तेजस्वी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा कि दूसरे चरण का मतदान खत्म हुआ, भाजपा के लोग भारी डिप्रेशन में है
पटना: तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरे चरण का मतदान कल खत्म हुआ भाजपा के लोग भारी डिप्रेशन में है।
देश का हर एक युवा हमारे जितने माताएं बहने सब लोग हर जात को लोग हर धर्म के लोग अभी कह रहे हैं कि मोदी जी हैं तो फिर बेरोजगारी खत्म होना मुश्किल है
मोदी जी है तो फिर नौकरी मिलना मुश्किल है ।मोदी जी है तो फिर महंगाई पर काबू पाना मुश्किल है ।मोदी जी है तो फिर गरीबी मिटाना मुश्किल है ।मोदी जी है तो फिर मुद्दे की बात करना मुश्किल है ।
मोदी जी बिहार आए कल दो-दो सभाएं की उन्होंने एक बार भी मुद्दे की बात नहीं की। बिहार में 40 की 39 सीट उन्हें जिताया कोई भी उपलब्धि बिहार के बारे में नहीं कहा 10 साल में उनकी उपलब्धि क्या है । आने वाले 5 साल मे उनका क्या विजन है ,बिहार के लिए बिहार के लोग तो प्रधानमंत्री से यही सुनना चाहते थे कि अपने 10 साल में क्या किया आप आए हैं वोट मांगने अगले 5 साल के लिए आप बिहार के लिए क्या करेंगे ।
मोदी जी ने इतना झूठ बोल लिया है 10 सालों में अब जनता उनके झूठ पर विश्वास करने वाली नहीं है ,400 पर के नारे पर तेजस्वी ने कहा कि हमने ट्वीट किया है सब लोग जान रहे हैं कि दूसरा चरण आते-आते यह लोग 400 का जो पर का नारा है भूल गये है।पहले चरण के बाद फिल्म फ्लॉप हो गयी है दूसरे चरण मे फिल्म चढी हि नही,इस बार देश में इंडिया अलायंस की सरकार बनने जा रही है।
पटना से मनीष

						
 






 






Apr 27 2024, 16:30
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
15.6k