/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz सुमित सिंह को राजनीति विज्ञान में  पीएचडी उपाधि मिली Balrampur
सुमित सिंह को राजनीति विज्ञान में  पीएचडी उपाधि मिली

बलरामपुर। सुदर्शनजोत ग्राम के निवासी तथा सीतापुर के आर एम पी पी जी कॉलेज में सहायक प्राध्यापक सुमित सिंह को राजनीति विज्ञान विषय में पीएचडी की उपाधि मिली। सुमित सिंह ने डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय,अयोध्या से राज्य के सकारात्मक कार्य नीति का थारू जनजाति के विकास पर प्रभाव,बलरामपुर जिले के विशेष संदर्भ में,विषय पर शोध कार्य पूर्ण किया।

विश्वविद्यालय में आयोजित शोध साक्षात्कार में सुमित सिंह को पीएचडी संस्तुत की गई । साक्षात्कार में बाह्य परीक्षक के तौर पर डॉ.कमल नयन चौबे एसो प्रो - राजनीति विज्ञान विभाग,दयाल सिंह कॉलेज ने साक्षात्कार लिया एवं शोध कार्य की सराहना करते हुए इसे संस्तुत किया।  सुमित ने स्नातक की शिक्षा इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से सम्बद्ध यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है तथा परास्नतातक अवध विश्विद्यालय से किया। सुमित ने अपना शोध कार्य का.सु.साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय,अयोध्या के राजनीति  विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ.समरेंद्र बहादुर सिंह के निर्देशन में पूर्ण किया है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों,परिवार के सदस्यों,विश्वविद्यालय के शिक्षकगण और मित्रों को दिया है।
बरसात से पहले नगर निकाय में जलनिकासी के लिए नाले / नालियों की सफाई का कार्य करा ले पूर्ण - डीएम

बलरामपुर ।जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ से सुरक्षा एवं बचाव की पूर्व तैयारियों के संबंध में अहम बैठक संपन्न हुई।

डीएम श्री सिंह ने 03 घंटे की लंबी बैठक कर बाढ़ से सुरक्षा एवं बचाव के सभी मुख्य व छोटे बिंदुओं पर गहरी समीक्षा की।

उन्होंने अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को बरसात से पूर्व सभी तटबंधों के सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा की नवीनतम तकनीकी का प्रयोग करते हुए राप्ती नदी की धारा के ठोकर मारने की दिशा पर सुरक्षात्मक कार्य किए जाने को पूर्ण तैयारी रखे रखे ।

संभावित बाढ़ के दृष्टिगत परक्यूइपाइन , बोल्डर आदि का समुचित भंडारण का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा की तटबंधों के रैट होल एवं रेन कटर की बरसात से पूर्व मरम्मत प्वाइंट टू प्वाइंट जेई की ड्यूटी लगाते हुए सुनिश्चित किया जाए।

जनपद की सभी बाढ़ चौकियों एवं राहत केंद्रों का राजस्व विभाग , पुलिस , स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए सक्रिय किए जाने का निर्देश दिया।

सभी एसडीएम को बाढ़ में प्रभावित होने वाले ग्रामों एवं तटबंधो का भ्रमण कर ग्राम प्रधान, सचिव , लेखपाल , चौकीदार , नाविक के साथ बैठक किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्रामों में नाविक तैनात कर दिए जाए ।

उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को राप्ती नदी द्वारा पुल के अप्रोच काटन को रोकने के लिए बचाव एवं मरम्मत कार्य सुनिश्चित कर लिए जाने का निर्देश दिया।

डीएम ने कड़ा निर्देश दिया कि बरसात से पूर्व नगर निकायों द्वारा नल एवं नालियों की सफाई सुनिश्चित कर लिया जाए। जिससे बरसात के दौरान जल भराव की स्थिति न उत्पन्न हो । नाले / नालियों की सफाई के दौरान निकलने वाला कूड़े को वहीं पर ही इकट्ठा न रखा जाए , नगर पालिका के कचरा निस्तारण स्थल पर निस्तारित किया जाए।

