दुमका : चुनाव बाद उपराजधानी की कई सड़कों की बदलेगी सूरत-ए-हाल, आचार संहिता की वजह से अटकी टेंडर प्रक्रिया,
दुमका : लोकसभा चुनाव के बाद उपराजधानी दुमका की कई सड़कों की सूरत - ए - हाल बदलेगी। नई सड़कें लाइफ लाइन बनेंगी तो कुछ पुरानी सड़कों का कायाकल्प होंगे। करोड़ों रूपये की लागत से बननेवाली ऐसी सड़कों की कैबिनेट से पूर्व में ही मंजूरी मिल चुकी है लेकिन आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया फिलहाल खटाई में है।
जानकारी के मुताबिक एडीबी योजनान्तर्गत चिग्गल पहाड़ी से दुमका-रामपुरहाट हाइवे तक करीब 10.36 किलोमीटर लंबी सड़क बनेंगी। करीब 301 करोड़ 98 लाख रूपये की लागत से बननेवाली यह सड़क दुमका हवाईअड्डा रोड भाया गोविंदपुर-साहेबगंज एवं दुमका-रामपुरहाट हाइवे से जुड़ेगी।
इस योजना के तहत मयूराक्षी नदी पर करीब एक किलोमीटर लम्बा पुल बनेगा जो दुमका हवाईअड्डा के समीप चोरकट्टा गांव के पास प्रस्तावित है। इस महत्वपूर्ण सड़क के बनने से शहर में हैवी ट्रैफिक की बोझ कम होने के साथ ही बंगाल से मसलिया या फतेहपुर की ओर जानेवाले लोगों एवं वाहनों के लिए समय की बचत होगी।
चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व ही इस सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। दूसरी महत्वपूर्ण सड़क सीत पहाड़ी से शीघ्रहरको है। करीब 162 करोड़ 89 लाख रूपये की लागत से बननेवाली इस सड़क निर्माण को भी बीते 16 मार्च को कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। वहीं चंद्रदीप से मोहनपुर तक करीब 15.32 किलोमीटर सड़क का निर्माण लगभग 77 करोड़ 54 लाख रूपये की लागत से होगा।
बुढ़ीकुरुआ से दिग्गी मोड़ भाया कमरडीहा, डुमरिया, आमघाटा तक करीब 66 करोड़ 67 लाख रूपये की लागत से 14.58 किलोमीटर सड़क निर्माण को भी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। बीते 12 मार्च को भी कैबिनेट ने दुमका में दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी थी जिसमें करीब 88 करोड़ 95 लाख रूपये की लागत से 19.920 किलोमीटर गुमरो से घासीमारनी और 65 करोड़ 65 लाख रूपये की लागत से रानीबहाल बलिराम से शहर घाटी भाया रंगलिया-रानेश्वर पथ शामिल है। इन दोनों सड़कों को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तान्तरित किया गया है।
इसके अलावा दलाही-रानीबहाल में पांच उच्च स्तरीय सेतु और फुटानी चौक से चिकनिया चौक तक करीब 11 करोड़ नौ लाख रूपये की लागत से 2.77 किलोमीटर सड़क निर्माण को भी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है।
जानकारी के मुताबिक चुनाव के बाद इन सड़कों की टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। दुमका को उपराजधानी का दर्जा मिला हुआ है और उपराजधानी को सुव्यवस्थित बनाने और इसे संवारने की दिशा में इन सड़कों की विस्तार की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। आनेवाले समय में इन सड़कों के कायाकल्प से कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ लोगों का आवागमन सुगम होगा।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 01 2024, 11:57