/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png StreetBuzz बिहार का रोजगार मेले की हुई शुरुआत, श्रम संसाधन मंत्री ने कहा बिहार का मंत्री नहीं बल्कि कैमूर का बेटा भी हूं मैं Kaimur
बिहार का रोजगार मेले की हुई शुरुआत, श्रम संसाधन मंत्री ने कहा बिहार का मंत्री नहीं बल्कि कैमूर का बेटा भी हूं मैं

 

 कैमूर से ही बिहार के रोजगार मेले का आज श्रम संसाधन विभाग द्वारा जिले के मोहनिया स्थित नगर परिषद मैदान में शुरूआत किया गया है बता दे कि आज दिनांक 24 तारीख को श्रम संसाधन विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें 2000 बेरोजगार

युवक युवतियों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें कल 21 कंपनियों ने भाग लिया है जो आज 2000 युवक युवतियों को रोजगार देंगे वही इस रोजगार मेले के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार थे वही कैमूर से ही श्रम संसाधन विभाग द्वारा रोजगार मेले की शुरुआत की गई है जिसमें कैमूर जिले से ही नहीं बल्कि बक्सर और रोहतास से भी युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।

वही मीडिया से बातचीत के दौरान श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मेरा सपना है कि बिहार के हर घर में एक रोजगार करने वाला युवक हो और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 लाख रोजगार के लक्ष्य को हम लोग बहुत जल्द बिहार में पूरा कर लेंगे ।

कैमुर में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी, दो लोग गोली लगने से गंभीर रुप से घायल

कैमूर - जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में दो पक्षों में आपसी रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। 

घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार पूरे मामले की जांच में जुट गए। घायलों की पहचान पुरुषोत्तमपुर गांव के रहने वाले नीतीश कुमार व आकाश कुमार के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में मोहनियां डीएसपी दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई है। इस घटना में दो लोगों को गोली लगी है। 

उन्होंने बताया कि जिन दो लोगों को गोली लगी है उसमें नीतीश और आकाश का नाम शामिल है। एक को पेट में और दूसरे के हाथ में गोली लगी है। किस मामले को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है अभी यह कंफर्म नहीं हो सका है। घायल पक्ष के द्वारा कोई आवेदन अभी नहीं दिया गया है लेकिन पूरे मामले की जांच चल रही है।

नीरा के नशे में किशोर ने फैलाया अपने अपहरण की झूठी साजिश, पुलिस द्वारा बरामद करने और पूछताछ का बाद हुआ खुलासा

कैमूर :- जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक किशोर ने नीरे के नशे में अपने अपहर की झूठी खबर फैला दी। पूरे मामले का खुलासा पुलिस द्वारा उसे बरामद किए जाने और पूछताछ के बाद हुआ।

बताया जा रहा है कि बेलांव थाना अंतर्गत उचिनर गांव अपने पापा के ननिहाल आए किशोर ने रास्ते में पहले नीरा का प्रयोग किया। उसके बाद जब नशा हुआ तो अपने हीं आपको झूठी अपहरण की साजिश रच डाली। इस पूरे झूठ का पर्दाफाश तब हुआ जब पुलिस ने किशोर को सही सलामत पहाड़ से बरामद कर गहराई से पूछताछ की। 

दरअसल 20 जून को बेलांव 112 डायल की पुलिस को फोन आया कि उचिनर गांव से लगभग 13 वर्ष के किशोर का अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा अपरहण कर पहाड़ पर ले जाया गया है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु डायल 112 की टीम त्वरित घटनास्थल पर पहुंचकर घटना स्थल से किशोर को बरामद कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में इलाज भर्ती कराया।  