नल एवं नालियों की सफाई की जांच के लिए उन्होंने दो अधिकारियों को नियुक्त करते हुए रिपोर्ट 02 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपे जाने का निर्देश दिया।

अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी को बरसात से पहले सभी सीवर लाइन का कार्य पूर्ण करते हुए सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, समस्त एसडीएम, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड जीके लाल, अधिशासी अभियंता राप्ती नहर, अधिशासी अभियंता चित्तौड़गढ़ बांध, जिला पंचायत राज अधिकारी, आपदा विशेषज्ञ व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

ब्लॉक क्षेत्र के विकास में धन की कमी आणे नहीं आएगी :-स्वामिता सिंह

बलरामपुर तुलसीपुर महाराजगंज तराई ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की वार्षिक बैठक की गई जिसमें ब्लॉक प्रमुख तुलसीपुर स्वामिता सिंह ने कहा की क्षेत्र विकास के कार्यों में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी| वार्षिक बैठक का प्रारंभ विकासखंड अधिकारी राजीव मोहन त्रिपाठी ने एजेंडा पढ़कर सुनाया बैठक में अधिकारियों व कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।

पांचवी व15 वी वित्त से 3 करोड़70 लाख के अनुमानित बजट व मनरेगा से 19 करोड़ 64 लाख का अनुमानित बजट पारित किया गया

तुलसीपुर विकासखंड के महाराजगंज तराई सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक मैं मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख स्वामिता सिंह रही जॉइंट वीडियो सुनील आर्य ने शान द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही बताया कि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानो द्वारा लाये गए प्रस्ताव व सुझाव जल्द ही पालन किया जाएगा|

अपने क्षेत्र में विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है साथ ही सभी कार्यों के लिए प्रस्ताव मांगा गया।

प्रस्ताव आने पर ब्लॉक प्रमुख स्वामिता सिंह ने कहा सदस्यों के मान सम्मान के प्रति किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा|सभी सदस्यों के क्षेत्र में प्रमुखता से कार्य कराए जाएंगे। बैठक में ग्राम प्रधान मंगलदेव सिंह शब्बीर अहमद गणेश प्रजापति बाबूलाल व कलाम ने विभिन्न मुद्दा उठाया जिसमें बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अनेकों नलकूप बंद पड़े हैं। जिससे तमाम किसानों को सिंचाई में दिक्कत आ रही है और फसल सूख जाने का खतरा बना हुआ है ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से लेकर कार्य करेंगे सभी विसंगतियों को दूर कर सकारात्मक सोच के साथ सभी लोग विकास कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें जिससे कि आपका ब्लॉक विकास कार्यों में एक मॉडल बन सके|

भाजपा सरकार द्वारा गांव में बिजली पानी सड़क शिक्षा मैं तेजी से विकास कार्य किया जा रहा हैसभी क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधानों को प्रस्तावित कार्य योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही पिछली कार्रवाई की पुष्टि भी की गई इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर स्वामीनाथ आर्य प्रधान संघ अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद मिश्र, गणेश प्रसाद सोनी मंगल देव सिंह बाबूलाल शब्बीर अखिलेश्वर चौधरी कलाम चरण वर्मा शशि भूषण सिंह शहाबुद्दीन हाजी इकबाल खान रामसेवक व क्षेत्र पंचायत सदस्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

सांसद के भाई सुरेश वर्मा व सदर विधायक पलटूराम,कैलाश नाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर ने श्याम प्यारी मेमोरियम हॉस्पिटल का किया उद्घाटन

