/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz छात्र हर्षराज हत्याकांड को लेकर राजभवन सख्त : सभी हॉस्टल बंद करने का दिया निर्देश, कुलपति, डीएम-एसएसपी को राजभवन बुला दिया यह निर्देश Bihar
छात्र हर्षराज हत्याकांड को लेकर राजभवन सख्त : सभी हॉस्टल बंद करने का दिया निर्देश, कुलपति, डीएम-एसएसपी को राजभवन बुला दिया यह निर्देश

डेस्क : बीएन कॉलेज के छात्र की पटना विश्वविद्यालय कैंपस में पीट-पीटकर हत्या किये जाने का मामला तूल पकड़ लियाय है। बीते मंगलवार को छात्रों ने इस मामले को लेकर पटना में उग्र प्रदर्शन किया। वहीं अब इस हत्या मामले में राजभवन भी सख्त हो गया है। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंगलवार को कुलपति, डीएम व एसएसपी को राजभवन बुला विस्तृत जानकारी ली। दोषियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही बुधवार से सभी हॉस्टल को बंद करने का भी निर्देश दिया। राज्यपाल ने भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने एवं छात्रावासों को अराजक तत्वों से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस व विवि को आपस में मिलकर प्रभावी कार्य योजना बनाने को कहा है। उन्होंने छात्रावासों में अराजकता फैलाने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई को कहा है। राज्यपाल ने कहा कि ऐसे शरारती एवं अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर पुलिस को तत्काल सूचित किया जाए। इस बीच, पटना विश्वविद्यालय ने गर्मी की छुट्टी को देखते हुए एक जून से सभी छात्रावास को बंद करने का फैसला किया। सभी छात्रों को एक जून के पहले छात्रावास खाली करने का आदेश दिया गया है। सभी अधीक्षक को छात्रावास खाली कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा तो छात्रावास को खोलना है या बंद रखना है।
छात्र हर्षराज हत्याकांड को लेकर राजभवन सख्त : सभी हॉस्टल बंद करने का दिया निर्देश, कुलपति, डीएम-एसएसपी को राजभवन बुला दिया यह निर्देश

डेस्क : बीएन कॉलेज के छात्र की पटना विश्वविद्यालय कैंपस में पीट-पीटकर हत्या किये जाने का मामला तूल पकड़ लियाय है। बीते मंगलवार को छात्रों ने इस मामले को लेकर पटना में उग्र प्रदर्शन किया। वहीं अब इस हत्या मामले में राजभवन भी सख्त हो गया है।  

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंगलवार को कुलपति, डीएम व एसएसपी को राजभवन बुला विस्तृत जानकारी ली। दोषियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही बुधवार से सभी हॉस्टल को बंद करने का भी निर्देश दिया। राज्यपाल ने भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने एवं छात्रावासों को अराजक तत्वों से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस व विवि को आपस में मिलकर प्रभावी कार्य योजना बनाने को कहा है।

उन्होंने छात्रावासों में अराजकता फैलाने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई को कहा है। राज्यपाल ने कहा कि ऐसे शरारती एवं अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर पुलिस को तत्काल सूचित किया जाए। 

इस बीच, पटना विश्वविद्यालय ने गर्मी की छुट्टी को देखते हुए एक जून से सभी छात्रावास को बंद करने का फैसला किया। सभी छात्रों को एक जून के पहले छात्रावास खाली करने का आदेश दिया गया है। सभी अधीक्षक को छात्रावास खाली कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा तो छात्रावास को खोलना है या बंद रखना है।

बिहार एसटीएफ की विशेष टीम को मिली बड़ी सफलता, पटना से 1 लाख के इनामी कुख्यात समेत चार हथियार तस्कर को दबोचा*

