जायंट्स ग्रुप ऑफ वूमेन पावर चंदौसी के द्वारा निशुल्क पाँच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया
सम्भल। हर घर योगा घर घर योगा इसी कथन को सार्थक करते हुए जायंट्स ग्रुप ऑफ वूमेन पावर चंदौसी के द्वारा निशुल्क पाँच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया । जिसका समापन आज २१ जून १०वे इंटरनेशनल योगा दिवस पर किया गया है ।
![]()
इस अवसर पर फेडरेशन की स्पेशल कमेटी मेंबर डॉक्टर सुधा चौधरी जी यूनिट डायरेक्टर क्षमा अग्रवाल जी से दीप प्रज्जवलित करवाकर आरंभ किया गया इस अवसर पर योग शिक्षिका शिखा अग्रवाल ने सभी को बर्ज आसन योग मुद्रा योग निद्रा कपालभाति अनुलोम विलोम बटरफ़्लाई आदि कई प्रकार के आसनों का महत्व समझाया व इन सभी की प्रैक्टिस करवाई इस अवसर पर हमारे ग्रुप में काफ़ी सदस्यों का सहयोग रहा ।
ग्रुप से अलावा काफ़ी सदस्यों ने इस शिविर का लाभ उठाया अंत में डॉक्टर सुधा चौधरी जी ने शिक्षिका का सम्मान किया ।इस अवसर पर साधना शुभा अलका निधि नीतू काव्या वंदना नैना नैन्सी मीनू शिल्पा आदि सभी सदस्य मौजूद रहे ।






सम्भल । आजाद रोड स्थित संजीवनी पैलेस में योगाचार्य मनीष शर्मा ने योग कराया एवं स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने कहा योग आध्यात्मिक, शारीरिक और मानसिक प्रथाओं का एक समूह है जिसकी उत्पत्ति प्राचीन भारत में हुई थी। योग का शाब्दिक अर्थ है जोड़ना। योग शारीरिक व्यायाम,शारीरिक मुद्रा (आसन), ध्यान, सांस लेने की तकनीकों और व्यायाम को जोड़ता है।
संभल में एक संत ने जमीन के नीचे अकूत खजाना होने का दाबा किया है जमीन खुदवाने को संत ने एसडीएम को एक पत्र भी दिया है संत ने करीब एक ट्रक खजाना होने का दाबा किया है। स्थानीय प्रशासन खुद को इस मामले से अलग रखे हुए है इस मामले पर अधिकारी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं हैं।





Jun 21 2024, 17:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.2k