बाईक से कोटडीह अमानीगंज पढाने जा रहे थे।दोनो ने हेलमेल पहना रखा था। लेकिन ओवर ब्रिज पर बरसात के दौरान अचानक बैलेंस खराब हो जाने से बाईक फिसल गयी। दुर्घटना के दौरान विनोद पांडेय का हेलमेट गिर गया। जिसके कारण सिर डिवाइडर से टकरा गया।दुसरे का हेलमेट सिर पर होने से बचाव हो गया।दोनो घायलो को इलाज के लिए जिलास्पताल भेजा गया था।एक की मौत होने की सूचना मिली है़ ।

श्री नाम संकीर्तन हरे राम , हरे राम राम राम हरे हरे.का अखण्ड पाठ से गुँजायमान हुई अयोध्या

अयोध्या । तुलसी कथा रघुनाथ की स्थापना दिवस श्रीमानस सेवा समिति (मोहन-मंदिर) अयोध्या एवं 'मानस-मुक्तामणि' परिवार के तत्वावधान में 'स्थापना-दिवस' के अवसर पर ५१ वां वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एकदिवसीय 'श्री नाम संकीर्तन - हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे.... का अखण्ड पाठ जप का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सुदूर-अंचलों के सदस्यों ने लखनऊ,गोरखपुर,गोण्डा, बाराबंकी, आजमगढ़, बलिया से आकर अपनी सहभागिता समर्पित किया।

इस पावन-पुनीत अवसर पर 'भजन-संध्या' का आयोजन श्री प्रदीप सिंह के संयोजन में श्रोताओं को मन्त्र-मुग्ध कर दिया। जिसकी अध्यक्षता 'श्रीशेषमणिमिश्र' ने किया। समिति ने अपने 'सत्यनिष्ठ, कर्तव्यपरायण' और 'समर्पण भावना' अभिप्रेरित दो सदस्यों को उत्तरीय वस्त्र व पुराण आदि -ग्रंथों से सम्मानित किया, श्रीपंकज सिंह (गोरखपुर) एवं श्रीराजितराम शर्मा अयोध्या धाम ह्ण डॉ० मनमोहन सरकार (संस्थापक एवं संयोजक) राष्ट्रपति-पुरस्कृत तथा डॉ० वीरेन्द्रकुमार त्रिपाठी (प्रबन्धकारिणी सदस्य) राष्ट्रपति-पुरस्कृत के कर-कमलों द्वारा सदस्यों को सम्मानित किया गया े डॉ० त्रिपाठी ने समिति का विकास-यात्रा पर प्रकाश डाला।

ग्राम पंचायतों को मिले अधिक धन व अधिकार राजीव गांधी की देन: दयानन्द शुक्ला

मवई अयोध्या।मवई अयोध्या पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर ब्लाक मवई के रानीमऊ स्थित निर्मल कुटिया पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा ए आई सी सी सदस्य दयानन्द शुक्ला ने स्व0 राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिये आतंकी हमले में राजीव जी की हत्या हो गयी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी जी ने संविधान की दसवीं अनुसूची में संशोधन कर दलबदल विधेयक को प्रभावी बनाकर ऐतिहासिक कदम उठाया।श्री शुक्ला ने कहा कि देश मे 18 साल के करोड़ों युवाओं को मताधिकार भी राजीव गांधी के बड़े चिंतन से हो सका।

कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला ने कहा कि ग्राम पंचायतों को अधिक धन तथा अधिकार भी स्व0 राजीव गांधी के पंचायत राज एक्ट को संविधान संशोधन के जरिये लागू करने से ही बड़ी उपलब्धि के रूप में देश के प्रजातंत्र की मजबूती के रूप में मिल सका है।उन्होंने कहा कि राजीव जी के बताये रास्ते पर चलने से ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। गोष्ठी में जिला युवक कांग्रेस के महासचिव अनमोल शुक्ला, राम आशीष तिवारी, रामानन्द शुक्ला,दयाशंकर पाठक,मुबीन अहमद, राम कृष्ण शुक्ला, शिवकुमार मौर्या,माया तिवारी,मातोश्री मिश्रा, रिसभ मिश्रा, सोनित तिवारी उर्फ मोनू,प्रधान प्रतिनिधि दारा सिंह,मुदस्सिर हुसैन आदि लोग उपस्थित थे ।

