/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png StreetBuzz सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी उपेंद्र ने टीबी मरीजों को गोद लेकर उनकी सेवा का संकल्प लिया shishir Verma
सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी उपेंद्र ने टीबी मरीजों को गोद लेकर उनकी सेवा का संकल्प लिया


गोरखपुर। चौबीस वर्ष तक टीबी नियंत्रण व टीबी उन्मूलन कार्यक्रम से जुड़ कर सेवा देने के पश्चात वरिष्ठ प्रयोगशाला प्राविधिक ने तीन टीबी मरीजों को गोद लेकर उनकी मदद करने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में जिला क्षय रोग केंद्र में उन्होंने एक विवाहिता, एक युवती और एक टीबी पीड़ित विद्यार्थी को सोमवार को गोद लिया । वरिष्ठ प्रयोगशाला प्रावधिक उपेंद्र कुमार राय ने तीनों मरीजों को पोषण पोटली दी और हरसंभव आवश्यक सहयोग करने का आश्वासन भी दिया है । जिला क्षय रोग उन्मूलन अधिकारी डॉ गणेश यादव ने बताया कि जिले में इस समय 1175 निक्षय मित्र 3069 टीबी रोगियों को गोद लेकर उनकी मदद कर रहे हैं।

जिला क्षय रोग अधिकारी का कहना है कि निक्षय मित्र उस व्यक्ति को कहते हैं जो किसी टीबी मरीज को गोद लेकर पोषण पोटली के जरिये, मरीज को मानसिक संबल देकर और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से मरीज को जोड़ कर उनका मददगार बनता है। कोई भी व्यक्ति या स्वयंसेवी संस्था व संगठन टीबी मरीजों को गोद ले सकते हैं। मरीज को गोद लेने वाले निक्षय मित्र को हर माह टीबी मरीज को फल, सोयाबिन, मूंगफली, चना, गुड़ आदि पोषक तत्वों को पोटली देनी है और उसका कुशलक्षेम पूछते रहना होता है। इससे मरीज का मनोबल बढ़ता है और उसकी दवा बीच में नहीं बंद हो पाती। नियमित दवा और पौष्टिक खानपान के सेवन से टीबी मरीज जल्दी ठीक हो जाता है।

निक्षय मित्र बने उपेंद्र कुमार राय ने बताया कि उन्होंने सेवानिवृत्ति के पहले ही सोच लिया था कि सेवानिवृत्ति के बाद जीवन की दूसरी पारी में भी मरीजों की मदद करते रहेंगे। जिन तीन मरीजों को गोद लिया है उसमें एक लड़की की मां ठेला लगा कर जीवन यापन करती हैं, जबकि दूसरी विवाहिता के पति श्रमिक हैं। तीसरा युवक भी कमजोर आर्थिक वर्ग का है और किसी प्रकार अध्ययन कार्य जारी रखे है। ऐसे मरीजों को गोद लेने के लिए समाज के सभी वर्गों से लोगों को आगे आना चाहिए।

इस अवसर पर डीपीसी धर्मवीर प्रताप सिंह, पीपीएम समन्वयक अभय नारायण मिश्र, टीबी एचआईवी समन्वयक राजेश, एसटीएस गोबिंद, मयंक और टीबी चैंपियन चंद्र प्रकाश भी मौजूद रहे ।

