/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png StreetBuzz सोनभद्र: पीड़ितों को न्याय दिलाना ही सामग्र मानवाधिकार का लक्ष्य, कार्यालय उद्घाटन पर वक्ताओं ने व्यक्त किए विचार Sonbhadra
सोनभद्र: पीड़ितों को न्याय दिलाना ही सामग्र मानवाधिकार का लक्ष्य, कार्यालय उद्घाटन पर वक्ताओं ने व्यक्त किए विचार

विकास कुमार अग्रहरि  ,सोनभद्र। जनपद मुख्यालय स्थित छपका ब्लाक के पास सोमवार को समग्र मनवाधिकार कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में किया। बताया गया कि यह कार्यालय खोलने का उद्देश्य शोषित एवं पीड़ित महिला उत्पीड़न एवं शोषण का निस्तारण करने के साथ लोगों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से खोला गया है। वक्ताओं ने कहा कि बालश्रम, बाल विवाह, चाइल्ड पोर्नोग्राफी एवं मानव तस्करी नशा व देह व्यापार के खिलाफ संगठन निरंतर कार्य करेगा।

इस मौके पर जिला प्रभारी इश्तियाक अली अंसारी, जिला अध्यक्ष मुमताज अली, अनवर अंसारी जिला प्रवक्ता सोनभद्र, अमान खांन जिला महासचिव सोनभद्र, सरनजीत मौर्य जिला सचिव, अफजल अली नगर सचिव, राजू अग्रहरि नगर उपाध्यक्ष, रमाशंकर निषाद जिला उपाध्यक्ष, अनिल सिंह नगर उपाध्यक्ष चुर्क, एमडी राशिद मण्डल अध्यक्ष विन्ध्याचल मिर्जापुर, कोमल चौधरी, अर्चना, सुमन, हदीश अली, कृपा, गौतम, प्रेमलाल आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

सोनभद्र: धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान की संस्थापक सदस्य के रूप मुंबई की स्नेहा राजेश तिवारी एवं पल्लवी सोमनाथ महाराष्ट्र बनी सदस्य

विकास कुमार अग्रहरी ,सोनभद्र। धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान उत्तराखंड की प्रदेश प्रभारी आकृति पोखरियाल के नेतृत्व में ऑनलाइन योगा मीटिंग में अगस्त में होने वाले ऑनलाइन योगा चैंपियनशिप 2024 एवं धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के विस्तार के संदर्भ में ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया।


जिसमे उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मुंबई, उत्तर प्रदेश के सदस्यों ने मीटिंग में जुड़कर आगामी योगा चैंपियनशिप पर सर्वसम्मति बनाकर सहमति जताई है। कार्यक्रम में धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान की महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी पल्लवी सोमनाथ एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी लाजवंती ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में योग के प्रति जागरूकता के साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति युवा भी सचेत रहेगा।

वहीं धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान की नवनियुक्त सदस्य स्नेहा दिनेश तिवारी को सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रतिमा मोर्या ने कहा कि संस्थान के माध्यम लगातार आमजनों में भी कई स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्र निर्माण में हम सभी मिलकर सहयोग दे रहे है।

इसी क्रम में धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान का आगामी कार्यक्रम प्रयागराज जिला जेल में जेलर शैलेन्द्र प्रताब सिंह के सहयोग से एवं झारखंड में प्रमोद के सहयोग से जनहित एवं राष्ट्रहित में कार्यक्रम संस्थान के माध्यम किये जाने है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आकृति पोखरियाल उत्तराखंड, लाजवंती सिंह उत्तर प्रदेश, पल्लवी सोमनाथ महाराष्ट्र, प्रतिमा मौर्या उत्तर प्रदेश, स्नेहा दिनेश तिवारी मुम्बई सम्मिलित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के संस्थापक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक  ने किया।
सोनभद्र: संदिग्धावस्था में बंद पड़े मकान की सीढ़ियों के पास मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र। जिले के चोपन थाना क्षेत्रांतर्गत डाला चौकी क्षेत्र के कोठा टोला ओबरा-डाला संपर्क मार्ग स्थित बिल्ली रेलवे क्रॉसिंग के पास संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। शव मिलने की खबर फैलते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

