/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सड़क निर्माण के लिएब जमीन अधिग्रहण का ग्रामीणों ने किया विरोध saraikela
सड़क निर्माण के लिएब जमीन अधिग्रहण का ग्रामीणों ने किया विरोध

सरायकेला: कोल्हान के सरायकेला अंचल स्थित सड़क निर्माण व चौड़ीकरण कार्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहण का स्थानीय ग्रामीण एवं रैयतदारो ने विरोध किया है, ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों पर लाठियां भी बरसाई गई।

सूत्र के अनुसार सरायकेला अंचल अंतर्गत तितिरबिला गांव से नए पुल होते हुए उड़ीसा राज्य के तिरिंग बॉर्डर वाया राजनगर सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन द्वारा एक सप्ताह पूर्व से कार्य प्रारंभ कराया गया है, तितिरबिला गांव में तकरीबन 20 रैयतदारों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

 शुक्रवार सुबह सरायकेला एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल सड़क निर्माण कार्य करने पहुंचे, जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया, जिसके बाद उग्र ग्रामीणों पर लाठियां चलाई गई, इधर ग्रामीण भी पारंपरिक हथियार लेकर विरोध पर उतरे थे। 

गांव के मुंडा महेंद्र हेंब्रम ने बताया कि बिना ग्राम सभा अनुमति के सड़क निर्माण और जमीन अधिग्रहण का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं ,इससे पूर्व सरायकेला उपायुक्त के समक्ष भी विरोध किया गया था लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई, इधर प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है। जबकि जमीन अधिग्रहण का ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध कर फिलहाल काम बंद करवा दिया है।

सड़क निर्माण के लिएब जमीन अधिग्रहण का ग्रामीणों ने किया विरोध

सरायकेला: कोल्हान के सरायकेला अंचल स्थित सड़क निर्माण व चौड़ीकरण कार्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहण का स्थानीय ग्रामीण एवं रैयतदारो ने विरोध किया है, ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा  ग्रामीणों पर लाठियां भी बरसाई गई।

सूत्र के अनुसार सरायकेला अंचल अंतर्गत तितिरबिला गांव से नए पुल होते हुए उड़ीसा राज्य  के तिरिंग बॉर्डर वाया राजनगर सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन द्वारा एक सप्ताह पूर्व से कार्य प्रारंभ कराया गया है, तितिरबिला गांव में तकरीबन 20 रैयतदारों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

शुक्रवार सुबह सरायकेला एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल सड़क निर्माण कार्य करने पहुंचे, जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया, जिसके बाद उग्र ग्रामीणों पर लाठियां चलाई गई, इधर ग्रामीण भी पारंपरिक हथियार लेकर विरोध पर उतरे थे।

गांव के मुंडा महेंद्र हेंब्रम ने बताया कि बिना ग्राम सभा अनुमति के सड़क निर्माण और जमीन अधिग्रहण का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं ,इससे पूर्व सरायकेला उपायुक्त के समक्ष भी विरोध किया गया था लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई, इधर प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है। जबकि जमीन अधिग्रहण का ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध कर फिलहाल काम बंद करवा दिया है।
सरायकेला :मरने के बाद दफन की गयी लड़की जब घर लौटी तो घर बालों के आँखों में छलक पड़े आँसू,जानिये क्या है पुरा मामला

गढ़वा : जिले मे एक अजीब घटना घटी है जहाँ घर के लोग अपनी लड़की का दाह संस्कार कर दिया लेकिन लड़की फिर 15 दिन बाद जिन्दा वापस आ गई।

दरसल पुलिस ने एक महिला का अज्ञात शव बरामद किया था जिसके बाद एक दम्पति ने अपनी बेटी होने का दावा किया और मुस्लिम विधि विधान से दाह संस्कार भी कर दिया लेकिन लड़की ज़ब अचानक घर पहुंची तो सभी के उड़ गए होश।

गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ जंगल से पिछले दिनों बालू में दफन किये गये क्षत विक्षत शव का, जिस काजल बानो की पहचान कर उसके घरवालों ने अंतिम संस्कार कर दिया था. वहीं काजल बानो 15 दिन बाद जिंदा लौट आयी.

