/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png StreetBuzz कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन का कैमूर दौरा, कांग्रेस उम्मीदवार मनोज राम के पक्ष में जनता से मांगे वोट। Kaimur
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन का कैमूर दौरा, कांग्रेस उम्मीदवार मनोज राम के पक्ष में जनता से मांगे वोट।

खड़गे का भाजपा पर तीखा प्रहार, कहा झूठ के सरदार हैं पीएम नरेंद्र मोदी।

रविवार को बिहार के कैमूर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा हुआ। बता दें कि सासाराम संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज राम के प्रचार में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकानुर्ज खड़गे मोहनिया जगजीव मैदान में पहुंचे जहां हजारों जनता व कार्यकर्ता को संबोधित किए।

खड़गे ने मंच पर एक लय में भाजपा पर जमकर तीखा प्रहार किया। खड़गे ने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठ का सरदार बताया। उन्होंने कहा कि 10 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री के एक भी वादे पूरे नहीं हुए हैं। 10 साल तक जनता को गुमराह बनाकर छल कपट और बेईमानी किए है। पीएम कहते हैं कि यह मोदी की गारंटी है।

और मैं कहता हूं कि क्या यही मोदी की गारंटी है उन्होंने कहा था कि सबके खाते में 15-15 लाख रुपए आयेंगे। साल में 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। किसानों का कर्ज माफ करेंगे। लेकिन मोदी ने देश की जनता के साथ बहुत बड़ा छलावा किया है। उन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी इस बार 2024 लोकसभा के चुनाव में भाजपा बुरी तरह से हार का सामना करेगी।

कैमूर-बच्चें की मुंह जुठाई में जा रहा सवारी से भरा टेंपू अनियांत्रिक होकर पलटा हादसे में एक किशोरी की मौत,महिला सहित चार घायल,


कैमूर से खबर है कि बच्चें की मुंह जुठाई में जा रहा सवारी भरा टेंपू अनियांत्रिक होकर पलटा हादसे में एक किशोरी की घटना स्थल पर हुई मौत, साथ ही महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से हुए घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल ममला भभुआ मोहनिया पथ के बबुरा पुल के पास की है,

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि मृतक किशोरी औरंगाबाद जिला के बारुण गांव निवासी सागर चौधरी की 16 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी बताई जाती है,जबकि घायल मे मृतक की चाची आशा देवी, एवं भाई लवकुश कुमार एवं अमन कुमार,खुशबू कुमारी बताई जाती है, वहीं सूचना पर भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के घायल चचेरी बहन ने बताया कि हम लोग ट्रेन से भभुआ रोड स्टेशन पर आए थे जहां से भभुआ सीएनजी टेंपू से आ रहे थे 

तभी भभुआ मोहनिया रोड में बबुरा पुल पर एक तरफ ईट लदा ट्रैक्टर पलटा हुआ था जहां अचानक रॉन्ग साइड से सामने से बस आ गया किसको बचाने में टेंपू अनियंत्रीत होकर पलट गया जिसमें सवार मेरी बहन प्रिया कुमारी की मौत हो गई और हम सभी घायल हो गए वहीं घटना के बाद स्थनीय लोगों की मदद से सभी को टेंपू से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल आशा देवी और लवकुश चौधरी एवं इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस रेफर कर दिया गया 

घायल ने बताया कि सभी लोगों को रॉबर्ट्सगंज रिश्तेदारी मे बच्चे की मुंह जुठाई जाना था जहां भभुआ से रापटगंज का बस पकड़ना था इसी बिच सड़क दुघर्टना हो गया जहां पुलिस और परिजनों की मदद से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है हम लोग मांग करते हैं कि आपदा के तहत मुआवजा राशि दिया जाय, वहीं इस घटना से परिजनों मे मातम का माहौल छाया हुआ है।

