/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *नियमों को ताक पर रखकर पार्किंग के नाम पर हो रही लाखों की अवैध वसूली* sultanpur
*नियमों को ताक पर रखकर पार्किंग के नाम पर हो रही लाखों की अवैध वसूली*
*आमजन के साथ "नगर पालिका" और "जीएसटी विभाग" को भी लगा रहे चपत*

*लाल और नीला का पुलिसिया रंग का बैनर लगाकर हो रही वसूली,क्षेत्राधिकारी नगर को एक अदद दरख़्वास्त की दरकार* सुल्तानपुर,शहर में पार्किंग के नाम पर लाखों की अवैध वसूली हो रही हैं। शॉपिंग मॉल के नीचे मनमाफिक नियम बनाकर दोपहिया वाहन से 20 ₹ और चार पाहिया से 50₹ रुपये पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है।उपभोक्तओं को जबरन रसीद दी जा रही। उस रसीद पर संबंधित फर्म का भी नाम नही है। भेद न खुले इसके लिए वाहन लेकर लौटने वाले ग्राहकों से उसके हिस्से की स्लिप ले ली जाती है। यहाँ बेसमेंट में काउंटर लगाकर ठेकेदार कर रहे मनमानी वसूली। प्रतिदिन हजारों लोग बस स्टेशन(एसबीआई बैंक के नीचे),गंदा नाला,दरियापुर तिराहा समेत विभिन्न पार्किंग स्थलों पर गाड़ी पार्क करते है। शहर में प्राइवेट और सरकारी मिलाकर डेढ़ दर्जन पार्किंग स्थल हैं।यह वसूली करोड़ो के करीब पहुँचती है।

*जीएसटी विभाग को लग रहा लाखो का चूना*
सुल्तानपुर,शहर में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली से जीएसटी विभाग को लाखों का चूना लग रहा है। तकरीबन प्रतिदिन गाड़ियां बेसमेंट में खड़ी करके काउंटर पर बैठे ठेकेदार उनसे करते हैं वसूली!जिसके कारण जीएसटी विभाग को भी लाखों का चूना लग रहा है। यहाँ कौन सी फॉर्म वसूली कर रही है, स्लिप और पोस्टर पर उसका कहीं कोई जिक्र नहीं है। *पुलिस विभाग का लाल और नीली पट्टिका लगाकर हो रही है वसूली*

सुलतानपुर,शहर में जितने भी अवैध पार्किंग बेसमेंट में चल रहे हैं उनपर लगे लाल नीली पट्टिका लगे बैनर से शुल्क का विवरण लिखा गया है ।मानो उसे वसूली पर पुलिस विभाग की मुहर यानी सहमति मिली हो!सीओ सिटी शिवम मिश्रा कहते हैं यदि कोई एप्लीकेशन उन्हें दी जाए तो वह जाँच कर अग्रिम कार्रवाई करेंगे! वहीं नगर पालिका ईओ लाल चन्द्र ने प्रकरण को न तो वैध बताया और न ही अवैध।अंत मे उन्होंने कहा मालूम करके बाद में बताते हैं।
*किशोरी को अगवाकर यौन शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल*
सुलतानपुर,किशोरी को गायब करके यौन शोषण करने वाले आरोपी को बंधुआकला पुलिस ने किया गिरफ्तार,किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज।बंधुआकला थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह बोले आरोपी को भेजा जा रहा है जेल।
*लोकसभा सामान्य निर्वाचन निष्पक्ष,पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रिन्टिंग प्रेस स्वामियों के साथ बैठक हुई आयोजित।*
*जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र,निष्पक्ष,पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रिन्टिंग प्रेस स्वामियों के साथ बैठक हुई आयोजित।*

