/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719462820709108.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719462820709108.png StreetBuzz पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचने वाली भारतीय शूटर मनु भाकर को फिल्मी सितारों ने भी दी बधाई sports news
पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचने वाली भारतीय शूटर मनु भाकर को फिल्मी सितारों ने भी दी बधाई

हर तरफ एक नाम की खूब चर्चा हो रही है. वो नाम है भारतीय शूटर मनु भाकर का, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में जीत का परचम लहराते हुए भारत का खाता खोल दिया है. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीत दर्ज की है. जैसे ही उनके जीत की खबर सामने आई हर किसी की जुबां पर उनका नाम छा गया. अब हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है, उन्हें मुबारकबाद दे रहा है.

कई फिल्मी सितारे भी सामने आए और सोशल मीडिया पर मनु के नाम का पोस्ट लिखा. बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुन की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “खाता खुल गया… मुन भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट ब्रॉन्ज जीत लिया है. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का पहला मेडल.” अनिल कपूर ने लिखा, “इस साल ओलंपिक में भारत की पहली शानदार जीत के लिए मुबारक हो मनु भाकर. Wohoooo…आगे बढ़ो इंडिया.”

जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और राजकुमार राव का पोस्ट

प्रीति जिंटा और तापसी पन्नू ने क्या कहा?

प्रीति जिंटा ने भी मनु की तस्वीर शेयर की और लिखा, “पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पहला मेडल जीतने के लिए बधाई हो मनु भाकर.” तापसी पन्नू ने भी मुबारकबाद दी है. उन्होंने लिखा, “ओपनिंग मेडल टैली में हमारा खाता ब्रॉन्ज के साथ खुल गया. इस शानदार शूटर को बधाई.” राजकुमार राव ने भी पोस्ट किया और कहा, “बधाई हो मनु भाकर, हम सबको आप पर गर्व है.”

प्रीति जिंटा और तापसी पन्नू का पोस्ट

सोशल मीडिया पर फिलहाल मनु का नाम छाया हुआ है. उनके लिए इस तरह के ढेरों पोस्ट सामने आ रहे हैं. तमाम बड़े सितारों के साथ-साथ आम लोग भी उनकी इस कामयाबी की सराहना कर रहे हैं. ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हुई है, जोकि 11 अगस्त तक चलेगा. बता दें कि पेरिस ओलंपिक से पहले मनु टोक्यो ओलंपिक का भी हिस्सा थीं. हालांकि, पिस्टल खराब हो जाने की वजह से मनु फाइनल से बाहर हो गई थीं और जीत अपने नाम नहीं कर पाई थीं. हालांकि, इस बार उन्होंने इतिहास रच दिया.

इन खेलों में भी माहिर

मनु हरियाणा के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं. इससे पहले उन्होंने मार्शल और बॉक्सिंग में भी मेडल जीते हैं. वो स्केटिंग, कराटे और कबड्डी जैसे खेल भी खेल चुकी हैं. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब उनके नाम की हर तरफ चर्चा हो रही है, बल्कि इससे पहले उन्होंने साल 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल कॉम्पटीशन में भी जीत दर्ज की थी. उन्होंने गोल्ड को अपने नाम किया था. खास बात ये है कि उस समय वो महज 16 साल की थीं.

दूसरे टी-20 में भारत ने चुनी पहले गेंदबाजी, गिल की जगह सैमसन टीम में शामिल

शनिवार को भारत के जीत के लिए मिले 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन फिर एकदम से ही उसका मध्य और निचला क्रम बुरी तरह से ढह गया.

शनिवार को पहले मैच में मेजबानों को 43 रन के विशाल अतंर से धोने के बाद टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में पहले गेंदबाजी कर रही है. श्रीलंका के दोनों ओपनर पथुन निसानका और कुसल मेंडिस क्रीज पर हैं. 

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आज भारत की नजर दूसरे मैच में ही सीरीज कब्जाने पर लगी है. इस मैच के लिए भारत ने अपनी फाइनल XI में एक बदलाव करते हुए शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को शामिल किया है. 

