/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png StreetBuzz *शिक्षकों-छात्रों को बताया मानसिक स्वास्थ्य का महत्व* Raibareli
*शिक्षकों-छात्रों को बताया मानसिक स्वास्थ्य का महत्व*

रायबरेली- एम्स में मानसिक रोग विभाग के द्वारा बाल्य एवं किशोरावस्था उम्र के बच्चों में सामान्य रूप से होने वाली व्यवहारिक मानसिक बीमारियों की जानकारी व प्रशिक्षण के लिए शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ कार्यकारिणी निदेशक डॉ अरविंद राजवंशी व डीन डॉ नीरज कुमारी ने किया। कार्यक्रम में ज़िले के विभिन्न विद्यालयों से आये सैकड़ों अध्यापकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस एक दिन के बाल्य एवं किशोरावस्था उम्र के बच्चों में सामान्य रूप से होने वाली व्यवहारिक मानसिक बीमारियों की जानकारी मानसिक रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि शुक्ला व मनोवैज्ञानिक विकास कुमार रावत ने दी।इस दौरान रोल प्ले के माध्यम द्वारा अध्यापकों को प्रशिक्षित भी किया गया। मनोचिकित्सक डॉ रश्मि ने मानसिक कमजोरी, एडीएचडी, ऑटिस्म, पढाई में मन न लगना एवं अन्य बच्चों में होने वाली मानसिक बीमारियों के लक्षणों के बारे में जानकारी दी और यह भी बताया कि इन बीमारियों से बच्चे अक्सर स्कूल में प्रभावित होते है तथा इन लक्षणों को पहचानने में अध्यापकों की भूमिका को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है अतः यह कार्यक्रम मुख्यतः अध्यापकों के लिए आयोजित किया गया है । कुछ अध्यापकों ने अपने अनुभव भी साझा किए। इन बीमारियों के लक्षणों की जानकारी ना होने की वजह से बच्चों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

मनोवैज्ञानिक विकास ने बताया इन समस्याओं से किस प्रकार बच्चों के व्यवहार में छोटे छोटे बदलाव करके रोका जा सकता है व सही समय पर मनोचिकित्सक से सलाह लेकर इनको ठीक भी किया जा सकता है । इस कार्यक्रम में, एम्स के श्री यू एन राय, डॉ अर्चना , डॉ प्रगति , डॉ गौरव मौजूद रहे।

*नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाला सिपाही सस्पेंड*


रायबरेली- महराजगंज थाना क्षेत्र में तैनात एक सिपाही पर कक्षा 6 में पढ़ने वाली नाबालिक लड़की ने गंभीर आरोप लगाए हैं। लड़की ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर अपनी मां के साथ आकर सिपाही पर यौन शोषण का आरोप लगाया।

पीड़ित लड़की की मां ने आरोप लगाया कि पंकज कुमार सिपाही उनके घर पर रहता था और उनकी बेटी को पढ़ाया करता था। शिकायत के मुताबिक, सिपाही पढ़ाई के बहाने लड़की को मोबाइल पर अश्लील फिल्में दिखाता था और उसके साथ गलत तरीके से छूने की कोशिश करता था। यह सिलसिला पिछले एक साल से चल रहा था।

महिला ने बताया कि एक दिन जब सिपाही पंकज उनके घर आया, तो उनकी बेटी डर के मारे छुप गई। यह देख कर महिला को संदेह हुआ और उन्होंने अपनी बेटी से पूछताछ की, जिसके चार दिन बाद लड़की ने पूरी घटना की जानकारी दी। लड़की ने यह भी बताया कि सिपाही ने उसे धमकी दी थी कि अगर यह बात किसी को बताई, तो वह उसके पिता और भाई को मार डालेगा। शिकायत के बाद जब महिला और उसके बेटे महराजगंज थाने गए, तो वहां मौजूद पंकज सिपाही ने उनके बेटे की पिटाई कर दी। महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी।

वहीं एसपी ने सिपाही पंकज कुमार को तुरंत सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सिपाही के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है और जांच की प्रक्रिया जारी है।