कैमूर के मोहनिया में खुला आर बाजार का शो रूम, गारंटी के साथ मिलेगा हर प्रोडेक्ट

कैमूर - जिले के मोहनिया में खुल गया आर बाजार के शो रूम में गारंटी के साथ लोगों के बीच हर प्रोडेक्ट बेचा जायेगा। आर बजार मोहनिया के डायरेक्टर दिव्यांशू दिप ने बताया कि पूर्णिया में आर बजार का एक नया सो रूम का लॉन्च हुआ है जिसके तहत कैमूर जिला के मोहनिया में आर बजार का शो रूम खोला गया है। 

उन्होंने कहा कि ऐसे तो मार्केट में यहां बहुत से फर्नीचर्स एवं इलेक्ट्रोनिक के दुकानें हैं लेकिन आर बजार में दोनो को एक साथ होगा। जिसमे अगर देखना चाहें तो फर्नीचर के समान में यहां बहुत सारी भारायटी हैं जैसे डबल पलंग सोफा कुर्सी डायनीग टेबल सहित सभी प्रकार की चीझें है तो वहीं इलेक्ट्रोनिक मे भी टीवी फ्रिज वासिंग मशीन कुलर सहित सभी प्राकार की चीजे उपलब्ध हैं। 

कहा कि हमारी कंपनी हर तरह के सामग्री पर सर्विस भी देता है। ताकि आपको शिकायत का मौका न मिल सके। अगर किसी समान मे किसी प्राकार का दिक्कत होती है तो आप हमारे आर बाजार के सो रूम पर कॉल करें उसे मैकेनिक को भेज कर तुरंत सही करवा दिया जायेगा।

पवन सिंह के महाभारत के अभिमन्यु वाले के बयान पर बोले मंत्री संतोष सिंह, हमें पता नहीं उन्हें महाभारत का कितना ज्ञान है

कैमूर - काराकाट लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के महाभारत के अभिमन्यु वाले बयान पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि पता नहीं उनको कितना महाभारत का ज्ञान है पवन सिंह को यह हमें नहीं पता है। फिल्मी दुनिया से आते हैं हो सकता है फिल्म के माध्यम से कुछ जानकारी हो लेकिन यह लोकतंत्र है यहां पब्लिक विकास के लिए वोट देता है। 

कहा कि अभी तो पवन सिंह त्रेता और द्वापर का रामायण और महाभारत पढ़ रहे हैं उनको 4 तारीख को पता चलेगा। बिल्कुल सही बात है पार्टी के विरोधी गतिविधि में जो शामिल है जो पार्टी के विरोध में चुनाव लड़ रहे हैं वह कहीं से भारतीय जनता पार्टी का नहीं हैं। 

पार्टी को तो इन्हें मेरे हिसाब से तो 10 दिन पहले ही निकाल देना चाहिए था। जो व्यक्ति पार्टी के शीर्ष नेताओं की बात नहीं माने उसे पार्टी में रहने का कोई अधिकार नहीं है। पार्टी ने अच्छा डिसीजन लिया है।

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के भतीजे ने बक्सर से बीजेपी प्रत्याशी को दिया अपना पूर्ण समर्थन, भाई सुधाकर सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

कैमूर : बिहार के पूर्व सिंचाई मंत्री और महान समाजवादी नेता स्वर्गीय सच्चिदानंद सिंह के पुत्र और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के सगे भतीजे अमर दयाल सिंह ने बक्सर के भाजपा प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन दिया। 

इसके बाद से उनके भाजपा में जाने के पूर्ण आसार है। अमर सिंह बक्सर लोकसभा क्षेत्र से राजद द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने की उम्मीद में दो साल से राजद में सक्रिय रहे। परंतु छोटे भाई सुधाकर को टिकट मिलने के बाद पूरी तरह राजद के विरोध में लगे हैं और अब भाजपा में ही अपना राजनैतिक भविष्य तलाशना चाहते हैं। 

खबर है कि भाजपा से बक्सर लोकसभा के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने उन्हे प्रचार में लगने को कह दिया है।

वही आज अमर दयाल सिंह ने वीडियो बनाकर अपने चचेरे भाई सुधाकर सिंह और अपने चाचा जगदानंद सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिता जी के नाम पर राजनीति करने वाले लोग उनका नाम बेचकर फसल काटने वाले लोग पर आज राजद के लिए वोट मांग रहे है। कहा कि आजतक उन लोगो ने मेरे पिताजी के मूर्ति पर माला नही डाला और वोट मांग रहे है। जो गलत है। ये सब लोग परिवारवाद करते है।