डेस्क : बिहार एसटीएफ की विशेष टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने पटना जिला के नौबतपुर इलाके के एक लाख रुपये के कुख्यात इनामी अपराधी किशन कुमार को अवैध हथियार और मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। बीते मंगलवार को पटना के नौबतपुर इलाके में छापेमारी कर इस अपराधी को उसके एक सहयोगी अपराधी बिक्कू पासवान के साथ गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 7.65 एमएम की एक पिस्टल, 5 कारतूस, एक मैगजीन, 10 ग्राम ब्राउन सुगर, 4 हजार नगद, एक सोने की चेन, एक कार और 3 मोबाइल बरामद किया है। इस इनामी अपराधी के खिलाफ पटना जिला के नौबतपुर समेत अन्य कई थानों में हत्या, रंगदारी, अपहरण समेत 13 से अधिक मामले दर्ज हैं। किशन मूल रूप से नौबतपुर थाना के चेचौल का रहने वाला है। इसके अलावा एसटीएफ की एक अन्य टीम ने मुंगेर के चार हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें अवैध हथियार के साथ मुंगेर के कोतवाली थाना इलाके से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। इनके पास तीन देसी पिस्टल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इसमें दो तस्कर दीपक कुमार और अजय कुमार मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के रहने वाले हैं। जबकि दबोचे गए दो अन्य तस्करों में मुंगेर के मुफस्सिल थाना के मिर्जापुर बरदह निवासी मो. आजम उर्फ मो. वली आजम तथा इसी जिले के पूरब सराय थाना का रहने वाला मो. नौशाद उर्फ मो. सोनू शामिल है। इसमें मो. आजम के खिलाफ मुंगेर के अलग-अलग थानों में आर्म्स एक्ट के तहत 10 से अधिक कांड दर्ज हैं।
वीवीपैट से निकली सभी पर्चियों की नहीं होगी गिनती, चुनाव आयोग ने मांग को किया खारिज*

डेस्क : लोकसभा चुनाव में इस बार सभी वोटों की गिनती नहीं होगी। जन प्रतिनिधि, नेता से लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने चुनाव आयोग ने वीवीपैट से निकली सभी पर्चियों की गिनती की मांग चुनाव आयोग से की है। जिसे चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है। आयोग ने इस मांग को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वीवी पैट की सभी पर्ची को गिनने का मतलब वोटिंग की फिर से पुरानी परंपरा को वापस लाने जैसा है। जहां, वैलेट पेपर की काउंटिंग होती थी। इस व्यवस्था में मानवीय भूल होने की संभावना भी अधिक रहती है, जिसका सीधा असर चुनाव परिणाम पर पड़ सकता है। साथ ही यह प्रक्रिया काफी समय लगने वाली है और इसमें खर्च भी अधिक होगा। वीवी पीएटी या पैट (वोटर वेरिफायवल पेपर ऑडिट ट्रेल) की गिनती का प्रावधान चुनाव आयोग ने तय किया है। इसके अनुसार, प्रत्येक विधानसभा की पांच पोलिंग बूथ का चयन रैंडम तरीके से किया जाएगा और इनके वीवी पैट की पर्ची की गिनती कर इसका मिलान ईवीएम में डाले गए वोट से किया जाएगा। अगर दोनों का मिलान सही पाया गया, तो काउंटिंग सामान्य तरीके से ईवीएम के जरिए की जाएगी। यह प्रक्रिया अनिवार्य रूप से सभी लोकसभा क्षेत्रों की गणना में अपनानी होगी।
आसमान से बरस रही आग : रोजी-रोजगार भी प्रभावित, भीषण गर्मी के कारण मजदूरो को नही मिल रहा काम

