बॉम्बे बाजार अरवल मोड़ में लकी ड्रा का आयोजन हुआ
जहानाबाद के अरवल मोड़ स्थित बॉम्बे बाजार में सोमवार को लक्की ड्रा का आयोजन हुआ जिस में कुल 103 पुरस्कार थे। कूपन में पहला पुरस्कार फ्रिज़ दूसरा पुरस्कार वाशिंग मशीन और तीसरे में कूलर था , चौथे पुरस्कार के तौर पर 10 लोगों को कुकर दिए गए , पांचवे पुरस्कार में 20 लोगों को इलेक्ट्रिक आइरन दिए गए जबकि छटे पुरस्कार में 20 लोगों को हॉट पॉट दिया गया , सातवीं प्राइज़ में 50 लोगों के लिए पानी बोतल सेट था। पहले पुरस्कार के तौर पर विजिता यादव राजाबाजार जहानाबाद को फ्रिज मिला , जबकि दूसरा पुरस्कार वाशिंग मशीन ऋतिक राज गराई बिगहा जहानाबाद को मिला , जुहैब अख्तर गांधी नगर जहानाबाद को तीसरे पुरस्कार के तौर पर कूलर मिला बॉम्बे बाजार के प्रोपराइटर मो शिब्बू , मोहम्मद आदिल शेख ,मोहम्मद आकिल ने बताया कि यहां हर तीन माह से लक्की ड्रॉ कूपन एक हज़ार की खरीदारी पर दिया जारहा था जिसका ड्रा आज बॉम्बे बाज़ार में सैंकड़ों ग्राहकों की उपस्थिति में हुआ , हमारी कोशिश होती है कि हम अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा ऑफर दे , उन्होंने कहा कि बॉम्बे बाजार अपने ग्राहकों का विशेष ध्यान रखता है, लग्न एवं त्योहार के अवसर पर ग्राहकों के लिए नया कलेक्शन व नया स्टॉक लाया गया है यहां हर तरह के ब्रांड के कपड़ों के अलावा और भी घरेलू सामान एवं बच्चों के लिए खिलौना आदि उचित दर पर उपलब्ध हैं।
![]()
बॉम्बे बाज़ार से खरीदारी करने पर कई आकर्षक ऑफर दिया जाता है , बॉम्बे बाज़ार ब्रांच मैनेजर रिज़वान आलम ने बताया कि अभी एक ऑफर ये दिया जा रहा है कोई भी समान आप 3 खरीदते है तो एक बिलकुल फ्री मिलेगा। और दस हज़ार की खरीदारी पर चांदी का सिक्का उपहार के रूप में दिया जाता है , ब्रांच मैनेजर मोo रिजवान आलम ने बताया कि आज से फिर से एक हज़ार की खरीदारी पर कूपन देना शुरू होगया है ,इस के ड्रा की तिथि 16.12.2024 है , इस अवसर पर प्रथम प्राइज पाने वाले ने कहा के बॉम्बे बाजार पूरी पारदर्शिता के साथ लक्की ड्रा का आयोजन करता है ,उन्हों ने बताया कि उन्हें बॉम्बे बाजार से फैसल रहमानी की तरफ से फोन करके बताया गया कि उनके नाम का कूपन फ्रिज़ के रूप में निकला है यकीन नहीं हुआ लेकिन फिर भी हम यहां पहुंचे तो प्रोग्राम में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में हमारा प्राइज़ दिया गया ,
हमें बहुत खुशी है के हमें यह उपहार मिला है , बॉम्बे बाज़ार में ग्राहकों के लिए सभी वस्तुएं उपलब्ध होती हैं , ग्राहकों के लिए विशेष धेयान रखा जाता है , पुरुस्कार पाने वाले ग्राहकों ने इस अवसर पर कहा कि बॉम्बे बाजार जब से जहानाबाद अरवल मोड़ पर खुला है तब से जहानाबाद के वासियों के लिए प्रथम पसंद है। यहां अच्छी क्वालिटी और पसंद के सभी सामान उपलब्ध है इस लकी ड्रा के प्रोग्राम में मो0 रिज़वान आलम , फैसल रहमानी ,अरमान आलम आदि उपस्थित थे। मो0 रिजवान आलम ने बताया कि यहाँ हर साल गर्मी में पानी ,चना और फल आम जनता के लिए मुफ्त वितरण किया जाता है!

