सारण से रोहिणी आचार्य के प्रत्याशी बनाए जाने पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंन्हा का बड़ा बयान, कहा-बिहार की जनता करेगी इसका फैसला
पटना : बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने लालू प्रसाद के बेटी के चुनावी मैदान में उतरने पर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि बिहार के बेटी का सम्मान नहीं और जो बेटी दूसरे जगह बहू बन गई सिंगापुर चली गई। वह सिंगापुर से बिहार में उम्मीदवार बनने जा रही है।
कहा बिहार की जनता तय करेगी जो सही में बिहारी है और बिहार के प्रति सजग है उसके साथ चले या बिहारी सिंगापुर में जाकर सिंगापुर की सेवा करें ये निर्णय बिहार की जनता लेगी।
वही पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर कहा बिहार की जनता हृदय से उनके स्वागत और अभिनंदन के लिए खड़ा है, उनका चुनावी शंखनाद बिहार के 40 सीट ही नहीं जीतेगा बल्कि ऐतिहासिक जीत होगा
वही अजय निषाद और छेदी पासवान के कांग्रेस ज्वाइन करने के सवाल पर विजय सिन्हा ने कहा बीजेपी का सामूहिक नेतृत्व निर्णय करता है वह निर्णय जो कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी का है वह हृदय से स्वीकार करता है।
पटना से मनीष प्रसाद
Apr 03 2024, 12:01