कहा: मैं जिंदा हूं साहब।

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों भंडरिया थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ के जंगल से बालू में दफन किये गए एक युवती का शव भंडरिया पुलिस ने बरामद किया था. शव की पहचान भंडरिया निवासी असगर अली ने अपनी बेटी काजल बानो के रूप में की थी. वहीं शव की शिनाख्त होने के उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। बताया गया कि अंतिम संस्कार के 10 दिन बाद बेंगलुरु से काजल बानो अपने घर लौट गयी. तब जाकर परिजनों के आंखों से आंसू छलक पड़े.

बताया गया कि छह माह पहले काजल किसी बात की नाराजगी को लेकर भंडरिया के जोगियामठ मेले में जाने की बात कहकर बेंगलुरु चली गयी थी. वहां किसी कंपनी में अपने सहेलियों के साथ काम कर रही थी. अचानक घर से चले जाने और बेटी के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नही मिलने के बाद काजल के पिता असगर ने भंडरिया थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी.

इसी बीच भंडरिया पुलिस को चिरैयाटांड़ के जंगल से एक अज्ञात शव की जानकारी मिली. जिसके बाद असगर ने शव के अंगों पर चिन्ह के माध्यम से उसने अपनी बेटी काजल के रूप में पहचान की थी. इसी बीच पुलिस को काजल के बेंगलुरु में होने की जानकारी मिली. जिसके बाद उसे भंडरिया बुलाया गया. वहीं प्रशासनिक प्रकिया के बाद पुलिस ने काजल को उसके घरवालों को सौंप दिया। घर पहुंची काजल ने बताया कि कुछ दिन पहले जब मैं बेंगलुरु में काम कर रही थी. तो वहां कुछ दिनों तक रोज शाम को मुझे अजीब सा महसूस होता था.

वहीं शारीरिक कष्ट होने लगता था. काजल ने बताया कि जब उसे इस पूरे मामले की जानकारी मिली. तब उसे यह समझ में आने लगा कि यहां मेरा अंतिम संस्कार की प्रक्रिया हो रही थी. इसी कारण उसे बेंगलुरु में अजीब महसूस होता था।

15 मई को चिरैयाटांड़ के जंगल से बरामद किया गया शव

किसका है. यह गुत्थी अब उलझ गयी. बरामद शव भी अज्ञात युवती का था. जिसकी पहचान करना भंडरिया पुलिस के लिये चुनौती से कम नही है. हालांकि भंडरिया थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि उसकी भी पहचान जल्द हो जायेगी. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।
सरायकेला :227लीटर नकली विदेशी शराब जब्त,एक गिरफ्तार।*


