संभल में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में संयुक्त मोर्चा ने किया विरोध प्रदर्शन , सौंपा ज्ञापन
![]()
सम्भल । डिजिटल ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में तथा सात सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में शिक्षक,शिक्षा मित्र,अनुदेशक,कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जनपद सम्भल ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला अधिकारी कार्यालय सम्भल (बहजोई)पर विरोध प्रदर्शन के बाद डिप्टी कलेक्टर को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा ।
सहसंयोजक नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन डिजिटल उपस्थिति शिक्षकों की सेवा की परिस्तिथियों के दृष्टिगत अव्यवहारिक,नियमों व सेवा शर्तों के विपरीत है । इसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए ।
समान कार्य समान वेतन के आधार पर मानदेय निर्धारित किया जाए : रविंद्र खारी![]()
संयोजक शाकुल गुप्ता ने बताया कि सभी परिषदीय शिक्षक,कर्मियों को अन्य कर्मचारियों की भांति प्रतिवर्ष 30 अर्जित अवकाश हाफ डे सीएलअवकाश अवधि में विभागीय सरकारी कार्य के लिए बुलाने पर प्रतिकर अवकाश अवश्य प्रदान किए जायें।संयोजक गिरीश यादव एवं रविन्द्र खारी तथा बावेश कुमार और श्रीराम सैनी ने कहा कि शिक्षा मित्र,अनुदेशक जो वर्षों से अल्प मानदेय पर विभाग को पूर्णकालिक सेवायें दे रहे हैं उन्हें नियमित किया जाय और जब तक यह कार्य पूर्ण नहीं होता समान कार्य समान वेतन के आधार पर मानदेय निर्धारित किया जाए ।
प्रदर्शन अनिश्चितकालीन के लिए बढ़ाया जा सकता है: विकास
संयोजक विकास यादव ने बताया कि समस्याओं के निस्तारण ना होने की स्थिति में शिक्षक,शिक्षा मित्र,अनुदेशक,कर्मचारी संयुक्त मोर्चा यूपी अपने समस्त घटक संगठनों के साथ 29 जुलाई 2024 को महानिदेशक कार्यालय प्रांगण लखनऊ में व्यापक धरना प्रदर्शन के लिए विवश होगा और समस्याओं का समाधान ना होने की स्थिति में धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन के लिए बढ़ाया जा सकता है ।अंजू शर्मा एवं अमीर जहां तुर्की ने कहा कि शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा पर संदेह कर अपमानित करने की कोशिश की जा रही है ।पिछ्ले एक दशक से बेसिक शिक्षकों की जायज समस्याओं को भी अनसुना किया जा रहा है ।
शिक्षकों की कठिनाइयों तथा समस्याओं को भी समझना होगा : प्रह्लादप्रह्लाद यादव ने बताया कि यदि विभाग वास्तव में बुनियादी शिक्षा और निपुण भारत के लक्ष्य के प्रति गंभीर है तो बेसिक शिक्षकों की कठिनाइयों तथा समस्याओं को भी समझना होगा ।सेवाराम दिवाकर ने कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए ।प्रदीप चौधरी एवम् सुभाषचंद्र ने बताया कि समस्त संगठन एकमत हैं ।धरने का संचालन सतेंद्र सिंह तथा नईमुद्दीन अली ने किया ।
विरोध प्रदर्शन में यह रहे शामिलविरोध प्रदर्शन में रविन्द्र खारी, रुचि गोयल,अलका सिंह,डा.राजू गुप्ता,सुखवीर सिंह,अभिषेक बंसल,अविनाश कुमार,सतेंद्र सिंह,फरमान हुसैन,अतुल शर्मा,राखी,सन्देश चौधरी,सचिन शर्मा,चन्द्रकांता,साक्षी शर्मा,मन्जूषा,दीपक गोस्वामी,रतनिका,पंकज सक्सेना,हरिओम,हफीज,पराग मिश्रा,ऋषभ,शालिनी सक्सेना,पूनम ,रवीना, जयप्रकाश, देवेन्द्रसिंह,चंद्रप्रकाश,प्रवीण कुमार,उमर,नरेन्द्र शर्मा,प्रदीप कुमार,गौरव मिश्रा,अनिल कपूर,चौहान सिंह,नवनीश पटेल,राजीव कुमार,रूबी,शालू,राजेन्द्र सिंह,सुबोध कुमार,उमेश कुमार सौली,कालाराम सहित हजारों की संख्या में शिक्षक शिक्षा मित्र,अनुदेशक,विरोध प्रदर्शन एवम ज्ञापन में सम्मिलित हुए।

प्रह्लाद यादव ने बताया कि यदि विभाग वास्तव में बुनियादी शिक्षा और निपुण भारत के लक्ष्य के प्रति गंभीर है तो बेसिक शिक्षकों की कठिनाइयों तथा समस्याओं को भी समझना होगा ।सेवाराम दिवाकर ने कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए ।प्रदीप चौधरी एवम् सुभाषचंद्र ने बताया कि समस्त संगठन एकमत हैं ।धरने का संचालन सतेंद्र सिंह तथा नईमुद्दीन अली ने किया ।
