/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz मुजफ्फरपुर में शिक्षक का छात्राओं के साथ गंदी हरकत करने का एसडीओ ने लिया संज्ञान, दिए जांच के आदेश muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में शिक्षक का छात्राओं के साथ गंदी हरकत करने का एसडीओ ने लिया संज्ञान, दिए जांच के आदेश

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में शिक्षक और छात्रा के बीच अटूट और गुरु शिष्या वाले रिश्ते को एक शिक्षक ने तार तार कर दिया। छात्राओं को स्कूल में बेड टच करता था शिक्षक, जिसकी जानकारी के बाद अभिभावक उक्त स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया, इधर संबंधित पदाधिकारी ने मामले में जांच का आदेश दिया है।

दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के एक शिक्षक ने पहली की छात्राओं के साथ बदतमीजी किया और ये कई दिनों तक चलता रहा। शिक्षक के बैड टच से एक छात्रा रोते रोते घर पहुंच अपनी मां को सारी कहानी बताई। जिसके बाद ये मामला सामने आया। 

मिली जानकारी के अनुसार पांच छात्राओं को शिक्षक एक महीने से बैड टच करता था। मामला सामने आने के बाद अभिभावक उग्र हो गए और स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया लेकिन तबतक शिक्षक फरार हो गया। किसी तरह अभिभावकों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

इधर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

अस्पताल मृत्यु प्रमाण-पत्र नहीं देना पड़ा महंगा, जिला उपभोक्ता आयोग ने जारी किया नोटिस

मुजफ्फरपुर :- अस्पताल द्वारा मरीज के मौत के उपरांत मृत्यु प्रमाण-पत्र नहीं देना महंगा पड़ गया। अब अस्पताल को उपभोक्ता आयोग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। 

दरअसल जब अस्पताल ने पीड़ित को मृत्यु प्रमाण-पत्र नहीं दिया, तो पीड़ित ने जिला उपभोक्ता आयोग में मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा के माध्यम से परिवाद-पत्र दाखिल किया, जिसपर सुनवाई करते हुए जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष पियूष कमल दीक्षित और सदस्य सुनील कुमार तिवारी द्वारा अस्पताल के प्रबंध निदेशक को आयोग के समक्ष हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया गया। पूरा मामला जिले के करजा थाना अंतर्गत रक्सा गाँव का है। 

इसी गाँव के बबन ठाकुर की पत्नी शांति देवी पिछले वर्ष 30 अगस्त को काँटी थाना क्षेत्र के हरचंदा चौक के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गई, जिसे ईलाज के लिए उसी दिन जिले के जुरन छपरा स्थित आसव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहाँ पर ईलाज के दौरान बबन ठाकुर की पत्नी शांति देवी की मौत दिनांक 31 अगस्त 2023 को हो गई। तत्पश्चात मृतिका का पोस्टमार्टम भी एसकेएमसीएच में हुआ। 

विदित हो कि परिवादी बबन ठाकुर ने वाहन मालिक के विरुद्ध काँटी थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराया, उसके बाद परिवादी बबन ठाकुर मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए अस्पताल का चक्कर लगाने लगा, लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा पीड़ित बबन ठाकुर को आजतक मृत्यु प्रमाण-पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया। 

परिवादी का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसे दौड़ाते-दौड़ाते परेशान कर दिया गया। अंत में थक-हारकर परिवादी ने मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस.के.झा के माध्यम से अस्पताल के विरुद्ध जिला उपभोक्ता आयोग के समक्ष परिवाद दाखिल किया। परिवादी का कहना है कि उसने अस्पताल प्रबंधन को अपनी पत्नी के ईलाज के लिए कुल पचहत्तर हजार रूपये का भुगतान भी किया था। परिवादी ने अपने परिवाद-पत्र के माध्यम से मृत्यु प्रमाण-पत्र की माँग की है तथा आर्थिक, मानसिक व शारीरिक हर्जाना के मद में एक लाख रूपये का दावा भी अस्पताल पर किया है। 