सरायकेला :अबैध शराब के कारोबार व परिवहन पर कारवाई करते हुए पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चांडिल थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भूंईयांडीह की ओर से एक टेम्पो में भरकर नकली विदेशी शराब जमशेदपुर की ओर जाने वाली है। वहीं चांडिल थाना की पुलिस ने वरीय जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना दिया।इसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर छापामारी दल का गठन किया गया।इसके बाद पुलिस ने टाटा-रांची राष्ट्रीय मार्ग पर शहरबेड़ा दलमा गेट के पास नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया। कुछ ही देर बाद भुईयांडीह की ओर से आ रहा एक काला पिला रंग का पियागो एसीई सवारी टेम्पो जेएच05बीके 0176 आते देखा।इसके बाद टेम्पो को रोका गया। तथा पुलिस द्वारा टेम्पो की तलाशी लेने पर उसमें लोड 76.320 लीटर अवैध विदेशी नकली शराब, 700खाली बोतल,तथा 1000पीस बोतल का ढक्कन, तथा 87पीस अलग -अलग ब्रांड का रेपर बरामद किया गया।पुलिस ने टेम्पो उक्त टेम्पो चालक होमपाईप किशोरीनगर पूर्वा सिंहभूम निवासी आकाश राम पूर्वी सिंहभूम निवासी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर पुलिस ने भुईयांडीह (चिलगु) स्कूल के पीछे बन रहे करीब 150 लीटर अबैध नकली शराब,तथा शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद किया है।थाना प्रभारी वरूण यादव ने बताया कि काण्ड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तार को छापामारी किया जा रहा है।
सुरायकेला : उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। इस दौरान उपायुक्त ने विभागवार संचालित विभिन्न योजनाओं कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्य योजना निर्धारित कर योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करने के निर्देश दिए, वही ऐसी योजना जिसमे कार्य प्रगति धीमी पाई गई उनमे सुधारात्मक प्रगति लाने, क्षेत्रीय पदाधिकारीयों की जवाबदेही तय कर योजनाओं के उद्देश्य को पूर्ण करने तथा योजनाओं के नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान उपायुक्त नें विभिन्न माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा विभिन्न योजनाओं के तहत लंबित आवेदनों का निष्पादन कर सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा आपूर्ति विभाग , कल्याण विभाग , शिक्षा विभाग , स्वास्थ्य विभाग , क़ृषि विभाग , उद्योग विभाग , श्रम नियोजन, पशुपालन, JSLPS, राजस्व,समेत विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का क्रमवार समीक्षा किया गया। आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधी में राशन वितरण सुनिश्चित कराने तथा राशन वितरण में अनियमितता सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों पर जांचोपरान्त करवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

वही जिला योजना कार्यालय अंतर्गत अनटायर्ड एवं डीएमएफटी मद से संचालित कार्य में तेजी लाने, भूमि प्रतिवेदन सम्बन्धित लंबित मामलों का यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। वही स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने, नियमित स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाने तथा विभिन्न माध्यम से प्राप्त सोचनाओं पर अग्रतर करवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करनें, वनपट्टा के लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि बिना किसी वास्तविक कारण के म्यूटेशन संबंधित मामलों का रिजेक्शन ना हो यह सुनिश्चित करें, लंबित मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करने के निर्देश दिए। क़ृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त नें मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना के तहत चिन्हित लाभुकों का KYC कराने के निर्देश दिए।

 इस दौरान उपायुक्त नें पूर्व की बैठक में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों में पेयजल शौचालय एवं विद्युत की उपलब्धता के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों की समीक्षा करते हुए संचालित कार्य में तेजी लाते हुए सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालय में पेयजल, शौचालय एवं विद्युत-आपूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार, प्रशिक्षु आई.ए.एस. श्री कुमार रजत, निदेशक DRDA, निदेशक ITDA, अपर उपायुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भु-अर्जन पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी एवं सभी कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहें।

दक्षिण पूर्व रेलवे में आज आद्रा मंडल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस


सरायकेला : रेलवे क्रासिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आज आद्रा मण्डल के संरक्षा संगठन द्वारा अंतरराष्ट्रीय समपार (लेवल क्रासिंग) फाटक जागरुकता दिवस मनाया गया , जिसका उद्देश्य रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर सुरक्षा को बढ़ावा देना और लेवल क्रॉसिंग के अनुचित उपयोग से जुड़े जोखिमों के बारे में आमजन के मध्य जागरूकता बढ़ाना है ।  

इस मौके पर दक्षिण पुर्व रेलवे के आद्रा मंडल का संरक्षा संगठन द्वारा 6 जून 2024 को मंडल के विभिन्न समपार फाटकों पर गेटमैनों, सड़क उपयोगकर्ताओं एवं आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए संरक्षा अभियान चलाया गया । 