मृतक युवक की पहचान सूरज पुत्र बच्चू राम निवासी बिल्ली थाना ओबरा 25-30 वर्ष के रूप में हुई है। बता दें कि सोमवार सुबह कोठा टोला ओबरा-डाला संपर्क मार्ग स्थित बिल्ली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बंद पड़े मकान में बाहर सीढ़ियों के पास उक्त युवक का मृत हालत में शव पड़ा मिला। जिसपर स्थानीयों द्वारा सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचकर चौकी इंचार्ज डाला शिव कुमार सिंह द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।

तत्पश्चात मौके पर मृतक के परिजन युवकों, महिलाओं व ग्रामीणों द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए चक्का-जाम करने लगे। जिसकी सूचना पाकर तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर डॉ चारू द्विवेदी व प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए चक्का-जाम कर रही महिलाओं, परिजनों व युवकों को समझा-बुझाकर व जांचोपरांत नियमानुसार उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

तब जाकर युवक की मौत से स्तब्ध परिजन शांत हुए और घंटों बाद जाम समाप्त हुआ। परिजनों द्वारा मृतक युवक की हत्या की आशंका जताते हुए बताया गया कि उक्त युवक हलुवाई का काम करता था और उसकी तीन बेटियां भी हैं। युवक बीती रात 10 बजे से ही घर से निकला था, जिसका सुबह मृत अवस्था में शव मिला है। वहीं जाम हटने के उपरांत मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी रही। तो वहीं परिजनों द्वारा युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई गई है।

इस संबंध में मौकाए वारदात पर पहुंची क्षेत्राधिकारी सदर डॉ० चारू द्विवेदी ने बताया कि उक्त घटना की जांच-पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है और मृत्यु अभी संदिग्ध लग रही है। एक खाली मकान के पास एक सीढ़ी है सीढी के नीचे युवक गिरी हुई अवस्था में पाया गया है, शव के पास काफी ख़ून बहा हुआ है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी।

पुलिस द्वारा पूरी तत्परता से मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ मौजूद रही। वहीं इस दौरान मौके पर प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश सिंह, डाला चौकी इंचार्ज शिव कुमार सिंह, पीआरवी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

ओबरा क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे ने नए कानून की दी जानकारी
विकास कुमार अग्रहरि सोनभद्र। देश में आज से लागू नई कानून व्यवस्था( BNS) भारतीय न्याय संहिता को लेकर क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,ओबरा थाना में आयोजित की पत्रकार वार्ता के दौरान आज से लागू हुई नई कानून व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी दी, केंद्र सरकार द्धारा आज से पुरानी कानून प्रक्रिया (IPC) इंडियन पीनल कोड में बदलाव कर (BNS) भारतीय न्याय संहिता किया गया लागू, कानून की कई धाराओं में भी किया गया बदलाव,गंभीर अपराध,धोखाधड़ी,बलात्कार, महिला उत्पीड़न की धाराओं में किया गया बदलाव, प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कानून की जानकारी देते हुए कहा कि संसद द्वारा निर्मित नए कानून रविवार की मध्य रात्रि से प्रभावी रहे।

30जून तक घटित घटनाओं के संबंधित मामले पूर्व कानून , धाराओं के तहत दर्ज हुए जबकि एक जुलाई से नए कानून के तहत दर्ज किए जायेंगे,इस बदलाव से आम आदमी को भ्रम न हो ध्यान मे रखे डी जी पी के निर्देश के अनुपालन में जानकारी दी जा रही है,उन्होंने बताया कि भारतीय साक्ष्य अधिनियम,भारतीय न्याय संहिता,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता नामक तीन नए कानून पहली जुलाई से प्रभावी किये जायेंगे। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्राइम इंस्पेक्टर माधव सिंह चौकी इंचार्ज धर्मराज सिंह, उप निरीक्षक एस खान,आशीष पटेल, संतोष सिंह,पत्रकार महेश अग्रहरी,राकेश अग्रहरी,अजीत सिंह,अरविंद कुशवाहा ,नीरज भाटिया,मुस्ताक अहमद,विकास कुमार,राजू जायसवाल,कन्हैया केसरी,समाज सेवक जयशंकर भारद्वाज,व्यापार मंडल सुशील गोयल,आलोकभाटिया,ओबरा नगर पंचायत सभासद राकेश कुमार पासवान,राजू
साहनी,अजीत कनौजिया,अमित गुप्ता,सभासद प्रतिनिधि गिरजा शंकर, सुनिल कुमार,आनंद जायसवाल,आदि लोग उपस्थित रहे।
मंदिर परिसर से निकलने वाले कूड़े-कचरे, प्लास्टिक गौवंशो के लिए बन रहे घातक, रोक लगाने के बजाए जिम्मेदार बने हुए हैं मूक-बधिर


