/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz हर घर तिरंगा के लिए शिवेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख संघ अयोध्या झोकी ताकत Ayodhya
हर घर तिरंगा के लिए शिवेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख संघ अयोध्या झोकी ताकत

पूराबाजार अयोध्या,15 अगस्त के अवसर पर ‘घर-घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए एक विशेष जागरूकता रैली शिवेंद्र सिंह जिला प्रमुख संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में  आयोजन किया गया है। यह रैली कल, 13 अगस्त को सुबह 9:30 बजे ब्लॉक मुख्यालय पूरा बाजार से शुरू होगी और अयोध्या के निकलेगी।

रैली का उद्देश्य तिरंगे के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और हर घर में तिरंगा लगाने के अभियान को सफल बनाना है। इस आयोजन में सभी नागरिकों, विशेषकर युवाओं और स्थानीय समुदाय के सदस्यों से अपील की गई है कि वे अपने-अपने मोटरसाइकिल और साथियों के साथ भारी संख्या में ब्लॉक मुख्यालय पूरा पर उपस्थित होकर रैली में शामिल हों।

रैली के मार्ग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि सुरक्षा और आयोजन की सुचारू प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके। सभी प्रतिभागियों से अपेक्षा है कि वे राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान बनाए रखें और इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
शिवेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख संघ अयोध्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने किया फेरबदल

अयोध्या।चार निरीक्षक व चार उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में फेरबदल,एसएसपी राजकरण नैय्यर ने किया फेरबदल, कई चौकी इंचार्ज भी बदले ,चौकी इंचार्ज पूरा बाजार आलोक कुमार सिंह लाइन हाजिर, सुचितागंज चौकी प्रभारी रहे अनुराग पाठक बने चौकी प्रभारी देवकाली, थाना खंडासा में रहे हरिशंकर राय बने चौकी प्रभारी पूरा बाजार, निरीक्षक शशिकांत यादव बने प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना, निरीक्षक आलोक कुमार सिंह भेजे गए अपराध शाखा, निरीक्षक विश्वनाथ प्रसाद यादव बने प्रभारी यूपी 112, निरीक्षक जनार्दन सिंह भेजे गए अपराध शाखा, बृजेंद्र नाथ मिश्रा का चौकी प्रभारी देवकाली से चार्ज हटा,भेजे गए थाना रौनाही।
हर घर तिरंगा अभियान 3.0” के तहत डाक विभाग उपलब्ध करा रहा है राष्ट्रीय ध्वज

अयोध्या।डाक विभाग के ई–पोस्ट आफिस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आर्डर कर, घर बैठे प्राप्त किये जा सकेंगे “तिरंगे”, ई–पोस्ट आफिस पोर्टल www.epostoffice.gov.in के माध्यम से तिरंगे हेतु ऑनलाइन आर्डर प्लेस किये जा सकते है ।

भारत का राष्ट्रीय ध्वज पूरे देश के लिए राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का प्रतीक है l आज़ादी के गौरवशाली 77 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में “आज़ादी का अमृत महोत्सव” मनाया जा रहा है l इसी कड़ी में गत वर्ष प्रधानमंत्री के आह्वान पर संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार ने “हर घर तिरंगा अभियान” की शुरुआत की l

इस अभियान का लक्ष्य राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का जन-जन के साथ व्यक्तिगत जुड़ाव स्थापित करना है l हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत लोगो को अपने घरो में तिरंगा फहराने के लिए डाक विभाग द्वारा प्रेरित किया जा रहा है l इस वर्ष भी “हर घर तिरंगा अभियान 3.0 के तहत भारत सरकार का यह अभिनव प्रयास “पंच प्राण” पर आधारित थीम के साथ जारी है l

मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने कहा कि “ तिरंगा हम हिन्दुस्तानी की पहचान है और गत वर्ष “हर घर तिरंगा अभियान” के माध्यम से घर-घर झंडा फहराने की जो मुहिम प्रधानमंत्री के आह्वान पर शुरू की गयी थी वो इस वर्ष भी “हर घर तिरंगा अभियान 3.0” के माध्यम से जारी है l साथ ही कहा कि आजादी के 77 वर्ष पूर्ण होने पर इस अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान को सफल बनाने के लिए आम जनमानस में देशभक्ति की भावना जगाना है और उन्हें आने वाली 13 से 15 अगस्त तक झंडा फहराने के लिए प्रेरित भी करना है ।