डेस्क : बीते कुछ दिनों से प्रदेश में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। आसमान से आग बरस रही है। आलम यह है कि सुबह 9 बजे के बाद घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। तापमान 9 बजते-बजते 35 डिग्री के पार चला जा रहा है। जो दिन में बढ़कर 40-42 डिग्री हो जा रहा है। भीषण गर्मी से पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इंसान के साथ-साथ जानवर और पशु-पक्षी भी बेहाल है। वहीं अब इसका असर दैनिक मजदूरी करने वालो पर भी पड़ रहा है। गर्मी के कारण निर्माण कार्य भी धीमा पर जाने की वजह से मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है। पटना के फतुहां, बख्तियारपुर, नौबतपुर, मनेर आदि ग्रामीण इलाके से बड़ी संख्या में मजदूर और मिस्त्री काम के लिए पटना शहर आते है। लेकिन भीषण गर्मी के कारण इन्हें इनदिनों काम नहीं मिल पा रहा है। राज मिस्त्री का काम करने वाले नौबतपुर निवासी मोहन बीते दो दशकों से पटना में मजदूरी कर रहे है। फुलवारी चौराहा के निकट प्रतिदिन सुबह साढ़े चार बजे काम की तालाश में पहुंचते हैं। चौराहा पर प्रतिदिन तीन सौ से ज्यादा मजदूर काम की तालाश में जुटते हैं। मोहन बताते हैं कि गर्मी और आम चुनाव के कारण काम की उपलब्धता प्रभावित हुई है। तेज गर्मी के कारण लोग ढलाई और जोड़ाई कराने में परहेज करते हैं। वहीं अन्य मिस्त्री और मजदूरों का कहना है कि गर्मी में ठेकेदार भी काम धीमा कर देते है। पहले यहां सात दिन में से छह दिन काम जरूर मिल जाता था। लेकिन अभी मुश्किल से तीन दिन काम मिल पाता है। ठेकेदार काम पर रखने से पहले चेतावनी देते हैं कि गर्मी का बहाना बनाकर काम में ढील बरती तो कल से नहीं ले जाएंगे। प्राइवेट लोगों की यह धारणा होती है कि तेज गर्मी में मजदूर काम कम करेंगे। ईंट जोड़ाई हुआ तो पटवन ज्यादा करना पड़ेगा। फतुहा और बख्तियारपुर मजदूर मगरु और भीखन बताते हैं कि गर्मी का प्रभाव मजदूरों के स्वास्थ्य पर खराब पड़ रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का बड़ा दावा : कोई भी हथकंड़ा अपना ले इंडी अलायंस, नहीं पार कर पायेगा 100 का आंकड़ा

डेस्क : बिहार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राजद और वाम मोर्चा की तिकड़ी राज्य में पूरी तरह से बेअसर साबित होगी। इंडी अलायंस कोई भी हथकंडा अपना ले। 2024 में सौ सीटों का आंकड़ा पार करने का भी कोई चांस नहीं है। बिहार की जनता ने यह ठान लिया है कि इस बार 39 नहीं 40 की 40 सीट एनडीए की झोली में डालना है। 2024 में कांग्रेस की स्थिति देशभर में 2014 से भी खराब होने वाली है, तो राजद का एक बार फिर खाता नहीं खुलने जा रहा है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष सरकार बनाने का ख्वाब देख रहा है, लेकिन परिणाम आने के बाद इन पार्टियों को निराशा हाथ लगना तय है।

मंगल पांडेय ने कहा कि 2024 में एनडीए क्लीन स्वीप करेगा और अपने सभी रिकार्ड को तोड़ देश में तीसरी बार फिर से सरकार बनायेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने से न सिर्फ अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि भारत दुनिया में तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनेगा। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद का अतीत किसी से छिपा नहीं है। बावजूद चुनाव जीतने के लिए भ्रष्टाचार और परिवारवाद में डूबी ये पार्टियां झूठा प्रचार कर रही है। ये पार्टियां जनता को बरगलाकर वोट बटोरना चाह रही है, लेकिन देश और राज्य की जनता इन पार्टियों के मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देगी। एनडीए राज में न सिर्फ विकास हो रहा, बल्कि सबको सम्मान और योजनाओं को लाभ मिल रहा है। एनडीए सरकार में देश की जनता और देश दोनों सुरक्षित है। इसलिए विपक्ष कोई भी सब्जबाग दिखा ले, जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है।

श्री पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री एक साथ कई मोर्चों पर लड़ रहे हैं। तुष्टिकरण को समाप्त करने के साथ-साथ परिवारवाद और जातिवाद के अलावे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसका नतीजा है कि आज जहां परिवारवाद और जातिवाद को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है, वहीं भ्रष्टाचार करने वाले लोग आज एक-एक कर जेल जा रहे हैं।

चुनाव मे पक्ष-विपक्ष एक दूसरे चला रहे एक से बढ़कर एक शब्दों की तीर, तेजस्वी फटाफट वाले बयान पर मांझी ने उनके ही अंदाज मे दिया यह जवाब

