/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz मीरजापुर में क्रेशर प्लांट में काम कर रहें श्रमिक की मौत mirzapur
मीरजापुर में क्रेशर प्लांट में काम कर रहें श्रमिक की मौत

मीरजापुर। जिले के अहरौरा थाना अन्तर्गत एक क्रेशर प्लांट में काम कर रहें श्रमिक की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुलार अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनपुर स्थित एक प्लांट पर काम कर रहे श्रमिक की पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई है।

श्रमिक बृजमोहन बिंद पुत्र धनराज बिन्द 38 वर्ष अहरौरा थाना क्षेत्र के सरिया, बिंदानपुरवा गांव का निवासी बताया गया है। मृतक श्रमिक की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है। अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनपुर स्थित एक क्रेशर प्लांट का मामला बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। वहीं मजदूर दबी जुबान इसे लापरवाही का होना बता रहे है।

बताते चले कि जिले के क्रेशर प्लांटों पर मानको को दरकिनार करके हुए मजदूरों से काम कराया जा रहा है।

महिला का कंकाल मिलने से फैली सनसनी

मीरजापुर। जिले के चील्ह थाना क्षेत्र अन्तर्गत पूरन पट्टी गांव में एक महिला का कंकाल मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है। जिस महिला का कंकाल मिला है वह महीनों से घर से गायब थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चील्ह थाना क्षेत्र के पूरन पट्टी गांव का मामला बताया जा रहा है। विक्षिप्त महिला की मौत कैसे व किन परिस्थितियों में हुई है पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
मीरजापुर : होली मिलन समारोह में देश व समाज की खुशहाली, उन्नति की कि गई कामना

मीरजापुर। नगर के गार्डन स्टार्स ग्रुप लालडिग्गी के सौजन्य से होली मिलन समारोह का आयोजन एकसाइड बैटरी के मालिक बाबा कोचर के आवास पर किया गया। जिसमें नगर के गणमान्य लोगों के साथ गार्डेन ग्रुप के लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर लाल गुलाल लगाकर बधाई दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने रंगोत्सव पर्व की उपयोगिता बताई। कहा होली का त्योहार परस्पर सहयोग सद्भाव और मधुरता से भरा हुआ पर्व है। इस दिन लोग सारे गिले-शिकवे भूलकर गले लग जाते हैं। कोचर ने कहा की इस महान रंगोत्सव का महापर्व सभी के जीवन में खुशहाली लाएं। बताया कि यह पर्व राधा कृष्ण के समय से चला आ रहा है।

प्रेम सद्भाव और मधुरता को कायम रखने का संदेश देने वाला होली का त्योहार प्रकृति से भी नाता जोड़ रखा है। अन्य वक्ताओं ने भी अपने संबोधन में

राष्ट्र में अमन चैन के लिए प्रार्थना किया कहा कि मेरा देश विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर हो इस पावन खुशनुमा रंगोत्सव पर्व पर यही हम सभी की कामना है।

कार्यक्रम में अबीर गुलाल लगाकर तथा मिष्ठान खिलाकर सभी ने गले मिलकर देश समाज की खुशहाली उन्नति की

कामना की।

इस मौके पर गार्डन ग्रुप लालडिग्गी के सम्मानित सुनील जैन, भैया जी, स्वास्थ्य विभाग के शमीम अहमद, शब्बीर अहमद, डॉक्टर जे के जयसवाल, रमेश जयसवाल, अमृत उर्फ बाबा कोचर, अरुण जायसवाल, संजय, डॉ शुक्ला, एडवोकेट राजेन्द्र वकील, नन्हे वकील, मुस्ताक अहमद पल्लू, शब्बीर अहमद, राकेश यादव सभासद, राकेश पटेल, विष्णु, दरोगा, राकेश मिश्रा, दशरथ आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम

मीरजापुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रट में स्थापित निर्वाचन कंट्रोल रूम में पहुंचकर सी. विजिल एवं ई सुविधा पोर्टल सिंगल विडों सिस्टम, एनजीआरएस आदि काउंटरो पर किये जा रहे कार्य प्रक्रिया का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों से कम्प्यूटर पर दर्ज शिकायते व अन्य प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के कार्यो के बारे में भी जानकारी लेते हुये सम्बन्धित रजिस्टरों का निरीक्षण कर चुनाव प्रचार, विज्ञापन, पेड न्यूज, पोस्टर बैनर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