बलरामपुर । भगवतीगंज नगर में श्याम प्यारी मेमोरियम हॉस्पिटल भगवतीगंज चौराहा के पास उद्घाटन किया गया। जिसमें श्रावस्ती लोकसभा सांसद शिरोमणि वर्मा के भाई सुरेश वर्मा,सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,सपा पूर्व मंत्री सलील सिंह टीटू,गिहार समाज के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार गिहार,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,पूर्व विधायक जगराम पासवान, सुनील चौधरी,निर्मल कुमार पांडे बब्बन पाडेय,प्रमोद चौधरी,विजय अग्रवाल,अनन्य वीर सिंह,नील श्रीवास्तव,पूर्व जिला अध्यक्ष सपा परशुराम वर्मा,संजय तिवारी एडवोकेट,संजय यादव,विजय मौर्य,शानू खान,मोहम्मद कलीम फैसल रफीक,अरविंद चौधरी मोनू सिंह,सचिन मिश्रा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष आध्या सिंह पिंकी,झूमा सिह,भाजपा महिला नगर अध्यक्ष सलीला सिन्हा, अर्चना सिंह,मीरा सिंह,गुड़िया गुप्ता,कंचन गुप्ता,मीना सिंह सरिता शुक्ला,प्रतिभा श्रीवास्तव ज्योतसना शुक्ला पिंकी,मीना सोनकर,राम केवल सोनकर व काफी संख्या मे लोगों को निदेशक डॉ शिव कुमार नितिन ने आये हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह बुके देकर स्वागत किया व भगवतीगंज बलरामपुर के काफी व्यापारीगण,आदि लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।

विकास संबंधी कार्यों के लिए चेयरमैन डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने सम्बंधित मंत्रियों व अधिकारियों को लिखा पत्र






बलरामपुर।आदर्श नगरपालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉं धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने बलरामपुर नगर के विकास के लिए चल रही विभिन्न परियोजनाओं को गति देने व तमाम समस्याओं के निराकरण हेतु नगर विकास मंत्री डॉ ए के शर्मा,जिलाधिकारी,अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड,अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड,अधिशाषी अभियंता बाढ़ खंड सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से पत्राचार किया है।




पत्र में ठेकेदार द्वारा सीवर लाइन के निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत करने,विद्युत पोल के कारण पानी के पाइप लाइन को नुक़सान पहुंचने,जलभबार बार पुरानी पाइप लाइन को नुक़सान पहुंचाने से पेयजल की समस्या,तथा नगर के चारों तरफ मौजूद बांधों की मरम्मत करने जैसे तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं का उल्लेख किया है। 







ज्ञातव्य हो कि बलरामपुर नगर में पिछली बार आये बाढ़ के कारण तमाम सारे मोहल्लों में पानी भरने के कारण बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था बाढ़ का पानी वीर विनय चौक तक आ पहुंचा था । इस बार बाढ़ की विभीषिका से ऐसा न हो और बरसात के पानी के कारण जलभराव न हो इसकी तैयारी के लिए नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा तमाम कार्य करायें जा रहे हैं और अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित मंत्री,अधिकारी को पत्र के जरिए अवगत कराया गया है।

रक्तदान शिविर आयोजन करने वालों को किया सम्मानित

बलरामपुर: संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर में रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जनपद की विभिन्न 30 संस्थाओं को इसके लिए चयनित किया गया था, जिसमें प्रमुख रूप से यूथ हॉस्टल्स, लायंस क्लब, अग्रसेन सेवा समिति, एस एस बी, एन सी सी, अमर उजाला, दैनिक जागरण, एम एल के कॉलेज सहित अनेक संस्थाएं थीं।

यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की इकाई तुलसीपुर को लगातार छठी बार यह सम्मान जनपद स्तर पर प्राप्त हुआ। इस सम्मान को इकाई के चेयरमैन जनपद में ब्लडमैन के रूप में सुविख्यात आलोक अग्रवाल ने प्राप्त किया, उनके साथ इकाई के सचिव संदीप उपाध्याय भी उपस्थित रहे। आलोक अग्रवाल के द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में विगत 9 वर्षों से जनपद स्तरएवं प्रदेश व देश स्तर पर लगातार आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। उनके द्वारा स्वयं अब तक 30 बार रक्तदान किया जा चुका है और देश के विभिन्न स्थानों के हजारों लोगों को अब तक विभिन्न माध्यमों से रक्त उपलब्ध कराया जा चुका है।

इस सम्मान को प्राप्त करने पर नेशनल चेयरमैन मनोज जौहरी, सी ई ओ चरनजीत कौर, कोषाध्यक्ष जे के श्रीवास्तव, राज्य शाखा के चेयरमैन जय प्रकाश शर्मा, सचिव विजय भूषण जायसवाल, कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह सहित अन्य नेशनल व राज्य पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