डेस्क : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान बचा है। 1 मई को सातवें अंतिम चरण का मतदान होना है। जिसे लेकर सभी दलों और गठबंधन के नेताओं का ताबड़-तोड चुनावी सभा जारी है। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी दलों द्वारा केन्द्र में अपनी-अपनी सरकार बनने के दावे किए जा रहे है और जनता के बीच बड़े ही लोक-लुभावन वायदे भी किये जा रहे है। साथ ही एक से एक शब्द बाण भी छोड़े जा रहे है। विपक्ष द्वारा खटाखट, फटाफट और चटाचट जैसे शब्द विपक्ष के द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में अब हम संरक्षक व पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने तेजस्वी की अंदाज में ही उन पर हमला बोला है। मांझी ने अपने सोशल मीडिया पर ट्विट कर लिखा कि, "4 जून को Indi वालों के आंसू गिरेंगें… धका धकऽऽ धका धकऽऽऽ धका धकऽऽ। EVM पर आरोप लगेगा, फटा फटऽऽ फटा फटऽऽ फटा पटऽऽ। कईयों को मिर्गी आएगी,चटा चटऽऽ चटा चटऽऽ चटा चटऽऽ।

मालूम हो कि तेजस्वी यादव इन दिनों ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रहे हैं। अपनी सभाओं के दौरान तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला भी बोल रहे हैं। कुछ दिन पहले एक उन्होंने कहा था कि "माहौल है एकदम टनाटन टनाटन टनाटन, एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट, महिलाओं को एक लाख मिलेगा खटाखट खटाखट खटाखट, बीजेपी हो गई सफाचट सफाचट सफाचट, इंडिया गठबंधन पर वोट पड़ रहा ठकाठक ठकाठक। इसके बाद से ही ये बातें लगातार सियासी गलियारे में हलचल मचा रही है।

राजद के लिए प्रतिष्ठा का सीट बना पाटलीपुत्र, भीषण गर्मी में बेटी मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार करने निकले लालू प्रसाद

डेस्क : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान बचा है। 1 मई को सातवें अंतिम चरण का मतदान होना है। जिसे लेकर सभी दलों और गठबंधन के नेताओं का ताबड़-तोड चुनावी सभा जारी है। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी दलों द्वारा केन्द्र में अपनी-अपनी सरकार बनने के दावे किए जा रहे है और जनता के बीच बड़े ही लोक-लुभावन वायदे भी किये जा रहे है। 

सातवें चरण में पाटलिपुत्र संसदीय सीट पर 1 जून को मतदान होगा। यह सीट राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के लिए पाटलिपुत्र की सीट प्रतिष्ठा का विषय बन गई है। यहां राजद ने एकबार फिर मीसा भारती को प्रत्याशी बनाया है।  

बता दें मीसा भारती का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव से है। रामकृपाल यादव पिछले दो लोकसभा चुनाव से मीसा भारती से कड़े मुकाबले में 40 और 39 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल किए थे। वहीं एक बार फिर इन दोनों में मुकाबला है। 

अब तीसरी बार राजद ने फिर से मीसा भारती को चुनाव मैदान में उतारा है। लालू प्रसाद के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का विषय बन गया है। लगातार तीसरी हार से बेटी मीसा को बचाने और उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए अब लालू प्रसाद खुद भीषण गर्मी में चुनाव प्रचार में जुटे गए है। 

लालू प्रसाद आज मंगलवार को मीसा के लिए वोट मांगने निकले। उन्होंने इस दौरान लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। लालू ने बताया है कि 4 जून को देश में इंडिया गठबंधन बहुमत में आएगा। वहीं केंद्र में गठबंधन की सरकार बनेगी। पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी का जाना तय है।  

गौरतलब है कि इसके पहले लालू प्रसाद सारण में अपनी बेटी रोहिणी के लिए चुनावी प्रचार कर रहे थे।

आज एकबार फिर बिहार के दौरे पर आएंगे यूपी के सीएम योगी, तीन चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

डेस्क : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान बचा है। 1 मई को सातवें अंतिम चरण का मतदान होना है। जिसे लेकर सभी दलों और गठबंधन के नेताओं का ताबड़-तोड चुनावी सभा जारी है। इसी कड़ी में आज यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी एकबार फिर बिहार दौरे पर आज रहे है। इस दौरान वो तीन-तीन चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ योगी की पहली जनसभा पटना के फतुहा में होगी। यहां वे पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के पक्ष में कमल खिलाने का आह्वान करेंगे।

सीएम योगी दूसरी रैली आरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार आरके सिंह के लिए करेंगे। यह रैली भोजपुर के बड़हरा स्थित पररिया स्पोटर्स ग्राउंड पर होगी।

