पीएम के दौरे से बिहार में नही पड़ेगा कोई फर्क, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर प्रधानमंत्री देना होगा जवाब : अखिलेश सिंह
पटना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जुमई से बिहार में चुनावी रैली की शुरुआत करने जा रहे है। इधर पीएम के आगमन को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पीएम के दौरे से बिहार मे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। पीएम को कुछ ज्वलंत मुद्दों का जबाव देना होगा।
आज मीडाय द्वारा अखिलेश से जब पूछा गया कि प्रधानमंत्री का दौरा बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। देश की जनता से वादा खिलाफी की गई है। 9 साल में बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है। बेरोजगारी बढ़ी है। पीएम को इसका जवाब देना होगा।
वहीं प्रधानमंत्री द्वारा बीजेपी के कार्यकर्तों से किए गए आह्वान की वे नये पीढी को बिहार के जंगल राज्य के बारे में बताए। इस सवाल पर अखिलेश सिंह ने कहा बिहार में डबल इंजन की सरकार है। वही जंगल राज किए हुए हैं। हर जगह रेप और लूट की खबरें चल रही है। असली जंगल राज यह है।
पटना से मनीष प्रसाद
Apr 03 2024, 13:55