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका: चरिथ असालंका (कप्तान), पथुम निसाका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), वैनिंदु हसरंगा, दसुन शनाका, रमेश मेंडिस, महीश थीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो|

 अंदाज में भारत ने पहला टी20 मैच जीता, उसने भारतीय युवा ब्रिगेड को खासा मनोवैज्ञानिक लाभ दिया है. और निश्चित रूप से दबाब मेजाबनों के ऊपर है. शनिवार को भारत के जीत के लिए मिले 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन फिर एकदम से ही उसका मध्य और निचला क्रम बुरी तरह से ढह गया.

महिला एशिया कप फाइनल में श्रीलंका ने रचा इतिहास,भारत को हराकर पहली बार जीता खिताब


महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। श्रीलंका के खिलाफ खिताबी भिड़ंत से पहले टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन मैच में श्रीलंकन टीम ने शानदार प्रदर्शन कर करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया।

दांबुला में खेले गए विमेंस एशिया कप के फाइनल मैच में श्रीलंका ने भारत को 8 विकेट से हराकर पहली बार इस खिताब पर कब्जा किया। वहीं 8वीं बार एशिया कप ट्रॉफी जीतने का सपना देख रही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा।

श्रीलंका ने भारत को हराकर जीता महिला एशिया कप

हरमनप्रीत कौर की टीम फाइनल से पहले तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही थी। उन्होंने बिना कोई मैच गंवाए फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, आज श्रीलंकन टीम उनपर हावी दिखी और अहम मैच में भारतीय महिला टीम ने एक बार फिर निराश किया।

महिला एशिया कप 2024 के फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। स्टार बैटर स्मृति मंधाना ने एक बार फिर जलवा दिखाया और 60 रनों की दमदार पारी खेली। स्मृति के अलावा टॉप ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। आखिरी ओवरों में जेमिमा रोड्रिगेज और ऋचा घोष ने तेज रफ्तार में रन बनाकर भारत को 165 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकन महिला टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर गुणारत्ने सिर्फ एक रन बनाकर रन आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान चमारी अट्टापट्टू और हर्षिता ने मोर्चा संभाला और भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। अट्टापट्टू ने 43 गेंदों पर 61 और हर्षिता ने 51 गेंदों पर 69 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों के बीच 87  रनों की मैच जिताऊ पार्टनरशिप हुई। श्रीलंका ने 19वें ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया और पहली बार महिला एशिया कप ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा।

मनु भाकर के साथ टोक्यो में हो गया था बहुत बड़ा ‘धोखा’ जानें पुरी खबर

भारत की 22 साल की शूटर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। खास बात यह है कि मनु भाकर पिछले ओलंपिक में मेडल से चूक गई थीं, लेकिन उन्होंने इस बार करोड़ों हिंदुस्तानियों के सपनों को पूरा कर दिखाया। आइए जानते हैं कि टोक्यो में ऐसा क्या हुआ था, जिस वजह से मनु भाकर मेडल लेने से चूक गईं।

पिस्टल में आ गई थी खराबी 

दरअसल, टोक्यो ओलंपिक में मनु भाकर की पिस्टल में खराबी आ गई थी। 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन के दौरान उन्हें इसके चलते 20 मिनट का समय गंवाना पड़ा। उनकी पिस्टल का कॉकिंग लीवर खराब हो गया था। इस वजह से उन्हें 55 मिनट में 44 शॉट लगाने पड़े। हालांकि जब उनकी पिस्टल ठीक हुई तो वह फायरिंग पॉइंट पर वापस आईं, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मनु को सिर्फ 36 मिनट में बाकी शॉट पूरे करने पड़े। जोकि लगभग असंभव काम था। आखिरकार उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी और मेडल से चूक गईं। इस सेटबैक की वजह से मनु का दिल टूट गया। जिस लय से वह परफॉर्म कर रही थीं। उससे आसानी से मेडल जीत सकती थीं, लेकिन इस हार ने उनका सपना चकनाचूर कर दिया। उस वक्त वह महज 18 साल की थीं।