डी एल एड की परीक्षा में 40 बच्चे रहे अनुपस्थित

रायबरेली। शुक्रवार को डीएलएड के प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को परीक्षा में 1127 के सापेक्ष 40 छात्र अनुपस्थित रहे।यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित हुई। जिसमें प्रथम पाली 10से 11 बजे तक रही जिसमे विज्ञान का पेपर हुआ। द्वितीय पाली 11:30 से 12:30 तक चली जिसमें गणित का पेपर हुआ।

तीसरी और अंतिम पाली दो बजे से चार बजे तक चली जिसमें सामान्य अध्ययन की परीक्षा ली गई।परीक्षा का निरीक्षण डायट प्राचार्य जे पी सिंह ने गहनता से किया। परीक्षा की जांच के लिए जिले के चारों केंद्र राजकीय इंटर कालेज,राजकीय बालिका इंटर कालेज,महात्मा गांधी इंटर कालेज,राजर्षी रामपाल सिंह वैदिक इंटर कालेज में डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारियों को स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित किया था। वही परीक्षा में लगाए गए।

परीक्षा में पर्यवेक्षण में एस डी एम सदर और सचल दल में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और बीएसए तैनात रहे। परीक्षा प्रभारी पंकज सिंह ने बताया की कहीं कोई असुविधा नही हुई शांति पूर्वक परीक्षा हुई है।आज भी इन्ही चार केंद्रों पर परीक्षा होगी।

काकोरी रेल कांड के शहीद क्रांतिकारियों को किया याद, डीआईओएस और बीएसए के नेतृत्व में निकाली गई प्रभात फेरी

रायबरेली। देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण घटना काकोरी ट्रेन कांड के शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने पर पूरा राष्ट्र उनको नम आंखों से याद कर रहा है। आजादी के मतवालों को याद करते हुए शुक्रवार को जिलेभर के परिषदीय विद्यालयों में प्रभातफेरी, पेंटिंग्स, निबंध व भाषण प्रतियोगिता सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही एमडीएम में बच्चों को स्पेशल व्यंजन भी दिया गया। 

    शुक्रवार की सुबह रिमझिम बारिश के बीच में शहर के चक अहमदपुर से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी को डीआईओएस संजीव सिंह और बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी और शचींद्रनाथ के नारे लगाते हुए बच्चे अस्पताल चौराहा, हाथी पार्क, अंबेडकर प्रतिमा होते हुए वापस स्काउट भवन में आकर समाप्त हुई। प्रभातफेरी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय, किला बाजार बालिका व बालक, चक अहमदपुर, कम्पोजिट विद्यालय बेलीगंज व पुलिस लाइन्स, आचार्य द्विवेदी इंटर कालेज, राही ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरायमुगला के स्काउट बच्चों ने पूरे बैंड के साथ में प्रतिभाग किया। बीईओ राही बृजलाल वर्मा ने बच्चों को काकोरी काण्ड की पूरी घटना को पढ़कर सुनाया। 

बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों को बताया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों द्वारा काकोरी कांड की घटना 9 अगस्त 1925 को हुए ब्रिटिश राज के खिलाफ युद्ध में हथियार खरीदने के लिए एक ट्रेन से ब्रिटिश सरकार के खजाने को लूटने की थी। हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के केवल दस सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया था। शाहजहांपुर में राम प्रसाद बिस्मिल ने क्रांतिकारियों द्वारा चलाए जा रहे स्वतंत्रता आंदोलन को रफ्तार देने के लिए धन की तत्काल व्यवस्था की आवश्यकता के बारे में ब्रिटिश सरकार के खजाने को लूटने की योजना बनाई थी। 

अशफाक उल्ला खान नेतृत्व में लखनऊ जिले के काकोरी रेलवे स्टेशन से सहारनपुर लखनऊ पैसेंजर ट्रेन को चेन खींचकर रोक दिया गया था। ट्रेन रुकते ही क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल ने पंडित चंद्रशेखर आजाद और अन्य साथियों की मदद से ट्रेन में धावा बोलकर सरकारी खजाने को लूट लिया था। ट्रेन को लूटने के लिए क्रांतिकारियों के पास पिस्तौलों के अलावा चार जर्मन निर्मित माउजर भी थे। जिनके बट में कुंडा लगा लेने से यह एक छोटी राइफल की तरह दिखती थी और सामने वाले के मन में भय पैदा करती थी।

  डीआईओएस संजीव सिंह ने बताया कि काकोरी कांड के बाद उनकी पार्टी हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के कुल 40 क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ सशस्त्र युद्ध करने सरकारी खजाने को लूट और यात्रियों की हत्या का मामला शुरू किया, जिसमें राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और रोशन सिंह उन्हें मौत की यानी फांसी की सजा सुनाई गई थी।

   इस मौके पर बीईओ हरचंदपुर अश्वनी गुप्ता,एसआरजी राजवंत सिंह, सुनील यादव, शैलेंद्र सिंह, स्काउट मास्टर शिवशरण सिंह, रेनू शुक्ला, साधना शर्मा, शांति तिवारी, राना सिंह, लक्ष्मी सिंह, निरुपमा बाजपेई, प्रतिभा सिंह, सुनीता, श्यामलली, ज्ञान, शोएब, आशीष तिवारी, वंदना श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, रूपेश शुक्ला, मुनीष कुमार आदि लोग मौजूद रहे। 

पेंटिंग्स प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई चित्रकारी

काकोरी ट्रेन एक्शन की सौ वीं वर्षगांठ को शताब्दी समारोह के रुप परिषदीय विद्यालयों ने मनाया। विद्यालयों में काकोरी एक्शन के विषय पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता आदि आयोजन के साथ ही छात्र-छात्राओं की आजादी के नायकों के चित्र, देशभक्ति के नारे लिखी पट्टिकाओं को हाथ में लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। 

राही बीआरसी पर बीईओ बृजलाल के नेतृत्व में बच्चों और शिक्षकों ने प्रभातफेरी निकाली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुंशीगंज के बच्चे इस दौरान क्रांतिकारियों के चित्र व पोस्टर लिए रहे। अमावां ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय बल्ला, जरैला, पिण्डारी कला दाउदनगर, प्राथमिक विद्यालय हिलगी, बावन बुजुर्ग बल्ला, पडरक, हरदासपुर, सिधौना, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मन्चितपुर, सिधौना, खैहराना में बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली गई। हरचंदपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे मौहारी, पूरे लोधन, कठवारा, पूरे पण्डित, गुल्लुपुर, रहवां में प्रभातफेरी निकाली गई। गौरा ब्लॉक में बीईओ सत्यप्रकाश और छतोह ब्लॉक में बीईओ विजय प्रकाश के नेतृत्व में विद्यालयों में प्रभातफेरी निकाली गई। लालगंज ब्लॉक के गौरा रुपई, कम्पोजिट विद्यालय भुरकुश में बच्चों की पेंटिंग्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खीरों में कम्पोजिट विद्यालय रायपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय करनपुर, सलोन ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कसिहा आदि में आयोजन किया।

धनघटा पुलिस लूट के समान के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रमेश दूबे संत कबीर नगर ।

पुलिस कप्तान संत कबीर नगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे हैं।

इसी क्रम में अभियान के दौरान जनपद में लूट/डकैती जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा अनिल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 09.08.2024 को मुखबिर की सूचना पर कटया के पास से 03 अभियुक्तगण 1. अक्षय राजभर पुत्र रामकृपाल राजभर निवासी अशरफपुर थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर, 2. रुपेश तिवारी पुत्र विपिन तिवारी निवासी दुधरा तिवारी थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर, 3. गौतम निषाद पुत्र रामदेव निवासी डेबरी थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर को घटना में प्रयुक्त 01 अदद राइडर मोटर साइकिल बिना नम्बर, लूट से प्राप्त 8200 रु0 नकद व 01 अदद मोबाइल VIVO Y21 व घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा व 01 अदद मिस कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।

उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना धनघटा पर पंजीकृत मु0अ0स0 477/2024 धारा115(2)/309(4) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए संकलित साक्ष्यों के आधार पर धारा 115(2)/309(4) बीएनएस का विलोपन करते हुए धारा 309(6)/317(2) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी है ।

शगिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1. अक्षय राजभर पुत्र रामकृपाल राजभर निवासी अशरफपुर थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर ।

2. रुपेश तिवारी पुत्र विपिन तिवारी निवासी दुधरा तिवारी थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर।

3. गौतम निषाद पुत्र रामदेव निवासी डेबरी थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर ।

बरामदगी का विवरण –

01-घटना में प्रयुक्त 01 अदद राइडर मोटर साइकिल बिना नम्बर ।

02-लूट से प्राप्त 8200 रु0 नकद ।

03- लूट से प्राप्त 01 अदद मोबाइल VIVO Y21 ।

04- घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद मिस कारतूस(अभि0 रुपेश तिवारी के पास से बरामद) ।

अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास-

अभियुक्त अक्षय राजभर का अपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0सं0 421/2024 धारा 392/411/413 भा0द0वि0 थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।

2- मु0अ0सं0 384/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।

3- मु0अ0सं0 540/2023 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।

4- मु0अ0सं0 545/23 धारा 457/380/411 थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर ।

अभियुक्त गौतम निषाद का अपराधिक इतिहास-

01- मु0अ0सं0 421/2024 धारा 392/411/413 भा0द0वि0 थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।

02-मु0अ0सं0 384/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।

पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि प्रदीप कुमार अग्रहरी डेबरी चौराहे पर मेडिकल स्टोर की दुकान चलाते है जो प्रतिदिन अपनी दुकान से अपने घर ग्राम जोत मइलिया पर आते जाते है तथा सायं 8 बजे बाद ही दुकान बन्द करके घर लौटते है तो उनके पास ठीक-ठाक पैसा रहता है । इसीलिए दिनांक 06.08.2024 को योजना बनाकर TVS राइडर मोटरसाइकिल से डेबरी से रामजंगला को जाने वाले सड़क मार्ग पर देनुआ ताल के पास सुन सान जगह पर रात्रि में करीब 09.30 बजे प्रदीप कुमार अग्रहरि की मोटरसाइकिल में पीछे से ठोकर मार दिये थे जिससे वो गिर गए जिसके उपरान्त मारपीट करके व तमंचा दिखाकर उनका पर्स एवं मोबाइल VIVO फोन छीन लिये तथा उनकी मोटरसाइकिल की चाभी निकालकर भाग लिये ।

आगे जाकर पर्स में रखे पैसे को निकालकर पर्स व उसमें रखे सामान एवं मोटरसाइकिल की चाभी को चलते चलते फेक दिये थे ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण–*

उ0नि0 अनिल कुमार यादव, हे0का0 आनन्द दुबे, हे0का0 मोहन कुमार, हे0का0 राणा प्रताप यादव, का0 आनन्द पटेल, का0 अनिल कुमार यादव ।

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर तैयारियां शुरू

रायबरेली।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'हर घर तिरंगाह्ण अभियान को सफल बनाने के लिये जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में समस्त सदस्य एवं विकासखंड स्तर पर नामित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक बचत भवन स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।जिलाधिकारी ने बैठक में सभी उपस्थित अधिकारियों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल एवं गौरवपूर्ण ढंग से आयोजन के लिए निर्धारित किए गए दायित्वों का पूरी तन्मयता के साथ निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान को प्रत्येक सरकारी अधिकारी,कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किए जाने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत, नगर पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत स्तर पर भी सम्बंधित विभागों द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों व अन्य सम्बंधित को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा नलकूपों इत्यादि पर जाकर झंडा फहराने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है।

