मोशन एजुकेशन ने पटना में अपने दूसरे ब्रांच की शुरुआत की
पटना : मोशन कोटा के दूसरे ब्रांच का उद्घाटन कंकड़बाग पटना में मोशन के निदेशक दीपक कुमार, वाइस प्रेसिडेंट नीतीश अग्रवाल एवं एकेडमिक ऑपरेशन साहिल के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर मोशन पटना के सारे शिक्षक, एडमिन स्टाफ़्स एवं छात्र मौजूद रहे।
![]()
संस्थान के निदेशक ने कहा हमारा पहला ब्रांच बोरिंग रोड में चल रहा है जहां कोटा के तर्ज पर पढ़ाई और सारी व्यवस्था की गई है और बच्चे काफ़ी खुश है। पटना के पूर्वी क्षेत्र के बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखकर हमलोगों ने कंकड़बाग में एक ब्रांच ओपन किया है।वाईस प्रेसिडेंट नीतीश अग्रवाल ने मोशन एजुकेशन की विशेषता पर प्रकाश डाला।
साहिल सर ने मोशन में पढ़ाई के तौर तरीकों के बारे में बताया। मोशन केवल टॉप पोजीशन के लिये काम नहीं करता बल्कि हर एक बच्चे हमारे लिए खाश होते है। अधिक से अधिक बच्चों को सफलता दिलाना हमारा लक्ष है।
उद्घाटन समारोह में डॉ मिथिलेश कुमार (सेंटर हेड), भानुप्रताप, नितिन, प्रभात कुमार, अरुण ओझा, लव कुमार, अभिषेक झा, अमरेन्द्र शर्मा एवं नलिन मोहन अपने पूरे टीम के साथ उपस्थित रहे।
पटना से मनीष प्रसाद


पटना : मोशन कोटा के दूसरे ब्रांच का उद्घाटन कंकड़बाग पटना में मोशन के निदेशक दीपक कुमार, वाइस प्रेसिडेंट नीतीश अग्रवाल एवं एकेडमिक ऑपरेशन साहिल के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर मोशन पटना के सारे शिक्षक, एडमिन स्टाफ़्स एवं छात्र मौजूद रहे।











Apr 22 2024, 11:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.4k