इस दौरान पंपलेट का वितरण किया गया । गेटमैन, सड़क उपयोगकर्ताओं तथा आम जनता की काउंसलिंग कि गई , उन्हे जानकारी दी गई की बंद क्रासिंग के नीचे से निकलना दंडनीय अपराध है । ऐसे में धैर्य रखें और फाटक खुलने पर ही रेलवे ट्रैक को पार करें । रेलवे ट्रैक पार करते समय ईयर फोन का उपयोग, मोबाइल फोन पर बात और म्यूजिक सिस्टम का प्रयोग नहीं करना चाहिए । 

इस दौरान मंडल के संरक्षा विभाग, सिविल डिफेंस, स्काउट्स एंड गाइड्स, रेलवे सुरक्षा बल तथा रेलवे के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा विभिन्न रेल खंडों पर स्थित समपार फाटकों पर 11,349 नागरिकों/सड़क वाहन चालकों को सावधानियां बरतने के प्रति जागरूक किया गया ।

इस दौरान नुक्कड़ नाटक, वाकाथान एवं SMS अभियान आदि का आयोजन किया गया ।

शंकर महतो के ऊपर भू माफिया द्वारा जान लेवा हमला, टीएमएच अस्पताल में चल रहा है ईलाज


सरायकेला ब्रेकिंग: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के आसनवनी पंचायत के असंबनी गांव में हरी मंदिर के सामने शंकर महतो के ऊपर भू माफिया द्वारा जान लेवा हमला हुआ। टीएमएच अस्पताल में ईलाज चल रहा है, टांगी पत्थर से हमला किया, मर गए समझ कर दुश्मन छोड़ कर भाग निकले । 

घटना स्थल पर क्षत्रिग्रस्त कार संख्या जे एच 05 सीएफ 4279 लाल रंग का गाड़ी घटना स्थल अब भी खड़े है, घटना स्थल पर बड़े पत्थर मौजुद हैं।

 सूत्र के अनुसार चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के आसनवानी पंचायत में भू माफिया का राज चलता है। और फदलोगोड़ा निवासी 45 वर्षीय शंकर महतो स्व० भूत नाथ महतो के पुत्र के साथ दो बलौरो के साथ कुछ लोग आसनबनी गांव पहुंचे थे। और गाली गलौज करने लगा जिसे स्थानीय लोगो घेर लिया ,मार पड़ते ही बाकी दो बलोरों गाड़ी भाग निकले ।और शंकर महतो भाग नही पाया जिसे ताबड़ तोड़ हमला कर दिया ,बाकी दोस्त भाग निकलने ओर शंकर महतो के ऊपर जान लेवा हमला किया गया,मर गए समझ कर उसे छोड़ दिए ।दो दिनो से शंकर महतो द्वारा उक्त गांव में पहुंच कर गाली गोलोज करता था ।जिसे स्थानीय लोगो द्वारा पांच जून की रात्रि उसे समझा दिया । किसने मारा क्यू मारा इसका खुलासा नहीं हो सका।

 घटना रात्रि १० बजे के आसपास बताया जा रहा है ,सूचना मिलने के बाद घायल को परिवार द्वारा टीएमएच में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। मस्तिक ओर बाए हाथ टूटा है। और अंदरूनी चोटे भी है।

चांडिल थाना प्रभारी बरून कुमार यादव ने बताया घटना रात्रि 10 बजे आसपास आसनबनी गांव में दो पक्षों द्वारा विवाद हुआ और घायल शंकर महतो का इलाज टीएमएच चल रहा है। अबतक थाना में मामला दर्ज नही कराया गया ।उनके परिवार द्वारा आने के बाद घटना संबध में विस्तार होगा ।

पति के लम्बी आयु और सुख समृद्धि के लिए सुहागिन महिलाएं आज कर रही बट सावित्री की पूजा

सरायकेला : जिला के आदित्यपुर में सुहागिन महिलाओ द्वारा वट सावित्री पूजा की गयी। यह पुजा पति के लंबी आयु और परिवार की सुख शांति  के लिए सुहागिन महिलाओं द्वारा वरगद के पेड़ के नीचे  की  जाती है।