सोनभद्र। एक तरफ प्रदेश सरकार जहां गौशालयों के जरिए गौ संरक्षण पर जोर दे रही है और गौ सुरक्षा के प्रति भी गंभीर बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर धर्म का लबादा ओढ़े हुए लोग ही गौ संरक्षण से बेफिक्र बने हुए उन्हें मौत के मुंह में धकेलने का कार्य कर रहे हैं।

ऊपर तस्वीरों में आप जो दृश्य देख रहे हैं यह तस्वीर है सोनभद्र जिले के डाला स्थित वैष्णो देवी मंदिर परिसर का है। जहां मंदिर से निकलने वाले कूड़े-कचरे, प्लास्टिक इत्यादि को खुले में फेंका जा रहा है। जहां गोवंशों का झुंड उन कूड़े कचरों पर अपनी भूख मिटाते हुए नजर आते हैं जो उनके लिए घातक ही नहीं बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकते हैं।

इसका आभास भले ही इंसानों को ना हो, लेकिन इन बेजुबानों को कुछ दिनों बाद होने लगता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है। क्योंकि यह बेजुबान अपने दर्द और व्यथा को बता पाने में असमर्थ होते हैं। दु:खद बात यह है कि इन बेजुबानों के दर्द और पीड़ा को इंसान समझ सकता है, लेकिन देखने के बाद भी अनजान बना हुआ इसे बढ़ावा देता जा रहा है। दरअसल, डाला स्थित वैष्णो देवी मंदिर परिसर से निकलने वाले कूड़े-कचरे मंदिर परिसर के दुकानदारों द्वारा फेंके गए कूड़े कचरे पर अक्सर आसपास के गौ एकत्र होकर भोजन की तलाश में जुटी रहती हैं जिनके पेट में प्लास्टिक की थैलियां कचरा इत्यादि सीधे तौर पर जा रहे हैं जो उनके लिए घातक साबित होते हैं।


इस पर रोक लगाने और कूड़े-कचरे को खुले में ना फेंक कर किसी अन्यत्र स्थल पर निस्तारित किए जाने की भी कोई योजना मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा न किए जाने से सरकार के गौ संरक्षण अभियान को ठेस तो पहुंच ही रहा है। सर्वाधिक नुकसान इन बेजुबानों को हो रहा है। इस संदर्भ में कई गौ धर्मप्रेमी लोगों ने भी पूर्व में मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े हुए लोगों का ध्यान आकर्षण करते हुए टोका था, लेकिन इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां आने वाले दर्शनार्थियों ने भी कूड़े कचरे को अन्यत्र फेक जाने का आग्रह किया था, ताकि बेजुबान को इन पर मुंह ना मरने पाएं। बावजूद इसके इस तरफ कोई ध्यान न देकर मनमानी ढंग से कूड़े कचरे को खुले में फेंका जा रहा है।
सोनभद्र: ट्रेन की चपेट में आकर घायल व्यक्ति को समाजसेवी डब्लू सिंह ने भिजवाया अस्पताल, हालत नाज़ुक*

विकास कुमार अग्रहरि

सोनभद्र- जिले के रेनूकूट थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रेन की चपेट आकर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को रेनूकूट कस्बे के समाजसेवी डब्लू सिंह द्वारा अस्पताल भिजवाया गया है।जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया। बताते चलें कि रेनूकूट कस्बे के चाचा कॉलोनी निवासी फैयाज उर्फ वीरू रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होने पर फ़ौरन मौके पर पहुंचे पूर्व पालिकाध्यक्ष के देवर समाजसेवी डब्लू सिंह ने गंभीर रूप से घायल की हालत देखते हुए उन्हें अपनी टीम के सदस्यों के साथ हिंडालको हॉस्पिटल में पहुंचाकर प्राथमिक उपचार कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायल की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। डब्लू सिंह ने घायल के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि मेरी यही कामना है कि फैयाज भाई स्वस्थ हो जाए और अपने परिवार के बीच पहुंचे।

