जर्जर सड़क की समस्या को लेकर मंत्री गुलावो देवी से मिले और सड़क को तुरंत डलवाने की मांग की
संभल।आज घटिया गेट चन्दौसी के निवासी जर्जर सड़क की समस्या को लेकर मंत्री गुलावो देवी से मिले और सड़क को तुरंत डलवाने की मांग की ।
नगर वासियों ने माननीय मंत्री जी को अवगत कराया की घटिया गेट की सड़क पिछले 5 साल से जर्जर स्थिति में है शहर की अधिकांश आबादी इस सड़क से गुजरती है आए दिन एक्सीडेंट होते हैं स्कूल के बच्चे जाते हैं उनको कई बार चोट लग चुकी है।
पूरी सड़क गढ़ों में तब्दील हो चुकी है जलभराव की समस्या भी उत्पन हो जाती है पीछे कई सालों से पत्राचार के माध्यम से जनपद के सभी अधिकारियों के अवगत करा चुके पर समस्या तस की मस वनी हुई है ।
अगर जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू नही किया गया तो घटिया गेट के निवासी आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि जर्जर सड़क की बजह से सबसे ज्यादा नुकसान व्यापारियों को उठाना पड़ रहा ।
व्यापार खत्म होने की कगार पर है अतः व्यापारियों के समस्या को देखते हुए इस समस्या का जितनी जल्दी समाधान हो सकते तो ज्यादा बेहतर होगा।उमेश सैनी व्यापारी नेता अनुज वार्ष्णेय अन्नू अजय सैनी कुलदीप शर्मा दीपक गुप्ता प्रेमी सैनी बंटी सनी जितेंद्र यादव दिव्यांशु सैनी बाबू सैनी गोपाल सैनी रमेश सैनी संजय सैनी नकुल आलोक ख़ूबचंद सैनी आदि रहे।




सम्भल । लापरवाही के कारण नगर पालिका के कर्मचारी और अधिकारियों को मिली खरी खोटी सुनने को मिली । बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लता वार्ष्णेय के नेतृत्व में पालिका अधिकारियो/कर्मचारियो सहित पालिका कार्यालय में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।
सम्भल/चन्दौसी । सीता आश्रम स्थित सांई धाम कलोनी में दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की घटना में लाखों की चोरी कर ले गए चोर । छानबीन में जुटी पुलिस, घर में रखे सामान, नकदी व जेवर ले गए चोर कलोनी में बुधवार की देर रात चोरों ने दो अलग-अलग घरों में लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। चोरी की घटना मोहल्ला निवासी साई धाम कॉलोनी सचिन शर्मा की पत्नी को जब पता चला। जब मोहल्ले वालों ने ही बताया । वो अपने परिवार के साथ गांव में थी ।क्योंकि बच्चों की छुट्टी चल रही थी । और यहां चोर ने घर ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर।
सम्भल । अलीजान जमीयत उल मुस्लिमीन एजूकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर के प्रबंधक मौहम्मद फ़िरोज़ खान हिन्दुस्तानी के द्वारा ईद-उल-अज़ाह के मद्देनज़र पोस्टर जारी कर मुस्लिम समाज से अपील की गई है। मुसलमान भाईयों हाक़िम-ए-वक़्त में हाक़िम की इत्तिबा करना उसका आदेश मानना क़ुरआन शरीयत का हुक़म है। जिसमें "मासियातिल्ला" अल्लाह के आदेश का उलंघन न हो ईद-उल-अज़हा (बकरा ईद) के मौके पर गाय गौवंशीय पशुओं की क़ुरबानी न करें। जिससे हमारे मुल्की भाईयों की धार्मिक भावनाएँ उनके मज़हब के एतवार से आहत होती है, उनका दिल दुःखता है, देश में आपसी सदभाव भाईचारा शान्ति व्यवस्था प्रभावित होकर दंगे फैलने की आशंका रहती है और हाक़िम-ए-वक़्त भी इज़ाज़त नहीं है ऐसा करना क़ुरआन और शरीयत की रौशनी में नाज़ायज़ और हराम है । क्योंकि मज़हब-ए-इस्लाम किसी के दिल को दुःखाने की इज़ाज़त नहीं देता और तो फिर मुल्क़ की एकता, अखण्डता, प्रभुसत्ता, आपसी सदभाव भाईचारे को खण्डित करने की इज़ाज़त कैसे दे सकता है, इसीलिए मज़हब-ए-इस्लाम को पैगाम-ए-मौहब्बत यानि मौहब्बत का सन्देश देने वाला धर्म कहा जाता है ।

Jun 14 2024, 17:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.2k