/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png StreetBuzz पत्रकारिता में कलम एकदम साफ-सुथरी एवं सीधी सत्य के धुरी पर निरन्तर चलती रहनी चाहिए :जिला मंत्री राजेश तिवारी shishir Verma
पत्रकारिता में कलम एकदम साफ-सुथरी एवं सीधी सत्य के धुरी पर निरन्तर चलती रहनी चाहिए :जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।पत्रकारिता में कलम एकदम साफ-सुथरी एवं सीधी सत्य के धुरी पर निरन्तर चलती रहनी चाहिए यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने एशोसिएशन पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा जिला मीडिया संयोजक पी०सी०पाण्डेय से बारा तहसील के सामने एस०पी० मौर्या साईबर कैफे में कही।

ज्ञातव्य कराते चले कि जिला मंत्री एवं एशोसिएशन पत्रकार संगठन प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा जिला मीडिया संयोजक पी०सी०पाण्डेय के बीच बहुत ही गहरे पारिवारिक सम्बन्ध हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकार वतन का तीसरा सिपाही होता है जो सच्चाई को एकदम साफ आईने के भाँति कलम की ताकत से प्रदर्शित करता है।इसीलिए पत्रकार को कलम का सिपाही भी कहा जाता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि श्री पाण्डेय महान ईश्वरभक्त एवं ईमानदारी के प्रतिमूर्ति हैं और पत्रकारिता के साथ ही साथ समाजसेवा में भी सदैव तत्पर रहते हैं।

गरीब-दुखियारों के उत्थान हेतु निरन्तर प्रयासरत रहते हैं और आज इसी के बदौलत समूचे बारा क्षेत्र में एक अलग ही पहचान रखते हैं।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान ज्योति में वर्णित किया कि मानव का अर्थ ही सत्य एवं न्याय है।यदि मानव में यह गुण नही है तो वह संसार के अन्य प्राणियों के भाँति है जिन्हें सत्य एवं न्याय का कोई ज्ञान नही है।मनुष्य का तन मिला है तो मानव के कर्तव्य-रूढ़ी सत्य एवं न्याय निरन्तर आत्मा में प्रवाहित रहना चाहिए।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री ने मनुष्य के कर्तव्यपरायणता होने अर्थ सत्य एवं न्याय में रमे होना बतलाया जो मनुष्य की वास्तविक पहचान है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला मंत्री द्वारा पत्रकारिता की ओर बताए गए कदम एकदम अनूठे एवं वास्तविक पत्रकारिता को दर्शाता है।

इस सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मेजा रूप नारायण मिश्रा, शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
पौधारोपण हम सबका कर्तव्य-श्रद्धा नरेंद्र पांडेय पुलिस उपायुक्त

पौधारोपण के साथ ही उसकी देखभाल भी आवश्यक -वीरेंद्र पाठक

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के पत्रकारों द्धारा आयोजित कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त एवं पत्रकारों ने किया पौधरोपण

विश्वनाथ प्रताप सिंह,नारीबारी(प्रयागराज)। मां के नाम एक पेड़ अभियान के तहत पौधारोपण करते हुए पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने कहा धरा पर अधिक से अधिक पौधारोपण करना हमारा आपका प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। खासतौर पर यमुनापार में ज्यादा पेड़ लगाने की आवश्यकता है जिससे प्राकृतिक वातावरण बना रहें।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रष्दा नरेंद्र पांडेय व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संयोजक वीरेन्द्र पाठक ने बरसात के मौसम में फलदार पौधा रोपित कर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के पत्रकारों द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नारीबारी के तमसा नदी के तट पर स्थित ध्यानम् आश्रम में शनिवार को किया गया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संयोजक वीरेन्द्र पाठक ने कहा कि पत्रकारों की जिम्मेदारी भी सामाजिक सरोकार की है इसी के तहत आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के सदस्यों ने नारीबारी के पास यह पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ ही उसकी देखभाल आवश्यक है। कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त श्रद्धा नरेंद्र पांडे तथा पत्रकारों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने लोगों से पौधारोपण करने की अपील भी की।

