/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz नृपराज प्लस टू उच्य विद्यालय, सरायकेला से रन फॉर ड्रग्स फ्री झारखंड मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन saraikela
नृपराज प्लस टू उच्य विद्यालय, सरायकेला से रन फॉर ड्रग्स फ्री झारखंड मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन


सरायकेला : उपायुक्त, श्री रवि शंकर शुक्ला के निर्देशानुसार सरायकेला-खरसावां जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध व्यापक जन जागरूकता अभियान को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजनों को नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नृपराज प्लस टू उच्य विद्यालय, सरायकेला से नशा मुक्ति अभियान को लेकर रन फॉर ड्रग्स फ्री झारखंड मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में लोग शमिल हुए। साथ ही संकल्प लिया गया कि नशा करने से रोकने व स्वयं को रोकने एवं अन्य को भी रोक में प्रोत्साहन करने का काम किया जायेगा। इस दौरान आमजनों से नशा मुक्ति अभियान में जिला प्रशासन की सहयोग की बात कही गई। तथा युवा वर्ग तथा अगली पीढ़ी को नशा की चपेट में जाने से रोका जाए। लोगों से अपील किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मादक पदार्थों के सेवन के दुरुपयोग से अवगत करवाया जा सकें। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला ने कहा कि जिले को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से आज का यह मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है ताकि इस अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए और लोगों को नशे की चपेट में आने से बचाया जा सके।

इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार रजत, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री सुनील कुमर प्रजापति, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री चाल्स हेमब्रम,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी एव अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला : जंगली हाथियों के झुंड ने बनगड़ा गांव के 8 घरों में लगाया आग , जलकर लाखों की संपति खाक


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत चांडिल डैम विस्थापित क्षेत्र के झापागड़ा बनगड़ा में कई दिनों से जंगली हाथी ने डेरा जमा कर रखा था । 

बुधवार रात समय एक बजे के आस-पास में हाथी के झुंड द्वारा भोजन की तलाश में कई घरों में रखे अनाज को अपना निवाला बनाया । साथ ही क्षति पहुंचाने दौरान बिजली के 220 वोल्ट की तार में शॉर्ट-सर्किट से कई पुवाल के घर आग लगने से जलकर राख हुए।

ओड़िया पंचायत के कुमारी गांव में शार्ट सर्किट से आठ घर हुआ जलकर स्वाहा, गांव में जंगली हाथी की झुंड क्रोस करने के दौरान बिजली के तार गिरने से हुआ शार्ट सर्किट, घरों के अंदर रखे चावल, धान, मवेशी, कागज हुआ जलकर राख, कोई व्यक्ति हताहत नहीं, जंगली हाथी के आतंक के कारण आपने आशियाना जल जाने से ग्रामीणों ने स्कूल में आश्रय लिया है। 

 चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी मैनेजर मिर्धा ने बताया हाथी के झुंड कई ग्रुप में विचरण करते हैं ,साथ ही भोजन की तलाश में गांव पहुंचे और गांव पार करने दौरान  बिजली तार गिरा और घरों में आग लगा। सभी क्षत्रि पूर्ति का मुआवजा दिया जायेगा। विभाग की टीम पहुंच गया है सभी लोगो को तिरपाल की व्यवस्था किया जाएगा ।

इन ग्रामीणों का हुआ क्षति पूर्ति :- प्रेमचद महतो - 12 बकरी, 60 मुर्गियां, 40 हजार नकद, आधार, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पॉसबुक, विकास पुस्तिका समेत घर का सारा सामान।

2.संतोष महतो - 2 बकरी, 10 मुर्गी, 40 हजार नगद, आधार कार्ड, वोटर, पैन कार्ड, विकास पुस्तिका,पासबुक, कपडा, बर्तन, टीवी 

3.बिनाद महतो - 5 बकरी, 100 मुर्गी, 30हज़ार नगद समेत घर मे रखे सारा सामान।

4.धरमु महतो - 1बकरी ,70 मुर्गी,70हज़ार नगद समेत सभी सामान। 

5.सुनील महतो - 5 बकरी 45 मुर्गी, 50 हज़ार नगद,2 साईकिल समेत सभी सामान । 

6.मनोज महतो:-बकरी 5,मुर्गी 10,  चावल 2 क़ुएंटल ।

 7.दीपक महतो - - 2 बकरी, 15 मुर्गी, चावल 2 क़ुएंटल,30 हज़ार नगद, गेहु 30kg.

