सड़को पर जाम और दुर्घटना के ई- रिक्सा बन रहे सबक
![]()
रमन वर्मा,महोली(सीतापुर) कस्बे मे ई- रिक्सा अवैध रूप से चल रहे हैँ ज़्यादातर ई- रिक्सा चालक बिना रजिस्टेशन के व बिना ड्राइविग् लाइसेंस के चल रहे है
व नाबालिक बच्चें भी ई- रिक्सा चलाते देखे जा रहे है।
यह लोग सवारी के चकर मे तेजी से अचानक मोड़ देते हैँ। जिससे आये दिन कोई न कोई घटना घटती रहती है इनका स्टाप कोई निर्धारित न होने के कारण
मनमाने तरीके से सड़क के किनारे इधर उधर खड़े कर देते हैँ हमेसा में चौराहे पर जाम लगा देते हैँ ।
वही वाहनों मे नंबर व रजिस्टेशन न होने के कारण छात्राओ व महिला सावरिओ के साथ के साथ अनहोनी व अप्रिय घटना घटती रहती है इससे हमेसा कोई घटना होने पर ई- रिक्सा चालक की पहचान करना मुश्किल होता हैं जिला प्रशासन सहित आर्टिओ विभाग की अनदेखी के चलते ई -रिक्सा चालक धड़ल्ले से मनको को ताक् पर रखकर सचालन करते रहते है अक्सर कटिया डाल कर अथवा घरेलू कनेक्शन से ई -रिक्सा को चर्जिंग करते चले आ रहे हैँ जिससे लो बोल्टेज की समस्या बनी रहती है ई -रिक्सा खड़े होने की कोई जगह नही उपलब्ध नही है इसीलिए ई- -रिक्सा चालकों की कार्यसैली से आम जनता को काफी परेशानी बनी रहती हैँ।
![]()






आरएन सिंह,बिसवां(सीतापुर)। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग केजीएमयू. लखनऊ द्वारा आयोजित “रक्तदान को सम्मान कार्यक्रम” में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा सम्मानित किया गया।



Jun 20 2024, 20:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.4k