नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर हमला, कहा-प्रधानमंत्री सिर्फ वायदा करते है
पटना : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव एकबार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री सिर्फ वायदा करते है। उनके किए गए वायदे पूरे नहीं किये जाते है।
आज पूर्णिया लोकसभा से राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार बीमा भारती के नामांकन में भाग लेने के लिए तेजस्वी पटना से पूर्णिया रवाना हुए। वहीं पूर्णिया जाने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के लिए क्या किया है।
कहा कि लगातार उनके लोकसभा सांसद जीतते रहे, लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिला। प्रधानमंत्री 2014 से वादा कर रहे हैं। बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोलते हैं।अबकी बार 400 के पार बोल रहे हैं। आने वाले समय में बिहार को प्रधानमंत्री क्या देंगे क्या अलग से योजना है। इसपर कुछ नही बोल रहे।
तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों ने वादा किया कि भारत सरकार में जितने भी रिक्त पद हैं सभी पर हम लोग नौकरी देंगे। हम लोगों ने बिहार में करके भी दिखाया है और देश में भी कर के दिखाएंगे। वही तेजस्वी यादव ने कहा है किसी के माई के लाल में दम नहीं है कि वह संविधान को खत्म कर दे। उन्होंने कहा कि 400 की बात करते हैं।
सुशील मोदी को कैंसर होने पर उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है। हमलोग यही प्रार्थना करेंगे कि वह जल्द ही ठीक हो जाए।
पप्पू यादव के पूर्णिया से नामांकन पर उन्होंने कहा कि हमारा अपना दल है। हमारा अपना गठबंधन है। हम बीमा भारती के नामांकन में जा रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि बीमा भारती भारी मतों से वहां से चुनाव जीतेंगी।
पटना से मनीष प्रसाद
Apr 03 2024, 18:53