8. सुभाष महतो - 4 बकरी, मुर्गी 15, चावल2 क़ुएंटल,धान 3 क़ुएंटल, गेंहू 50kg

कुकडू प्रखण्ड के मधुश्री महतो जिला परिषद उपाध्यक्ष द्वारा पूर्व में चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी वह वनपाल ,वन रक्षित को हाथी की झुंड गांव में होने दिये थे फोन पर सूचना। एब एलिफेंट ड्राइव टीम को भेजने के लिए कोई एक बार मुखिक रूप जानकारी दिया गया था। विभाग पर लापरवाही की आरोप लगाते हुए समाजसेवी सुनील महतो ने कहा दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में भोजन पानी पर्याप्त नहीं होने के कारण ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में हाथी की झुंड 15 से 20 तथा 16 की झुंड साथ ही 8 की झुंड में हाथी इस क्षेत्र में विचरण कर रहे हे।

जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीण शाम ढलते ही गांव और घर से बाहर नहीं निकलते है ना जाने कब हाथी की झुंड मौत बनकर खड़े हो। केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रति बर्ष करोड़ो रुपया वन एब पर्यावरण विभाग को मुहैया करते है।जंगल और जंगली जीवजंतु की सुरक्षा के लिए ओर हाथी की झुंड भोजन पानी तलाश में जंगल छोड़ कर गांव के आसपास में जंगल और चांडिल डैम जलाशय के किनारे डेरा डाला हुआ है।वन विभाग के प्रति जन प्रतिनिधि और ग्रामीण में आक्रोश देखा गया।

चौका-कांड्रा मुख्य राज्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल,मृतक रिश्ते में साला-बहनोई थे


सरायकेला : जिला के चौका-कांड्रा मुख्य राज्य मार्ग स्थित चौका थाना अंतर्गत तुलग्राम मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई ।एक युवक घायल हो गया. 

मृतक रिश्ते में साला-बहनोई थे. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात चौका की ओर से कांड्रा की ओर एक बाइक पर सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी कि एक युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। 

मृतक युवकों में विदेशी सिंह मुंडा नारायणपुर, सरायकेला का रहने वाला था. कुश सिंह सरदार आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बेलडीह का रहने वाला था. वहीं दुर्घटना में घायल युवक चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग के रहने वाला रमेश सिंह मुंडा है. उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस से जमशेदपुर भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

बहनोई के साथ फुआ के घर आया था विदेशी

सरायकेला के नारायणपुर का रहने वाला विदेशी सिंह मुंडा आदित्यपुर के बेलडीह निवासी अपने बहनोई कुश सिंह सरदार के साथ चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग स्थित अपने फुआ के घर आया था. रमेश सिंह मुंडा विदेशी का फुआ का लड़का है. दिरलौंग में रात का खाना खाने के बाद तीनों एक ही बाइक से बेलडीह जाने के लिए निकले थे. तीनों अपने साथ एक मुर्गा भी ले जा रहे थे.

इसी दरम्यान तुलग्राम मोड़ के पास चौका-कांड्रा सड़क पर तीनों को अज्ञात ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया. ट्रेलर बाइक पर सवार तीनों को करीब तीन सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया. इसमें साला-बहनोई का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया. वहीं बाइक के पीछे बैठे रमेश सिंह मुंडा बाहर फेंका गया. दुर्घटना में रमेश सिंह मुंडा घायल हो गया।

अमरनाथ यात्रा की जत्था रांची रेलवे स्टेशन से मनोज कुमार जायसवाल के नेतृत्व में हुआ रवाना

रांची : अमरनाथ यात्रा की जत्था रांची रेलवे स्टेशन से मनोज कुमार जायसवाल के नेतृत्व में अमरनाथ यात्रा के लिए हुआ रवाना.