आशा की मदद से मिली सूचना

टीबी का इलाज करवा रही 18 वर्षीय युवती और 24 वर्षीय महिला ने बताया कि दोनों लोग गोरखपुर शहर के ट्रांसपोर्टनगर के रहने वाले हैं। जिला क्षय रोग केंद्र से उन्हें दवा और इलाज की अच्छी सुविधा मिल रही है। युवती को खाते में 3000 रुपये भी मिले हैं, जबकि महिला का विवरण जमा कराया गया और उसे भी निक्षय पोषण योजना के तहत पोषण के लिए पैसे मिलेंगे। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता ने उन्हें सूचना दी थी कि जिला क्षय रोग केंद्र पर उन्हें गोद लिया जाएगा और पोषक सामग्री मिलेगी। वहीं, 23 वर्षीय युवक ने बताया कि वह इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर हुए थे लेकिन वहां बीमारी की पहचान के बाद बाकी की दवा जिला क्षय रोग केंद्र से ही चल रही है। एक्स्ट्रा पल्मनरी टीबी के इन तीनों मरीजों को दवा से काफी लाभ मिला है और उनके गले का दर्द ठीक हुआ है।

जिले में टीबी की स्थिति

ड्रग रेसिस्टेंट टीबी मरीज
314

ड्रग सेंसिटिव टीबी मरीज 8198

टीबी नोटिफिकेशन की मासिक प्रगति-शत फीसदी

उपचार सफलता दर (2023) 91 प्रतिशत
हर हर बम बम से गूंजे शिवालय, सावन के पहले दिन भक्तों ने किया जलाभिषेक

खजनी गोरखपुर।कस्बे से 2 किलोमीटर दूर सिकरीगंज मार्ग पर स्थित भरोहियां गांव के अति प्राचीन पौराणिक मान्यताओं वाले जएश्वरनाथ शिव मंदिर,उनवल टेकवार के झारखंडेश्वर महादेव शिव मंदिर और सरयां तिवारी गांव के ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव शिव मंदिरों में आज सावन महीने के पहले सोमवार को मध्यरात्रि के बाद से ही शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक शुरू कर दिया। 

जएश्वर शिव मंदिर का उल्लेख अग्निपुराण और वाल्मीकि रामायण में भी मिलता है। मंदिर के संदर्भ में दर्जनों किंवदंतियां और कथाएं प्रचलित हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह की इस शिव मंदिर के प्रति अगाध श्रद्धा थी। अपने कार्यकाल में उन्होंने इस मंदिर का जीर्णोद्धार और एक भव्य शिवमंदिर का निर्माण कराया था। महाशिवरात्रि पर्व पर और श्रावण माह में यहां प्रतिदिन मेला लगा रहता है। सैकड़ों वर्षों से शारदीय नवरात्र में यहां रामलीला का आयोजन किया जाता है। मंदिर के महंत शिवनाथ दास ने बताया कि जएश्वरनाथ की पूजा और जलाभिषेक रूद्राभिषेक करने वाले शिवभक्तों की सभी मनोकामनाएं भूत-भावन महादेव भगवान शिव शंकर जरूर पूरी करते हैं। लोक मान्यता है कि मंदिर परिसर और आसपास में कभी किसी की अकाल मृत्यु नहीं हुई है जबकि यह मंदिर गोरखपुर गोला मुख्य मार्ग पर स्थित है। इतना ही नहीं क्षेत्र में सूखा/अकाल पड़ने पर शिव भक्तों द्वारा जएश्वरनाथ का सामूहिक जलाभिषेक किया जाता है, जिससे बारिश आवश्य होती है। भूमि से स्वत: प्रस्फुटित यहां के शिवलिंग की पूजा-अर्चना के लिए क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूरदराज और अन्य जनपदों के लोग भी आते हैं।

जएश्वरनाथ के प्रति शिवभक्तों की अगाध श्रद्धा है।प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर यहां लगने वाले भव्य मेले में भक्तों की भारी भीड़ लगती है। उनवल के नीलकंठ महादेव मंदिर में एक माह तक चलने वाले सीताराम जय सीताराम संकिर्तन का अनुष्ठान शुरू हुआ। इसके साथ ही झारखंडेश्वर मंदिर टेकवार सरयां तिवारी गांव के नीलकंठ महादेव, गड़ैना, डोडों, सतुआभार, भैंसा बाजार, रकौली, खजुरी, खुटभार, माता कोटही मंदिर परिसर में बने शिवमन्दिर और समाधिनाथ शिव मंदिर रूद्रपुर गांव में भी शिवभक्तों ने श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक किया। क्षेत्र के सभी शिवमंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंचे शिवभक्तों की भीड़ रही। शांति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।
समाधान दिवस में नहीं पहुंचे डीएम,सीडीओ ने सुनी फरियाद, पीड़ितों ने कहा खजनी तहसील भी इसी जिले में है सरकार