जहानाबाद के अरवल मोड़ स्थित बॉम्बे बाजार में सोमवार को लक्की ड्रा का आयोजन हुआ जिस में कुल 103 पुरस्कार थे। कूपन में पहला पुरस्कार फ्रिज़ दूसरा पुरस्कार वाशिंग मशीन और तीसरे में कूलर था , चौथे पुरस्कार के तौर पर 10 लोगों को कुकर दिए गए , पांचवे पुरस्कार में 20 लोगों को इलेक्ट्रिक आइरन दिए गए जबकि छटे पुरस्कार में 20 लोगों को हॉट पॉट दिया गया , सातवीं प्राइज़ में 50 लोगों के लिए पानी बोतल सेट था। पहले पुरस्कार के तौर पर विजिता यादव राजाबाजार जहानाबाद को फ्रिज मिला , जबकि दूसरा पुरस्कार वाशिंग मशीन ऋतिक राज गराई बिगहा जहानाबाद को मिला , जुहैब अख्तर गांधी नगर जहानाबाद को तीसरे पुरस्कार के तौर पर कूलर मिला बॉम्बे बाजार के प्रोपराइटर मो शिब्बू , मोहम्मद आदिल शेख ,मोहम्मद आकिल ने बताया कि यहां हर तीन माह से लक्की ड्रॉ कूपन एक हज़ार की खरीदारी पर दिया जारहा था जिसका ड्रा आज बॉम्बे बाज़ार में सैंकड़ों ग्राहकों की उपस्थिति में हुआ , हमारी कोशिश होती है कि हम अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा ऑफर दे , उन्होंने कहा कि बॉम्बे बाजार अपने ग्राहकों का विशेष ध्यान रखता है, लग्न एवं त्योहार के अवसर पर ग्राहकों के लिए नया कलेक्शन व नया स्टॉक लाया गया है यहां हर तरह के ब्रांड के कपड़ों के अलावा और भी घरेलू सामान एवं बच्चों के लिए खिलौना आदि उचित दर पर उपलब्ध हैं।
हमें बहुत खुशी है के हमें यह उपहार मिला है , बॉम्बे बाज़ार में ग्राहकों के लिए सभी वस्तुएं उपलब्ध होती हैं , ग्राहकों के लिए विशेष धेयान रखा जाता है , पुरुस्कार पाने वाले ग्राहकों ने इस अवसर पर कहा कि बॉम्बे बाजार जब से जहानाबाद अरवल मोड़ पर खुला है तब से जहानाबाद के वासियों के लिए प्रथम पसंद है। यहां अच्छी क्वालिटी और पसंद के सभी सामान उपलब्ध है इस लकी ड्रा के प्रोग्राम में मो0 रिज़वान आलम , फैसल रहमानी ,अरमान आलम आदि उपस्थित थे। मो0 रिजवान आलम ने बताया कि यहाँ हर साल गर्मी में पानी ,चना और फल आम जनता के लिए मुफ्त वितरण किया जाता है!

जहानाबादजिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में नीलाम पत्र वाद की समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान अपरसम्हर्ता, ब्रजेश कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी राहुल कुमार ,नीलम शाखा की प्रभारी पदाधिकारी, कंचन कुमारी झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, भूमि सुधार उपसमाहर्ता उपस्थित थे। प्रभारी पदाधिकारी नीलम शाखा को निदेशित किया गया कि उन सभी वादों का जिनकी राशि 1 लाख से कम है को अनुमंडल एवं अंचल स्तर पर भेजें जिससे कि निलामवाद की की सुनवाई त्वरित रूप से की जा सके। जिला में, जून माह के अंत तक लगभग 8000 मामले नीलामाबाद के तहत सुनवाई के लिए प्राप्त है जिनमें करवाई की जा रही है। इनमें बैंकिंग , खनन विभाग ,उत्पाद ,वाणिज्य विभाग के ज्यादातर मामले हैं।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो भी मामले हैं ,उनमें धारा 7 के तहत नोटिस जारी करते हुए, तामिला कराए एवम जिन पक्षों को वारंट जारी है, उनमें संबंधित थाना से उन पक्ष की जिनसे वसूली की जानी है की उपस्थिति सुनवाई कर्ता नीलम पदाधिकारी के समक्ष कराए। आवश्यक समन्वय के लिए जिला में लॉ एंड ऑर्डर की बैठकों में इस मुद्दे को रखें एवं पुलिस अधीक्षक के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों में जिनके विरुद्ध वारेंट जारी है उनकी उपस्थिति नीलम पदाधिकारी के समक्ष कराए। पुराने वारंट को पुन अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से सभी नीलम पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वैसे 20 मामले जिन में राशि अत्यधिक है उनमें तत्परता के साथ तमिला एवं तमिला के पश्चात चेतावनी देते हुए यदि राशि वसूल नहीं हो पा रही हो तो ,वारंट जारी कर उस पर अग्रेतर कार्यवाही यथाशीघ्र करें जिससे कि नीलमवाद के अंतर्गत राशि की वसूली बढ़ाई जा सके। बैंकिंग संबंधी जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं समीक्षा समिति की बैठकों में बैंकिंग के मामलों में जो भी नीलम वाद दायर है उसमें तमिला के लिए बैंकिंग की अपनी-अपनी रिकवरी टीम को सहयोग करने का एजेंडा आगामी बैठक में रखने का भी निर्देश नीलम शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को दिया गया।