विरोध प्रदर्शन में रविन्द्र खारी, रुचि गोयल,अलका सिंह,डा.राजू गुप्ता,सुखवीर सिंह,अभिषेक बंसल,अविनाश कुमार,सतेंद्र सिंह,फरमान हुसैन,अतुल शर्मा,राखी,सन्देश चौधरी,सचिन शर्मा,चन्द्रकांता,साक्षी शर्मा,मन्जूषा,दीपक गोस्वामी,रतनिका,पंकज सक्सेना,हरिओम,हफीज,पराग मिश्रा,ऋषभ,शालिनी सक्सेना,पूनम ,रवीना, जयप्रकाश, देवेन्द्रसिंह,चंद्रप्रकाश,प्रवीण कुमार,उमर,नरेन्द्र शर्मा,प्रदीप कुमार,गौरव मिश्रा,अनिल कपूर,चौहान सिंह,नवनीश पटेल,राजीव कुमार,रूबी,शालू,राजेन्द्र सिंह,सुबोध कुमार,उमेश कुमार सौली,कालाराम सहित हजारों की संख्या में शिक्षक शिक्षा मित्र,अनुदेशक,विरोध प्रदर्शन एवम ज्ञापन में सम्मिलित हुए।

पुलिस उपाधीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। इसमें अधिकतर मजदूर सवार थे। बस में करीब 50 यात्री थे। संभव है चालक को झपकी लगने से हादसे हुआ हो। हताहत और घायलों के नाम-पते जुटाए जा रहे हैं।
पुलिस उपाधीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। इसमें अधिकतर मजदूर सवार थे। बस में करीब 50 यात्री थे। संभव है चालक को झपकी लगने से हादसे हुआ हो। हताहत और घायलों के नाम-पते जुटाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अभी कम उम्र में ही सभी चारों धाम, सभी शिवलिंगों सहित प्रमुख देवी, देवताओं के स्थलों का दर्शन, पूजन कर चुका हूं ऐसे में सनातन धर्म के बारे में, महत्व, उसकी उपयोगिता और उसकी प्राचीनता से बहुत कुछ सीख मिल रही है। उल्लेखनीय है कि महंत बजरंग मुनि उदासीन पर क्षेत्र के उपद्रवियों ने 11 बार जानलेवा हमला किया था। इस दौरान उनको गंभीर चोटें आई थीं और वह दो माह तक लखनऊ ट्रामा सेंटर में थे जहां उनका उपचार चल रहा था। प्रदेश सरकार ने महंत बजरंग मुनि उदासीन को और आश्रम को विशेष सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराया है।
कहा गया की दी गई तहरीर के अनुसार एफआईआर में धाराएं नहीं लगाई है जबकि वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि रितेश पांडेय का गला दबा रहे है जान से मारने का प्रयास की धारा लगाई जाए। इसी तरह वीडियो वायरल किया गया यह आईटी एक्ट में आर्टिकल ऑफ वायलेशन निजिता का हरण है यह भी धारा लगाई जाए परन्तु सदर कोतवाल ने टाल मटोल कर रहे थे, लगता है कि वह किसी दवाब में है ,असंतोष पैदा हो ने पर प्रदेश महासचिव सुरज प्रसाद चौबे हजारों कार्य करता के साथ धरने पर बैठ गए मांग की गई की मुख्य आरोपी जो अपराधी प्रवित्त का है ,उसको गिरफ्तार किया जाय तथा धाराएं जोड़ी जाय।
धरना प्रदर्शन की भीड़ को देखते हुए पुलीस प्रशासन सकते में आ गया उसको सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय के शक्ति का अहसास नहीं था,कोतवाली परिसर सवर्ण काफी संख्या में पहुंच गए तब कुंभ करण को नीद सो रहा प्रशासन सकते में आ गया उप जिलाधिकारी ,अतरिक्त पुलीस अधीक्षक भी कोतवाली पहुंच गए ,वार्ता शुरू की गई। जिसमे अतरिक्त पुलीस अधीक्षक ने,24 घंटे के अन्दर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने साथ ही एफ आई आर में धाराएं बढ़ाने पर सहमति जताई । सुरज प्रसाद चौबे प्रदेश महासचिव सवर्ण आर्मी ने खुल कर कहा की 24 घंटे में मांगे नहीं मानी गई तो कल फिर सवर्ण आर्मी धरने पर बैठ जाएगी। सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय ने सदर कोतवाली प्रभारी से दूर भाष वार्ता करने के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया,सवर्ण आर्मी के परदेश महासचिव सुरज प्रसाद ने कहा की यह लड़ाई अब सवर्ण समाज के अस्तित्व की है न्याय मिलने तक सवर्ण आर्मी लड़ाई मजबूती से लड़ेगी।
Jul 15 2024, 23:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.3k