इलाज के उपरांत किशोर और उसके गार्जियन को थाना बुलाया गया। पुलिस के द्वारा किशोर से पूछताछ के क्रम बताया कि अपराधकर्मियों के द्वारा मुझे हाथ पैर एवं मुंह बांधकर उठाकर ले जाने के क्रम में बेहोशी की गोली खिला दिया तथा उसके बाद में बेहोश हो गए। हालांकि पुलिस ने जब किशोर से गहराई से पूछताछ किया तो किशोर ने बताया कि दिनांक 20 जून को न्योता लेकर अपने पापा के ननिहाल उचिनर आया था आने के क्रम में रास्ते में स्थित बगीचा में तार का नीरा हम तथा चाचा दोनों लोग ज्यादा मात्रा में पी लिए थे। 

बताया कि पी करके जैसे ही नानी गांव पहुंचे तो मेरे चाचा के मोबाइल पर मेरी मौसेरी बहन का फोन आया। फोन से बात करते-करते पहाड़ के ऊपर की तरफ जाने लगा जाने के दौरान मुझे चक्कर आया और मैं गिर गया। कुछ देर बाद जब घर जाना चाहा तो मैं अपने आप को उतारने में असमर्थ पाया तो मैंने मां को फोन करके बताया कि मुझे पहाड़ से तीन-चार लोग मरने के लिए उठा कर ले जा रहे हैं। थोड़ी देर बाद मेरे चाचा का फोन आया था चाचा को बताए कि दक्षिण तरफ पहाड़ के ऊपर में है आकर हमे ले लीजिए। चुकी मुझे डर हो गया था कि नीरा पीने और अधिक देर तक पहाड़ पर रह जाने के कारण मेरी मां मुझे डांटेगी इसलिए हमने ये अपने आप को अपहरण करने का साजिश रचा था।

कैमूर: नीरा के नशा में किशोर ने फैलाया झूठी अपहरण की साजिश, पुलिस ने किशोर को किया बरामद

कैमूर जिले से एक बेहद हीं रोचक खबर सामने निकलकर आ रही है जहां बेलांव थाना अंतर्गत उचिनर गांव अपने पापा के ननिहाल आए किशोर ने रास्ते में पहले नीरा का प्रयोग किया उसके बाद जब नशा हुआ तो अपने हीं आपको झूठी अपहरण की साजिश रच डाली। इस पूरे झूठ का पर्दाफाश तब हुआ जब पुलिस ने किशोर को सही सलामत पहाड़ से बरामद कर गहराई से पूछताछ की। 

दरअसल 20 जून को बेलांव 112 डायल की पुलिस को फोन आया कि उचिनर गांव से लगभग 13 वर्ष के किशोर का अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा अपरहण कर पहाड़ पर ले जाया गया है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु डायल 112 की टीम त्वरित घटनास्थल पर पहुंचकर घटना स्थल से किशोर को बरामद कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में इलाज भर्ती कराया। इलाज के उपरांत किशोर और उसके गार्जियन को थाना बुलाया गया। पुलिस के द्वारा किशोर से पूछताछ के क्रम बताया कि अपराधकर्मियों के द्वारा मुझे हाथ पैर एवं मुंह बांधकर उठाकर ले जाने के क्रम में बेहोशी की गोली खिला दिया तथा उसके बाद में बेहोश हो गए। हालांकि पुलिस ने जब किशोर से गहराई से पूछताछ किया तो किशोर ने बताया कि दिनांक 20 जून को न्योता लेकर अपने पापा के ननिहाल उचिनर आया था आने के क्रम में रास्ते में स्थित बगीचा में तार का नीरा हम तथा चाचा दोनों लोग ज्यादा मात्रा में पी लिए थे। पी करके जैसे ही नानी गांव पहुंचे तो मेरे चाचा के मोबाइल पर मेरी मौसेरी बहन का फोन आया फोन से बात करते-करते पहाड़ के ऊपर की तरफ जाने लगा जाने के दौरान मुझे चक्कर आया और मैं गिर गया कुछ देर बाद जब हो चाहे तो मैं अपने आप को उतारने में असमर्थ पाया तो मैंने मां को फोन करके बताया कि मुझे पहाड़ से तीन-चार लोग मरने के लिए उठा कर ले जा रहे हैं थोड़ी देर बाद मेरे चाचा का फोन आया था चाचा को बताए कि दक्षिण तरफ पहाड़ के ऊपर में है आकर हमे ले लीजिए। चुकी मुझे डर हो गया था कि नीरा पीने और अधिक देर तक पहाड़ पर रह जाने के कारण मेरी मां मुझे डांटेगी इसलिए हमने ये अपने आप को अपहरण करने का साजिश रचा था।