भारत सरकार की इस अनूठी पहल में भारतीय डाक विभाग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है l हर घर तिरंगा अभियान 3.0 के अंतर्गत प्रधान डाकघर सहित सभी उपडाकघरों में बिक्री हेतु तिरंगे उपलब्ध हैं l इसके अतिरिक्त डाकिये भी अपने वितरण क्षेत्र में लोगों को झंडे उपलब्ध करवा रहे हैं l सुदूर गावों में शाखा डाक पालों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को झंडा उपलब्ध करवाया जा रहा है l

इसके साथ ही विभाग के ई-पोस्ट आफिस पोर्टल पर ऑनलाइन आर्डर बुक करके भी झंडे प्राप्त किये जा सकते हैं l आर्डर प्लेस करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करने की आवश्यकता नही है , केवल मोबाइल नंबर और ओ टी पी की सहायता से पोर्टल को एक गेस्ट यूजर की तरह एक्सेस किया जा सकता है l आर्डर प्लेस करने वाले को अपने नाम,पते और मोबाइल नंबर के साथ तिरंगों की संख्या ( एक यूजर /ग्राहक के लिए अधिकतम 5) को वर्णित करना होगा l तिरंगे का अनुमोदित आकार 20 इंच x 30 इंच है, जिसका मूल्य मात्र 25/- निर्धारित किया गया है l

इसके लिए सभी डाकघरों में बिक्री हेतु तिरंगे उपलब्ध करवा दिए गए है l ई पोस्ट आफिस पोर्टल www.epostoffice.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करके घर बैठे ही बिना किसी होम डिलीवरी चार्ज के नजदीकी डाकघर से झंडे प्राप्त किये जा सकते हैं l

अयोध्या प्रधान डाकघर के प्रभारी सीनियर पोस्टमास्टर सुमन पाण्डेय ने बताया कि प्रधान डाकघर अयोध्या ने हर घर तिरंगा अभियान के मद्देनज़र उप डाकघरो में विशेष इंतजाम किये हैं और उन्होंने सभी से भारत सरकार की इस मुहिम से जुड़कर इसे सफल बनाने की अपील की है l

अयोध्या प्रधान डाकघर में ग्राहकों के आकर्षण के लिए हर घर तिरंगा का सेल्फी प्वाइंट लगाया गया है जिसमें तिरंगा खरीद कर सेल्फी लिया जा रहा है ।

गहनाग मेला सकुशल सम्पन्न ,लाखों लोग हुये शामिल

अमानीगंज अयोध्या।फैजाबाद जिले के अमानीगंज विकास खण्ड के गहनाग गांव में स्थित प्रसिद्ध नागपीठ गहनाग का अंतर्जनपदीय बार्षिक बडा मेला सकुशल सम्पन्न हो गया।

नागपंचमी के बाद पडने वाले सोमवार को लगने वाले इस मेले में प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया हजारों की संख्या में बडे वाहनों से दूर दूर से आये लोग लाइन में लगकर दर्शन पूजन कर रहे थे बिभिन्न जनपदों से आये दुकानदार दो दिन पहले ही पहुंच चुके थे मेले में लकडी और लोहे के सामनों की बिक्री ज्यादा रही।मेले में स्वयं सेवी संस्थाओं निरंकारी मिशन रूदौली, डा बंगाली रामनगर, आदि के तरफ से सेवा व जलपान कैम्प लगाया गया।मेले में एक लाख से अधिक लोगों ने दर्शन पूजन किया ।

