मदरसा जिÞयाउल उलूम में अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के तहत योग शिविर सम्पन्न
संभल। अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के तहत अरबी फारसी मदरसा जिÞयाउल उलूम, सरायतरीन में सम्पन्न योग शिविर में विभिन्न प्रकार के आसन करा के उनके लाभ बताए गये। इस दौरान मदरसे का स्टॉफ समेत मदरसा छात्र मुख्य रूप से मौजूद रहे।
शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के अन्तर्गत अरबी फारसी मदरसा जियाउल उलूम सरायतरीन में सम्पन्न योग शिविर में शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मियों एवं छात्रों को योग के विभिन्न आसन, जैसे प्राणायाम, अनुलोम, विलोम, कपालभाति, भ्रामरी आदि कराकर उनके फायदे गिनाए गये व आसनो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मदरसा प्रधानाचार्य राशिद अली ने योग शिविर में बताया कि योग के द्धारा हम विभिन्न बीमारियों को ठीक कर सकते हैं, जो बीमारियां दवाई के द्वारा ठीक नहीं हो सकतीं, उनको योग द्धारा पूर्ण रूप से ठीक किया जा सकता है। कहा कि दवाईयों से केवल आराम मिल सकता है, पूरी तरह से निजात नही, इसलिए अपनी जीवन शैली में योग को महत्वपूर्ण स्थान दें।
शिक्षक नासिर अली खाँ ने भी इस अवसर पर शिक्षक व कर्मचारियों समेत छात्रों को योग के लाभ गिनाए। उन्होने कहा कि योग जैसी भारतीय प्राचीन कला से आज पूरा विश्व लाभ अर्जित कर रहा है। बोले भारतीय महापुरूषों एवं गुरूओं द्धारा स्थापित योगासन आज पूरी दुनिया में बीमारियों को दूर करने एवं जीवन को स्वस्थ बनाने का मुख्य आधार बना हुई है। इस अवसर पर मदरसा प्रधानाचार्य राशिद अली, मौ. रिजवान, जकी अशरफ, हाफिज मौ. जाहिद, मौ. अली, मुजीब अहमद, मौ. इकबाल, नासिर अली, मौ. दानिश, मौ. हफीज फैजी, मौ. मशकूर, मौ. सरफराज समेत मदरसे के दर्जनो छात्र व अभिभावक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।









सम्भल । आजाद रोड स्थित संजीवनी पैलेस में योगाचार्य मनीष शर्मा ने योग कराया एवं स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने कहा योग आध्यात्मिक, शारीरिक और मानसिक प्रथाओं का एक समूह है जिसकी उत्पत्ति प्राचीन भारत में हुई थी। योग का शाब्दिक अर्थ है जोड़ना। योग शारीरिक व्यायाम,शारीरिक मुद्रा (आसन), ध्यान, सांस लेने की तकनीकों और व्यायाम को जोड़ता है।
संभल में एक संत ने जमीन के नीचे अकूत खजाना होने का दाबा किया है जमीन खुदवाने को संत ने एसडीएम को एक पत्र भी दिया है संत ने करीब एक ट्रक खजाना होने का दाबा किया है। स्थानीय प्रशासन खुद को इस मामले से अलग रखे हुए है इस मामले पर अधिकारी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं हैं।


Jun 22 2024, 12:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k