सी. विजिल, ई-सुविधा पोर्टल के सम्बन्ध में बताया गया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन करने वाले की पहचान करने तथा उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिये किया जाता हैं। आचार संहिता के उल्लघंन चुनाव के दौरान मुफ्त उपहार, शराब वितरण, अनुमति समय के बाद लाउडस्पीकर बजाने आदि से सम्बन्धित है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस एप का उपयोग करके कोई नागरिक लाइव फोटो व वीडियो खींचकर भेज सकता हैं जिस पर तत्काल कार्यवाही की जाती हैं। उन्होने ड्यूटी में लगे कर्मचारियों से कहा कि उक्त एप पर प्राप्त शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुये निर्धारित समय सीमा के अन्दर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। एकल काउंटर सुविधा के निरीक्षण के दौरान राजनैतिक दलो के प्रत्याशियों, अभ्यर्थियों के जनसभा, रैली, जुलूस, वाहन आदि से सम्बन्धित अनुमति लेने के लिये सेल संचालित की गयी हैं।

किसी भी आवेदक द्वारा स्ंवय या कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से अनुमति हेतु आनलाइन आवेदन कर सिंग विडो सिस्टम के माध्यम से अनुमति प्राप्त की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अब तक की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की गयी बताया गया कि किसी के द्वारा कोई आवेदन नही किया गया हैं। कोई भी अभ्यर्थी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान डिस्ट्रिक कांट्रेक्ट सेंटर टोल फ्री नम्बर-1950 अथवा 05442-253201 पर भी अपनी शिकायते दर्ज करा सकता हैं। एमसीएमसी के निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के द्वारा बताया गया कि कंट्रोल रूम में एमसीएमसी के प्रक्रिया संचालित कर दी गयी हैं जिसमें सम्बन्धित कर्मचारियों अधिकारियों के द्वारा इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रत्येक चैनलो की निगरानी की जा रही है तथा प्रिन्ट मीडिया के विभिन्न समाचार पत्रों में चुनाव प्रचार, पेड न्यूज, विज्ञापन आदि प्रत्येक दिन निगरानी करते हुये उसका विवरण मुख्य कोषाधिकारी, प्रभारी अधिकारी आय व्यय को निर्धारित प्रारूप प्रेषित किया जा रहा हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूम के प्रत्येक काउंटरो पर स्थापित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि पूरी तरह निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग चुनाव सम्पन्न कराने के लिये अपने दायित्वों का ससमय निर्वहन करायें निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के अलावा सी. विजिल प्रभारी दीप चन्द्र दीक्षित, अंकुर गुप्ता उपस्थित रहें।

सी. विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन होने पर कर सकते है शिकायत :जिला निर्वाचन अधिकारी

मीरजापुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध हैं। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य विभिन्न प्रकार की शिकायत करने तथा श्किायतो के निस्तारण हेतु आनलाइन सी-विजिल एप विकसित किया गया है।

उक्त एप पर चुनाव की घोषणा के दिनांक से मतदान दिवस तक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत अपलोड की जा सकती है। सी-विजिल एप के उपयोग करने लिये अपने स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना मोबाइल नम्बर डालकर ओटीपी के माध्यम से एप में लागिन कर शिकायत दर्ज की जा सकती है। सी-विजिल एप पर साक्ष्य के तौर पर केवल लाइव फोटो, वीडियों, आडियो ही अपलोड किया जा सकता है।

शिकायत अपलोड होने के उपरान्त 100 मिनट के अन्दर शिकायत का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी द्वारा सी. विजिल एप के माध्यम से सुनिश्चित किया जाना है। निस्तारण के पश्चात विवरण शिकायतकर्ता के सी-विजिल एप पर स्वतः उपलब्ध हो जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी राजनैतिक दलों व अभ्यर्थियो व नागरिको से अपील करते हुये कहा है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सम्बन्ध में आनलाइन शिकायत हेतु आयोग द्वारा विकसित सी-विजिल एप का प्रयोग करें।

पुलिस की छापेमारी में 200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद

राजगढ़ मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के राजगढ़ कंजड़ बस्ती में रविवार की सुबह लगभग सात बजे सीओ मड़िहान तथा राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक की टीम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर लगभग पांच कुंतल लहन नष्ट कराया।