खजनी गोरखपुर।जन समस्याओं और शिकायतों के लिए तहसील में आयोजित होने वाले समाधान दिवस में रोस्टर के अनुसार जिले के डीएम और कमिश्नर भी तहसीलों में पहुंच कर लोगों की समस्याएं सुन कर समाधान कराते हैं। आम जनता को इस बात का विश्वास है, कि बड़े अधिकारियों के पहुंचने पर उनकी गंभीर समस्याओं का समाधान जल्दी हो जाता है।डीएम के स्थान पर समाधान दिवस की अध्यक्षता करने पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना दिवस प्रभारी एसडीएम कुंवर सचिन सिंह के समक्ष कुल 122 फरियादियों ने अपनी समस्याएं पेश की जिनमें 6 मामले तत्काल निस्तारित करा दिया गया।शेष 116 मामलों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान कराने के निर्देश दे कर सौंप दिया गया।

इस दौरान बेलघाट से 5 वीं बार पहुंची जिलेबा देवी ने पट्टीदारों द्वारा जमीन पर कब्जा करने की समस्या बताई। बेलघाट के सोपाई गांव की शांति देवी तीसरी बार अपनी जमीन की नापी कराने की फरियाद लेकर पहुंची। उसरैन गांव की राधिका देवी 4 थी बार अपनी समस्या लेकर आई थीं। महिलाओं ने बताया कि पेपर में डीएम साहब के आने की खबर छपी थी यही सुन कर आईं हैं, लेकिन साहब तो आए ही नहीं, लंबी दूरी से किराया लगाकर तहसील में पहुंची सभी महिलाओं ने अपने खर्च हुए किराए लौटाने की मांग की, वहीं रूद्रपुर गांव के ग्रामप्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी ने कोटही माता मंदिर मार्ग पर अवैध कब्जा करके रास्ते पर अतिक्रमण करने तथा खजनी थाने के पीछे खुले आम मुर्गा मीट की दुकानों के कचरे गंदगी को कुत्ते बिल्ली और कोओं के द्वारा मंदिर, घरों के आसपास तथा पोखरे में फेंकने की समस्या के समाधान की मांग की। सहसीं गांव के प्राइवेट इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल और आधा दर्जन लोगों ने नाली का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने और रास्ता अवरूद्ध होने की शिकायत की।

इसी प्रकार भदार खास गांव के दिव्यांग सुशील कुमार ने सीएमओ डॉक्टर आशुतोष कुमार दुबे को प्रार्थनापत्र देकर अपना आयुष्मान कार्ड निरस्त कराने की मांग करते हुए दिव्यांग ने बताया कि उसने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर अपने लिए आर्टिफिशियल पैर बनाने की मांग की तो उसे बताया गया कि आयुष्मान कार्ड बना हुआ है इसलिए वह पात्र लाभार्थी नहीं है। सखरूआं गांव की निवासी सुमित्रा ने बताया कि उनके पति का वर्ष 1991 में निधन हो गया है। एक बेटी है जिसकी शादी हो गई है, देवर और जेठ ने दूसरी शादी करने का झूठा आरोप लगाकर पैतृक जमीन की खतौनी से उनका नाम कटवा दिया है। बहादुरपुर गांव बेलघाट के रामअशीष और मुकेश ने बताया कि उनकी जमीन का कुछ हिस्सा लिंक एक्सप्रेस-वे में चला गया है किन्तु बाकी बची जमीन का सीमांकन नहीं हो पाने से वो अपनी जमीन में खेती नहीं कर पा रहे हैं। सुरैना गांव की महिला रीना ने अपने घर तक जाने का रास्ता बंद होने की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की।सभी मामलों में सक्षम विभागीय अधिकारियों को जांच और समाधान कराने का आदेश दिया गया है।फरियादियों ने कहा कि डीएम साहब खजनी तहसील भी इसी जिले में है। इससे पूर्व भी 6 मार्च 2023 को डीएम के तहसील दिवस में सीडीओ संजय कुमार मीना ने पहुंचकर जनसमस्याएं सुनीं थी।
मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए पेंशनर्स के पेंशन का समय से भुगतान सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश

  विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। पेंशन एवं फैमिली पेंशन में अधिक भुगतान से सम्बंधित प्रकरणों पर शीघ्रता से रिकवरी की कार्यवाही सुनिश्चित करने के दिए निर्देश मंत्री, वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग, उत्तर प्रदेश सुरेश कुमार खन्ना सोमवार को सर्किट हाउस के सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

मंत्री  ने मुख्य कोषाधिकारी व अन्य विभागों के वित्त नियंत्रक एवं लेखाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेंशनर्स को कोई कठिनाई या परेशानी न होने पाये, उनके पेंशन का भुगतान समय से सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि टेªजरी कार्यालय में पेंशनर्स को बैठने की समुचित व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स के साथ सहयोगात्मक व्यवहार हो।

मंत्री  ने पेंशन एवं फैमिली पेंशन में अधिक भुगतान हो जाने पर उसके रिकवरी से सम्बंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ऐसे प्रकरणों पर शीघ्रता से रिकवरी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक में मंत्री  के द्वारा वित्त अधिकारियों से कार्यालयों में स्टाफ की स्थिति के बारे में जानकारी लिए जाने पर अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि कार्यालयों में सृजित पदों के सापेक्ष लेखा स्टाफ की तैनाती कम है।

मंत्री ने कहा कि लेखा स्टाफ की नियुक्ति के सम्बंध में कार्यवाही चल रही है। उन्होंने सहायक रजिस्ट्रार चिटफंड को निर्देशित करते हुए कहा कि फर्म पंजीकरण हेतु जो भी आवेदन प्राप्त हो, उनका समय से गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाये तथा जो भी आवेदन पत्र निरस्त किए जाये, उनका निरस्त करने के कारण का उल्लेख अवश्य हो। उन्होंने आईजीआरएस से सम्बंधित शिकायतों का गुणवत्ता के साथ समय से निस्तारण करने के लिए कहा साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट भी हो, इसके लिए शिकायतकर्ता से फीडबैक अवश्य लिया जाये। इस अवसर पर  विधायक फाफामऊ  गुरू प्रसाद मौर्या, मुख्य कोषाधिकारी कलेक्टेªट  प्रत्यूष कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी सिविल लाइन्स कोषागार, वित्त नियंत्रक-राजर्षि पुरूषोत्तमदास टण्डन विश्वविद्यालय  पूनम मिश्र,  शिवेन्द्र सिंह-वित्त नियंत्रक मेडिकल कालेज, उप निदेशक-शिविर कार्यालय कोषागार निदेशालय  मधुलिका सिंह आदि मौजूद रहीं।
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बने लाल बिहारी यादव, जासमीर अंसारी उप नेता बने
लखनऊ । समाजवादी पार्टी ने यूपी विधान परिषद में लाल बिहारी यादव को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया है। वहीं, मो. जासमीर अंसारी उप नेता बनाए गए हैं।इसी तरह किरनपाल कश्यप को मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है  जबकि आशुतोष सिन्हा को विधान परिषद का सचेतक बनाया गया है।