उन्होंने जनपद को दिए गए लक्ष्य एवं आवश्यकता के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में झण्डों का निर्माण सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूलों में पैरेंट्स टीचर मीटिंग के माध्यम से लोगो को जानकारी दिए जाने के लिए कहा।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय,अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी,जिला पंचायती राज अधिकारी सौम्य शील सिंह सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिश्ते की डोर को हमारा पंचवटी परिवार हमेशा बरकरार रखेगा:दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली।उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह रविवार की शाम 5 बजे खीरो पहुंचकर कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए । उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण के बाद प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया ।

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा की नीतियों पर चलकर मैंने व मेरे छोटे भाई पूर्व विधायक राकेश सिंह ने हमेशा सबका सम्मान, काम व विकास किया किया है । राकेश सिंह ने यहां के लिए जितनी सड़कों को स्वीकृत कराया है । उत्तर प्रदेश की किसी भी विधान सभा मे इतनी सड़के नही बनी होंगी । ब्लाक के भाजपा व उसके संगठन के पदाधिकारियों व पंचवटी परिवार के शुभचिन्तको हमारा आपका रिस्ता जब तक सांस है तब तक का है ।

इस रिश्ते की डोर को हमारा पंचवटी परिवार हमेशा बरकरार रखेगा । हमारे आपके बीच मे हार जीत का महत्व नही सेवा व सम्मान का महत्व जरूर है । मेरे हाथ मे सेवा करना है , परिणाम पाना नही । सेवा के लिए रायबरेली व खीरो के लोगो को कभी मायूश नही होना पड़ेगा । हमारी व पंचवटी परिवार की एक सोंच है कि जो सम्मान करता है , काम करता है , उसका नाम व सम्मान कभी पीछे नही होता ।पहचान जीतने वाले कि भी होती है तथा हारने वाले कि होती है । अंतर इतना होता है कि जीतने वाले से हारने वाले कि पहचान थोड़ा कम जरूर होती है ।

आपकी सेवा व सम्मान की लड़ाई आपका बेटा , आपका भाई व पंचवटी परिवार हमेशा लड़ता रहेगा । लोकसभा चुनाव में हार जीत अलग बात है । लेकिन इस चुनाव में हमारी भाजपा पार्टी, संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारियो व पंचवटी परिवार के शुभचिन्तको ने अन्य चुनाव की अपेक्षा अधिक मेहनत किया है । मैंने इसी लिए चुनाव के बाद एक पोस्ट डाली थी कि भाजपा पार्टी , संगठन व पंचवटी परिवार के जिन तीन लाख शुभचिन्तको ने उन्हें वोट दिया है । उनके लिए दिनेश सिंह व छोटे भाई पूर्व विधायक राकेश सिंह के साथ ही पंचवटी परिवार का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा । मैं व मेरा परिवार उनके सुख दुख में मैं कंधे से कंधा लगाकर खड़ा रहूंगा । लेकिन जिन लोगो ने दूसरे उम्मीदवार को वोट देकर जिताया है वह पहले उन्ही से काम करवाये ।

यदि वहां से उनका काम नही होता है तो रायबरेली का बेटा होने के नाते मैं उनके बोझ को भी अपने कंधे में उठाऊंगा ।इसमें परेशान होने की बात नही है । आप सभी लोग हताश व निराश न हो । तथा गांव में घर घर जाकर लोगो को भाजपा की नीतियों व उनके विकास कार्यो के प्रति जागरूक करे । इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी , पूर्व जिलाध्यक्ष , राजेंद्र त्रिपाठी, अजय त्रिपाठी ,सुरेंद्र सिंह,रविन्द्र सिंह , नागेंद्र सिंह , शिवराज वर्मा, देवेंद्र सिंह , शरद सिंह , जंग बहादुर सिंह , शिवराम सिंह ,कालिका पंडित , धुन्नी सिंह , अशोक तिवारी , ब्रजेश सिंह , कामता यादव , सर्वेश यादव , राम सिंह , राकेश सिंह , अंशू सिंह , आदि सहित काफी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

तीनों जिलों की कमेटियां की भंग ,देश नेतृत्व ने लिया फैसला : श्याम नारायण तिवारी

दिलीप उपाध्याय, खलीलाबाद -  संत कबीर नगर : गौरक्षा प्रकोष्ठ , विश्व हिंदू महासंघ , बस्ती मंडल (संत कबीर नगर , बस्ती , सिद्धार्थनगर) की तीनों जिला कमेटियां प्रदेश नेतृत्व की राय परामर्श से आज तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई,अब से कोई भी गौरक्षा का पदाधिकारी इन तीनों जिलों में अपने नाम के आगे अपना पद नही लिखेगा। आगामी दिनों में प्रदेश नेतृत्व की राय परामर्श अनुसार इन तीनों जिलों में गौरक्षा प्रकोष्ठ की घोषणा की जाएगी ।उक्त वक्तव्य गौरक्षा प्रकोष्ठ , विश्व हिंदू महासंघ , बस्ती मंडल प्रभारी श्याम नारायण तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया ।
प्रेम प्रसंग के चलते महिला देवर के साथ नहर में कूदी

रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला अपने देवर के साथ शारदा नहर में कूद गयी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और घरवाले इसके विरोध में थे।

भदोखर थाना क्षेत्र के भाव गांव के पास सोमवार को एक महिला और युवक को राहगीरों ने नहर में कूदते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची भदोखर पुलिस ने दोनों को खोजने के लिए गोताखोरों को नहर में उतारा, लेकिन अभी तक कोई जानकारी मिल सकी। खबर मिलते ही जोधे का पुरवा मजरे सेमरा निवासी संतोष अपने घरवालों को लेकर और खानपुर मजदरे भदोखर निवासी राजेन्द्र अपने परिवार के साथ पहुंच गये।

संतोष ने बताया कि जो महिला नहर में कूदी है वो उसकी पत्नी संगीता (30) है और युवक उसका मौसेरा भाई अमन (22) है। रिश्तेदारी की वजह से अमन का उसके घर पर आना-जाना था। धीरे-धीरे अमन और पत्नी संगीता में नजदीकियां बढ़ी और एक दूसरे को पसंद करने लगे। इसकी जानकारी जब उसे हुई तो उसने विरोध भी किया। इसको लेकर परिवार में विवाद होता था। इसी के चलते अमन और संगीता ने आज शारदा नहर में छलांग लगा दी।

प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत पांडेय ने बताया कि नहर में कूदे युवक अमन और महिला संगीता का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। गोताखोरों की टीम को नहर में उतारा गया है। दोनों में प्रेम संबंध थे जिसके बारे में दोनों के परिवारों को पता था।

पुलिस चौकी पर चढ़ गये सांड़ का पुलिस अधीक्षक ने लिया संज्ञान


रायबरेली। रायबरेली में सलोन थाना क्षेत्र की सूचि पुलिस चौकी की छत पर चढ़ गये सांड़ के वीडियो का पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया। उसके बाद आनन फानन में पुलिसकर्मियों ने सांड़ को पुलिस चौकी से उतारा।दरअसल बुधवार को सूचि पुलिस चौकी से एक चौकाने वाला दृश्य सामने आया। सांड़ बिना दरवाजे के खुली सीढ़ी के रास्ते पुलिस चौकी की छत के ऊपर चला गया। चौकी की छत पर सांड़ के बैठे होने की सूचना पर हड़कम्प मच गया। कुछ मिनटों में स्थानीय मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को हुई। जहां से संबंधित थाना कोतवाली पर फोन कर पूछताछ की गयी।

कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सांड़ के पुलिस चौकी छत पर चढ़ने की जानकारी नहीं मिल सकी। सांड़ के छत पर होने की सूचना के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे हटाने का प्रयास किया। उसी दौरान सांड़ पुलिस चौकी के बगल में ग्राम प्रधान जमुरवा बुजुर्ग के मकान की टीन पर कूद गया। एक निर्माणाधीन मकान से सांड़ के पुलिस चौकी की छत पर आने के बारे में लोगों ने बताया है।