रौजागांव चीनी मिल अधिकारियो ने किसानों को किया जागरूक

अयोध्या।ग्राम डेलुआभारी, डेरामूसी, गोड़वा में ( CCM ) दिनेश सिंह ने निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने मौजूद सभी गन्ना किसानों को प्रजाति Co - 0238 के प्लाट में रेडरॉड ( लाल सड़न ) रोग से प्रभावित पौधे को निकलवा कर व्लीचिंग पाउडर बुरकाव कराया एवं प्रजाति Co - 15023 , Colk - 14201 की गन्ना बंधाई के लिए किसान को बताया । इस अवसर पर चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत कई किसानों की मौजूदगी रही ।

धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण भाजपा सरकार की प्राथमिकता : डा. अमित सिंह चौहान

सोहावल अयोध्या।बीकापुर विधानसभा के अंतर्गत सोहावल ब्लॉक के महादेवपुर में श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण तथा नवनिर्मित भवन का लोकार्पण बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने किया।

लोकार्पण के उपरांत उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए डॉ० अमित सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सहित बीकापुर विधानसभा के गांव का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश में योगी जी की सरकार उत्तर प्रदेश के हर वर्ग को बिना किसी भेदभाव के सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।

विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में पर्यटन विभाग द्वारा प्राचीन स्थलों तथा कुण्डो को विकसित तथा उनका सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। इसी के तहत महादेवपुर स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य तथा नवनिर्मित भवन का निर्माण कराया गया है। इस मौके पर भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, सर्वेश‌ सिंह चौहान, ज्वाला प्रसाद निषाद "प्रधान" , महन्त हनुमान मिश्रा,राजेश गुप्ता, अमर बहादुर तिवारी, राजा सिंह चौहान सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

पीआरवी जवानों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

अयोध्या।डायल 112 की पीआरवी 5382 के जावनों को रुदौली कोतवाली के भेलसर ओवरब्रिज के पास किसी महिला का पर्स गिरा मिला ।

इस बारे में पीआरवी कांस्टेबल सर्वजीत यादव ने बताया कि पर्स में करीब छह हजार रुपए नगद और कुछ गहने भी हैं। लावारिस मिले पर्स को कोतवाली में रखा गया है। जिस भी महिला का पर्स हो, जाकर रुदौली कोतवाली में ले‌ ले।

अयोध्या में भव्य आयोजन के लिए शिवाजी दूबे ने तेज किया संपर्क अभियान

अयोध्या। अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर में जल्द ही सुभासपा की भव्य बैठक का आयोजन की जायेगा । इसकी सभी तैयारी शुरू की जा रही है । इसी कड़ी में अयोध्या जनपद से वरिष्ठ नेता समाजसेवी शिवाजी दूबे अपने कई साथियों के साथ शामिल होकर अयोध्या में होने वाली भव्य बैठक की तैयारियों को तेज करने में सहयोग दिया ।

इस अवसर पर सुल्तानपुर सर्किट हाउस में सुभासपा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमे राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव /पूर्व राज्यमंत्री अरविन्द राजभर व राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं अयोध्या मण्डल प्रभारी पीयूष मिश्रा ने सुलतानपुर जनपद की जिला कार्यकारिणी की बैठक ली!अयोध्या जनपद से चल कर पहुंचे शिवाजी दुबे,गौतम जी ,अखिलेश पाण्डे,सत्येंद्र यादव ,आदि तमाम लोग मौजूद थे जिसमे निर्णय लिया गया की मिल्कीपुर विधानसभा में होने वाले चुनाव से पूर्व जल्द ही एक सभा की जाएगी यह बाते राष्ट्रीय प्रवक्ता /अयोध्या मण्डल प्रभारी पियूष मिश्रा ने बताई ,अयोध्या समीक्षा बैठक संपन्न करा कर श्री मिश्रा शिवाजी दुबे के साथ पहुंचे थे । इस दौरान सर्किट हाउस सुल्तानपुर में शिवाजी दुबे ने राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव /पूर्व राज्यमंत्री अरविन्द राजभर जी का बुके भेट कर स्वागत किया ।

झूले राम सिया संग सरयू तीरे झूलनवा

अयोध्या।संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश और जिला प्रशासन अयोध्या के द्वारा राम की पैड़ी पर आयोजित सावन झूला उत्सव की पहली शाम में पारंपरिक कजरी, सावन गीत,वर्षा गीत की रसधार में बही जिसमे राघवेंद्र सरकार की मनोहारी झांकी ने सभी को आनंदित कर दिया।

