मध्यम वर्ग परिवार के बेटे ने अपनी मेहनत के दम पर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर परिवार व शहर का नाम रोशन किया
संभल। देशस्तरीय नीट परीक्षा में मध्यम वर्ग परिवार के बेटे ने अपनी मेहनत के दम पर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर परिवार व शहर का नाम रोशन किया है। बेटे की इस कामयाबी पर सारा परिवार खुशी से झूम उठा और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
हयातनगर निवासी सुशील कुमार एवं रजनी वार्ष्णेय के छोटे पुत्र यश वार्ष्णेय ने नीट की परीक्षा देकर 720 में 670 अंक प्राप्त कर ऑल इण्डिया काउंसलिंग 14805 रैंक हासिल की है। यश वार्ष्णेंय की इस कामयाबी पर उनके दादा प्रमोद कुमार एवं दादी विमलेश देवी सहित समस्त परिवार खुशी से झुम उठा। इतना ही नहीं परिचितों व आसपास के लोगों ने घर पहुंचकर यश वार्ष्णेय का उत्साह बर्धन किया।
वहीं यश के परिवार ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। विधान केसरी से वार्ता में यश वार्ष्णेय ने बताया कि प्रथम बार उसे आशा के अनुरूप अंक हासिल नहीं हुए तो परिवार के लोगों ने होंसला बढाया।
जिसके बाद सेल्फ स्टडी करते हुए दिन करीब 16 घंटे पढाई कर पुनः नीट की तैयारियां की। इस बार उसकी मेहनत बुजुर्गों व गुरूजनों का आर्शीवाद काम आया और उसने नीट की परीक्षा में उत्कृश्ट प्रदर्शन करते हुए कामयाबी का परचम लहराया।








सम्भल। जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और गौतस्कर के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में दस हजार का इनामी गौतस्कर गोली लगने से हुआ घायल।जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक गौतस्कर घटना को कारित करने के लिए जा रहा है जिसके बाद जब पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया तो एक बाइक पर यह आता हुआ दिखाई दिया जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो इसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
Jun 06 2024, 10:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k