साथ ही 200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। जबकि अवैध कच्ची शराब बनाने व बेचने वाले मौके से फरार हो गए। पुलिस क्षेत्र में भ्रमण कर अवैध शराब बनाने, बिक्री करने वाले तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखे हुए हैं। रविवार की सुबह सीओ अमर बहादुर, राजगढ़ थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ राजगढ़ कंजड़ बस्ती सहित आसपास में छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब निर्माण के लिए जमीन में गड्ढा खोदकर लगाए गए लगभग पांच कुंतल लहन को नष्ट कर दिया। साथ ही दर्जनों भट्ठियों तथा शराब बनाने में प्रयुक्त किये जाने वाले अन्य उपकरण भी नष्ट किये गए।

जब जब त्योहार आता है तभी छापेमारी की जास्ती है उसके बाद कुछ नहीं होता है।गांव गांव में देसी शराब, इंग्लिश शराब,और बीयर बिक रही है।वहीं होली के त्योहार पर बेचने के लिए अवैध शराब कारोबारी भारी मात्रा में कच्ची शराब तैयार किये थे। जो छापेमारी के दौरान डिब्बा, बोतल तथा बड़ी बड़ी गैलन में भरकर जमीन में गड्ढा खोदकर तथा घरों में छुपाकर रखी गई लगभग दो सौ लीटर कच्ची शराब बरामद कर पुलिस थाना ले गई। जबकि अवैध शराब निर्माता व विक्रेता मौके से फरार हो गए। छापेमारी के दौरान उप निरीक्षक कमलेश यादव, रविंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल प्रशांत राय, प्रचंड यादव, भानु यादव, मनोज, छोटे लाल यादव, महिला कांस्टेबल छाया, नेहा, प्रियंका कुशवाहा, नीला यादव सहित अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने पटेंगरानाला स्थित वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्धजनो से मिलकर उनका कुशल क्षेम, वितरित किया मिष्ठान और कम्बल

मीरजापुर । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज विन्ध्याचल स्थित वृद्धजन आवास वृद्धा आश्रम पटंेगरानाला विन्ध्याचल पहंुचकर होली पर्व के दृष्टिगत वृद्धा आश्रम में रह रहे सभी वृद्धजनों के साथ मिष्ठान गुझिया आदि वितरित कर सभी को होली की शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी वृद्धजनो के साथ बैठकर होली पर्व की उपयोगिता, महत्वा पर चर्चा करते हुये सभी वृद्धजनों के अनुभवो को भी सुना। अपने बीच होली जैसे प्रमुख पर्व होली के पूर्व जिलाधिकारी को पाकर वृद्धजन भाव विभोर हो उठे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि वृद्धजन हमारे समाज के अभिभावक होते हैं। जिनकी उपयोगिता घर परिवार से लेकर समाज में आज भी बनी हुयी हैं।

 उन्होने कहा कि वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्धजनो को अपनो से अलग नही समझना चाहियें उन्हें प्रत्येक पर्व व प्रत्येक अवसर पर सदैव याद करना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा 51 महिला तथा 54 पुरूषो कुल 105 लोगो के पास जाकर उन्हे सहानुभूति पूर्वक कम्बल, गुझिया, अबीर पुरूषो को कुर्ता पजामा आदि।

बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम के जरिए बताई होली की महत्व

मीरजापुर। यूवन कान्वेंट स्कूल कोटा शिव प्रताप सिंह के बच्चों व अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाओं के माध्यम से होली मिलन उत्सव का कार्यक्रम करते हुए बच्चों ने उल्लास के साथ अपने शिक्षकों को रंग लगा होली की महत्ता बताई है।

सभी छात्रों ने दोस्तों के साथ अबीर लगाकर एक दूसरे से गले मिले। वहीं पर कार्यक्रम रंगारंग तब हो गया जब कृष्ण के रूप में मनीष गुप्ता और अर्जून के रूप में आयुष उपाध्याय ने संवाद कर होली का विशेष संदेश दिया, जो बहुत रोचक रहा।

