जहानाबाद में दुकानदार ने चोर को र॑गे हाथों पकड़ पुलिस को किया हवाले
![]()
जहानाबाद - जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां टायर दुकान से चोर विगत दो वर्षों से चोरी का अ॑जाम देने में माहिर था, और दुकान दार को भनक तक नहीं लग पाता था।स॑देह होने पर दुकानदार ने बीते रात्रि जाल बिछाया और चोर जाल में फंसकर पुलिस के हवाले हो गया। बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के विशुनग॑ज मोहल्ला निवासी जयप्रकाश जी की बै॑क ऑफ बड़ौदा के पिछे टियूव एवं टायर की गोदाम से बीते दो सालों से चोर द्वारा चोरी कर समान बेच दिया जाता था। बीते तीन दिन पूर्व टायर और टियूव आया था तथा गोदाम में रख ताला लगा दिया गया था। एवं मेन गेट का ताला ज्यों का त्यों लगा हुआ था।शक होने पर बीते रात्रि में चोर जब चोरी करने लगा तो, तुरंत पुलिस को फ़ोन कर बुलाया और र॑गे हाथों गिरफ्तार करा दिया। वही उन्होंने बताया कि चोर बगल के ही बिट्टू कुमार उर्फ दीपक है जो छत के सहारे गोदाम में प्रवेश कर चोरी का अंजाम देने का कार्य करता था। वही उन्होंने बताया कि करीब 60 हजार रुपए मुल्य के टायर और टियूव को एक दिन पूर्व चोरी कर लिया था।शक होने पर बीते रात्रि जाग कर चोर को र॑गे हाथों पकड़ पुलिस के हवाले किया गया है, वही चोर के निशान देही पर जहां चोर समान बेचता था, चोरी का समान खरीदार को भी पुलिस उठा ली गई।


और सदा हमारे लिए पूजनीय रहेंगे। मौके पर उपस्थित राजद के प्रधान महासचिव परमहंस राय महासचिव विनोद यादव, धर्मपाल सिंह यादव ,बैकुंठ यादव, एडवोकेट अनिल कुमार, एवं एससी-एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी ने कहा कि वास्तव में अगर कोई पूजनीय है तो स्वर्गीय वासुदेव पासवान जी हैं ,जिन्होंने अपने परिवार को शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से सवाल बनाया है , साथ ही लोगों को अंधविश्वास और पाखंड से मुक्त होना चाहिऐ।और शिक्षा को अपनाना चाहिए ।बाबा साहेब के संविधान का अवलोकन अवश्य करना चाहिए।तथा बाबा साहब के दिए हुए तीनों मूल मंत्र को आत्मसात करेंगे तभी जीवन में आगे बढ़ेगे। अंत में 2 मिनट के मौन रखकर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति लिए तथागत बुद्ध से प्रार्थना की गई । तदोपरांत सैकड़ो गरीब असहाय लोगों को अंगवस्त्र दान किया गया। साथ ही नीलकमल जी एवं सत्य प्रकाश जी द्वारा मार्मिक गायन एवं सददभोज का भी लोगों ने आनंद उठाया।
Jehanabad:छत्तीसगढ़ राज्य के राजधानी रायपुर में 1 अगस्त से 5 अगस्त तक आयोजित 46 वां राष्ट्रीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार राज्य से 40 खिलाड़ियों का दल राष्ट्रीय प्रतियोगिता प्रतियोगिता में शामिल हुए थे जिसमें 24 खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बरकरार रखा 10 स्वर्ण पदक, 8 रजत पदक एवं 6 कांस्य पदक प्राप्त करने में सफल हुए । इस बात की जानकारी देते हुए पंजा कुश्ती एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव विक्रम कुमार ने बताया बिहार राज्य के खिलाड़ियों ने पदक जीत कर अपने राज्य और जिले का नाम रोशन किए।

जहानाबाद स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान का दो दिवसीय विचार वर्ग जहानाबाद की धरती प्रज्ञा भारती विद्यालय में 3 अगस्त से प्रारंभ होकर आज समाप्त हुआ।इसकी जानकारी कार्यक्रम संयोजक सह स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत सह समन्वयक अमरेन्द्र कुमार ने दिया। स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र संगठक अजय उपाध्याय ने स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के द्वारा होने वाले आगामी कार्यक्रम के विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत किया। स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र सिंह ने दक्षिण बिहार के कई पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। जहानाबाद स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक ओंकार केसरी जबकि महिला प्रमुख मीता देवी बनाई गई। जहानाबाद के जिला सह संयोजक सुबोध कुमार अंबर एवं युवा प्रमुख अंकित गुप्ता बनाए गए। पटना महानगर के सह संयोजक ई. अजय कुमार बनाए गए जबकि संघर्ष वाहिनीप्रमुख ई.अंबिका चौधरी बनाए गए। समापन सत्र में स्वदेशी के मार्गदर्शक श्री अरुण ओझा जी के द्वारा कार्यकर्ताओं के आचरण एवं विचार पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात स्वदेशी के मार्गदर्शक माननीय अरुण ओझा जी, क्षेत्र संगठक अजय कुमार उपाध्याय जी एवं क्षेत्रीय संयोजक अमरेन्द्र सिंह के हाथों स्वावलंबी सहायता केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस स्वावलंबी सहायता केन्द्र के सहायता से बेरोजगार युवकों को स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित एवं तकनीकी सहायता भी उपलब्ध कराया जाएगा।इस कार्यक्रम मेंजहानाबाद स्वदेशी जागरण के नए जिला संयोजक ओंकार केसरी, जहानाबाद के स्वावलंबी भारत अभियान के जिला समन्वयक मिथलेश कुमार सिंह स्काउट एंड गाईड के हरिशंकर कुमार, विधान पार्षद जीवन कुमार के प्रतिनिधि कृष्ण मुरारी, राजु केसरी, अरबिन्द कुमार , संजय बाबा , संतोष कुमार सहित जहानाबाद के भी कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जहानाबाद जिला के रतनी परखंड में जिला प्रशासन द्वारा नदियों में जल स्तर बढ़ने की संभावना ब्यक्त करते हुए आम लोगों को सतर्क किया है। वही उन्होंने मोरहर नदी या अन्य नदियों के तट पर रह रहे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत बताई है। तो दुसरी तरफ मोरहर नदी की स्थिति है कि शकूराबाद में मोरहर नदी को कुड़ा कचड़ा से जहानाबाद जाने वाली मुख्य सड़क पर बने पुल के पास भर दिया गया है। वैसे परिस्थिति में यदि मोरहर नदी में पानी का जलस्तर बढ़ता है तो,मोरहर नदी के किनारे बने घरों में पानी घुसने का डर सताना स्वाभाविक है। शकूराबाद के स्थानीय लोगों ने बताया कि मोरहर नदी से निकलने वाली पानी को कचड़ा से भराई होने के कारण बाढ़ का पानी घरों में घुसना निश्चित है, जिससे लोगों में काफी भय व्याप्त है। जिला प्रशासन से लोगों ने आग्रह किया है कि मोरहर नदी को कचड़ा से भराई किया हुआ है,उसे अविलम्ब साफ कराने का प्रयास किया जाए। नहीं तो बाढ़ का पानी घरों में घुसने से लोगों को काफी छती हो सकती है।
Aug 08 2024, 17:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
26.6k