,इस जत्था को रांची महानगर के मंत्री शुभम कुमार जायसवाल ने सभी अमरनाथ यात्रियों को टीका लगाकर अंग वस्त्र दे कर रांची से रवाना किया .बाबा अमरनाथ के भक्त भगवान भोले से झारखंड के उत्थान झारखंड के विकास झारखंड में विकास गति पकड़े झारखंड वासी खुशहाल हो यह बाबा बर्फानी से आशीर्वाद मांगेंगे .

यह यात्रा राँची से जम्मू जाएगी जम्मू से रजिस्ट्रेशन बनेगा माँ वैष्णोदेवी उसके बाद 29 को पहला जत्था अमरनाथ में पूजा के लिए जाएँगे 1 जुलाई को बाबा का दर्शन करते हुए श्री नगर खीर भवानी से फिर जम्मू रघुनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे फिर अमृतसर से राँची वापस आएगी वापस आने के बाद देवघर फिर पूजा अर्चना करने जाएंगे .

जाने वाला का नाम मनोज जयसवाल के नेतृत्व में , लगातार 32 वर्ष से जा रहे है । इनके टीम में जाने वाले अरविंद शर्मा निरंजन किशोर मनोज साहू ,संजय साहू रवि जयसवाल शैलेश जयसवाल अजीत मालाकर हर्षित जयसवाल पीयूष जायसवाल सीमा देवी , इन्दु देवी ख़ुशी जयसवाल सहित यात्री हुए रवाना ।

रांची : रातू थाना रांची मे पदस्थापित एक सब इंस्पेक्टर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची ने 35000 घुस की राशि लेते हुए किया गिरफ्तार


 

रांची : रातू थाना रांची मे पदस्थापित एक सब इंस्पेक्टर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची ने 35000 घुस की राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है.

पीड़िता श्रीमती बबीता कुमारी, पति विजय कुमार सिंह, पता-कृष्णा नगर कांठीटॉड, थाना-रातु, जिला राँची के द्वारा भ्र०नि० ब्यूरो, राँची में यह लिखित आवेदन दिया की उनके पति विजय कुमार सिंह को झुठे केस रातु थाना कांड सं0-175/24 एवं 176/24 में प्राथमिकी का नामजद अभियुक्त बनाया गया है। 

केस के अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० , रातु थाना के द्वारा आवेदिका के पति को केस से निकालने एवं अच्छी डायरी लिखने के लिए एक लाख रूपये की माँग की गई . वादिनी रिश्वत देकर काम नहीं कराना चाहती थी.

इस हेतु वादिनी द्वारा कानूनी कार्रवाई के लिए भ्र०नि० ब्यूरो, रॉची को लिखित आवेदन दिया .वादिनी द्वारा दिये गये आवेदन का विधिवत् सत्यापन भ्र०नि० ब्यूरो, राँची के पुलिस निरीक्षक द्वारा किया गया .वादिनी द्वारा सत्तर हजार रूपया ही देने में सक्षम होने की बात कही गयी जिस पर आरोपी पु०अ०नि० द्वारा सहमति देते हुए प्रथम किस्त के रूप में पैतीस हजार रूपया देने की बात कही गयी . 

प्राथमिकी अभियुक्त सत्येन्द्र सिंह पु०अ०नि० रातु थाना जिला राँची को भ्र०नि०ब्यूरो, राँची टीम द्वारा पैतीस हजार रूपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ रातु राँची से गिरफ्तार किया गया.

आज हीं लगा था इमेरजेंसी, झारखंड बीजेपी पूरे प्रदेश भर में आज के दिन को काला दिवस के रूप में मना रही है.


झारखंड बीजेपी पूरे प्रदेश भर में आज के दिन को काला दिवस के रूप में मना रही है. दरअसल आज ही के दिन 25 जून 1975 को इमरजेंसी लगाया गया था. भाजपा द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार आज राज्य सहित पूरे देश भर में इस कार्यक्रम को मनाया जा रहा है.