दूसरी झांकी के रूप में मनोज तिवारी द्वारा गाया हुआ गीत रंग लेके दौड़े हनुमान जी को झांकी के रूप में हनुमान जी रंग लगाने के लिए दौड़ पड़े और राम जी भागे और बच्चे यह देखकर हंसते हुए काफी उत्साहित रहे। वहीं पर कुछ बच्चों ने बाल संवाद किया। इस मौके पर प्रबंधक ओमकार नाथ पांडेय ने सभी शिक्षकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए अभिभावकों के आगमन का आभार व्यक्त किया।

मौजूद रहे गार्जियन महेंद्र पाल, धीरज शुक्ला, कमलेश तिवारी, राजकुमार पाण्डेय, अवनीश विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, बब्लू विश्वकर्मा, छोटेलाल प्रजापति, अभय सिंह मुन्नी देवी आदि रहें मौजूद।

दुनिया का सबसे बड़ा कार्य हैं मानव सेवा स्वामी संकल्प : देव जी

मीरजापुर। पतंजली हरिद्वार से चलकर आए पूज्य स्वामी संकल्प देव जी महाराज ने जनपद के विभिन्य स्थानों से आए युवाओं को संदेश देते हुए कहा की आप सभी को जीवन को नई दशा और दिशा देना है इसलिए अपने आत्मस्वरुप को पहचाना है और अपने शक्ति और सामर्थ्य को पहचान कर जीवन को उन्नत बनाना है तो इसके लिए योग और आर्युवेद ही एकमात्र साधन है दूसरा कोई नहीं।

इस अवसर पर उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की जीवन को नशा व्यसन और दुर्व्यसन से मुक्त होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है।

इस अवसर पर युवा भारत के राज्य प्रभारी बृज मोहन जी ने कहा कि हर एक युवा को पहचानकर देश हर एक व्यक्ति को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए रोज योग अभ्यास से पसीना बहाना है तभी युवा एक नया इतिहास रचेगा।

इस अवसर को युवा भारत के संरक्षक राज माहेश्वरी जिला योगासन खेल संघ के अध्यक्ष डॉ अमन सिंह यादव ने पूज्य स्वामी संकल्प देव जी महाराज व जूना अखाड़ा के संत स्वामी रसानंद जी को महाराज को माल्यार्पण और अंगवस्त्रम भेट कर उनका स्वागत किया।

कार्यकम में मुख्य रूप से पतंजलि महिला प्रभारी रीना चौधरी महामंत्री रेणुप्रिया जी डॉली अग्रहरी जी आशा देवी राजलक्ष्मी के साथ पूरी महिला टीम ने आए हुए अतिथी पूज्य स्वामी संकल्प देव जी को विश्वाश दिलाया की आने वाले समय में जनपद में महिला व बहन बेटियों को योग और प्राणायम से जोड़कर उनके स्वास्थ को बेहतर बनाकर उनके जीवन को उत्तम बनाना है। इस अवसर पर विंध्य योग सेवा धाम के मुख्य महिला केंद्रीय प्रभारी संगीता व्यास ने कहा कि पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज ने देश के लाखो करोड़ो लोगों को योग के माध्यम से स्वस्थ कर नया जीवन दिया है।

इस अवसर पर विंध्य योग सेवा धाम के संस्थापक योग गुरु योगी भोला ने कहा की योग करेगा भारत तो स्वस्थ रहेगा भारत और तभी युवाओं के त्याग तपस्या और साधना से विश्व गुरु बनेगा भारत।

इस अवसर पर कार्यकम का संचालन मंडल प्रभारी अश्वनी कुमार पांडेय ने और युवा भारत के जिला प्रभारी प्रवीण आर्य ने करते हुए सभी आए हुए अतिथियों के साथ सभी कार्यकता व युवाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राज माहेश्वरी, शिवराम शर्मा, सचिव विश्व जनजागरण संस्थान अवनीश उपाध्याय, राकेश डॉ अमन सिंह यादव मिडिया प्रभारी अभिजीत श्रीवास्तव अध्यापक सुरेश यादव, अशोक कुमार सोनी प्रवीन मौर्य आयुष यादव मंगल जी अंकित अभिषेक शर्मा सत्यम उपाध्याय शिवम उपाध्याय ओमप्रकाश यादव। कार्यकम में विवेक यादव की योग टीम में शुभम अखिलेश, कृष्ण मुरारी बृजेश कुमार ने योग की विभिन्न आसनों का प्रदर्शन करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर समस्त कार्यकम को राष्ट्रिय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने आए हुए पतंजलि आर्ट ऑफ लिविंग के साथ साथ अन्य विभिन्य संस्थाओं से आए हुऐ अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