पेरिस में पूरा किया सपना 

अब हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु भाकर ने पेरिस में शूटिंग प्रतियोगिता के फाइनल में मेडल पर निशाना लगाकर देश को गौरवान्वित किया है। उन्हें देशवासियों से बधाई मिल रही है। मनु भाकर पेरिस ओलंपिक्स में कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के साथ ही 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम और 25 मीटर पिस्टल में भी हिस्सा लिया है। वह कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाली भारतीय दल में पहली एथलीट हैं। मनु भाकर इससे पहले ISSF वर्ल्ड कप में गोल्ड पर निशाना लगा चुकी हैं। वह ऐसा करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय एथलीट हैं। वह 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन भी हैं।

पीएम मोदी ने दी बधाई 

मनु भाकर को उनकी इस उपलब्धि के लिए पीएम मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- भारत का पहला पदक जीतने के लिए मनु भाकर को बधाई। यह सफलता और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं।

Paris Olympic 2024:- टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला ने जीत से की शुरुआत

भारत की श्रीजा अकुला ने टेबल टेनिस महिला एकल राउंड में स्वीडिश प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टीना कालबर्ग पर रविवार को राउंड ऑफ़ 64 में 4-0 (11-4, 11-9, 11-7, 11-8) की जोरदार जीत के साथ ओलंपिक में पदार्पण किया. 

श्रीजा ने खेल वैसे शुरू किया जैसे वह आगे बढ़ना चाहती थी और पहले गेम में 11-4 की जीत के साथ शुरुआत करने से पहले 8-1 की बढ़त ले ली. क्रिस्टीना ने दूसरे गेम में वापसी करने की कोशिश की, जो बहुत मुश्किल समय में 9-9 से बराबरी पर थी, लेकिन विश्व नंबर 25 भारतीय पैडलर ने आगे बढ़कर 11-9 से दूसरा गेम अपने नाम कर लिया. अगले दो गेमों में उसने अपना प्रभुत्व बढ़ाया और अंतिम दो गेम 11-7, 11-8 से जीतकर मैच को अपने नाम कर लिया और 32वें राउंड में पहुंच गई.

पेर‍िस ओलंप‍िक में भारतीय हॉकी टीम ने की शानदार आगाज,न्‍यूजीलैंड को 3-2 से हराया

पेर‍िस ओलंप‍िक में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार आगाज क‍िया है। अपने पहले मैच में टोक्‍यो ओलंप‍िक की कांस्‍य पदक व‍िजेता टीम ने न्‍यूजीलैंड को बेहद रोमांचक मैच में 3-2 से हरा द‍िया। मैच एक समय पर 2-2 से बराबर पर था और लग रहा था क‍ि भारतीय टीम को अपने पहले मैच में प्‍वाइंट साझा करने पड़ेंगे। लेक‍िन हरमनप्रीत स‍िंह ने मैच खत्‍म होने से पांच म‍िनट पहले पेनल्‍टी स्‍ट्रोक पर गोल कर भारत को व‍िजयी बढ़त द‍िला दी।

मैच के दौरान एक समय ऐसा आया, जब न्‍यूजीलैंड की टीम ने अपने गोलकीपर को ही वापस बुला ल‍िया। और वह ब‍िना गोलकीपर के ही खेलने लगी। मतलब भारतीय टीम के हमले का बचाव करने के ल‍िए न्‍यूजीलैंड की ओर से गोलपोस्‍ट पर कोई भी मौजूद नहीं था। हालांक‍ि इस वजह से स्‍कोर लाइन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। चल‍िए आपको बताते हैं क‍ि आख‍िर न्‍यूजीलैंड ने ऐसा क्‍यों क‍िया।

न्‍यूजीलैंड ने बनाई बढ़त

ओलंप‍िक में अपने पहले ही मैच में भारत को पहले ही क्‍वार्टर में झटका लग गया और न्‍यूजीलैंड ने आठवें म‍िनट में ही बढ़त बना ली। पेनल्‍टी कॉर्नर पर कीवी ख‍िलाड़ी सैम लेन ने गोल दाग द‍िया। मगर दूसरे क्‍वार्टर में भारत ने ह‍िसाब बराबर कर द‍िया। 24वें म‍िनट में पेनल्‍टी कॉर्नर पर र‍िबाउंड पर मनदीप स‍िंह ने स्‍कोर 1-1 से बराबर कर द‍िया। हाफ टाइम तक स्‍कोर 1-1 से बराबर था।

