गयाजी क्रिएटर मीटअप 2024 का आयोजन : गया जिले के सभी क्रिएटर हुए शामिल, सभी क्रिएटर को लाना है एक मंच पर
गया। बिहार के गया में गयाजी क्रिएटर मीटअप 2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जदयू नेता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित और केक काटकर की गई। यह कार्यक्रम में गया जिले के सभी ब्लॉगर्स शामिल हुए।
![]()
मौके पर गया से है धीरज कुमार सिंह ने बताया कि गयाजी क्रिएटर मीटअप 2024 का आयोजन किया गया है। इस तरह का आयोजन करने का मुख्य मकसद है कि गया जिले के जितने भी क्रिएटर है सभी को एक मंच पर लाना है और उन्हें गाइडलाइंस के तहत किस तरह से कांटेक्ट बनाकर गया को प्रस्तुत करना है, यह सब बातों को बतालाया गया।
![]()
इस मौके पर गया जिले के सभी क्रिएटर को मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे जदयू नेता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिंह के हाथों के द्वारा मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
गयाजी क्रिएटर मेट 2024 का आयोजन में क्रिएटर को गया के टूरिज्म, टेंपल, विजिट करने वाले प्लेसेस को बड़े स्तर पर दिखाना है। ऐसा दिखाने से लोगों में एक अलग ही मैसेज जाता है और गया की तस्वीर भी अलग नजर आती है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया। बिहार के गया में गयाजी क्रिएटर मीटअप 2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जदयू नेता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित और केक काटकर की गई। यह कार्यक्रम में गया जिले के सभी ब्लॉगर्स शामिल हुए।


गया। बिहार के गया में गया के एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), कोतवाली/मुफ्फसिल थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन के लिए होने वाली परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

गया। पितृपक्ष मेला 2024 के सफल आयोजन हेतु किये जाने वाले कार्यो की तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने आज धर्मारण्य, मतंगवापी एवं सरस्वती वेदी का निरीक्षण किया। मतंगवापी वेदी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीएचईडी के अभियंता को निर्देश दिया कि शौचालय की मरम्मत तथा नए शौचालय का निर्माण एवं विभिन्न नल के पॉइंट को मरम्मती कार्य तेजी से करवा लें। साथ ही एक नया पानी टंकी मुहैया करावे ताकि पानी की कोई कमी यात्रियों को नही हो सके। मंदिर के सामने के तालाब की सफाई कराने तथा टूटे हुए चाहरदिवारी के स्थल को मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया।
गया। बिहार के गया में इमामगंज थाना के पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। लूट, डकैती जैसे कई कांडों में वांछित एक अपराधी सुजीत कुमार उर्फ गोलू ठाकुर को गिरफ्तार किया है।
गया। विष्णुपद थाना क्षेत्र के चांद चौरा मोहल्ले में स्थित वंशी सदन भवन में सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद एक बार फिर हाई कोर्ट के अगले आदेश 9 अगस्त तक बैंक के कब्जा पर रोक लग गई है।
गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत वार्डो में लगाये जा रहे सोलर स्ट्रीट लाइट के प्रगति की समीक्षा समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।
गया/डोभी। बहेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित राजकीय बुनियादी माध्यमिक विद्यालय घोड़ाघाट से कंप्यूटर सेट की चोरी हो गई। इस घटना के बाद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बहेरा थाना में लिखित आवेदन दिया है। इस मामले में उन्होंने बताया की रात्रि प्रहरी सुरेंद्र कुमार की ड्यूटी थी।
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र क़े अकौना पंचायत अंतर्गत बैदा गाँव स्थित खेल मैदान मे रविवार को 10वां मिल्लत फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंम्भ किया गया। बतौर मुख्यअतिथि क़े रूप मे शेरघाटी विधायिका मंजू अग्रवाल व बिहार फुटबॉल संघ क़े उपाध्यक्ष मोहम्मद ख़तीब मौजूद रहें।
गया। पूर्व मंत्री सह नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य भगवान सिंह कुशवाहा को गया आगमन पर मगध विश्वविधालय अध्यक्ष सह युवा नेता उत्तम कुशवाहा एवं उनके साथियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

Aug 07 2024, 15:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
42.9k