पुश्तैनी जमीन पर अतिक्रमण,मारपीट और फौजदारी पर आमदा
अमेठी। जिले के थाना कोतवाली अमेठी के गांव कडेरगाॅव मे संरहगो का बोलबाला है। पुस्तैनी जमीन पर सरहंग अतिक्रमण कर रहे है। पीड़ित की जमीन हथियाना चाह रहे है।
पीड़ित परिवार को भयभीत कर उसके कब्जा की जमीन पर अतिक्रमण करने का खेल शुरु है।
पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह को शिकायती पत्र पीड़ित अशोक कुमार शुक्ल पुत्र बृज किशोर शुक्ल ने देते हुए आरोप लगाया है कि पुश्तैनी जमीन पर पुराना कुआ और पहिडी के गडही है। जिस पर उतर दिशा राजेश नारायण शुक्ल पुत्र जगदीश प्रसाद शुक्ल को पुस्तैनी जमीन समझौते मे मिली है।
तो उतर दिशा मे अशोक कुमार शुक्ल पुत्र बृज किशोर शुक्ल को समझौते मे पुश्तैनी जमीन मिली है। अशोक कुमार शुक्ल जब दक्षिण दिशा मे निर्माण कार्य शुरुआत किया। तो राजेश कुमार शुक्ल ने अशोक कुमार शुक्ल को निर्माण करने से मना कर दिए। अब राजेश नारायण शुक्ल पीड़ित परिवार दहशत मे है ।
मरने पीटने की धमकी दे रहे है। फौजदारी पर आमदा है।
पीड़ित अशोक कुमार शुक्ल ने पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह को गुरुवार को निर्माण कार्य पर रोक लगाने तथा जान माल की सुरक्षा की मांग किया है। लेकिन अभी पुलिस कोई भी कार्यवाही नही किया। किसी भी समय अप्रिय घटना घटित हो सकती है। ग्रामीण मे मामले को लेकर अक्रोश है। प्रशासन इस तरह से अनदेखी कर रहा है।
Jun 08 2024, 10:38