भारत आगे न‍िकला

तीसरे क्‍वार्टर की शुरुआत से ही भारतीय टीम एग्रेस‍िव रही और 34वें म‍िनट में गोल दाग कर स्‍कोर 2-1 कर द‍िया। मगर टीम इंड‍िया ने जरूरत से ज्‍यादा पेनल्‍टी कॉर्नर व‍िपक्षी टीम को द‍िए। इसकी वजह से 53वें म‍िनट में न्‍यूजीलैंड ने गोल कर स्‍कोर 2-2 कर द‍िया। मगर 59वें म‍िनट में भारत को पेनल्‍टी स्‍ट्रोक म‍िल गया, ज‍िस पर हरमनप्रीत स‍िंह ने गोल दाग द‍िया।

आख‍िर क्‍यों न्‍यूजीलैंड ने वापस बुलाया गोलकीपर

भारत ने जैसे ही मैच में 3-2 से बढ़त बनाई, न्‍यूजीलैंड ने अपने गोलकीपर को वापस बुला ल‍िया। उस समय मैच में करीब डेढ़ म‍िनट का समय बचा हुआ था। मगर न्‍यूजीलैंड के कोच ने फैसला लेते हुए अपने गोलकीपर की जगह एक और स्‍ट्राइकर को मैदान में उतार द‍िया ताक‍ि आख‍िरी क्षणों में मैच का पासा पलटा जा सके और स्‍कोर बराबर क‍िया जा सके। हालांक‍ि ऐसा कुछ नहीं हो सका। भारत ने गेंद को अपने पास ही रखा और न्‍यूजीलैंड की उम्‍मीदों पर पानी फेर द‍िया।

Paris Olympics 2024: रोइंग में बलराज पंवार ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

इसके अलावा रोइंग में बलराज पंवार ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है. बलराज ऐसे पहले भारतीय बने हैं जिन्होंने इस इवेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. भारत के बलराज पंवार रेपेचेज राउंड में मोनाको के क्वेंटिन एंटोगनेली से दूसरे स्थान पर रहे।.भारत के लिए अच्छी खबर. बलराज पंवार अब मंगलवार को पुरुष एकल स्कल्स इवेंट के क्वार्टर फाइनल में शिरकत करेंगे

Paris Olympics 2024:- पीवी सिंधु ने जीता पहला मैच,दूसरा मैच बुधवार को

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने रविवार को यहां पेरिस ओलंपिक की महिला एकल स्पर्धा में अपने अभियान की शुरुआत ग्रुप एम के मैच में मालदीव की फातिमाथ अब्दुल रज्जाक के खिलाफ आसान जीत के साथ की. 

 लगातार तीसरे ओलंपिक पदक के लिए चुनौती पेश कर रही सिंधू और फातिमाथ के बीच का अंतर साफ नजर आया. भारतीय खिलाड़ी ने अपने से कम रैंकिंग वाली खिलाड़ी को सिर्फ 29 मिनट में सीधे गेम में 21-9 21-6 से शिकस्त दी.

 रियो ओलंपिक 2016 में रजत और तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली 10वीं वरीय सिंधू ग्रुप के अपने दूसरे मैच में बुधवार को दुनिया की 75वें नंबर की खिलाड़ी एस्टोनिया की क्रिस्टिन कूबा से भिड़ेंगी.

टीम इंडिया के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के साथ हुआ बड़ा हादसा

रवि बिश्नोई के साथ ये हादसा 16वें ओवर में हुआ. सूर्यकुमार यादव ने उन्हें अटैक पर लगाया और बिश्नोई की पहली ही गेंद पर कामिंडु मेंडिस का कैच लेने का मौका बना. बिश्नोई ने गेंद लपकने के लिए अपने दाएं ओर डाइव लगाई लेकिन इस दौरान ये गेंद उनके चेहरे पर लग गई. 

