संभल महोत्सव बहमन पब्लिक स्कूल सिरसी जिला संभल में उत्साह पूर्वक मनाया गया
महबूब अली, संभल महोत्सव बहमन पब्लिक स्कूल सिरसी जिला संभल में उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिसमें वन क्षेत्रीय अधिकारी महोदया श्रीमती अंकिता किशोर व 23 यूपी एनसीसी बटालियन मुरादाबाद से ट्रेनिंग जेसीओ राजेंद्र सोलंकी व बहमन पब्लिक स्कूल सिरसी के प्रधानाचार्य शोभित कुमार रस्तोगी जी द्वारा संयुक्त रूप से मां के नाम से वृक्ष लगाया गया ।
इस अवसर पर वन क्षेत्रीय उपअधिकारी उस्मान अली, वन दरोगा यादव चंद्र देलवाल, 23 यूपी एनसीसी बटालियन से CHM योगेश कुमार व CHM एल एन मौर्य, बहमन पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर ताहिर उज जमा ,प्रशासक असगर अली शाह उप प्रधानाचार्य मोहम्मद ऑन नकवी एनसीसी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह कोऑर्डिनेटर कुमारी शबाना नाज़,PRO साहिब अली उर्फ लॉजी व मोहम्मद फरमान आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।
इस वन महोत्सव कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स व स्टूडेंट को संबोधित करते हुए वन क्षेत्रीय अधिकारी श्रीमती अंकिता किशोर ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर अपने संबोधन में कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में वृक्ष बहुत आवश्यक है, इनके बिना जीवन की कल्पना करना संभव नही है। प्रधानाचार्य श्री शोभित कुमार रस्तोगी जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए, ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए उच्च स्तर पर वृक्षारोपण तथा उनके संरक्षण को आवश्यक बताया।
एनसीसी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में वृक्ष का इतना महत्व की, वृक्ष के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। स्कूल के प्रशासक श्री असगर अली शाह ने कहा, कि जीवन जीने के लिए, वृक्ष का हमारे जीवन में होना बहुत ही जरूरी है, जिससे हमारे जीवन में संतुलन बना रहे। PRO साहिब अली उर्फ लॉजी ने कहा, कि वृक्षरोपण, मानव के अस्तित्व की रक्षा करने के लिए आवश्यक है। स्कूल के उप प्रधानाचार्य मोहम्मद ऑन नकवी ने कहा कि स्वस्थ जीवन के निर्माण में वृक्षों का अपना एक अलग ही महत्व होता है इसलिए अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करना चाहिए बाद में वन क्षेत्रीय उपअधिकारी उस्मान अली ने कहा कि वृक्षारोपण के माध्यम से बनाए गए वन, पौधों और जानवरों की अलग-अलग प्रजातियों का आवास है।









सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी में आज जायंट्स ग्रुप वुमेन शिखर द्बारा हमारी ग्रुप की सदस्य सोनिया गर्ग जी के निवास स्थान साईं लोक कालोनी में उनके घर पर निर्धन काम करने वाली महिला की बेटी की शादी में कुछ गिफ्ट और नगद धनराशि दी गई सूट बेडशीट साड़ी बर्तन मेकअप का सामान कुछ क्रोकरी पंखा ऐसे गिफ्ट देकर उसे औरत की बेटी की शादी के लिए मदद की गई।
Jul 05 2024, 17:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k