बता दें कि लाल बिहारी यादव विधान परिषद में सपा दल के नेता भी रहे हैं लेकिन अभी तक सपा के पास नेता प्रतिपक्ष बनाने के लायक सदस्य संख्या नहीं थी। पांच मई को रिक्त हुए 13 पदों के चुनाव में सपा को तीन सीटें मिलीं। अब विधान परिषद में उसकी कुल सदस्य संख्या 10 हो गई है, जो नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए आवश्यक सदस्य संख्या के बराबर है।
आजमगढ़:-बिजली कटौती और नहर में पानी की मांग को लेकर किसानों का  सत्याग्रह रहा जारी, किसानों  ने बिजली जली और नहर में पानी की किया मांग


वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) ।  पवई ब्लॉक मुख्यालय स्थित विद्युत उपकेंद्र पर अघोषित बिजली कटौती और नहर में पानी की मांग को लेकर सत्याग्रह जारी रहा । किसानों निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति करने की मांग शासन और प्रशासन से किया है ।

किसान नेताओं ने कहा कि पूरे जनपद की नहरों में पानी नहीं है, सरकार बताए कि किसान रोपाई कैसे करेगा।  एक तरफ बिजली कटौती और दूसरी तरफ नहरों में पानी की समस्या को लेकर किसान परेशान है । किसानों ने चेतावनी दिया कि  तहसील और ज़िला मुख्यालय पर जाकर किसानों द्वारा विरोध दर्ज किया जाएगा।

सत्याग्रह कर रहे किसानों ने कहा कि रोपाई के लिए धान की बेहन सूखने के कगार पर है और नहरों में पानी नहीं है। ऊपर से बिजली कटौती ने किसानों को भुखमरी और तंगी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। जो थोड़ी बहुत बिजली आ भी रही है , कम वोल्टेज के चलते ट्यूबवेल के मोटर नहीं चल पा रहे हैं। उमस भरी जानलेवा भीषण गर्मी से जन जीवन अस्त व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ बेतहासा बिजली कटौती से धान की रोपाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।   अगर समस्या का निस्तारण जब तक नहीं होगा, किसान सत्याग्रह जारी रहेगा। सत्याग्रह में पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव, सोशलिस्ट किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव यादव, आद्या प्रसाद सिंह, एनएपीएम से राज शेखर, संदीप गुप्ता, अनिल गुप्ता, अंकित यादव, शिवबंश यादव, मनोज मौर्या और मोनू मौर्या उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाराणसी, बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे

लखनऊ। सावन माह के पहले सोमवार की शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। आजमगढ़ मंडल की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन मैदान में उतरा। पुलिस लाइन में राज्य के मंत्रियों, विधायकों के साथ भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अफसरों ने स्वागत किया। पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच सर्किट हाउस पहुंचे।

मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में मंडल के अधिकारियों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। साथ ही बाबा के दर्शन के लिए धाम परिसर में कतारबद्ध श्रद्धालुओं व कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। इस दौरान वह उनसे बातचीत भी कर सकते हैं। विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए किए गए व्यवस्था की भी जानकारी लेंगे। शहर में मुख्यमंत्री की मौजूदगी देख जिला प्रशासन ने सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया है। शहर में मुख्यमंत्री के आने—जाने रूट के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
चाकू से घायल कर तीन लाख अस्सी हजार लूटे ,कार से मरणासन्न छोड़ कर भाग  निकले

अमेठी।जगदीशपुर-- भारतीय स्टेट बैंक से बैंक से साथी के साथ कार पर सवार होकर घर  जाते समय  रास्ते में  कार पर सवार साथियों चाकू व गमछे से गला दबाकर मरणासन्न कर सड़क के किनारे फेक कर  तीन लाख अस्सी हजार रुपए की लूट कर भाग गए। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना व कोतवाल ने घटना स्थल का निरीक्षण कर नामजद अभियुक्तों की तलाश जारी की है ।