वाराणसी से रांची जा रही आसनसोल पैसेंजर में महिला ने नवजात को दिया जन्म, आरपीएफ ने की पूरी मदद

कैमूर * जिले से एक खबर सामने आई है। जहां वाराणसी से रांची जा रही आसनसोल पैसेंजर में एक महिला ने नवजात बच्चे को जन्म दिया है। वहीं इसकी सूचना ट्रेन में सवार यात्रियों ने  भभुआ RPF को दी। सूचना पर स्टेशन प्रबंधक व आरपीएफ ने महिला को मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज जारी किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। 

महिला की पहचान रांची के दिनेश लोहार की पत्नी आरती देवी के रूप में हुई है। महिला उत्तर प्रदेश में मलिकपुर ईट भट्टे पर अपने पति व दो बच्चों के साथ काम करती है। रांची जाने के दौरान महिला के पति भी साथ में थे लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण वह ट्रेन को पकड़ नहीं पाए। बनारस से रांची अपने ममेरा ससुर और दो लड़की के साथ ट्रेन मैं बैठकर महिला जा रही थी तभी भभुआ रोड स्टेशन पर ट्रेन आई तो महिला का ट्रेन में ही प्रसव हो गया। 

इस संबंध में उप निरीक्षक रामजीलाल गुप्ता ने बताया कि स्टेशन मास्टर और मुझे सूचना मिल की वाराणसी आसनसोल पैसेंजर जो वाराणसी की तरफ से आ रही है। उसमें गार्ड बोगी के तीसरे नंबर पर एक महिला को प्रसव पीड़ा दर्द हो रहा है। हम लोग भभुआ स्टेशन पर पहुंचे जहां महिला को ऑटो में लेकर अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में पहुंचे। महिला और उसके बच्चे दोनों स्वस्थ बताए गए हैं।

भैंस चराने को लेकर दो गुटों में संघर्ष, हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

कैमूर : जिले के भगवानपुर थाना अंतर्गत मरची गांव में भैंस चराने को लेकर दो गुटों में आपसी संघर्ष हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को 315 बोर एक नाली बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मरची गांव निवासी अलीराम यादव का पुत्र लालू यादव के रूप में की गई है। साथ ही साथ पुलिस ने गिरफ्तार लालू यादव के निशानदेहीं पर उसी के गांव मरची के रहने वाले स्वर्गीय बबन यादव के पुत्र श्याम सुंदर यादव के बैठकनुमा घर से 315 बोर का एक नाली बंदूक भी बरामद किया गया है। घटना के संबंध में भभुआ मुख्यालय डीएसपी शिवशंकर कुमार ने बताया कि बीते कल 18 जून को सूचना मिली कि भगवानपुर थाना अंतर्गत मरची गांव में भैंस चराने को लेकर दो गुटों के बीच हथियार के साथ आपसी संघर्ष हुआ है। वहीं सूचना मिलने के बाद तत्काल वहां के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम भेजी गई। जहां घटनास्थल पर से एक व्यक्ति लालू यादव के द्वारा हथियार का भय दिखाकर कुछ लोगों को डरा रहे थे और वर्चस्व को लेकर इस लड़ाई में शामिल थे। तत्काल उनको गिरफ्तार किया गया और उनके निशानदेही पर दो राइफल को भी बरामद किया गया है। जो राइफल बरामद किया गया वो 0.315 बोर का है। इसके अलावा बाकी जो और कुछ लोग है उनके पास से हमलोग हथियार का पता लगा रहे हैं। वहीं आर्म्स को लेकर गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस ने पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि पास के हीं एक जंगल में किसी स्थान से आर्म्स को खरीदा है। गिरफ्तार लालू यादव के बयान पर पुलिस उस स्थान की भी तलाशी लेगी जहां से इस व्यक्ति ने आर्म्स खरीदा है। फिलहाल पुलिस के द्वारा भगवानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
कैमूर में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंदा, पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