हाकी इंडिया के तत्वावधान में बलरामपुर हॉकी लीग वर्ष 2024- 25 का आयोजन किया जा रहा

बलरामपुर।हाकी इंडिया के तत्वावधान में बलरामपुर हॉकी लीग वर्ष 2024- 25 का आयोजन किया जा रहा है।

इस संबंध में बलरामपुर हॉकी एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष सलिल सिंह टीटू के आवास पर संपन्न हुई। बलरामपुर हॉकी एसोसिएशन की सचिव रश्मि सिंह ने बताया की उत्तर प्रदेश हॉकी संघ के निर्देश पर जनपद स्तर पर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।

जनपद हॉकी एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक में हॉकी प्रतियोगिता के लिए 4,5 और जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है। यह प्रतियोगिता बालक और बालिका जूनियर और सीनियर वर्ग में कराई जाएगी।

5ए साइड होने वाली इस हॉकी प्रतियोगिता में जनपद के सभी विद्यालयों से हॉकी खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। हाकी एसोसिएशन की बैठक में अध्यक्ष साल सिंह टीटू, डॉ. एमपी तिवारी, सर्वेश सिंह, श्रीमती रीता चौधरी, अविनाश मिश्रा और वंदना पांडे सहित एसोसिएशन के सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पौने दो करोड़ से विश्रामालय,छट्ठी माता पूजा घाट एवं सीढ़ियों का होगा निर्माण

बलरामपुर। नगरवासियों के लिए अच्छी खबर है। झारखंडी सरोवर को अब एक नया लुक दिया जाएगा। यहां पर 1 करोड़ 77 लाख 41 हजार 320 रूपये से झारखंडी सरोवर में छट्ठी माता पूजा घाट बनाने के साथ ही अन्य निर्माण का कार्य कराया जाएगा। इससे नगरवासियों को पूजा पाठ में काफी सहूलियत मिलेगी।

नगर के झारखंडी मंदिर के पास स्थित सरोवर लोगों की आस्था का केंद्र बिंदु है। साफ-सफाई न होने तथा अतिक्रमण के चलते इस सरोवर का दायरा कुछ वर्षों से सिकुड़ता जा रहा है।

अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि आदर्श नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु के संकल्प सुन्दर बलरामपुर शिक्षित बलरामपुर विकसित बलरामपुर का सपना जल्द ही होगा साकार इसी के अन्तर्गत झारखंडी सरोवर में छट्ठी माता पूजा घाट निर्माण व सौंदर्यीकरण के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। सांस्कृतिक,धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व वाले इस सरोवर के विकास के लिए वंदन योजना के तहत शासन ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुए एक करोड़ 77 लाख 41 हजार 320 रूपये का बजट भी जारी कर दिया है।

इस धनराशि से झारखंडी सरोवर की साफ-सफाई,इंटरलाकिंग,छट्ठी माता पूजा घाट एवं सीढि़यों का निर्माण कराया जायेगा। इसके अलावा सरोवर के बगल झारखंडी मंदिर परिसर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विश्रामालय का निर्माण भी होगा। सरोवर का सौंदर्यीकरण कराने के साथ ही लाइटिंग भी कराई जायेगी।

हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है सरोवर

- नगर में स्थित झारखंडी सरोवर हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। करीब 150 वर्ष पूर्व बलरामपुर राज परिवार द्वारा खोदवाये गये इस सरोवर में जहां हिंदू अपने धार्मिक व मांगलिक कार्य संपन्न कराते हैं वहीं मुस्लिम धर्म के लोग मोहर्रम व चेहल्लुम में ताजिया दफन करते हैं। छठ पर्व में हिंदू महिलाएं इसी सरोवर में छट्ठी माता की पूजा-अर्चना करती हैं।

जल्द शुरू होगा कार्य

- झारखंडी सरोवर के कायाकल्प के लिए वंदन योजना के तहत बजट मिल गया है। जल्द ही सरोवर की साफ-सफाई कराकर निर्माण व सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया जायेगा। सरोवर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए अमृत भारत योजना के तहत केंद्र सरकार को भी प्रस्ताव भेजा गया है।