हिंदू धर्म में वट सावित्री व्रत का बेहद महत्व होता है। इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र और सुखद वैवाहिक  जीवन के लिए ये व्रत रखती है। ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या के दिन वट सावित्री व्रत को मनाया जाता है।

वट सावित्री व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती है।

हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को वट सावित्री व्रत रखा  जाता है वट सावित्री
इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य और संतान प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं इसके साथ ही विधिवत तरीके से वट वृक्ष यानी बरगद के पेड़ की पूजा करते हैं इस दौरान महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और पूजा-पाठ करने के बाद ही अपने व्रत को खोलती है।

वट सावित्री व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके करवा चौथ की तरह की पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं ।
आद्रा मंडल में विकास के कार्य हेतु अगामी 09 जून (रविवार) को ट्रैफीक -सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।*

सरायकेला : आद्रा मंडल के बेरो-रामकनाली खंड के बीच LC गेट सं०-KA-145 के स्थान पर नार्मल हाइट सबवे के निर्माण हेतु प्रातः 09:30 से 17:45 तक 8 घंटे 15 मिनट तथा कांटाडीह-उर्मा के बीच स्तिथ रेलवे पुल सं०-391 पर shadow bridge block लगाने हेतु 06 धंटे 10 मिनट और चांडिल-नीमडीह के बीच स्तिथ रेलवे पुल सं०-345 पर bridge block लगाने हेतु 06 धंटे 40 मिनट तथा रामकनली में पैदल ऊपरी पुल हेतु 5:00 धंटे का ट्रेफिक -सह-पावर ब्लॉक 09.06.2024 लिया गया है। इस ट्रेफिक-सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा। रदद् की गई ट्रेन (1) 13512/13511 (आसनसोल -टाटा-आसनसोल) एक्सप्रेस दिनांक-09.06.2024 को रद्द रहेगी। (2) 18183/18184 (टाटा-बक्सर-टाटा) एक्सप्रेस दिनांक-09.06.2024 को रद्द रहेगी। (3) 08659/08658 (आद्रा-आसनसोल-आद्रा) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-09.06.2024 को रद्द रहेगी। (4) 08644/08643 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेमू 09.06.2024 को रद्द रहेगी। (5) 03594/03593 (आसनसोल-पुरूलिया- आसनसोल) मेमू 09.06.2024 को रद्द रहेगी। (6) 08174/08173 (टाटा-आसनसोल-टाटा) मेमू -09.06.2024 को रद्द रहेगी। (7) 08657 (आद्रा-आसनसोल) मेमू 09.06.2024 को रद्द रहेगी। (8)08661/08660 (आद्रा-आसनसोल-आद्रा) मेमू 09 जून को रद्द रहेगी। ** शॉर्ट- टर्मिनेशन/ शॉर्ट- ओरिजिनेशन** (1) 08647/08648 (आद्रा-बाराभूम-आद्रा) मेमू दिनांक- 09.06.2024 को पुरुलिया में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा पुरुलिया-बाराभूम-पुरूलिया के मध्य रदद् रहेगी। (2) 08173 (आसनसोल-टाटा) मेंमु दिनांक-09.06.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-टाटा के मध्य रदद् रहेगी। (3)08652/08652 (आसनसोल-बाराभूम-आसनसोल) मेमू दिनांक-09.06.2024 को आद्रा से शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आसनसोल- आद्रा-आसनसोल के मध्य रदद् रहेगी। (4)18027/18028 (खड़गपुर-आसनसोल-खड़गपुर) एक्सप्रेस दिनांक-09.06.2024 आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-आसनसोल-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी। (5) 13301/13302 (धनबाद-टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा रेखा एक्सप्रेस) दिनांक-09.06.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-टाटा-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी। मार्ग परिवर्तन (1) 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक- 09.06.2024 को चांडिल- पुरूलिया- कोटशीला- मुरी के बजाय चांडिल-गुंडा बिहार -मुरी के रास्ते चलेगी। पुनः निर्धारित की गई ट्रेन (1) 03466 (दिघा-मालदा टाउन समर स्पेशल) दिनांक- 09.06.2024 को दिघा से 06 घंटे से पुनः निर्धारित होगी।
आद्रा मंडल में विकास के कार्य हेतु अगामी 09 जून (रविवार) को ट्रैफीक -सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।