यहां से यूपी के सीएम आदित्यनाथ फिर पटना साहिब लोकसभा में रविशंकर प्रसाद के लिए जनसभा करेंगे। यह जनसभा साईं मंदिर के पीछे, पॉलीटेक्निक ग्राउंड पाटलिपुत्र में होगी।

विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम नीतीश कुमार, अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष से इस सवाल का मांगा जवाब

डेस्क : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान बचा है। 1 मई को सातवें अंतिम चरण का मतदान होना है। जिसे लेकर सभी दलों और गठबंधन के नेताओं का ताबड़-तोड चुनावी सभा जारी है। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी दलों द्वारा केन्द्र में अपनी-अपनी सरकार बनने के दावे किए जा रहे है और जनता के बीच बड़े ही लोक-लुभावन वायदे भी किये जा रहे है। सत्ता पक्ष जहां अपनी काम को जनता के बीच बता रही है। वहीं विपक्ष सरकार द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगा रहा है।

इसी कड़ी में बीते सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा में एनड़ीए प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए जहां केन्द्र और राज्य में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बिना नाम लिए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। कहा कि वे लोग हिन्दू-मुस्लिम का झगड़ा कराते थे। मेरी सरकार ने सभी तरह के झगड़ों को समाप्त करा दिया। मदरसों को सरकारी मान्यता दी गयी। आठ हजार कब्रिस्तानों की घेराबंदी करायी गयी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीविका से जुड़ीं लाखों महिलाएं सूबे में मौन क्रांति ला रही हैं। जीविका से हजारों ऐसी महिलाएं जुड़ी हुई हैं, जो पहले बदहाली में जीवन-यापन कर रही थीं। वे अब बच्चों व परिजनों को खुशहाल बनाने में जुटी हैं। अब तो वे समाज को भी आर्थिक रूप से सबल बनाते हुए नई दिशा देने को तत्पर हैं। 

विपक्ष बताएं, कौन क्षेत्र विकास से अछूता 

उन्होंने विपक्षियों पर बरसते हुए कहा कि वे कोई एक क्षेत्र का भी नाम बतायें, जहां विकास नहीं हुआ है। बिना भेदभाव के हमने सभी धर्म, वर्ग, जाति व संप्रदायों के लिए काम किया है। उन गांवों व टोलों तक भी विकास की रोशनी पहुंचायी, जहां के लोग पहले फजीहत भरी जिंदगी जीने को विवश थे। विस चुनाव से पहले तक 10 लाख को नौकरी व रोजगार दे दिया जाएगा।

हिलसा में शुरू करायी रेल सेवा 

सीएम ने कहा-जब केन्द्र में मंत्री बना तो दशकों से बंद फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड को फिर से चालू कराया। शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। टेक्निकल कॉलेज, नर्सिंग कालेज, आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया। बिहटा-सरमेरा, नालंदा-बेन-इस्लमापुर, दनियावां-इस्लामपुर पथ का निर्माण हुआ है। नालंदा जिले में दो हजार 177 ग्रामीण सड़कें बनायी गयी हैं। राजगीर के ऐतिहासिक स्थलों का विकास कराया गया है। 

महिलाओं का विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के चहुंमुखी विकास के लिए विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूहों का विस्तार किया। स्वयं सहायता समूह का नाम जीविका रखा। बिहार का जीविका कार्यक्रम देशभर में आजीविका नाम से चल रहा है। बिहार में 10 लाख 51 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन कराया गया है। इन समूहों से एक करोड़ 31 लाख महिलाएं जुड़ चुकी हैं। कई महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिलाकर आत्मनिर्भर बनाया गया है।

लोकसभा चुनाव बाद करेंगे गांव-गांव दौरा : सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद वे गांव-गांव का दौरा करेंगे। इस दौरान विकास कार्यों की जमीनी हकीकत का जायजा लेंगे। साथ ही, शेष कार्यों को पूरा कराएंगे। 2025 विधानसभा चुनाव के पूर्व सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बना दिये जाएंगे। इसी भवन में लोगों के रोजमर्रा के सारे कार्य निपटाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम बिहारवासियों को 40 मंभ 40 सीटें एनडीए के खाते में डालकर फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।