*तिब्बत के सर्वोच्च धर्म गुरु दलाई लामा तिब्बती निर्वासित सरकार के राष्ट्रपति, सांसद, सदन के उपसभापति एवं मंत्रियों से विभूति कुमार मिश्र के नेत

मीरजापुर। अखिल भारत रचनात्मक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवमं महिला प्रबोधिनी फाउंडेशन के संस्थापक विभूति कुमार मिश्र के नेतृत्व में शांति सद्भावना दल के सदस्यों ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में नोवेल सम्मान से सम्मानित तिब्बत के सर्वोच्च धर्म गुरु दलाई लामा से शिष्टाचार भेंट की तथा उनके समक्ष दुनिया भर में निर्वासित तिब्बती नागरिकों के प्रति भारतीय नागरिकों के हृदय में प्रगाढ़ मैत्री भाव को प्रदर्शित किया।

गौरतलब हो है कि विभूति कुमार मिश्र के नेतृत्व में दलाई लामा की जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 6 जुलाई को देश भर में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है। तीन दिवसीय धर्मशाला प्रवास के दौरान विभूति कुमार मिश्र के साथ तिब्बती निर्वासित सरकार के राष्ट्रपति शिक्योंग पेंपा सेरोन के साथ भी वार्ता हुई। इस दौरान तिब्बती संसद के उपसभापति डोलमा सेरीन तेखांग ने विभूति कुमार मिश्र एवं शिष्ट मंडल दल के सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें अपने संसद की कार्यवाही दिखाने हेतु संसद भवन के सभागार तक ले गईं जहां तिब्बती संसद के सभापति खेंपो सोनाम टेनफेल ने विभूति कुमार मिश्र के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित तिब्बती सांसदों से परिचित कराया तथा उपस्थित संसद सदस्यों ने मेज थपथपाकर विभूति कुमार मिश्र तथा उनके साथ उपस्थित शिष्ट मंडल दल के सदस्यों का स्वागत किया।

इस दौरान सभापति खेंपो सोनाम टेनफेल ने अखिल भारत रचनात्मक समाज की संस्थापिका पूर्व राज्य सभा सांसद पद्म विभूषण डा. निर्मला देशपांडे द्वारा तिब्बत मुक्ति हेतु चलाए गए अहिंसक रचनात्मक आन्दोलन में विभूति कुमार मिश्र के योगदान को स्मरण किया और तिब्बती जनता की ओर से आभार जताया।

निर्वासित तिब्बती सरकार में केंद्रीय रक्षा मंत्री श्रीमति ग्यारी डोल्मा एवं कैबिनेट सेक्रेटरी करमा चोइंग सहित कई मंत्री, सांसदों ने विभूति कुमार मिश्र और उनके साथ शिष्ट मंडल दल में शामिल सदस्यों को तिब्बती परम्परा के अनुसार भाव भीनी बिदाई दी। इस अवसर पर विभूति मिश्र ने कहा कि भारत सरकार और भारतीय नागरिकों द्वारा निर्वासित तिब्बती नागरिकों के साथ उनके सांस्कृतिक, आर्थिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों के संचालन में पूर्ण सहयोग किया जा रहा है।

भारत की युवा पीढ़ी तिब्वती समस्या के प्रति बहुत ही संवेदनशील है अतएव हम तिब्बती युवाओं एवं भारतीयों युवाओं के बीच कला संस्कृति, कौशल ज्ञान के आदान प्रदान हेतु संयुक्त रूप से एक कार्य योजना का निर्माण कर तदनुरूप रचनात्मक कार्योँ का संचालन करेंगें। तिब्बत की सुरक्षा में भारत की भी सुरक्षा सन्नीहित है।

शांति सद्भावना शिष्ट मंडल दल में कर्नल वीरेंद्र सहाय वर्मा, विनायक मिश्र, चाया निका शर्मा, मनीषा सहाय, निशी कुलश्रेष्ठ, वंदना कुलश्रेष्ठ तथा लखन केवट शामिल थे।