डा.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर

*डीएम की पहल पर जनता दर्शन में आने वाले शिकायतकर्ता के लिए विशाल भोज का आयोजन

बलरामपुर- मानव सेवा की परमेश्वर सेवा है तथा नर ही नारायण है, इस दर्शन को सरकारी कार्यालयों के प्रतिदिन के आचरण में डालने तथा जनता दर्शन की परिकल्पना को एक स्तर ऊपर ले जाने को डीएम अरविंद सिंह द्वारा नवीन प्रयोग किया गया। डीएम की पहल पर ज्येष्ठ माह के अंतिम शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा दीवानी में आने वाले वादकारियों तथा कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन तथा अन्य सरकारी कार्यालयों में जनता दर्शन में आने वाले शिकायतकर्ता के सम्मान में विशाल भोज्य का आयोजन विकास भवन परिसर में किया गया।

विशाल भोज में डीएम ने सेवाभाव से वादकारियों / शिकायतकर्ता को अपने हाथ से भोजन परोसा एवं विश्वास दिलाया कि न्याय एवं समाधान के लिए जिला प्रशासन हमेशा उनके साथ खड़ा हैं।

इस अवसर पर डीएम ने कहा की पीड़ित व्यक्तियों के लिए न्याय एवं समाधान को जिला प्रशासन पूर्ण रूप से समर्पित है । जिला प्रशासन के लिए सभी बराबर है एवं सभी का सम्मान हैं।

डीएम के नवीन प्रयोग से जनता एवं जिला प्रशासन के बीच प्रेम एवं विश्वास और प्रगाढ़ हुआ हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, पीडी सीपी श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा सतीश कुमार पांडे व‌ अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

*नगरपालिका सभासदों एवं सफाई नायकों की मासिक बैठक सम्पन्न, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा*

बलरामपुर- आदर्शनगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में माह के 22 तारीख को सभासदों एंव सफाई नायकों की बैठक में समस्याओं पर चर्चा एंव समाधान पर विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि सभासदों एंव सफाई नायकों के साथ चर्चा में मुख्य समस्याओं पर चर्चा की गई।

जिसमें बब्बल पान्डे के घर के सामने बने नाले की सफाई मरम्मत,सभी नालों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण,कुरपुरवा गदुरहवा दक्षिणी वार्ड नाली सफाई हो गयी है जिसमें पानी निकल नही रहा है आगे पानी निकासी हेतु पाइप डाला जाय, नगरपालिका वार्ड में रईस के मकान के सामने पुलिया टूटी है तोडकर सही कराया जाना घसियारी टोला में कैलाश के घर के सामने अतिक्रमण, घोसियाना से कालीमाई थान तक अतिक्रमण पर कार्यवाही,नगर में नालियों पर समस्त अतिक्रमण पर कार्यवाही,शिवाजी खोया से राजीव रंजन के घर तक नाला सफाई कराया जाना,यूनिवर्सल बुकडीपो से एमपीपी इन्टर हास्टल तक सफाई,राजेश्वर मिश्र के घर पहले पुलिहा बैठी है नाली जाम है डिग्री कालेज दक्षिणी गेट से पैलेस तक व सिटी पैलेस से बड़े पुल तक छज्जा नाला कब्जा है जिससे सफाई नहीं हो पा रहा है सिटी पैलेस स्व०लालजी मिश्र आवास से संजय गांधी स्कूल तक अतिक्रमण पर कार्यवाही,वार्डों में मकान निर्माण हेतु निकाले गये तलवों का सही स्थान पर न रखे जाने पर कार्यवाही किया जाना मुख्य रहा।

बैठक में सफाई नायकों एंव सभासद राघवेंद्र कान्त सिंह मंटू,सुभाष पाठक, नन्दलाल तिवारी, संदीप मिश्रा,मोनू शारिब,शानू भाई,आनन्दकिशोर गुप्ता,सुशील साहू,कुमैल अंसारी,शुभम चौधरी सभासद प्रतिनिधि अक्षय शुक्ल,मनोज यादव अशफाक भाई शीबू ने सुझाव दिया।