कैमूर : जिले में रफ्तार के कहर ने एक शिक्षिका की जान ले ली। वहीं घटना में मृतका के शिक्षक पति गंभीर रुप से घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के भभुआ प्रखंड क्षेत्र के भभुआ - कुदरा पथ पर कुकुराड़ गांव के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार शिक्षक-शिक्षिका को टक्कर मार दी। जिससे शिक्षिका सड़क पर ही गिर पड़ी और हाइवा ने कुचल डाला। इस हादसे में शिक्षिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा शिक्षक वाहन के साथ सड़क के किनारे चाट मे चले गए जिससे वे जख्मी हो गए। दोनो पति-पत्नी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। मृतका की पहचान भभुआ प्रखंड क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी मदन चंद्रवंशी की 45 वर्षीय पत्नी उषा किरण के रूप में हुई है। मृत शिक्षिका भभुआ प्रखंड के बरहुली विद्यालय में कार्यरत थीं और उनके पति भभुआ प्रखंड के ढोढ़ी विद्यालय में शिक्षक हैं। जो प्रतिदिन भभुआ के वार्ड संख्या 11 स्थित अपने निजी मकान से एक साथ विद्यालय जाते थे। रास्ते में पत्नी का विद्यालय पहले होने के कारण पत्नी को उसके विद्यालय छोड़कर पति अपने विद्यालय जाते थे और आने के क्रम में साथ लेकर चले आते थे। इसी क्रम में वे दोनों आज बुधवार के दिन विद्यालय जा रहे थे तभी उक्त स्थल पर हादसे का शिकार बन बैठे।घटना स्थल से विद्यालय की कम दूरी होने के कारण सूचना मिलते ही काफी संख्या में बरहुली गांव के ग्रामीण व विद्यालय के शिक्षक घटना स्थल पर पहुंच अपनी मृत शिक्षिका की हालत को देख दहाड़ मार कर रोने लगे। यही हाल राहगीर शिक्षकों का भी रहा।जिसने भी इस दर्दनाक हादसे को देखा उनकी आखें नम हो गईं। अंत्य परीक्षण बाद शव भभुआ स्थित मकान पहुंचने के बाद कोहराम मच गया।शिक्षिका के व्यवहार कुशल होने के नाते स्थानीय महिलाओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।सभी दहाड़ मार कर रोने लगी।इसी दौरान सूचना पाकर भभुआ के जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल पहुंचे।घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।वहीं पुलिस उक्त वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बिजली के शार्ट सर्किट से मोहनिया थाने के कैंपस में लगी भीषण आग,कई कांडो में जब्त बाइक धू धूकर जली

कैमुर : जिले के मोहनिया थाने में रविवार की देर शाम बिजली के शार्ट सर्किट से लगी अचानक आग काफी फैल गई। जिससे मलखाना में अलग अलग कांडो में जब्त बाइक सहित कई अन्य वाहन भी जल गए।

स्थानीय निवासी राजेश केशरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते देखते आग की लपटों ने थाने परिसर में खड़ी कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।

फायर बिग्रेड मोहनिया के कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि थाना परिसर में जप्त बाइक में किसी कारण से आग लग गई थी। देखते-देखते आग की लपटें काफी बढ़ गई। सूचना पर हम लोग पहुंचे जहां आग पर काबू पाया गया है।

पुलिस की माने तो आगलगी में बाइक सहित अन्य कई सामान जल गए हैं। हालांकि क्षतिपूर्ति का आकलन सुबह किया जाएगा।

