एल आई सी से दिलवाई सुद सहित भुगतान राशि,
आज़ जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग औरंगाबाद में बीमा विवाद से उपजे वाद संख्या -62/14 में आवेदिका निर्मला देवी पटना को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सदस्य बद्रीनारायण सिंह ने 59600 रू का एल आई सी का चेक प्रदान किया इस अवसर पर आवेदिका के
![]()
अधिवक्ता कामख्या नारायण सिंह उपस्थित थे, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि एल आई सी के औरंगाबाद शाखा से आवेदिका ने पॉलिसी करवाने के लिए 35000 रू जमा किया, और जामा रशीद दिया जिसका बी. ओ. सी. नम्बर 49537 है,
फिर भी बीमा कंपनी द्वारा आवेदिका को बीमा नहीं किया गया और नही पैसा वापस किया गया,कई वर्ष बीत गए तो वकालतन नोटिस भेजा गया, बीमा कंपनी ने वकालतन नोटिस का भी जवाब नहीं दिया तत्पश्चात आवेदिका ने उपभोक्ता अदालत की शरण ली और न्याय मिला,




औरंगाबाद - काराकाट लोक सभा निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार सरकार के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में निर्वाचन आयोग द्वारा मनोनीत व्यय प्रेक्षक विकास जोशी की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग में एक बैठक आहूत की गई ।
औरंगाबाद – जिले के रफीगंज के लटा पंचायत के करमा पाण्डेय गांव के खेल परिसर मे करमा पाण्डेय के नवयुवक क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच पचरूखिया एवं गोह के लोदीपुर गांव के बीच खेला गया।आयोजक सह टीम के अध्यक्ष राजेश कुमार बताया कि 8 मई से टूर्नामेंट प्रारंभ है।16 जगहों के टीमों ने हिस्सा लिया।

May 22 2024, 16:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
29.5k