जहानाबाद में आज दिनांक 11/07/2024 को पी०पी० एम स्कूल में जहानाबाद पत्मपूज्य योगर्षि स्वामी रामदेव जी के परम शिष्य प्रवीण कुमार तेवतिया (मार्कोस कमांडो) के सानिध्य में योग संवाद का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह ने किया और आगत अतिथियों का स्वागत स्कूल के अध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डा.एस के सुनील ने अंग वस्त्र और बुके देकर किया एवम् स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत स्वागत गीत एवं तिलक लगाकर किया इस अवसर पर योग संवाद के दौरान योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंबई ताज होटल ब्लास्ट में आतंकी कसाब के विरुद्ध मोर्चा लेने वाले वीर तथा शौर्य चक्र सहित कई अवार्ड से सम्मानित मार्कोस कमांडो प्रवीण कुमार तेवतिया ने योग एवं स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि
स्वास्थ्य जीवन की पहली कमाई है और उत्तम स्वास्थ्य योग से ही संभव है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि स्वयं की लड़ाई स्वयं से लड़नी पड़ती है इसलिए यदि स्वयं को साबित करना है तो संघर्षों को चुनौती समझे लक्ष्य निश्चित ही आपके कदमों में होगा। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर एस के सुनील ने वीर पुरुष प्रवीण कुमार तेवतिया मार्कोस कमांडो से भावी पीढ़ी को प्रेरणा लेने की बात कही, जिन्होंने मुंबई ताज होटल ब्लास्ट जैसे विषम परिस्थिति में भी अपनी जान को जोखिम में डाला और कई लोगों की जान बचाई और अपने आप को साबित किया। उन्होंने कहा कि अच्छी ऊंचाई के लिए अच्छा स्वास्थ्य होना आवश्यक है इसलिए उत्तम स्वास्थ्य के लिए दिनचर्या में योग शामिल करना ही होगा। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी सुनील स्वाभिमानी, अरुण कुमार ,योग गुरु राकेश कुमार, युवा प्रभारी सुजीत कुमार ,वरिष्ठ योग कर्ता विनोद कुमार चंचल एवम् शिक्षा गण सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा अंबेडकर चौक पर भी एक दर्जन से ज्यादा वाहनों पर कार्यवाई की गई एवं उनसे चालान वसूली की प्रक्रिया की गई । जिला परिवहन पदाधिकारी भी आज विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहनों की जांच के लिए सड़क पर उतरे एवं उनके द्वारा शाम 4 बजे तक ,16 दूपहिया वाहनों पर कुल 61500 रुपए का चालान किया गया। बिना हेलमेट पहने दो पहिया गाड़ी चलाना, प्रदूषण जांच के कागजात न होना , वाहन के कागजात दुरुस्त न होना जैसे कई बिंदु है जिस पर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा कार्यवाही की गई ।साथ-साथ लोगों को नसीहत भी दी गई कि इस तरह की गलतियों को ना दोहराएं एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करें। जिला प्रशासन को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से होने वाले दुर्घटनाओं से दो चार होना पड़ता है इसमें लोगों के जान - माल की भारी क्षति होती है।
जिला परिवहन कार्यालय एवं जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस विभाग द्वारा पहले भी लगातार नियमों की अनदेखी नहीं करने की अपील की जाती रही है। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला वासियों को स्पष्ट नसीहत दी जाती है कि सड़क पर ट्रैफिक नियम के पालन की मंशा के साथ उतरे, स्वयं भी सुरक्षित रहे एवं अन्य यात्रियों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ ना करें। जिला पदाधिकारी द्वारा ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से सख्ती से निबटे। सभी जिलावासियों से जिला प्रशासन की तरफ से अपील है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें जल्दी गंतव्य तक पहुंचने के लिए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन उनके जान एवं माल दोनों के लिए घातक साबित हो सकता है।

Jul 30 2024, 13:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.9k