हिट वेब की चपेट में आए रिटायर्ड आर्मी जवान की इलाज के अभाव में मौत,पुलिस की लापरवाही आई सामने

कैमूर - जिले की मोहनिया पुलिस अक्सर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहता है इस बार तो सिस्टम ने हद ही कर दी इलाज के अभाव में रेफर मरीज को पुलिस हायर सेंटर नहीं ले गई जिस कारण रिटायर्ड आर्मी जवान की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार डायल 112 की टीम द्वारा शनिवार की दोपहर 2:00 बजे मोहनिया के डड़वा से लावारिस हालत में एक व्यक्ति को इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार शुरू हुआ लेकिन रविवार की सुबह तबियत बिगड़ने लगी जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण रिटायर्ड आर्मी जवान की मौत हो गई,मृतक रिटायर्ड आर्मी जवान की पहचान रोहतास जिले के कोचस थाना अंतर्गत अदिलापुर निवासी प्रमोद तिवारी के रूप में हुई।

इस मामले में मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक रूपेश श्रीवास्तव ने कहा कि मरीज प्रमोद तिवारी को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर करते हुए मोहनिया पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई थी लेकिन कोई रेफर के दौरान मरीज अज्ञात था और किसी भी अज्ञात को पुलिस द्वारा हायर सेंटर ले जाया जाता है लेकिन कोई नहीं आया जिसके बाद मरीज की मौत हो गई,अगर समय से बेहतर इलाज मिलता तो मृतक प्रमोद तिवारी की जान बच सकती थी।

इस मामले में मोहनिया थाने के सब इंस्पेक्टर संजय राउत ने बताया की मृतक के परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते जिनसे आवेदन ले लिया गया है।

नगर पंचायत मोहनिया के चेयरमैन प्रतिनिधि का जाम छलकाते वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल,राजनीति गलियों में बढ़ी सरगर्मी

कैमूर : जिले के नगर पंचायत मोहनिया के चेयरमैन प्रतिनिधि इंद्रजीत राम का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें इंद्रजीत राम जाम छलकाते नजर आ रहे हैं। 

वीडियो में दिख रहा है कि शराब की पार्टी चल रही है। शराब जैसा ही कोई चीज गिलास में ढारी गई है और उसमें इंद्रजीत राम पानी मिल रहे हैं और बगल में चखना भी रखा हुआ है। 

हालांकि इंद्रजीत राम का दावा है कि मै शराब नहीं पीता हूं। शराब पार्टी दोस्तों के द्वारा की जा रही थी। वहां पर मैं उनके शराब के गिलास में पानी मिल रहा था। 

लेकिन यह विडियो अब तो जांच का विषय है कि जिस बिहार में शराबबंदी है ,जनप्रतिनिधियों को भी शराबबंदी को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है वहां पर मोहनिया नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि इंद्रजीत राम शराब पार्टी में शामिल हो रहे हैं। 

प्रशासन इस मामले पर फिलहाल कुछ बोलने से इनकार कर रही है।

जानकारी देते हुए नगर पंचायत मोहनिया के चेयरमैन प्रतिनिधि इंद्रजीत राम ने बताया वीडियो लोकसभा चुनाव से पहले का है । जो 2 साल पुराना है। हम लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए यूपी के कुछीला गाँव गए हुए थे। जहां पर दोस्तों के द्वारा शराब पार्टी की जा रही थी। वहीं पर हम भी बैठ गए और उनके ग्लास में हम पानी डाल रहे थे। मेरे दोस्त लोग पी रहे थे लेकिन मैं शराब नहीं पीता हूं।गैस का दावा पानी मे मिलाकर पी रहे थे।

मामला जो भी हो जांच का विषय है। यह सच्चाई है कि बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब धड़ल्ले से चल रहा है। जिसमे आए दिन शादी या पार्टी में शराब पार्टी मनाते है।