कैमूर से देवव्रत तिवारी

राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह पर तंज कसते हुए श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कही यह बात

 श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने बक्सर राजद प्रत्यासी सह पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को कह दिया कलयुग का "ताड़ूका"कहा मोदी जी ने अपने प्रत्यासी मिथिलेश तिवारी को वध करने के लिए भेजा है

 बिहार के 40 लोकसभा सीटों में बक्सर लोकसभा सीट भी काफी चर्चा में है 

यहां से पूर्व कृषि मंत्री सह राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह पर तंज कसते हुए बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने सुधाकर सिंह को कलयुग का ताडुका बता दिया है

 उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी को कह कर भेजा है की तुम जाओ छोटे-मोटे ताडुका उत्पन्न हो गई है उसका वध करना है,पूरे बिहार से जो सामाजिक बैर है जो जात-पात की राजनीति करते हैं 

जात में फूट डालने की राजनीति करते हैं जो देश तोड़ने वाले लोग हैं, इस बार सुधाकर जी अपना जमानत बचा ले तो अच्छा होगा और आने वाला जो राजनीति है उनके पूरे परिवार के राजनीति का पॉलिटिकल डेथ हो जाएगा।

लोकसभा चुनाव को लेकर कैमूर पुलिस मुस्तैद, वाहन जांच के दौरान अलग अलग जगहों से 7,33,000 रुपये बरामद कर किया जप्त

कैमूर :- सासाराम संसदीय क्षेत्र 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस काफी मुस्तैद और चौकन्नी हो गई है। बता दें कि कैमूर जिले में आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है ऐसे में जिले के कई जगहों पुलिस द्वारा चेक पोस्ट बनाकर लगातार वाहन जांच आभियान चलाया जा रहा है। जहां बनाए गए एसएसटी पॉइंट पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वाहन जांच किया जा रहा था तभी पुलिस ने 7,33,000 रूपए बरामद कर जप्त हुआ है।

रामगढ़ थाना क्षेत्र के जल्दहां एसएसटी प्वाइंट से मैजिस्ट्रेट व पुलिस द्वारा वाहन जॉच आभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में एक कार से 3,50,000 जब्त किए गए,जबकि दुसरा कार्रवाई एनएच 2 स्थित कुदरा थाना के पछाहगंज के समीप रोहतास की तरफ से आ रहे एक इनोवा कार से जांच के दौरान 3,83,000 रूपए बरामद कर जब्त किए गए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कुदरा थानाध्यक्ष विकाश कुमार ने बताया कि लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर चेक पोस्ट बनाकर वाहन जांच किया जा रहा है। इसी क्रम में देवघर से आर रहे कार सवार का जांच किया गया। जहां जांच के दौरान रुपए जब्त किए गए हैं। रुपए के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। जिसे जब्त कर वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया है, और आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।

कैमूर-भाई के बर्थ डे पार्टी में कट्टा लहराना पड़ा महंगा , पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार,एक देशी कट्टा बरामद

कैमूर - (भभुआ):- 

एंकर-एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव को लेकर कैमूर पुलिस अलर्ट मुड़ है तो वही भाई का बर्थडे पार्टी में कट्टा हारना पड़ा महंगा बर्थडे पार्टी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद पुलिस को एक फोटो हाथ लगी इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चैनपुर थाना के चैनपुर बाजार से दो युवकों को गिरफ्तार किया,जिसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है

बताया जाता है कि 3 मई को चैनपुर निवासी संदीप अपने छोटे भाई का बर्थडे का आयोजन अपने घर पर किया था जिसमें अपने दोस्त और गांव वालों को बुलाया था बर्थडे को पॉपुलर करने के लिए केक को तलवार से काटा गया,वहीं एक देसी कट्टा को लहराते हुए फोटो खींचा गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फोटो को पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चैनपुर थाना के चैनपुर बाजार के वार्ड नंबर 11 के संदीप के घर जा धमकी जहां संदीप को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया

दोनों से पूछताछ किया गया तो संदीप ने बताया कि मेरे भाई का बर्थडे का कार्यक्रम हो रहा था इस बीच घर में रखा देसी कट्टा को मैंने दिखाते हुए एक फोटो खिंचवा लिया था और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था हमको यह समझ में नहीं आया कि फोटो वायरल करने के बाद हम पर कार्रवाई होगा 

वहीं भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव चल रहा है उसके बीच में एक बर्थडे पार्टी में एक देसी कट्टा लहराते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था तत्काल उसपर कार्रवाई करते हुए चैनपुर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया और एक देसी कट्टा बरामद किया गया कट्टा के बारे में पूछताछ करने पर युवकों ने बताया की कट्टा कहि मिला था उसे घर मे रखा था और बर्थडे के दिन निकाल कर उसे फोटो खिंचवाया था 

दोनों युवकों के अपराध की इतिहास खंगालने में पुलिस जुटी हुई है ,वहीं डीएसपी ने लोगों से अपील किया कि किसी भी आयोजन में हथियार का प्रदर्शन ना करें और ना ही उसे सोशल मीडिया पर वायरल करें जिससे कि आप पर पुलिस कि कार्रवाई हो।

लोकसभा चुनाव के बीच कैमूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई :- एनएच 19 पर लूट कांड का अंजाम देने वाला गिरोह के 6 सदस्य समेत 8 को हथियार के साथ दबोचा

कैमूर :- लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई किया जा रहा है इसी बीच कैमूर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां मोहनिया और कुदरा एनएच 19 पर ट्रक और बस से लूट की घटना का अंजाम देने वाले गिरोह के 6 सदस को किया गिरफ्तार, तथा उनके पास से दो देसी कट्टा पांच गोली एक बाइक पांच मोबाइल बरामद किया है।

बता दें कि कुदरा थाना को गुप्त सूचना मिली थी की 15 मई को रात्रि में कुछ अपराधी द्वारा घटाओं ओवरब्रिज के पास 5 से 6 की संख्या में हथियार से लैस होकर लूटपाट करने के उद्देश्य से जुटे हुए हैं। सूचना के बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर संयुक्त रूप से छापेमारी किया। जिसमें 6 व्यक्तियों को पकड़ा गया जिसमें से दो व्यक्ति कुदरा थाना से पूर्व में लूट कांड में जेल जा चुके हैं। सभी की तलाशी लेने पर उनके पास से दो देसी कट्टा पांच कारतूस एक बाइक पांच मोबाइल बरामद किया गया।

इस घटना को लेकर कुदरा थाने में प्राथमिक की दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसमें एक अपराधी उपेंद्र यादव उर्फ कटप्पा से पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा स्वीकार किया गया एवं बताया कि 6 अप्रैल के रात में मोहनिया थाना अंतर्गत ग्राम कौड़ीराम के पास अपने दोस्त अजय कुमार और मुकेश कुमार उर्फ बॉस के साथ मिलकर दो ट्रक चालकों को मारपीट तथा हथियार का डर दिखाकर उनसे लगभग 28 हजार रुपया और दो मोबाइल को छीन लिया गया था। उपेंद्र उर्फ कटप्पा आर्म्स एक्ट एवं लूट कांड में मंडल कारा भभुआ में 22 फरवरी 2024 को जेल से छूटा था। जो एन एच पर सड़क लूट कांड में वर्ष 2023 में गिरफ्तार होकर जेल गया था।

वहीं चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ गांव से दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

बता दें कि चैनपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी की ग्राम रामगढ़ में दो व्यक्ति अपने घर में हथियार रखकर हथियार का प्रदर्शन कर लोगों में दहशत फैला रहे हैं। घटना का जांच करते हुए पुलिस ने छापामारी किया तो चिरकुट राजभर के घर से एक देसी काटा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया और पारस राजभर के घर से एक नाली देसी बंदूक और लकड़ी का एक बट लोहे का बॉडी खुला हुआ बैरल तथा 12 बोर का दो गोली का खोखा बरामद किया गया। जिसे चैनपुर पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