मेले की सुरक्षा में लगा रहा प्रशासनिक अमला गहनाग

गहनाग मेले की सुरक्षा व्यवस्था में बडे पैमाने पर पुलिसकर्मियों को लगाया गया था इसके साथ डेढ कम्पनी पीएसी अग्नि समन दस्ता दो दर्जन महिला पुलिस बीस सब इन्सपेक्टर दिन भर लगातार लगे रहे पांच स्थानों पर बैरियर लगाकर रूट चेन्ज किया गया था खोया पाया कैम्प मे तीन दर्जन बच्चों को उनके परिवार से मिलाया गया।पुलिस के अनुसार18स्थानों पर प्वाइंट बना कर पुलिस को तैनात किया गया था मेले के सकुशल निपटने पर प्रशासन ने राहत की सांश ली इस मेले में पास पडोस के जिलों से भारी भीड़ जमा हो जाती है ।

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से आए श्रद्धालुओं ने लगाया सेवा कैंप

पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले से 22 श्रद्धालुओं का जत्था गहनाग मंदिर पर दर्शन के लिए दो दिन पहले से ही पास में स्थित रामनगर चौराहे पर पहुंचा एक दर्जन महिला और 10 पुरुषों के साथ पहुंचे श्रद्धालुओं ने रामनगर चौराहे पर कैंप लगाकर लोगों को प्रसाद वितरित किया दिलीप कुमार बंगाली के नेतृत्व में निशुल्क दवा इलाज का कार्यक्रम पिछले 26 वर्षों से मेले में चलाया जाता रहा है 24 परगना से आए संतु मजूमदार अंजलि मंडल गौरंगू दास आरती दास कबीर मंडल शिखा राय मीनाक्षी आदि लोगों ने सेवा कैंप में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया

बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण

सोहावल अयोध्या ।बीकापुर विधानसभा अंतर्गत सोहावल ब्लॉक में नवनिर्मित 2 सड़कों का लोकार्पण बीकापुर विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान ने किया।

जिसमें ग्राम पंचायत सोंखावा के ललकी पांडेय का पुरवा में अशोक पांडेय के घर से राम अनुज तिवारी के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य तथा पूर्वांचल विकास निधि जिलांश योजनांतर्गत ग्राम पंचायत मजनावां में श्री गुलशन के घर से श्री सिद्धू नाई के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य शामिल है।

लोकार्पण के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर अमित सिंह चौहान जी ने कहा कि मेरा प्रयास है कि मेरे कार्यकाल में हर गाँव मे जो सड़कें जर्जर हैं,खराब हैं उनका नवनिर्माण हो जिससे आम जनमानस को चलने के लिए अच्छी सड़कें मिल सकें।

आप मजनावां को ही लेलीजिए पूरे गाँव को जोड़ने के लिए एक ही सड़क थी जिसमे पूरा पूरा कीचड़ भरा रहता था लोग अपने घरों में कीचड़ में घुस कर जाते थे जिससे लोगों को बहुत परेशानी होती थी।मैंने लोगों की परेशानियों को समझा अब आप बिना कीचड़ के एक छोर से दूसरे छोर तक आराम से जा सकते हैं और आज मैं उस नवनिर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण कर रहा हूँ।

उन्होंने आगे कहा प्रदेश की योगी जी की सरकार प्रदेश के हर वर्ग को बिना भेदभाव सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।

लोकार्पण समारोह में विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव,देव प्रताप सिंह,कालिका सिंह,मजनावां प्रधान धमसादीन,नन्द कुमार सिंह,राजा सिंह चौहान, सिंधू नाई आदि लोग मौजूद रहे।

समस्याओं का निदान न होने पर चलता रहेगा धरना




बीकापुर अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन द्वारा संचालित अनिश्चितकालीन धरना के 22वे दिन किसान महापंचायत किया गया है काफी बरसात होने के बाद भी भारी संख्या किसान महापंचायत में शामिल हुए।







समस्या समाधान करने किसी अधिकारी के न आने पर किसान महापंचायत उठकर तहसीलदार के चेम्बर के सामने चली गयी , तहसीलदार व उप जिलाधिकारी फरार होने के कारण भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी व किसान राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी के आवास होते हुए क्षेत्राधिकारी पुलिस , कोतवाली के समक्ष प्रदर्शन करते हुए साधन सहकारी समिति पहुंचा फिर वापस आकर महापंचायत शुरु कर दी गयी खबर लिखने किसान महापंचायत में कोई अधिकारी नहीं आया था। 







भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि जब तक एक-एक समस्याओं का समाधान नहीं होता है तब तक आन्दोलन चलता रहेगा।







आज के आन्दोलन जिलाध्यक्ष राम गनेश मौर्य, भागीरथी वर्मा, शंकर पाल पाण्डेय, रविशंकर पाण्डेय,रामदेव यादव, सन्तोष वर्मा,राम गोपाल मौर्य, वेदप्रकाश पाण्डेय,बाबूराम तिवारी, नाथूराम यादव, जितेन्द्र कुमार,मो0अली, जगदीश यादव, सर्वजीत वर्मा, महेंद्र वर्मा,गब्बर गोस्वामी, मस्तराम वर्मा,राजू बाबा,शिवराम , विशाल वर्मा,राम जगत यादव, रामू चन्द्र विश्वकर्मा , मंशा राम वर्मा, देवीप्रसाद वर्मा, सैकड़ों नर नारी कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

युवती के साथ मारपीट,कर जबरिया दुराचार करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोहावल अयोध्य।रौनाही थाना क्षेत्र मगलसी गांव मे आज सुबह मजार से वापस घर आ रही युवती के साथ इसी गांव निवासी युवक द्वारा जबरिया मारपीट कर दुराचार करने का मामला धर्म विशेष का होने के कारण थाना सहित जिला स्तर के पुलिस अधिकारियो मे हडकंप मच गया ।

मौके पर दलबल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी पंकज सिंह ने युवक को हिरासत मे लेते हुए उक्त मामले की जानकारी अधिकारियो को दी।मामला धर्म विशेष से संबधित होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर सीओ सदर के साथ मौका मुआयना कर पीड़ित युवती से पूछताछ करने के बाद थाना प्रभारी से आरोपी को सख्त से सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

दुराचार पीडित महिला ने पुलिस को जो जानकारी दी उसके अनुसार सुबह गांव के पश्चिम स्थित दरगाह पर गयी हुई थी।वापसी के दौरान कर्बला के पास पहले से मौजूद गांव निवासी युवक ने जबरदस्ती पकडकर मारपीट कर बाग मे ले गया।दुराचार करने के बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।किसी तरह भाग कर घर पहुंचने पर परिजनो को जानकारी दी।इस बाबत मे थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि पीडित युवती के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर मेडिकल कराया जा रहा है।आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

साकेत महाविद्यालय में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता

अयोध्या।साकेत महाविद्यालय अयोध्या में प्राचीन इतिहास विभाग द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन 9 अगस्त 1925 पर छात्रों के मध्य एक भाषण प्रतियोगिता कराई गई । इस अवसर पर कई प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । निर्णायक मंडल में प्रोफेसर कविता सिंह एवं डॉक्टर रिचा पाठक रही । इस प्रतियोगिता में प्रथम राजर्षि द्विवेदी द्वितीय हर्षित कसौधन एवं तृतीय स्थान पर अवनीश कुमार पांडेय रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर रमेश प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में सीमांत समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

घर घर पेड़ लगायेंगे हरियाली ले आयेंगे

अयोध्या।जनपद अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने साई दाता की कुटिया जनौरा अयोध्या परिसर में अपने सामाजिक कार्यों के साथी ऋषभ शर्मा के साथ पहुंचकर एक बरगद का पौधा लगाया ।

इस अवसर पर उन्होने पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया । खाकी वाले गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध दारोगा रणजीत यादव ने लोगों से अपील किया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करें।

शहीद शोध संस्थान करेगा आयोजन


अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष के आयोजन के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कवि गोष्ठी का आयोजन की जाएगी । संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि 14 अगस्त को सिविल लाइंस स्थित होटल अवंतिका सभागार में दोपहर बाद 2बजे से 4 बजे तक होने वाली नशिस्त में स्थानीय कवि,शायर आमंत्रित किए गए हैं।

गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण प्रताप सिंह करेंगे।