आयोग के द्वारा अस्पताल के प्रबंध निदेशक को 9 सितम्बर को आयोग के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। परिवादी के अधिवक्ता एस.के.झा ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मृत्यु प्रमाण-पत्र नहीं दिया जाना उपभोक्ता संरक्षण नियमावली के तहत सेवा में कमी की कोटि का मामला है। 

श्री झा ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन के हिला-हवाली पूर्ण रवैये से परिवादी काफी व्यथित है। इन्हे हर हाल में न्याय मिलना चाहिए।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

डीएम और एसएसपी ने श्रावणी मेला की तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए कई जरुरी निर्देश

मुजफ्फरपुर : 22 जुलाई यानी सोमवार से सावन का पवन महीना शुरू हो जाएगा, ऐसे में श्रावणी मेला को लेकर अलग अलग जिलों में तैयारी जोड़ो से चल रही है। इसी दौरान मुजफ्फरपुर में जिला प्रशासन और अन्य विभाग के द्वारा श्रावणी मेले की तैयारी की जा रही है। 

 आपको बता दें की उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाला बाबा गरीबनाथ मंदिर में श्रावणी मेला में लाखो श्रद्धालु पहलेजा घाट से जल बोझी कर बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करते है। इसको लेकर जिला प्रशासन, मंदिर प्रशासन और अन्य विभागो के द्वारा तैयारी की जा रही है।  

श्रावणी मेले का उद्घाटन 21जुलाई को किया जाना है इसको लेकर मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश कुमार ने तैयारियों का निरीक्षण किया साथ ही कई दिशा निर्देश दिए।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर के जजुआर पिंकी देवी हत्याकांड मामले में तीसरा डकैत चढ़ा पुलिस के हत्थे

मुजफ्फरपुर : बीते दिनों जिले के कटरा प्रखंड के जजुआर सिंघवारी में लकड़ी व्यवसायी वकील शर्मा के घर में डाका और पत्नी पिंकी देवी की हत्या मामले में अब पुलिस ने तीसरे डकैत को गिरफ्तार किया है।

बताया गया कि डकैती में लूटे गए रुपए के अलावा हथियार भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधी कांटी, जजुआर व कटरा इलाके मे डकैती की घटना को अंजाम दिया करता था।

इसी दौरान कटरा के जजुआर में महिला स्वयं सहायता समूह की राशि लूटने के लिए वकील शर्मा के घर में डाका डाला था। जिसमे बम और गोली चलाये गए थे।  

इस मामले का खुलासा करते हुए SSP राकेश कुमार ने बताया कि यह मामला काफी संवेदनशील था। शनिवार की रात पुलिस ने दो डकैतों को उठाया था। उनकी निशानदेही पर रविवार को तीसरा डकैत दबोचा गया है। पुलिस टीम ने लूट के रुपए भी बरामद किए हैं। 

वकील शर्मा ने लूट की राशि 15 लाख रुपए बताई थी, जबकि गिरफ्तार डकैत लूटी गई राशि कम बता रहे हैं। पुलिस पूरी राशि बरामदगी को छापेमारी कर रही है। 

बताया कि डकैतों को पता चला था कि स्वयं सहायता समूह से वसूली के 15 लाख रुपए आए हैं। इन्हें लूटने के लिए डकैतों ने धावा बोला। इस दौरान डकैतों ने महिलाओं के नाक-कान से भी जेवर नोच लिए थे। 

बता दें कि तीन जुलाई की रात करीब 12:30 बजे 10 की संख्या में डकैतों ने लकड़ी व्यवसायी वकील शर्मा के घर धावा बोला था। उनकी पत्नी पिंकी देवी (38) की हत्या कर दी थी और वकील शर्मा को जख्मी कर दिया था। भागने के दौरान डकैतों ने जमकर बमबाजी भी की थी। 

वकील शर्मा ने पुलिस को बताया था कि दस की संख्या में हथियार से लैस डकैत पहुंचे। 

एसएसपी ने बताया कि इसमें चौथा अपराधी सकल सहनी घायल हो गया था और उसकी मौत हो गई। जिसको उसके साथियों ने बोरा में रख शव को नदी में फेंक दिया था। बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

 मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर पहुंचे मंत्री जनक राम, बिहार के पूर्ववर्ती सरकारों पर लगाए कई गंभीर आरोप

मुजफ्फरपुर : बीजेपी नेता व बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम आज मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने अतिथि गृह में विभागीय बैठक की। उसके बाद उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें बिहार के पूर्ववर्ती सरकारों पर कई गंभीर आरोप लगाए। 

उन्होंने कहा कि NDA की सरकार में विकास मित्रों को 3 हजार से आज 25 हजार मिल रहा है। यह सब NDA की देन है। 

इसके साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति महिलाओं और बेटियों पर हो रहे अत्याचार के सवाल पर कहा कि जो अत्याचार कर रहा है उसके खिलाफ FIR हो रही है और कारवाई भी हो रही है। 

मंत्री जनक राम ने कहा कि जो अधिकारी और पदाधिकारी कार्रवाई करने में शिथिलता बरतेंगे उन पर कार्रवाई होगी। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बागमती नदी के जलस्तर में हुई कमी, पीपापुल से चार पहिया वाहनों का जल्द होगा आवागमन

मुजफ्फरपुर : नेपाल में लगातार हो रही बारिश से बिहार के कई नदियां उफान पर है। बढ़ते जलस्तर को लेकर लोगो में बाढ़ का खतरा सताने लगा। वही अगर बात करे बिहार के मुजफ्फरपुर की तो मुजफ्फरपुर के बागमती नदी का जलस्तर शनिवार देर रात से कम हो रहा है। हालांकि नदी में पानी बढ़ने से खेतो और निचले इलाकों में पानी का दबाव बढ़ गया। 

आपको बता दें कि कटरा प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली पीपापुर जो की बागमती नदी के पर बना है। हालांकि नदी में पानी कम होते ही पीपापुल से तेजी से आवागमन शुरू हो गया। पीपापुल के सहारे मोटर साइकल और पैदल लोग आ जा रहे है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही चार पहिया वाहनों का भी आवागमन शुरू हो जाएगा।

गौरतलब है कि जब बागमती नदी में जलस्तर बढ़ता है तो जिले के औराई, कटरा और गायघाट प्रखंड के कई गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय से टूट जाता है। लोग कम दूर की दूरी तय करने के लिए कई किलो मीटर घूम के जाते है, हालांकि अभी वैसी स्थिति नही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बाढ़ से पूर्व तैयारियों को लेकर मुजफ्फरपुर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

मुजफ्फरपुर : इन दिनो नेपाल ने लगातार बारिश हो रही है, जिस वजह से बिहार के नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है, 

वही अगर बात करें मुजफ्फरपुर की तो जहा मुजफ्फरपुर के बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में इजाफा हो रहा है वही अब बागमती नदी के जलस्तर में भी तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है. बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने से मुजफ्फरपुर के कई प्रखंडों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगाता है. जलस्तर को बढ़ता देख लोग उच्चे स्थानों पर भी जाने को मजबूर हो जाते है.

 हालाकि अभी बाढ़ जैसी स्थिति तो नही है लेकिन जलस्तर के बढ़ने से कही न कही लोगो में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. हालाकि जिला प्रशासन संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए अलर्ट पर है, और लगातार बांध, तटबंधों और रिंग बांध का निरीक्षण कर रही है, साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया जा रहा है.

आपको बता दें की गायघाट प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के कई गांव हर साल बाढ़ से प्रभावित हो जाते है. वही जैसे जैसे बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है वैसे वैसे लोगो की परेशानी बढ़ती जा रही है, वही गायघाट प्रखंड के केवटसा पंचायत के मिश्रौली, रामपट्टी में तटबंध का एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने निरीक्षण किया साथ ही संबंधित विभाग के पदाधिकारी सहित स्थानीय प्रशासन मौजूद रहे, इस दौरान केवटसा पंचायत के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे है. 

जिनसे बढ़ते जलस्तर को लेकर जानकारी ली गई और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए. साथ ही क्षतिग्रस्त तत्बंधो को मरमती करने भी निर्देश दिया गया.

उल्लेखनीय है कि बाढ़ से पूर्व तैयारियों को लेकर मुजफ्फरपुर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. 

