संभल सराय तरीन में कुत्ते हो रहे हैं खूंखार,प्रशासन बेखबर
संभल ,उप नगरी सराय तरीन के नवाब खेल, मुस्तफाबाद ,कच्चा इलाका और घूंगावली रोड पर कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है । बीती रात मुहल्ला नवाब खेल में प्रसिद्ध उद्योगपति और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कौसर खान के बाग के पास एक गधे को इन खूंखार कुत्तों ने मार कर गिरा दिया और उसका गोश्त खाने के लिए उस पर टूट पड़े ।
इससे पूर्व भी मुहल्ला नवाब खेल में इन खूंखार कुत्तों ने एक बच्चे की जान ले ली थी ।जबकि सैकड़ो बकरियां ,बकरी के बच्चे, भैंस और अन्य जानवरों को यह खूंखार कुत्ते निशाना बना चुके हैं। पूर्व में नगर पालिका की ओर से एक गाड़ी भेज कर कुत्तों को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन एक भी कुत्ता उनके हाथ न लगने पर उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।
क्योंकि वह अपर्याप्त संसाधनों के साथ कुत्ते पकड़ने के लिए आए थे न तो उनके पास कुत्ते पकड़ने के जाल थे ,न कुत्ता पकड़ने की माहिर टीम बस खाना पूर्ति के लिए एक गाड़ी के साथ दो-तीन लोग भेजे गए लेकिन कुत्ते सामने बैठे रहे और वह एक कुत्ते को भी नहीं पकड़ सके। जबकि इस क्षेत्र में कुत्ते लगातार खूंखार बने हुए हैं। और आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते हैं ।लेकिन संभल प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद का इस और कोई ध्यान नहीं है शायद यह लोग किसी बड़ी घटना के इंतजार में है।







सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी में आज जायंट्स ग्रुप वुमेन शिखर द्बारा हमारी ग्रुप की सदस्य सोनिया गर्ग जी के निवास स्थान साईं लोक कालोनी में उनके घर पर निर्धन काम करने वाली महिला की बेटी की शादी में कुछ गिफ्ट और नगद धनराशि दी गई सूट बेडशीट साड़ी बर्तन मेकअप का सामान कुछ क्रोकरी पंखा ऐसे गिफ्ट देकर उसे औरत की बेटी की शादी के लिए मदद की गई।
संभल। जनपद में आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टि गत निकलने वाले जुलूस का रूट भ्रमण एवं एवं पैदल गस्त जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक ,अपर पुलिस अधीक्षक , उप जिला अधिकारी,क्षेत्राधिकारी के द्वारा एवं समस्त पुलिस बल के साथ किया गया। इस दौरान उनके साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संभल भी मौजूद रहे।
महबूब अली संभल ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज संभल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथरस में भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की । शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आज चौधरी सराय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर हाथरस के एक सत्संग में मची भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की तथा सत्संग की भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के परिवार वालों को दुख की इस घड़ी में ईश्वर सहनशीलता प्रदान करें इसके लिए भी मोमबत्ती जलाकर कामना की गई ।
Jul 05 2024, 16:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.2k