दरअसल संगम नगरी प्रयागराज,आयुर्वेद के जनक महर्षि भारद्वाज की तपस्थली के नाम से भी जाना जाता है। आयुर्वेद के जनक महर्षि भारद्वाज को स्मरण करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्राकृतिक छटा के मध्य कल कार्यक्रम में नारीबारी चौकी प्रभारी अनुराग,राघवेंद्र मिश्रा, पवन पटेल,मोहम्मद आमिर, आरव भारद्वाज,मो. लईक,पवन पाल, दिलीप कुमार चतुर्वेदी,गगन सिंह, श्यामू कुशवाहा, विनय चतुर्वेदी प्रमुख थे। तमसा नदी के तट पर स्थित ध्यानम् आश्रम के प्राकृतिक सौंदर्य व हवाओं का झोंका व कल-कल करती तमसा नदी का जल आह्लादित करने वाला मनोरम दृश्य दिखता है।
कमिश्नरेट प्रयागराज की टीम पहुँची अन्तर जनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में

सेमी फाइनल मैच में बांदा टीम को 4-0 से हराया, पुष्कर ने 2 विनोद, इमरान ने किया 1-1 गोल




विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। रिजर्व पुलिस लाइन्स में चल रही 28वीं प्रयागराज जोन की अन्तर जनपदीय वार्षिक फुटबाल प्रतियोगिता में    सेमीफाइनल मैच कमिश्नरेट प्रयागराज एवं जनपद बांदा के मध्य खेला गया जिसमें एसीपी लाइन्स  पुष्कर वर्मा ने 02 गोल, विनोद कुमार यादव व इमरान ने एक-एक गोल कर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रयागराज की टीम को 4-0 से विजेता बनाते हुए फाइनल में प्रवेश कराया।
प्रतियोगिता के अन्य मैच में
महिला वर्ग पहला मैच प्रयागराज व महोबा के बीच खेला गया, जिसमें प्रयागराज की महिला टीम ने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महोबा को 01-00 से पराजित किया, दूसरा मैच प्रतापगढ व बांदा महिला टीम के मध्य खेला गया, जिसमें प्रतापगढ विजयी रही।

सायंकाल का प्रथम मैच जनपद कौशाम्बी एवं जनपद चित्रकूट के मध्य खेला गया जिसमें कौशाम्बी 4-0 से विजयी रहा।
प्रतियोगिता के दौरान एसीपी थरवई चन्द्रपाल सिंह एवं प्रतिसार निरीक्षक विनोद कुमार सिंह व प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल का योगदान सराहनीय रहा।
केंद्रीय बजट 2024-25 को लेकर संगोष्ठी संपन्न

संभल भारतीय जनता पार्टी, जिला कार्यालय एकता विहार कालोनी संभल पर केंद्रीय बजट 2024-25 को लेकर संगोष्ठी संपन्न हुई  ।

जिसमें मुख्य अतिथि कुशल वक्ता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्याक्ष विधान परिषद सदस्य मुरादाबाद बिजनौर निवर्तमान सांसद संभल सदस्य  सत्यपाल सिंह सैनी जी उपस्थित रहे संगोष्ठी की शुरुआत भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया  । संगोष्ठी की प्रस्तावना जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह  ने रखी उन्होंने कहा यह बजट देश के सर्वांगीण विकास वाला बजट है  मुख्य अतिथि सत्यपाल सिंह सैनी  ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश के विकास हेतु 2.44 लाख करोड  का आवंटन किया है इस बजट में राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योग और ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति होगी बजट के कर्ज गारंटी योजना से उत्तर प्रदेश को 20 लाख इकाइयों को जीवन दान मिलेगा वह 22 लाख नए उद्यमी तैयार होंगे उत्तर प्रदेश को नए 10 नए राष्ट्रीय राजमार्ग मिलेंगे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की 2000 नई सड़कों का निर्माण होगा बजट में ग्रामीण सड़कों पर खास ध्यान रखा गया है केंद्रीय बजट में 12 नए औद्योगिक पार्क बनाने की बात कही गई है।

इसका सबसे बड़ा लाभ उत्तर प्रदेश को मिलने की उम्मीद है पीएम सूर्य योजना के तहत उत्तर प्रदेश की 20 लाख परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

