बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने किया बड़ा दावा, कहा-बिहार के 40 के 40 सीट पर होगा एनडीए का कब्जा
पटना : भाजपा नेता व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 के 40 सीट पर एनडीए की जीत का दावा किया है।
आज पटना स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में मीडिया को संबोधित करते हुए शाहनवाज हुसैने ने कहा कि बिहार में एनडीए 40 सीट पर जीतेगी। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 40 में 39 सीट पर जीत हासिल की थी। सिर्फ एक सीट किशनगंज पर हाथ से निकल गई थी। लेकिन इसबार किशनगंज सहित सभी 40 सीट जीतेंगे।
उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने पिछले चुनाव में जिन मुद्दों और वादों चुनाव लड़ी थी उसे पूरी तरह से पूरा करने का काम किया है। आज सारे विरोधी इकठ्ठे हो कर भी पीएम मोदी के सामने टिकने वाले नही है। पीएम मोदी 4 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं।
इस बात बिहार में कांग्रेस भी जीरो हो जायेगी बिहार में ।मैं केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर काम करता हूं ,जी नेतृत्व का आदेश होता मई मैं करता हूं ,मुझे उद्योग मंत्री की जिमेदारि दी गई , पूरे बिहार में कई इथनोल फैक्ट्री खोले गए को चुनाव लड़ रहे है वह उठान पर और जो नही लड़ रहे वे ढलान पर है एसी बात नही है।
कहा कि मैं बीजेपी का कार्यक्रता था, हूं और रहूंगा, मजबूती के पीएम मोदी के हाथ को मजबूत करना है। मैं मुस्लिम भाईयों से अपील करता हूं पीएम मोदी सब का साथ सब का विकास की बात करते हैं।
सांसद अजय निषाद के इस्तीफे पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब पार्टी बहुत दे तो कहते हैं पार्टी का आशीर्वाद है और न से तो कहते हैं छल कर दिया मैं किसी नेता का पुत्र नही तब भी पार्टी ने मुझे बहुत दिया केंद्रीय मंत्री और नही भी दिया तब भी मजबूती से मैं पार्टी के साथ हूं , मैं पार्टी का कर्ज जीवन भर नहीं उतार सकता।
पटना से मनीष कुमार
Apr 03 2024, 12:02