मिली जानकारी के अनुसार सर्वेश कुमार निवासी पूरे पराग पांडेय अचलपुर ने कोतवाली क्षेत्र के आनन्द नगर चौराहे पर एक भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा खोल रखा था जो सोमवार की शाम लगभग चार बजे सेवा केंद्र बन्द कर अपनी बाइक से बैंक पैसा निकालने आ रहे थे कि रास्ते मे  अनिल कुमार मिश्र व एक अन्य साथी के साथ चार पहिया वाहन से आते समय  सर्वेश  कुमार को बैक चलने की। बात कह अपने कार में बैठा लिया वापस जाते समय जायस सड़क स्थित महमदपुर के निकट साथियो ने सर्वेश कुमार को चाकू व गमछे से गला दबाकर   तीन लाख अस्सी हजार रुपए  लूट कर सड़क के किनारे घायल को फेककर भाग जाने में सफल रहे।

राहगीरो ने घायल सर्वेश कुमार को देख परिवारीजनों को सूचना   दी मौके पर पहुचे घर  वालो ने घायल को अस्पताल पर भर्ती कराया जहाँ हालत गम्भीर देख डॉक्टरो ने ट्रामा सेंटर रिफर किया है इस सम्बंध में कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
संपूर्ण समाधान दिवस में पांच शिकायतों का हुआ निस्तारण

अमृतपुर फरुर्खाबाद।अपर जिलाधिकारी  व अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में तहसील दिवस के अवसर पर तहसील अमृतपुर में जनसमस्याओं को सुना गया एवं प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।जिसमें 44 शिकायती कर्ता नें अपना अपना शिकायत पत्र दिया। जिसमें से 5 को मौके पर न्याय मिल सका।

दिनेश भुड़िया भेड़ा ने गली के अतिक्रमण को लेकर,राघव अग्निहोत्री बलीपट्टी रानीगांव ने रास्ते पर किए निर्माण को लेकर,हरिशंकर कुअटपुरा सार्वजनिक रास्ता बंद कर देने के सम्बन्ध में,प्रीति गुडेरा खेत पर अवैध कब्जे को लेकर,शिवेंद्र अवस्थी गुर्जरपुर गहलवार सड़क पर कब्जे को लेकर,भैयालाल मंझा की मढैया समझौता न करने को लेकर,बाबूराम भुड़िया भेडा नें घूरा व गंदगी के संबंध में,रामवीर सिया गली बनाने के संबंध में,रिंकी चिड़िया महोलिया आवास न मिलने के संबंध में,कौशल्या चिड़िया महोलिया आवास न मिलने के संबंध में, धर्मेंद्र अमैयापुर चकमार्ग पर इंटरलॉक के संबंध में,दिनेश पुत्र रामपाल भुढ़िया भेड़ा गली में जानवर बांधने  के संबंध में,ब्रह्म दत्त शुक्ला पुत्र स्वर्गीय राम सागर शुक्ला बलीपट्टी पक्का मकान ध्वस्त करने के संबंध मेंउप जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया।
नहर में शव मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


विश्वनाथ प्रताप सिंह, मेजा,प्रयागराज। मेजा में संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूबने से युवक की मौत हो गई। जिसके शरीर पर जले-कटे का निशान है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई।

घटनाक्रम अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के तेन्दुआ कला (उस्मान का डेरा) निवासी बुध्दिराज विश्वकर्मा पुत्र मुन्नीलाल विश्वकर्मा शनिवार को लकड़ी काटने मेजा के अमकछा गांव के समीप गया था। दोपहर बाद में उसके घर सूचना पहुंची की बुध्दिराज विश्वकर्मा (45) नहर में नहा रहे थे और डूब गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक के शरीर पर जले-कटे के निशान हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी सोना देवी ने कोतवाली में तहरीर देकर जांच पड़ताल कर कार्रवाई की मांग की है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष सुभाष कुमार गौतम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुटे।