सच्चाई एवं ईमानदारी इस संसार के सबसे महँगे आभूषण हैं : जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।सच्चाई एवं ईमानदारी इस संसार के सबसे महँगे आभूषण हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री ने वरिष्ठ समाजसेवी विजय कुमार द्विवेदी जो कोरांव मण्डल के भाजपा महामंत्री भी हैं उनके निज निवास तरांव कोरांव में कही।स्पष्ट कराते चले जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री द्विवेदी के बीच अभिन्नात्मक मैत्रिक सम्बन्ध है।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्मिक ज्ञानोद्बोधन में वर्णित किया कि यह संसार केवल और केवल सच्चाई की धुरी पर चल रहा है और जिस दिन इस पृथ्वी पर सच्चाई का एक भी कण नही बचेगा तो इस पृथ्वी का विनष्ट होना सौ फीसदी तय है।
जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित ज्योति पुँज से यह भी वर्णित किया कि सच्चाई एवं ईमानदारी इस संसार के सबसे महँगे आभूषण हैं जिसे धन-दौलत से नही खरीदा जा सकता जिला मंत्री ने यह भी सपष्ट कराया कि मनुष्य का जन्म हमें इसीलिए मिला है जितना हो सके सच्चाई एवं ईमानदारी रूपी अनमोल आभूषण को हम कमा सके बाकी इस पृथ्वी पर उत्पन्न सभी भौतिक वस्तुएं केवल और केवल मिट्टी के स्वरूप में बदल जानी है।मनुष्य ना ही कुछ लेकर आया है और ना ही कुछ लेकर जाएगा।मनुष्य के साथ कुछ जाएगा तो उसके द्वारा कमाए गए अनमोल आभूषण केवल और केवल सच्चाई एवं ईमानदारी ही जो उसे पृथ्वी पर भी सम्मान दिलाते हुए मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करेंगी।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा मण्डल महामंत्री कोरांव श्री द्विवेदी जी उनके अभिष्ट मित्र हैं और सदैव सच्चाई एवं ईमानदारी के पथ पर अग्रसरित रहते हैं।
इस दरमियान उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने कहा जिला मंत्री उनके क्षेत्र के एक ऐसे कलात्मक एवं रचनात्मक व्यक्ति हैं जो नित अपनी रचनाओं से अद्वितीय एवं अकाल्पनिक ईश्वर के प्रति संस्कृत श्लोकों का निर्माण करते रहते हैं और समूचे क्षेत्रवासियों को सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने को प्रेरित करते रहते हैं।इस सौहार्दपूर्ण आध्यात्मिक एवं कलात्मक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,आचार्य प्रकाशानन्द जी एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Jun 21 2024, 18:53