संगोष्ठी का कुशल संचालन जिला महामंत्री अर्जुन बाल्मिकी एवम अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह जी ने की संगोष्ठी में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल भारत सिंह यादव डॉक्टर नरेंद्र सिंह डॉक्टर अनामिका यादव राजेश शंकर राजू मंजू दिलेर हिरदेश यादव सुधीर मल्होत्रा प्रभात शर्मा तेजपाल सेनी हरिओम शर्मा संध्या गर्ग अंकुर जैन मनोज कठेरिया मुकुल रस्तोगी विपिन गुप्ता जयप्रकाश गुप्ता शोभित गुप्ता सौरभ गुप्ता सोनू चाहल नकुल चाहल आमोद जी संतोष यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समान नागरिक संहिता को देश की जरूरत :देवेंद्र वार्ष्णेय

संभल ।अधिवक्ता परिषद ब्रज की जिला इकाई संभल द्वारा स्वाध्याय मण्डल का आयोजन जिला उपभोक्ता न्यायालय बहजोई के सभागार में आयोजित किया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि एडवोकेट शकील अशरफी ने समान नागरिक संहिता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने से पहले सभी पक्षों से बातचीत होनी चाहिए ।समानता का कानून देश के ही भलाई के लिए हो सबको सुविधा हो मुस्लिम कानून के संबंध मे उन्होने विस्तार से जानकारी दी ।

जिला अध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने समान नागरिक संहिता को देश की जरूरत बताया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर नरेश चंद्र शुक्ला,सोनू कुमार गुप्ता,नागेंद्र राघव,प्रदीप गुप्ता,बृजेश यादव,लवमोहन वार्ष्णेय,पारस वार्ष्णेय, आदि अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए संचालन सोनू कुमार गुप्ता एडवोकेट ने किया।
डीजीपी द्वारा विधानसभा की प्रभावी सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत किया गया निरीक्षण
लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशान्त कुमार द्वारा शनिवार को आगामी विधान-सभा सत्र के दौरान प्रभावी सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत कमिश्नर कमाण्ड आफिस कमिश्नरेट लखनऊ में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर गहन मंथन किया गया। पुलिस महानिदेशक यूपी द्वारा विधान-सभा की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, अभेद्य बनाये जाने के लिए पुलिस कमिश्नर लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था सहित लखनऊ कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विधान-सभा का गहनता से भ्रमण / निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
आजमगढ़ : विवादित जमीन पर शंकर जी की प्रतिमा रखने पर बढ़ा तनाव ,पुलिस बल तैनात

आजमगढ़ । शायर कैफ़ी आज़मी के पैतृक गांव मेजवां  में विवादित जमीन पर शंकर भगवान की प्रतिमा रखने से सोमवार को तनाव बढ़ गया।  हालात तनावपूर्ण देख मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं मूर्ति स्थान से सटकर दूसरे समुदाय के व्यक्ति का बांस, आम का पेड़ भूमिधारी है जिसे युवक कब्जा  चाह रहे है। मूर्ति रखने वाले गांव के चार लोगो को हिरासत में लेकर  फूलपुर पुलिस पूछ ताछ कर रही है।   

फूलपुर कोतवाली के मेज़वा गांव में आबादी के पीछे  विवादित जमीन पर एक पक्ष ने शंकर प्रतिमा स्थापित कर दी। इस जमीन को वर्ग विशेष की भूमिधारी बताई जा रही है। रविवार को कुछ औरते और उनके घर के लोग रात में साफ सफाई कर रहे थे। इस  दौरान 102  नंबर को सूचित किया है। मौके पर  पुलिस पूछ ताच्छ कर वापस चली गई। रात में किसी समय विवादित भूमि पर शंकर की मूर्ति रख दी गई। कोतवाल को सूचना दी गई। इस पर मौके पर पुलिस पहुंच कर चार लोगो को हिरासत में लेकर कोतवाली में पूछ ताछ कर रही है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस लगा दी गई है। कोतवाल शशि चंद चौधरी ने बताया कि गांव में शांति है। चार लोगो को हिरासत में लिया गया है।
श्रावण के पहले सोमवार को सीएम योगी ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावण मास के पहले ही दिन वाराणसी पहुंचे। सीएम व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आदियोगी के दर्शन किए। बाबा के गर्भगृह में जाकर षोडशोपचार पूजन कर लोककल्य़ाण की कामना की। इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण से श्री काशी विश्वनाथ धाम अन्न सेवा वैन को भी रवाना किया। मंदिर के भोजनालय में बने भोजन को यह पांच वैन हॉस्पिटलों और संस्कृत विद्यालयों में पहुंचाएगी।