हर सुख-दुख में मसीहा बन खड़े होते हैं डब्लू सिंह

सोनभद्र जिले के रेनूकूट, अनपरा सहित आसपास के इलाकों में डब्लू सिंह एक जाना-पहचाना नाम है। जो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हर व्यक्ति के सुख-दुख में साथ खड़े होकर कंधे से कंधा मिलाकर चलना मानों डब्लू सिंह का स्वभाव बन चुका है। परेशान हो या लाचार जो बन पाया सबकी मदद और सेवा सत्कार उनके संस्कारों में शामिल हैं। किसी भी घटना दुर्घटना की खबर हुई नहीं कि डब्लू सिंह की टीम मौके पर पहुंच सहयोग में जुट जाती है। स्ट्रीट बज्ज से मुखातिब होते हुए डब्लू सिंह कहते हैं परोपकार का सबसे सरल तरीका लोगों की मदद, मदद माने दुखी, पीड़ित, राह में पड़े लोगों की मदद करना, यही तो सच्ची ईश्वरीय सेवा है।

वह बताते हैं कि भैया व भाभी की प्रेरणा से उन्हें यह सब करने का साहस मिलता है। अपने साथ सदैव कंधा से कंधा मिलाकर चलने वाले लोगों की भी मुक्त कंठ से सराहना करते हुए डब्लू सिंह बताते हैं कि यही मेरे साथी मेरे सच्चे सिपाही भी है जिनके साथ चलने में उर्जा मिलती है। पूरे आत्मविश्वास से लवरेज डब्लू सिंह कहते हैं जीवन के अंतिम छड़ों तक वह लोगों की मदद भलाई का कार्य निःस्वार्थ भाव से करते रहेंगे।

ओबरा न०पं० द्वारा मुख्य चौराहों पर 5 साल की गारंटी के साथ हाई मास्क लाइट व एलइडी से रोशन हो रहा नगर

विकास अग्रहरि सोनभद्र

ओबरा सोनभद्र - नगर पंचायत की मुख्य चौराहों पर हाई मास्क लाइटे लगाई है जिससे अब ये चौराहों नगर पंचायत की मुख्य सड़कों सहित गलियों, मंन्दिर, मस्जिद में भी स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है। हाई मास्क व स्ट्रीट लाइटें लग जाने से पूरा नगर पंचायत दूधिया रोशनी से जगमगाने लगा है। नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी ने बताया कि ओबरा नगर पंचायत के शारदा मंदिर चौराहा, बिल्ली रेलवे स्टेशन,शनि मन्दिर, बाबा भूतेश्वर दरबार, मोती चंद चौराहा, बालाजी टेंट हाउस चौराहा, खैरटिया बांध ,कुरैशी नगर, भलुआ टोला, कर्बला के अंदर मुख्य चौराहों पर हाई मास्क लाइट लगाई गई है।

नगर पंचायत ओबरा में लाइटों से नगर का अंधेरा दूर किया जा रहा है। इन लाइटों को सभी चौराहे, बाजार व सड़कों पर लगाया जाएगा। अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि हाई मास्क लाइट और एलईडी लाइट 5 साल तक मेंटेनेंस का पूरा खर्च लगाने वाले फर्म के जिम्मे होगा। गारंटी 5 साल की होगी। अधिशासी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत के द्वारा 5 साल तक मेंटेनेंस के नाम पर कोई भुगतान नहीं किया जाएगा ।

अर्थात 5 साल की गारंटी के साथ हाई मास्क लाइट नगर पंचायत ओबरा के द्वारा लगाया जा रहा है ।नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती चांदनी देवी ने कहा कि शीघ्र ही नगर पंचायत के सभी मोहल्लों एवं नगर पंचायत की गलियां बिजली की रोशनी से जगमग हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अंधेरे के कारण शरारती तत्व लूटपाट, छिनतई, छेड़खानी से आदि घटना को अंजाम देते हैं। स्ट्रीट लाइट लग जाने से जीव जंतुओं से भी खतरा उक्त घटनाओं पर विराम लगेगा।