 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कल कहा था की 25 जून का दिन अब कभी नहीं आएगा.

राजधानी रांची के महानगर कार्यालय में भी 4:00 बजे कार्यक्रम आयोजित है भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहीं की जो आज संविधान खतरे में है कहते हैं उन्हें यह दिन जरूर याद रखना चाहिए क्योंकि अब काफी साल हो चुके हैं लेकिन हमारी जो नई पीढ़ी है उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए.

कि देश में इमरजेंसी कब लगा था और संविधान खतरे में कब था.

पुर्व उपमुख्यमंत्री स्व सुधीर महतो की जंयती मनी


सरायकेला : जिला के टाटा रांची मुख्य राजमार्ग एन एच 33 स्थित चांडिल गोलचक्कर मे झारखंड राज्य के कद्दावर नेता सह राज्य सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं ईचागढ़ के पूर्व विधायक स्व० सुधीर महतो की 68वाँ जन्म जयंती पर पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा केक काटकर व तस्वीर पर माल्यापर्ण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित पर जंयती मनाया गया ।

 ईस कार्यक्रम अबसर पर झामुमो जिला संयुक्त सचिव धर्मु गोप, जिला प्रवक्ता मोहन लोहार, जिलाध्यक्ष सह मीडिया प्रभार सुदामा हेम्ब्रम, जिला सचिव दीनबंधु महतो,युवा नेता राजु किस्कु, युवा नेता बैधनाथ टुडू,मोती सोरेन,कलेबर हेम्ब्रम,सुमित टुडू,कालीराम बेसरा, सोमाय टुडू, संजय हांसदा, अजित मार्डी,आंनद टुडू,अजय टुडू के साथ सेकोड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा 20 से अधिक सीटों पर जल्द ही प्रत्याशियों की सूची तय कर सकती है


सरायकेला :-झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा 20 से अधिक सीटों पर जल्द ही प्रत्याशी की सूची तय कर सकती हैं , चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा कोर ग्रुप के साथ बैठक में इस मामले पर चर्चा की थी .

अब प्रदेश कमेटी को यह जिम्मा दिया गया है कि आदिवासी सुरक्षित सीट और जिन सीटों पर 2019 के विस चुनाव में हार मिली थी, वहां के लिए प्रत्याशियों के नाम का पैनल तैयार कर लिया जाए .इन सीटों पर पैनल में तीन संभावित प्रत्याशियों का नाम तय करना हैं .

केंद्रीय नेतृत्व और भाजपा संसदीय बोर्ड अंतिम नाम पर मुहर लगाएगा .अभी पार्टी ने 22 जुलाई से पहले इन संभावित सीटों पर उम्मीदवार तय कर देने का लक्ष्य रखा है .विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चुनाव की घोषणा से पहले ही प्रत्याशियों का नाम तय कर दिया था । 

मध्यप्रदेश में इस मॉडल से पार्टी को भारी सफलता मिली थी .झारखंड में इसी मॉडल पर बीजेपी काम कर रही है ।

सरायकेला जिला के नीमडीह थाना स्थित आदिवासी बहुल टेंगाडीह गांव के अमृत सरोवर में एक बूंद भी नहीं है पानी।

 सरायकेला :देश में 24 अप्रैल, 2022 को स्वतंत्रता के 75वें वर्ष पर भारत की "आज़ादी का अमृत महोत्सव" समारोह के हिस्से के रूप में मिशन अमृत सरोवर शुरू किया गया और 15 अगस्त 2023 को पूरा हुआ। इस मिशन का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट की समस्या को दूर करने के लिये भारत के प्रत्येक जिले में कम-से-कम 75 अमृत सरोवरों का निर्माण या पुनरुद्धार करना है। 