जिला प्रशासन के द्वारा लगातार विभिन्न बांधों/तत्बंधो आदि का निरीक्षण कर हालात पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि समय रहते प्रशासन सतर्क रहें और आवश्यक तैयारी पूरी की जा सके.

पूर्व मंत्री वृषण पटेल की बढ़ी परेशानी, नाबलिग से रेप मामले में कोर्ट से जारी हुआ वारंट

मुजफ्फरपुर : पूर्व मंत्री वृषण पटेल  नाबालिग से रेप मामले में बुरी तरह फंसते दिख रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर  स्पेशल पोक्सो कोर्ट के लोक अभियोजक अधिवक्ता अजय कुमार ने बताया कि पीड़िता ने कोर्ट में कंप्लेन किया था, जिसके बाद विशेष अदालत ने संज्ञान लेते हुए सुनवाई शुरू कर दी  है। कंप्लेन केस की सुनवाई के दौरान पूर्व मंत्री वृषण पटेल न्यायालय में  6 जुलाई को कोर्ट के समक्ष हाजिर नहीं हुए। लिहाजा जमानतीय वारंट जारी करते हुए 31 अगस्त को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। पूर्व मंत्री के खिलाफ धारा- 323, 341, 354B, 3070, 420, 376, 504 और POCSO की धारा- 4, 6 के तहत मुजफ्फरपुर POCSO कोर्ट में सुनवाई चल रही है। व

ही पूरे मामले को लेकर पीड़िता कि अधिवक्ता ऋचा स्मृति ने बताया कि नाबालिग से रेप मामले में  POCSO कोर्ट ने कंप्लेन केस में संज्ञान लेते हुए आरोपी पूर्व मंत्री वृषण पटेल को हाजिर होने का आदेश दिया गया था।  जब वे हाजिर नहीं हुए तो कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है।

मामला मुजफ्फरपुर जिले का है। जिले के एक थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की ने नवंबर 2023 में मुजफ्फरपुर के विशेष पॉक्सो कोर्ट में कंप्लेंट दायर किया था। जिसमें पूर्व मंत्री वृषण पटेल के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर पटना ले जाकर शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप है। कोर्ट कंप्लेंट के आधार पर विशेष अदालत ने संज्ञान लेते हुए सुनवाई के दौरान अनुपस्थित  रहने पर वारंट जारी किया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
मुजफ्फरपुर पुलिस ने 320 कार्टन शराब व कंटेनर को किया जप्त,चालक गिरफ्तार


बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब की खेप लाने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है..पुलिसिया करवाई के बाद भी तस्कर को थोड़ा भी भय नहीं है..मुजफ्फरपुर के सदातपुर दरभंगा मोड़ से मघ निषेध इकाई पटना का विशेष दल व कांटी पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर छापेमारी कर 320 कार्टन शराब व एक कंटेनर को जप्त किया है।

मौके से कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार किया है।शराब की खेप दरभंगा लेकर जाना था. कांटी थाना अध्यक्ष सुधाकर पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिली की शराब से लदी कंटेनर हाईवे पर जा रही है.दरभंगा मोड़ के पास हरियाणा नंबर के कंटेनर की तलाशी ली गई।

इस दौरान 320 कार्टन शराब बरामद की गई. कंटेनर चालक दीपक सिंह उर्फ़ देवा ने पुलिस को बताया कि शराब की खेप हरियाणा से चली और दरभंगा जीरो माइल के पास डिलेवरी देना था। चालक से जप्त मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच कर तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है। चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

अपराध की योजना बनाते पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार के साथ दबोचा

मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस ने अपराध की योजना बनाते दो शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किया है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मारीपुर के पास बाइक सवार दो बदमाश हथियार के साथ बड़ी वारदात की अंजाम देने की फिराक में है। 

सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की और मारीपुर इलाके से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल बरामद किया गया है, वहीं बाइक भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है, वहीं दोनों से पूछताछ भी जारी है। 

दोनो गिरफ्तार अपराधी की पहचान कार्तिक कुमार और अमन गुप्ता के रूप में हुई है, जो जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी