पिकअप लूट कांड मामले में फरार दो आरोपी को अतरी पुलिस नहीं कर रहे गिरफ्तारी, 17 अगस्त 2023 को लूट की हुई थी घटना, SSP से गुहार
गया। गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र में हुए पिकअप लूट कांड मामले में आरोपित राहुल कुमार और रोशन कुमार को पुलिस गिरफ्तार करने में नाकामी साबित हो रही है। इस संबंध में गया के एसएसपी के द्वारा अतरी थानाध्यक्ष को निर्देशित करने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं की जा रही है।
![]()
पीड़ित पक्ष का आरोप है, कि पुलिस आरोपित की मिली भगत में है. इसी को लेकर गिरफ्तारी नहीं कर रही है. यदि पुलिस गिरफ्तारी करती तो लूटा हुआ पिकअप बरामद कर लिया जाता.
17 अगस्त 2023 को हुई थी घटना, गिरफ्तारी हो तो पिकअप की हो सकती है बरामदगी
इस मामले को लेकर गया शहर के राजेंद्र आश्रम टिल्हा धर्मशाला के ठाकुर गली की रहने वाली महिला प्रभा देवी ने गया के एसएसपी आशीष भारती से मुलाकात कर कई बार लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई है। इसके बाद गया एसएसपी ने अतरी थाना को निर्देशित किया था और गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. किंतु अतरी थाना की पुलिस के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा और पूर्व की भांति शिथिलता बरत रही है. एक बार फिर से प्रभा देवी ने गया एसएससी को लिखित शिकायत की है।
![]()
यह है पूरा मामला
गया एसएसपी को फिर से दिए गए लिखित शिकायत में पीड़ित पक्ष की प्रभा देवी ने बताया है कि बीते 17 अगस्त 2023 को रात्रि में मेरे पति दयानंद कुमार अपने टाटा मैजिक पिकअप वाहन से केदारनाथ मार्केट से नींबू लोडकर बिहार शरीफ जा रहे थे इसी दौरान अतरी थाना क्षेत्र के टेउसा बाजार पहुंचे, तो काले रंग के कार में सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर पिकअप को रुकवाया और हथियार भिड़ा कर गाड़ी की चाबी छीन लिया. एक अपराधी चाभी छीनकर वहां से पिकअप को लेकर भाग निकला और दूसरे व्यक्ति ने मेरे पति की आंख में पट्टी बांधकर अपने गाड़ी में बैठाकर न्यू बाईपास पर लाकर छोड़ दिया था. बताया कि इस संबंध में अतरी थाना में कांड संख्या 394/23 दर्ज कराई थी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन दो मुख्य आरोपी राहुल कुमार और रोशन कुमार फरार चल रहे हैं, जिसकी गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर रही है. महिला ने लिखित शिकायत में एसएसपी से गुहार लगाई है कि फरार चल रहे दोनों आरोपी की गिरफ्तारी की जाए, ताकि लूटे गए पिकअप वाहन की बरामदगी हो सके।

गया। गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र में हुए पिकअप लूट कांड मामले में आरोपित राहुल कुमार और रोशन कुमार को पुलिस गिरफ्तार करने में नाकामी साबित हो रही है। इस संबंध में गया के एसएसपी के द्वारा अतरी थानाध्यक्ष को निर्देशित करने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं की जा रही है।


गया। बिहार के गया में डेल्हा थाना की पुलिस ने एक कुर्की वारंटी मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है।
गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी की अध्यक्षता एवं गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका कुमारी के संयोजन में छात्राओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंचासीन प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. बाउरी, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ शगुफ्ता अंसारी, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी एवं कार्यक्रम का संचालन कर रही डॉ. प्रियंका कुमारी ने प्रमुख वक्ता के रूप में आमंत्रित स्त्री रोग, प्रसूति तथा आइवीएफ विशेषज्ञ डॉ. वर्षा श्रीवास्तव का स्वागत पौधा प्रदान करके किया।

गया। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन हेतु आज दिनांक 07.08.2024, 11.08.2024, 18.08.2024, 21.08.2024, 25.08.2024 एवं 28.08.2024 को आयोजित लिखित परीक्षा के सफल आयोजन एवं स्वच्छ संचालन के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा अनेको परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया है। उक्त परीक्षा के लिये गया ज़िला में 11 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित है।

गया। बिहार के गया में गयाजी क्रिएटर मीटअप 2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जदयू नेता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित और केक काटकर की गई। यह कार्यक्रम में गया जिले के सभी ब्लॉगर्स शामिल हुए।
गया। बिहार के गया में गया के एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), कोतवाली/मुफ्फसिल थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन के लिए होने वाली परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

गया। पितृपक्ष मेला 2024 के सफल आयोजन हेतु किये जाने वाले कार्यो की तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने आज धर्मारण्य, मतंगवापी एवं सरस्वती वेदी का निरीक्षण किया। मतंगवापी वेदी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीएचईडी के अभियंता को निर्देश दिया कि शौचालय की मरम्मत तथा नए शौचालय का निर्माण एवं विभिन्न नल के पॉइंट को मरम्मती कार्य तेजी से करवा लें। साथ ही एक नया पानी टंकी मुहैया करावे ताकि पानी की कोई कमी यात्रियों को नही हो सके। मंदिर के सामने के तालाब की सफाई कराने तथा टूटे हुए चाहरदिवारी के स्थल को मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया।
गया। बिहार के गया में इमामगंज थाना के पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। लूट, डकैती जैसे कई कांडों में वांछित एक अपराधी सुजीत कुमार उर्फ गोलू ठाकुर को गिरफ्तार किया है।
गया। विष्णुपद थाना क्षेत्र के चांद चौरा मोहल्ले में स्थित वंशी सदन भवन में सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद एक बार फिर हाई कोर्ट के अगले आदेश 9 अगस्त तक बैंक के कब्जा पर रोक लग गई है।
Aug 07 2024, 19:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
96.5k