इन जल निकायों का लक्ष्य स्थानीय स्तर पर जल स्थिरता सुनिश्चित करना है। आठ केंद्रीय मंत्रालयों व विभागों का मिशन के कार्यान्वयन में सक्रिय योगदान है जिनमें ग्रामीण विकास विभाग, भूमि संसाधन विभाग, पेयजल और स्वच्छता विभाग, जल संसाधन विभाग, पंचायती राज मंत्रालय, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, रेल मंत्रालय, सड़क, परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय शामिल हैं।

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के दलमा पर्वत की तराई बसे आदिवासी बहुल टेंगाडीह गांव के अमृत सरोवर में एक बूंद भी पानी नहीं है। यह अमृत सरोवर शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। गांव में लगभग 350 परिवार है। चार सोलर सिस्टम जलमीनार है जिसमें एक खराब है। 10 चापानल है जिसमें दो खराब है। गांव में चार छोटा तालाब या पोखर एवं एक डोभा है। गांव के जिस तरफ बुलान कुली में अमृत सरोवर का निर्माण किया गया उस क्षेत्र के कुछ दूर में एक डोभा है। उस डोभा के दूषित पानी में 40 से अधिक परिवार स्नान करने के लिए विवश है। 

अमृत सरोवर के किनारे नौ पौधे लगाया गया है, तालाब का घेराबंदी नहीं किया गया है। सौंदर्यकरण और लाईट का व्यवस्था नहीं है, पंचायत लगाने या बैठक करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। किसी जलस्रोत से पानी पहुँचाने की व्यवस्था नहीं किया गया है। अमृत सरोवर निर्माण का प्राक्कलन राशि 15 लाख 35 हजार चार सौ पचास रूपये है। 

टेंगाडीह निवासी प्रदीप सिंह सरदार ने बताया कि प्राक्कलन के अनुसार दस फिट खुदाई करना है लेकिन मात्र पांच - छह फिट खुदाई किया गया। विजय सिंह ने बताया कि काम चलने के दौरान जिला के उपायुक्त से काम में अनियमितता बरतने की लिखित शिकायत किया गया था लेकिन सरकारी स्तर पर कुछ कार्रवाई नहीं हुआ। कोकिल सिंह ने बताया कि सरकारी सम्बंधित पदाधिकारी, अभियंता व जनप्रतिनिधि द्वारा मनमानी रूप से काम किया गया। मृत्युंजय सिंह ने बताया कि गांव भीषण जल संकट उत्पन्न हो गया है।

सरायकेला-उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक संपन्न


सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बर्दियार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा निर्देश के अनुपालन तथा विभिन्न पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार हेतु किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा कर निर्धारित समयावधी में कार्य पूर्ण करने तथा कार्यों तथा सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखनें के निदेश दिए।

बैठक के दौरान जिला खेल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी पर्यटन विभाग अमित कुमार के द्वारा बताया गया कि पूर्व की बैठक में प्रस्तावित पर्यटन स्थलों कुल 25 सूची में विभाग द्वारा 10 पर्यटन स्थलों को D कैटेगरी में अधिसूचित किया गया है, जिस पर समिति सदस्यों के द्वारा अन्य शेष बचे पर्यटन स्थलों के विकास हेतू को पुनः विभाग को सूची भेजनें का निर्णय लिया गया। इस दौरान ऐसे अधिसूचित पर्यटन स्थल जहां पर्यटक को श्रद्धालुओं की आवागमन अधिक है वैसे पर्यटन स्थल के सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई, शौचालय तथा सीढ़ियों की मरमत्ती,साइनेज बोर्ड लगाने हेतू योजनाओं की स्वीकृत पर निर्णय लिया गया।

 इस दौरान उप विकास आयुक्त नें A , B तथा C कैटेगरी के पर्यटन स्थल पर ग्राम सभा के माध्यम से पर्यटन प्रबंधन समिति के गठन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ मुख्य रूप से प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार रजत, जिला भूअर्जन पदाधिकारी चांडिल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कपाली, जिला खेल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी पर्यटन विभाग श्री अमित कुमार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि गण (समिति सदस्य) एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।