बिश्नोई से कैच तो छूटी ही लेकिन इसके साथ-साथ उन्हें चोट लग गई और वो बुरी तरह तड़पने लगे. 

बिश्नोई के इलाज के लिए तुरंत फीजियो मैदान पर आया और उनके चेहरे पर बैंडेज लगाई गई. 

यकीन मानिए अगर गेंद रवि बिश्नोई के चेहरे से एक इंच भी ऊपर लगती तो उनकी आंख को भारी नुकसान हो सकता था.

रवि बिश्नोई के चेहरे पर गेंद लगी और वहां गहरा जख्म भी हो गया लेकिन इसके बावजूद ये खिलाड़ी मैदान छोड़कर नहीं गया. बिश्नोई ने इसी ओवर में श्रीलंकाई कप्तान चरित असालंका का विकेट लेकर टीम इंडिया को अहम कामयाबी दिलाई. 

बिश्नोई के इस विकेट के बाद श्रीलंका का मिडिल और लोअर ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढह गया. नतीजा टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

पेरिस ओलंपिक में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन, जानें यहां

पेरिस ओलंपिक आधिकारिक शुरुआत होने के बाद पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत के लिए यह दिन मिला जुला रहा. भारत ने एक मेडल का मौका गंवाया, वहीं मनु भाकर शूटिंग के फाइनल में पहुंची हैं. इसके अलावा बैडमिंटन और हॉकी में भी भारत ने शानदार खेल दिखाया

पेरिस ओलंपिक 2024 का आधिकारिक आगाज 26 जुलाई से हो चुका है. शुक्रवार की रात पेरिस की सीन नदी पर गेम्स की ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. इसके अगले दिन यानी 27 जुलाई से कई खेलों के मेडल राउंड भी शुरू हुए. इस दिन भारतीय एथलीट्स ने कुल 7 खेलों में हिस्सा लिया. हालांकि, भारत ने पहले दिन मेडल जीतने का मौका गंवा दिया, लेकिन बैडमिंटन, शूटिंग और हॉकी का प्रदर्शन मनोबल बढ़ाने वाला रहा. मनु भाकर शूटिंग में जहां फाइनल के लिए क्वालिफाई किया, वहीं कई एथलीट्स अगले राउंड में पहुंच गए हैं.

इन खेलों में रहा शानदार प्रदर्शन

मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया और वो इसके फाइनल में पहुंच गई हैं. 6 सीरीज के गेम में उन्होंने कुल 580 अंक हासिल किए. इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बना दिया है. मनु भाकर पहली महिला शूटर हैं, जिसने 20 साल बाद ओलंपिक में शूटिंग के इंडिविजुअल इवेंट के फाइनल में क्वालिफाई किया. उनसे पहले 2004 में हुए ओलंपिक में सुमा शिरूर 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुंचीं थीं. अब मेडल के लिए उनका फाइनल मुकाबला रविवार दोपहर 3.30 बजे होगा.

भारत के लिए दिन का अंत भी बेहद शानदार तरीके से हुआ. भारत का आखिरी मुकाबला हॉकी का था. इसमें ग्रुप बी में भारत का सामना न्यूजीलैंडे से हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूलीलैंड को 3-2 से हरा दिया.

बैडमिंटन में मिली खुशखबरी

पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए बैडमिंटन के नजरिए से दिन अच्छा रहा. लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक के पहले दिन बैडमिंटन के मेन्स सिंगल्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने पहले ग्रुप राउंड के मुकाबले में अर्जेंटीना के केविन गॉर्डन को 21-8, 22-20 से हराकर जीत के साथ शुरुआत की है. अब उनका अगला मैच सोमवार को जूलियन कैराग्गी के खिलाफ होगा, जो उनका दूसरा ग्रुप राउंड मुकाबला होगा.

