अयोध्या में हुआ भव्य राम भजन 'मेरी दुनिया राम तुम हो' का लॉन्च
अयोध्या। की पावन धरती पर आज भव्य राम भजन मेरी दुनिया राम तुम हो' का लॉन्च हुआ। इस भजन को मेलोडियस रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया। अविराज तिवारी इस भजन के संगीत निर्देशक एवं निर्माता हैं, जिन्होंने इसे अपनी मधुर धुनों से सजाया है। इस भजन को प्रसिद्ध गायिका बिदिप्ता चक्रवर्ती ने अपनी सुरीली आवाज़ दी है, और इसमें अयोध्या के हर्षवर्धन पटेल की असल कहानी को दर्शाया गया है। वीडियो निर्देशन निखिल यादव (बंजारा स्टूडियो) ने किया है, जबकि इसके लेखक सुमित चौधरी और आदर्श दुबे हैं। इस भजन की रिलीज़िंग मॉल ऑफ अवध में भव्य तरीके से की गई, जबकि इसका टीज़र लॉन्च क्रिनस्को होटल में हुआ था।
यह भजन बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाला पहला भजन है।अविराज तिवारी ने इस अवसर पर कहा, "यह हमारी एक शुरुआत है, और भविष्य में हम और प्रसिद्ध कलाकारों को भी अयोध्या में लाने का प्रयास करेंगे। जैसा कि आपने देखा, बिदिप्ता चक्रवर्ती,(इंडियन आईडल 13 रनर) जो कोलकाता से हैं, अयोध्या आकर इस गाने को शूट किया। आने वाले समय में और भी कई कलाकार अयोध्या में अपने कला का प्रदर्शन करेंगे। आप सभी का प्यार और स्नेह इसी तरह बना रहे। हमें राम लला के आशीर्वाद से यह सब करने का अवसर मिला है।
मेलोडियस रिकॉर्ड्स के ऑनर अविराज तिवारी के द्वारा और भी प्रोजेक्ट्स भविष्य में आप देख पाएंगे ।
हर्षवर्धन पटेल भावुक होते हुए बोले, "मेरे लिए यह अनुभव बहुत अद्भुत रहा। अपने ही शहर में रहकर इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद आज शिखर पर होने का एहसास हुआ है। इस गाने के माध्यम से आप मुझे और करीब से जान पाएंगे। आने वाले समय में आप मेलोडियस रिकॉर्ड्स के द्वारा हमारे और भी प्रोजेक्ट्स देख पाएंगे।"अविराज तिवारी मेलोडियस रिकॉर्ड्स के डायरेक्टर, भारतीय संगीत उद्योग में नए चेहरों को बढ़ावा देने के मिशन पर हैं। मेलोडियस रिकॉर्ड्स सिर्फ एक मंच नहीं है; यह उन महत्वाकांक्षी गायकों के लिए एक प्रक्षेपण स्थल है जिनके पास अपनी प्रतिभा दिखाने के संसाधन नहीं हैं।
इस मौके पर 'अभिनय अकादमी' की ओनर मिली मिश्रा भी उपस्थित थीं। उन्होंने कहा, "अयोध्या जैसे शहर में इस तरह का प्लेटफार्म पाना सभी कलाकारों के लिए बड़ी बात है। इक कलाकार को उसकी कला को लोगों के समक्ष प्रदर्शित करने के लिए इक प्लेटफॉर्म की आवश्यकता होती है जो कि अविराज तिवारी (मेलोडियस रिकॉर्ड्स) द्वारा अयोध्या के कलाकारों को प्रदान किया जा रहा है मिली मिश्रा ने कहा अभिनय अकादमी शहर के उभरते कलाकारों को निखारने का प्रयास करेगी। अभिनय अकादमी और मेलोडियस रिकॉर्ड्स* के एक साथ आने का मकसद सिर्फ इतना है कि एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में मंच एवं मंचन अयोध्या में ही प्रदान किया जाए।"
इस भजन के लॉन्च के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि अयोध्या से भी कई सितारे उभरकर आएंगे।
Aug 13 2024, 17:14