कैमूर इस गांव में हाई स्कूल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का एलान, कहा- जिला प्रशासन पहले दे लिखित आश्वासन तब करेंगे वोट

कैमूर : लोकसभा चुनाव के सतवे चरण में होने वाले सासाराम संसदीय क्षेत्र में 1 जून को वोट होने वाला है। जिसको लेकर जिला प्रशासन लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है। वहीं चांद प्रखंड के कुड्डी गांव के ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार का एलान किया है और जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर रहे हैं। 

इनका कहना है की गांव में हाई स्कूल नहीं तो वोट नहीं पहले जिला प्रशासन मेरे गांव आकर लिखित आश्वासन दे कि गांव में हाई स्कूल बनेगा ,तभी हम ग्रामीण लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेंगे और वोट करेंगे। 

बता दें कि कुद्दी पंचायत के कुद्दी गांव में हाई स्कूल बनने के लिए आया पर राजनीतिक साजिश और शिक्षा विभाग की मिली भगत से गांव में हाई स्कूल के जमीन को शून्य दिखा दिया गया। जब कि गांव में हाई स्कूल के लिए जमीन एक एकड़ एक डिसमिल मौजूद है। उसके बावजूद भी चांद प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी ने विभाग को लिखित जानकारी दिया कि कुद्दी गांव में हाई स्कूल बनने के लिए जमीन शून्य है। 

वहीं चाँद प्रखंड के जिला परिषद सदस्य विश्वम्भर सिंह यादव उर्फ वकील यादव और ग्रामीणों का आरोप है कि गुड्डी गांव के बदले पास के गांव भालूआरी गांव में हाई स्कूल बनने का प्रस्ताव किया गया है। जिससे ग्रामीण नाराज हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जिलाधिकारी से लेकर प्रखंड के अधिकारी तक गुहार लगा चुके कि मेरे गांव में हाई स्कूल बना दिया जाए। जिससे गांव के बच्चे और बच्चियों को शिक्षा लेने के लिए दूसरे गांव और दूर के प्रखंड में न जाना पड़े। पर जिला प्रशासन ने अनसुनी कर इनके बातों को नहीं सुना,जिसका नतीजा हुआ कि लोकसभा चुनाव को लेकर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

ग्रामीण उदय पांडे राजमती कुमार बीडीसी रंजन गुप्ता छात्र शहंशाह अंसारी विकास तिवारी और गांव के वार्ड सदस्य प्रमोद कुमार ने बताया कि मेरे गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय है जिसको उत्क्रमित हाई स्कूल बनाने को लेकर कई वर्षों से जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। पर जिला प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं किया गया और शिक्षा विभाग भी गांव को सौतेला व्यवहार कर रहा है। गांव में हाई स्कूल के लिए जमीन उपलब्ध है उसके बाद भी चांद प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी ने विभाग को लिखित सूचना दिया कि गांव में कोई जमीन नहीं है जिसके कारण कुद्दी गांव का हाई स्कूल दूसरे गांव भालुआडी में शिफ्ट होने जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा नाराजगी है। 

गांव में हाई स्कूल नहीं होने से चांद प्रखंड बच्चे पढ़ाई करने जाते हैं नहीं तो गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर भालूवादी गांव में जाते हैं। जहां अक्सर बच्चों के साथ मारपीट और बच्चियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। जिसको लेकर ग्रामीणों का साफ कहना है की जिला प्रशासन मेरे गांव में हाई स्कूल बनवा दे नहीं तो लोकसभा के चुनाव 1 जून को वोट होने वाला है उसका हम बहिष्कार करेंगे ग्रामीणों का यह भी कहना है की कैमूर जिले के जिलाधिकारी या कोई अधिकारी आकर लिखित आवेदन दे की हाई स्कूल गुड्डी गांव में बनेगा तभी तभी हम लोग लोकसभा चुनाव में वोट करेंगे।