बैडमिंटन के मेन्स डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने जीत दर्ज की. उन्होंने फ्रांस के खिलाड़ियों लुकास कोरवी और रोनन लाबार को 21-17 और 21-14 से हराया. अब उनका सेकेंड ग्रुप स्टेज का मुकाबला 29 जुलाई को होगा.

इन खेलों में मिली निराशा

एक तरफ भाकर ने जहां फाइनल में पहुंचकर खुशखबरी दी, वहीं इस खेल में कुछ निराशा भी हाथ लगी. 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में दोनों भारतीय जोड़ियों में से कोई भी फाइनल में जगह नहीं बना पाया. रमिता और अर्जुन जहां छठे स्थान पर तो एलावेनिल और संदीप 12वें स्थान पर रहे. वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स इवेंट में सरबजोत सिंह फाइनल में जगह बनाने से चूक गए. वह 9वें स्थान पर रहे. इसके साथ ही भारत मेडल जीतने से भी चूक गया, क्योंकि इस इवेंट का मेडल राउंड भी इसी दिन होना था. अगर भारतीय शूटर्स जीतते तो उनके पास मेडल जीतने का मौका होता.

भारत ने रोविंग में हिस्सा लिया. इसके मेन्स सिंगल्स स्कल्स हिट्स राउंड में बलराज पंवार डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल क्वालिफाई करने से चूक गए. उन्होंने कुल 3 मिनट 31 सेकंड और 24 मिली सेकंड का टाइम लिया और चौथे नंबर पर फिनिश किया. हालांकि उनके पास अभी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का मौका है. अब वह रविवार 27 जुलाई को दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर रेपेचेज इवेंट में भाग लेंगे और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेंगे.

रद्द हुआ बोपन्ना-बालाजी का मैच

भारत की तरफ से रोहन बोपन्ना और बालाजी ने टेनिस के मेन्स डबल्स इवेंट में हिस्सा लिया. इसके पहले राउंड का मैच बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया. अब ये मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. उनका मुकाबला गेल मोनफिल्स/एडौर्ड रोजर-वेसलिन के साथ होना है.

पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारत के इवेंट्स

बैडमिंटन के विमेन्स सिंगल्स में पीवी सिंधू का मुकाबला मालदीव की एफएन अब्दुल रज्जाक से दोपहर 12:50 बजे से होगा. वहीं इसके मेन्स सिंगल्स में एचएस प्रणॉय जर्मनी के फैबियान रोथ से रात 8 बजे से भिड़ेंगे. इसके अलावा निशानेबाजी में महिला 10 मीटर एयर राइफल के क्वालीफिकेशन राउंड में इलावेनिल वलारिवन दोपहर 12.45 बजे से हिस्सा लेंगी. इसी खेल के पुरुष इवेंट में संदीप सिंह और अर्जुन बाबूता दोपहर 2.45 बजे से हिस्सा लेने के लिए उतरेंगे. दूसरी तरफ मनु भाकर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में मेडल की उम्मीद से उतरेंगी. ये मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से होगा.

उनके अलावा बलराज पंवर दोपहर 1.18 बजे से रोविंग में क्वार्टर फाइनल एंट्री करने का प्रयास करेंगे. महिला टेबल टेनिस के सिंगल्स में श्रीजा अकुला दोपहर 12.15 बजे से स्वीडन की क्रिस्टीना कालबर्ग से भिड़ेंगी. इस इवेंट के दूसरे राउंड में मनिका बत्रा ग्रेट ब्रिटेन की अन्ना हर्से का सामना करेंगी. इसके अलावा पुरुष टेबल टेनिस सिंगल्स शरथ कमल का मुकाबला स्लोवेनिया डेनी कोजुल से होगा. पुरुष तैराकी की 100 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट में श्रीहरि नटराज हीट 2 में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में धीनिधि देसिंगु हीट 1 में हिस्सा लेंगी. महिलाओं की तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में भारत की ओर से अंकिता भकत, भजन कौर और दीपिका कुमारी शाम 5.45 बजे से हिस्सा लेगी. अगर ये टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, तो शाम 7.17 बजे से सेमीफाइनल और रात 8.18 बजे से मेडल राउंड में खेलती हुई दिखेंगी