थाना करमा पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के प्रकरण में नामजद वांछित 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

विकास कुमार अग्रहरि ,सोनभद्र पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक आप0 के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी घोरावल सोनभद्र के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 26.जून.2024 को थाना करमा पुलिस टीम द्वारा थाना करमा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 51/2024 धारा 3(1) गैंगेस्टर अधिनियम से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्तगण 1.रामखेलावन पुत्र दुर्गा प्रसाद यादव निवासी ग्राम कुड़वा, थाना कोन, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 47 वर्ष 2.उपेन्द्र गुप्ता पुत्र स्व0 रामदयाल गुप्ता निवासी ग्राम कुड़वा, थाना कोन, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 40 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

सोनभद्र में 25 नाबालिग बच्चों को कराया गया बालश्रम से मुक्त, चोपन एवं ओबरा मार्केट में चला अभियान

विकाश कुमार अग्रहरी ,सोनभद्र। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में ब्लाक चोपन अन्तर्गत चोपन, ओबरा मार्केट के विभिन्न स्थानों पर होटलों, ढाबों एवं मोटर पार्ट्स की दुकानों पर बालश्रम उन्मूलन अभियान श्रम विभाग, जिला प्रोवेशन विभाग, थाना मानव तस्करी रोधी एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया अभियान के दौरान कुल पच्चीस बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराते हुए सम्बंधित बीस नियोक्ताओं पर विधिक कार्यवाही की गयी।

 जिला बाल संरक्षण इकाई से ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि बाल श्रम, बाल भिक्षा वृत्ति, बाल विवाह एवं बाल तस्करी के रोकथाम हेतु जनपद के सभी ब्लाको में ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक जुलाई माह से आहूत कराते हुए कार्य योजना तैयार किया जाएगा जिससे ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के माध्यम से ग्राम स्तर पर बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु पात्र बच्चों का चिन्हांकन कराते हुए उन्हे विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा।

 साथ ही बाल विवाह, बाल श्रम एवं बाल भिक्षा वृत्ति से मुक्त कराये गये बच्चों का समिति के माध्यम से अनुश्रवण कराया जाएगा। टीम में मौकै पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी रामकुमार, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, दिनेश चंद्र सरोज, जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, थाना मानव तस्करी रोधी एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, मुख्य आरक्षी धनंजय यादव, आरक्षी अमन द्विवेदी, मुख्य आरक्षी मंजीत कुमार पटेल ,चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट से सुपरवाइजर धर्मवीर सिंह उपस्थित रहे।

सोनभद्र : एसपी का एक्शन, अवैध वसूली में लिप्त पांच पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

विकास कुमार अग्रहरि ,सोनभद्र। जिले में रॉबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत हिंदूआरी चौकी में तैनात पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी डॉ यशवीर सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए अवैध तरीके से धन वसूली के आरोप में पांचों सिपाहियों को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिया है।

एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों कई सिपाहियों द्वारा बाहरी व्यक्ति की सहायता से अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी जिस पर संबंधित चौकी प्रभारी से जांच करा कर सोमवार को मिली जांच रिपोर्ट के आधार पर हिंदुआरी चौकी में तैनात पांच सिपाहियों हेड कांस्टेबल आशीष कुमार यादव, धनंजय राय, रमादत्त दुबे, कांस्टेबल संदीप कुमार निर्मल, विजय प्रसाद गौंड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है साथ ही पुरे वसूली में लिप्त रहे प्राइवेट व्यक्तियों की भी तलाश की जा रही है।

निलंबित सिपाहियों के विरुद्ध विभागीय जाँच के आदेश भी दिए गए हैं। अभी कई और चौकी क्षेत्रों में इस तरह के अवैध वसूली की शिकायतें आ रही हैं जिनकी जांच कराई जा रही है, दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

एसपी ने बताया कि वह किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार नही बर्दास्त करेंगे, जो भी पुलिस कर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। बताते चलें कि भ्रष्टाचार के खिलाफ एसपी की ये कोई पहली कार्रवाई नहीं है, इसके पूर्व भी कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। एसपी की इस कार्यवाही के बाद जहां पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है, वहीं भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों को अपनी नौकरी खतरे में दिखाई देने लगी है।