बीती शाम सरयू किनारे अयोध्या की लोक गायिका शालिनी ने "झूले राम सिया संग, सरयू तीरे झुलनवा" गाया तो मानो अयोध्या के सभी मंदिरों में हो रहे झूलन ने वहीं पर साकार रूप ले लिया हो। इसके बाद अगली प्रस्तुति "झुलनवा झूले हो रघुराई" सुनकर उपस्थित श्रद्धालु आनंद के अतिरेक में डूब कर तालियों से मंच का साथ देने लगे। उपस्थित जनसमूह के आग्रह पर कलाकार ने पारंपरिक "कचौड़ी गली सून कइला हो बलमू" गाया तो सभी विभोर होकर वहीं मंच के सामने नृत्य करने लगे।

आस्था के इसी प्रवाह में मंच पर अवधी और मैथिली गीतों की प्रख्यात लोक गायिका वाराणसी से आई रंजना राय ने "नन्ही नन्ही बुंदिया रे,सावन का झूला" प्रस्तुत किया तो मानो सावन झूला के मूल में उपस्थित भक्ति की रसधार में डूब कर श्रद्धालुओं को अपने साथ भिगो दिया।इसके बाद पारंपरिक कजरी "कैसे खेले के जईबू सावन में कजरिया" गाकर रंजना राय ने श्रद्धालुओं को लोकगीतों की उस सुगंध का एहसास कराया जो उनके भीतर पहले से उपस्थित थी। अपनी अगली प्रस्तुति में ग्रामीण अंचल से आए लोगों को जोड़ते हुए "पिया मेंहदी मंगा दा,मोती झील से" गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। झूलनोत्सव के रंग में रंगे श्रद्धालु "भोले बाबा चले कैलाश, बुंदिया पड़ने लगी" और "बाबा बैजनाथ हम ले आए कांवरिया" सुनकर राम के आराध्य भोलेनाथ की भी आराधना सरयू किनारे सावन झूला उत्सव में करने लगे ।

गहराती रात के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही थी और मंच पर आगमन हुआ गोरखपुर से आई प्रख्यात लोक नृत्यों का नाम सुगम सिंह शेखावत का, इस कलाकार ने मुसहर जनजाति के उन आदिवासियों को मंच पर लाकर सभी को अचंभित कर दिया जो मुख्य धारा में अभी आने में संकोच करते थे। राजस्थानी गीतों के साथ अवधी गीतों के बोलों पर इन आदिवासी कलाकारों ने जिस कुशलता और चपलता के साथ न केवल नृत्य किया बल्कि फैशन रैंप वॉक करके सभी को अचंभित कर दिया। कलाकारों की एक-एक प्रस्तुति पर पूरे पंडाल में तालियां गूंजती रही और अंत में जब इन कलाकारों ने मंच पर झूलनोत्सव की झांकी बनाकर समापन किया तो देर तक तालियां गूंजती रही।

सावन झूला उत्सव की अंतिम प्रस्तुति अयोध्या के कलाकार शीतला प्रसाद वर्मा और उनके साथियों की थी जिन्होंने फरुवाही लोकनृत्य को पहली बार सावन,कजरी,वर्षा गीत और भक्ति गीतों के साथ मिलाकर प्रस्तुत किया। कलाकारों के करतब देखकर जहां श्रद्धालु अचंभित और आश्चर्यचकित थे वहीं भारत के विभिन्न प्रांतो के श्रद्धालु मंच पर हो रही प्रस्तुतियों को अपने-अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने की होड़ करते दिखे।

कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के देश दीपक मिश्र ने सावन झूला के संदेशों को बताते हुए कुशलता से किया । इसके पूर्व सावन झूला उत्सव का शुभारंभ महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन करके किया। महापौर का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी संस्कृति विभाग कमलेश कुमार पाठक ने पुष्प गुच्छ और राम पटका प्रदान करके किया। इस अवसर पर एसडीएम संदीप कुमार श्रीवास्तव,सहायक निदेशक संस्कृति विभाग तुहीन द्विवेदी,डिप्टी डायरेक्टर संस्कृति विभाग अमित अगिहोत्री, सहायक लेखा अधिकारी सुशील कुमार बच्चा समेत संत महंत और भारी संख्या में श्रद्धालु देर रात तक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

जनपद स्तरीय रोजगार मेले में 5574 युवाओं को मिला रोजगार

कुमारगंज अयोध्या । मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने आज डी0ए0वी0 स्कूल ग्राउंड आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विवि कुमारगंज अयोध्या में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला का शुभारंभ किया गया तथा आई हुई कंपनियों तथा नियुक्ति के विषय में जानकारी की गई। मुख्यमंत्री ने रोजगार मेले में रोजगार प्राप्त करने वाले 12 युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया एवं नियुक्ति के संबंध में जानकारी की गई।

जिसमें श्वतंक, अनमोल कुमार, ज्ञानदीप व अरविंद का चयन स्किल्जडेस्क प्रा०लि० (टाटा मोटर्स) में, अमृता वर्मा वी आदित्य कुमार का चयन फ्लिपकार्ट में, सोनाली चौरसिया वी अंशु यादव का चयन कुएस कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में, अंतिमा वर्मा वह दिव्यांशी पांडे का चयन चैंबर्स आॅफ इंडिया माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज में तथा स्वाति कुमार भोजवाल व अनूप का चयन मिंत्र कंपनी में हुआ है। रोजगार मेले में 48 कंपनियों द्वारा प्रतिभा किया गया जिसमें प्रमुख क्षेत्र- विनिर्माण, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम, स्वास्थ्य सेवा, निर्माण, आईटी, आदि व प्रमुख कंपनियाँ- इंस्टा ह्यूमन मैनेजमेंट प्रा. लिमिटेड, सुजलॉन एनर्जी, टम्बल ड्राई सोल।

प्रा. लिमिटेड, कैरियर ब्रिज, रीचा आईबीएम, आदि मौजूद रही। रोजगार मेले में कल 10676 युवाओं ने पंजीकरण कराया जिसमें से 5574 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री के प्रस्थान के पश्चात वृहद रोजगार मेले के अन्तर्गत विभिन्न कम्पनियों द्वारा किए जा रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण एवं शेष बचे टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण हेतु जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ प्रमुख सचिव नियुक्ति/राज्य कर एम देवराज कार्यक्रम स्थल पर ही उपस्थित रहे तथा इनके द्वारा वहां उपस्थित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र एवं टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

पूर्व मंत्री तेज़ नारायन पांडेय पवन ने रक्षा बंधन पर्व पर बहनों बेटियों का बढ़ाया सम्मान

अयोध्या ।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने रक्षाबंधन के अवसर पर क्षेत्र की बहन और बेटियों से राखी बंधवाकर उन्हें उपहार वितरित किया। अयोध्या विधानसभा के अंतर्गत पूरा बाजार क्षेत्र ग्राम सभा कृष्णापुर में अपने आवास पर रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में श्री पांडेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की बहन और बेटियों के लिए जितनी योजनाएं दी है ।


उतनी किसी और सरकार ने अब तक नहीं दी ।उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में महिलाओं व बेटियों ने प्रदेश में तमाम उपलब्धियां हासिल की ,समाजवादी पार्टी का सदैव प्रयास रहा है कि युवाओं महिलाओं और बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए काम करें। श्री पांडेय ने कहा कि वर्ष 2027 में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बननी तय हैं ।


प्रदेश की जनता अब यह जान चुकी है कि समाजवादी पार्टी ही प्रदेश को उन्नति के मार्ग पर अग्रसर कर सकती है । श्री पांडेय द्वारा यह कार्यक्रम 2010 से रक्षाबंधन त्यौहार पर हर वर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । सपा के शासन कल में कन्या विद्या धन लैपटॉप बेरोजगारी भत्ता महिला सुरक्षा संबंधित तमाम कार्यक्रम चलाए गए थे । श्री पांडेय ने इस पावन पर्व के उपलक्ष में सभी को बधाई दिया ।



पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि रक्षाबंधन पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ने जब बहन बेटियों से राखी बंधवाकर उन्हें उपहार स्वरूप साड़ी और सूट का वितरित किया तो उनकी आंखें छलक गई । बहन और बेटियों ने कहा कि समाजवादी पार्टी की  सरकार में  प्रदेश के हर वर्ग के लिए  एक समान विचारधारा रखती है ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सपा विधानसभा अध्यक्ष अयोध्या रक्षा राम यादव वरिष्ठ नेता शिवबरन यादव पप्पू पंकज पांडेय शमशेर यादव सनटी तिवारी अंगद यादव महासचिव गोपीनाथ वर्मा उपाध्यक्ष जगदीश यादव राजेश कोरी उदल यादव लल्लन
पासवान राम शंकर वर्मा रामशरण यादव घनश्याम मिश्रा मोहम्मद आजम  गिरीश कुमार तिवारी पंकज शर्मा चंद्रप्रकाश तिवारी बृजेश पांडेय अमरजीत अखिलेश यादव सभाजीत यादव सनी कुमार उमेश यादव धीरेंद्र पांडेय दिलीप यादव सौरभ यादव अमन गुप्ता शाहबाज लकी हरिराम वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।