सरायकेला : आद्रा मंडल के बेरो-रामकनाली खंड के बीच LC गेट सं०-KA-145 के स्थान पर नार्मल हाइट सबवे के निर्माण हेतु प्रातः 09:30 से 17:45 तक 8 घंटे 15 मिनट तथा कांटाडीह-उर्मा के बीच स्तिथ रेलवे पुल सं०-391 पर shadow bridge block लगाने हेतु 06 धंटे 10 मिनट और चांडिल-नीमडीह के बीच स्तिथ रेलवे पुल सं०-345 पर bridge block लगाने हेतु 06 धंटे 40 मिनट तथा रामकनली में पैदल ऊपरी पुल हेतु 5:00 धंटे का ट्रेफिक -सह-पावर ब्लॉक 09.06.2024 लिया गया है। इस ट्रेफिक-सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा। रदद् की गई ट्रेन (1) 13512/13511 (आसनसोल -टाटा-आसनसोल) एक्सप्रेस दिनांक-09.06.2024 को रद्द रहेगी। (2) 18183/18184 (टाटा-बक्सर-टाटा) एक्सप्रेस दिनांक-09.06.2024 को रद्द रहेगी। (3) 08659/08658 (आद्रा-आसनसोल-आद्रा) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-09.06.2024 को रद्द रहेगी। (4) 08644/08643 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेमू 09.06.2024 को रद्द रहेगी। (5) 03594/03593 (आसनसोल-पुरूलिया- आसनसोल) मेमू 09.06.2024 को रद्द रहेगी। (6) 08174/08173 (टाटा-आसनसोल-टाटा) मेमू -09.06.2024 को रद्द रहेगी। (7) 08657 (आद्रा-आसनसोल) मेमू 09.06.2024 को रद्द रहेगी। (8)08661/08660 (आद्रा-आसनसोल-आद्रा) मेमू 09 जून को रद्द रहेगी। ** शॉर्ट- टर्मिनेशन/ शॉर्ट- ओरिजिनेशन** (1) 08647/08648 (आद्रा-बाराभूम-आद्रा) मेमू दिनांक- 09.06.2024 को पुरुलिया में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा पुरुलिया-बाराभूम-पुरूलिया के मध्य रदद् रहेगी। (2) 08173 (आसनसोल-टाटा) मेंमु दिनांक-09.06.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-टाटा के मध्य रदद् रहेगी। (3)08652/08652 (आसनसोल-बाराभूम-आसनसोल) मेमू दिनांक-09.06.2024 को आद्रा से शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आसनसोल- आद्रा-आसनसोल के मध्य रदद् रहेगी। (4)18027/18028 (खड़गपुर-आसनसोल-खड़गपुर) एक्सप्रेस दिनांक-09.06.2024 आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-आसनसोल-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी। (5) 13301/13302 (धनबाद-टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा रेखा एक्सप्रेस) दिनांक-09.06.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड / शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-टाटा-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी। मार्ग परिवर्तन (1) 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक- 09.06.2024 को चांडिल- पुरूलिया- कोटशीला- मुरी के बजाय चांडिल-गुंडा बिहार -मुरी के रास्ते चलेगी। पुनः निर्धारित की गई ट्रेन (1) 03466 (दिघा-मालदा टाउन समर स्पेशल) दिनांक- 09.06.2024 को दिघा से 06 घंटे से पुनः निर्धारित होगी।