मुख्यमंत्री ने काशी कोतवाल के चरणों में भी लगाई हाजिरी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके पूर्व काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव की भी विधि विधान से पूजा कर आशीर्वाद लिया। लोकसभा चुनाव के उपरांत मुख्यमंत्री पहली बार काशी पहुंचे और दर्शन-पूजन किया।दर्शन-पूजन के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह, दयाशंकर मिश्र 'दयालु', रवींद्र जायसवाल, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। 

सीएम ने बाबा के भक्तों का किया अभिवादन
बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचने पर जलाभिषेक करने आए भक्तों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिवादन किया। वहीं सीएम को देखकर बाबा के भक्तों ने भी हर-हर महादेव का जयकारा लगाया। सोमवार को एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर प्रशासन, जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरे श्रावण मास में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। भक्तों की हर सुविधा का ध्यान रखा जाए।
ओम प्रकाश राजभर और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की मुलाकात से सियासी हलचल तेज, सीएम की बैठक में नहीं गए दोनों

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सोमवार को आजमगढ़ में बुलाई गई बैठक में सुभासपा अध्यक्ष और पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर शामिल नहीं हुए। अलबत्ता उन्होंने राजधानी में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मुलाकात कर एक नई सियासी चर्चा को जन्म दें दिया है। केशव के आवास पर हुई मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। बता दें कि लोकसभा चुनाव परिणामो को लेकर मुख्यमंत्री मण्डलवार जनप्रतिनिधियों के साथ चुनाव कि समीक्षा कर रहे हैं।

इसी कड़ी में सीएम ने सोमवार को आजमगढ़ मंडल कि बैठक बुलाई थी। लेकिन राजभर उस बैठक में नहीं पहुंचे। अलबत्ता राजभर शाम को लखनऊ में केशव के आवास पहुंचे और इस मुलाकात कि फोटो वायरल की। हालांकि, उनकी केशव से किस मुद्दे पर बात हुई, यह किसी से शेयर नहीं किया। राजभर की केशव से मुलाकात को भाजपा के भीतर चल रही खिंचतान के तहत हो रही लामबंदी से जोड़कर देखा जा रहा है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को राजभवन में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने राज्यपाल से विभिन्न विषयों पर बातचीत की है।बता दें कि राजस्थान के राज्यपाल बीते दो दिनों से यूपी के दौरै पर लखनऊ आए हैं। यूपी के रहने वाले कलराज मिश्रा लंबे समय से तक प्रदेश में सक्रिय सियासत से जुड़े रहे हैं और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा प्रदेश व केन्द्र सरकार में मंत्री भी रहे हैं।
रोहित कन्नौजिया की हत्या के बाद संतोषजनक कार्यवाही न होने पर बसपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में SSP से मिला प्रतिनिधिमण्डल

गोरखपुर। बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमण्डल जिलाध्यक्ष ऋषि कपूर के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर से मिलकर विगत 13 जुलाई को रोहित कन्नौजिया की हत्या के उपरांत संतोषजनक कार्यवाही न होने पर घटना में सम्मिलित सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, दर्ज मुकदमें में SC/ST एक्ट बढाने तथा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच उच्चाधिकारी से कराने की मांग किया।
तथा उचित कार्यवाही न होने पर और भी बडे पदाधिकारियों से मिलेगा बसपा प्रतिनिधिमण्डल। प्रतिनिधिमण्डल में मुख्य रूप से राजेश मलिक, विवेक चौधरी, राधेश्याम गौतम, दिवाकर चौधरी, रामू भारती, राजकपूर निषाद, दिनेश कुमार, रजनीश कुमार, आकाश कन्नौजिया, रंजीत कन्नौजिया, गौतम कन्नौजिया, संजय कुमार आदि सम्मिलित रहें।