सुलतानपुर 19 मार्च/जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व,पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रिन्टिंग प्रेस स्वामियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदया द्वारा प्रिन्टिंग प्रेस स्वामियों को धारा 127 (क) आरपी एक्ट 1951 के प्रावधानों (पैम्पलेट, पोस्टर आदि मुद्रण पर प्रतिबंध) की विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उन्होंने सभी प्रिन्टिंग प्रेस स्वामियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रकाशक की पहचान के बिना किसी प्रकार का मुद्रण ना करें, पोस्टर, पैम्पलेट पर मुद्रक प्रकाशक का नाम, मो0नं0, प्रतियों की संख्या लिखना अनिवार्य है, उन्होंने कहां कि यह सुनिश्चित करना आप सभी का दायित्व है। जिलाधिकारी महोदया द्वारा पूर्व के चुनाव में किसी प्रिंटिंग के स्वामी द्वारा अपने अनुभव साझा करने को कहा गया तो कोमल ऑफसेट पयागीपुर के स्वामी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रकाशन की सूचना चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप पर भर कर 3 दिन के अन्दर निर्वाचन कार्यालय में जमा करना होगा । उन्होंने कहा कि 16 मार्च से 06 जून, 2024 तक एम.सी.सी. लागू रहेगी। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी धर्म, वंश, जाति, समुदाय या भाषा या विरोधी चरित्र हनन के आधार पर अपील जैसे किसी ऐसे दस्तावेज, जिसमें कोई ऐसा मामला या सामग्री शामिल हो, जो अवैध/अपराधिक या आपत्ति जनक हो, ऐसी प्रतियों का मुद्रण नहीं किया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि मुद्रक मुद्रित सामग्री के प्रकाशित होने के तीन दिनों के अन्दर प्रतियां (प्रत्येक मुद्रित सामग्री की तीन अतिरिक्त प्रतियों सहित) एवं प्रकाशक से घोषणा पत्र प्राप्त कर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्वाचन पैम्पलेट या पोस्टर इत्यादि का काम शुरू करने से पहले मुद्रक आयोग द्वारा निर्धारित अनुबन्ध ‘‘क‘‘ में प्रकाशक द्वारा घोषणा करना अनिवार्य होगा, यह घोषणा प्रकाशक द्वारा विधिवत रूप से हस्ताक्षरित तथा जैसे व्यक्तिगत तौर पर जानने होंगे। दो व्यक्तियों द्वारा अनुप्रमाणित की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुद्रित सामग्री तथा घोषणा के साथ मुद्रित कागजातों की संख्या तथा मुद्रण के लिये वसूल की गयी कीमत का विवरण निर्धारित प्रोफार्मा अनुबन्ध ‘‘ख‘‘ पर सूचना निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी गौरव शुक्ला द्वारा सभी प्रिंटिंग प्रेस स्वामियों से निर्वाचन आयोग द्वारा प्रिंटिंग प्रेस के संबंध में जारी गाइड लाइन का अनुपालन किए जाने की अपील की गई। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव,जिला सूचना अधिकारी डॉ.धीरेंद्र कुमार,सहित निर्वाचन आयोग के कर्मचारी व प्रिंटिंग प्रेस के स्वामी उपस्थित रहें।
*मृत बन्दर का कटका क्लब सामाजिक संस्था ने किया हिंदू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार*
अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत बन्दर का कटका क्लब सामाजिक संस्था ने किया हिंदू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार किया। अपको बताते चलें जयसिंहपुर क्षेत्र के भटमई पावर हाउस चौराहे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बंदर की मृत्यु हो गई सूचना पर कटका क्लब की टीम पहुंची और बंदर का हिंदू रीति रिवाज से कराया अंतिम संस्कार कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र की अगुवाई में किया गया । इस मौके पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि दरअसल, सनातन धर्म में बंदर को बजरंगबली का रूप माना गया है और इसी के चलते संस्था ने अपनी आस्था को प्रदर्शित करते हुए विधि विधान से बंदर का अंतिम संस्कार किया.। युवा क्रीडा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह ने लोगों से अपील भी की कि इस तरह से जानवरों के लिए सभी लोग आगे आए ताकि उनका विधि विधान से अंतिम संस्कार किया जा सके।संस्था के आई टी सेल प्रभारी मोनू यादव ने कहा संस्था इस प्रकार के सामाजिक कार्य में आगे रहने का कार्य करती है। संस्था लगातर संरक्षक राजकुमार मिश्र दिशा निर्देश पर कार्य करती रहती हैं। अंतिम संस्कार में शामिल हुए शिक्षक साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा , शीतला प्रसाद पांडेय, बृजेंद्र मिश्र, सुधीर यादव,मथुरा प्रसाद सिंह जटायू, राज बहादुर राना, नफीसा खातून, कांति सिंह, डॉ सुनील कुमार पाण्डेय साहित्येंदु, राम दयाल सिंह, कमल नयन तिवारी आदि लोग रहे।
*निषाद समाज के युवा प्रत्याशी पर इंडिया गठबंधन का दांव*
*मतदाताओं की मजबूती के सहारे लोकसभा फतह करने की बनी रणनीति*

*बीते लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जीत के नजदीक पहुंचकर हार गए समाजवादी*

सुल्तानपुर,18वीं लोकसभा चुनाव का बिल्कुल बज चुका है छठवें चरण में 25 मई को सुल्तानपुर की जनता अपने नए सांसद का चुनाव करेगी आचार संहिता लगने के साथ ही जिला प्रशासन चुनाव के पूर्व की तैयारी में जुट गया है। जिला अधिकारी के निर्देश पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती हो चुकी है उड़ानदस्तों ने अपना काम शुरू कर दिया है।

पार्टी व पदाधिकारियो के साथ बैठक संपन्न हो चुकी है यह आगे भी चलती रहेगी बात करें राजनीतिक दलों की तैयारी की तो * सूबे के उद्योग मंत्री व कलस्टर इंचार्ज नंद गोपाल नंदी जिला संयोजक जगजीत सिंह छन्गू जिला अध्यक्ष आर ए वर्मा के साथ चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं।
जिला कार्यकारिणी फ्रंटल संगठनों मंडल पदाधिकारी बूथ मैनेजमेंट व पन्ना प्रमुख के साथ-साथ आरएसएस की देखरेख में संघ के प्रशिक्षण प्राप्त हजारों स्वयंसेवकों ने अपना काम शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया व नमो ऐप पर आईटी सेल द्वारा भेजे जा रहे कंटेंट को हर मोबाइल के जरिए मतदाता तक पहुंचाने का काम शुरू हो चुका है । *सैकड़ो करोड़ खर्च कर मीडिया में मोदी की गारंटी के नाम से निरमा वाशिंग पाउडर जैसे विज्ञापन भी चलाए जा रहे हैं।
*इन्हीं के दम पर भाजपा के शीर्ष नेता से लेकर कार्यकर्ता तक 400 पार का हल्ला किये पड़े है। बात करें विपक्षी दलों की इस बार इंडिया गठबंधन के नाम से कई दलों का संगठन तैयार है । जिले की सीट गठबंधन के समाजवादी पार्टी के हिस्से गई हुई है । *सपा मुखिया अखिलेश यादव भाजपा के धार्मिक राजनीति की काट के लिए जातियों का अस्त्र लेकर मैदान में खड़े हैं।

*पिछड़े दलित व अल्पसंख्यकों को एक मंच पर लाकर वह भाजपा के साथ दो-दो हाथ करने को तैयार है। वहीं कांग्रेस का साथ मिलने से उन्हें राजनीतिक मजबूती का एहसास हो रहा है। सोशल इंजीनियरिंग की तर्ज पर जिले के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद उन्होंने अपने *प्रदेश सचिव व सुल्तानपुर के प्रभारी रहे भीम निषाद को सुल्तानपुर फतह करने के लिए उतार दिया है।
*वैसे तो भीम निषाद आजमगढ़ के रहने वाले हैं लेकिन उनका राजनीतिक क्षेत्र गोरखपुर से लेकर सुल्तानपुर तक रहा है। निषाद समाज के लिए उनका संघर्ष कई बार सुर्खियों में रहा है उनके द्वारा बनाई गई एकलव्य सेना के पदाधिकारी पूर्वांचल के हर जिले में मौजूद है। जिले की लगभग डेढ़ लाख की आबादी का निषाद समाज भीम निषाद के टिकट मिलने के बाद उत्साहित नजर आ रहा है । आजादी के बाद पहली बार होगा किसी दल ने निषाद समाज के नेता पर अपना दांव लगाया है। जातिगत गठजोड़ की बात करे तो जिले में यादव और निषाद मिलकर लगभग सवा तीन लाख मतदाताओं की संख्या पहुंच रही है । राजनीतिक जानकार भीम निषाद की ठोस शुरुआत की बात तो कर रहे हैं वहीं उनका मानना है इस बार लोकसभा का संघर्ष पिछले बार की तरह कांटे का है *भाजपा की राह इस बार आसान नहीं है ।* टिकट वितरण में जरा सी चूक भाजपा की एक सीट कम कर सकती है । कम से कम बीते विधानसभा के चुनाव तो इसी ओर इशारा कर रहे हैं । यहां लगभग सवा चार लाख के करीब अनुसूचित वर्ग के मतदाता है । इनका रुख तय करेगा की लोकसभा का सांसद कौन होगा सपा मुखिया अखिलेश यादव को पता है *दलित मुस्लिम और पिछड़े का गठजोड़ यदि 50% से ऊपर बढ़ा तो* निश्चित तौर पर उनके विजय रथ को कोई उत्तर प्रदेश में रोक नहीं पाएगा । बीते विधानसभा चुनाव में इसौली विधानसभा के परिणाम में सपा और बसपा के बीच का अंतर सिर्फ ढाई सौ का है वही सुल्तानपुर विधानसभा में भाजपा और सपा के बीच का अंतर मात्र एक हजार के करीब है । जबकि इन दोनों विधानसभाओं में निषाद समाज के लगभग 20 हजार मतदाताओं ने बहुतायत में भाजपा को वोट दिया था । बात करें लंभुआ विधानसभा की तो सपा और भाजपा के बीच मात्र साढ़े सात हजार का अंतर था यहां भी निषाद समाज के लगभग सात हजार वोटरो ने भाजपा को वोट किया था । सदर व कादीपुर विधानसभा में निषाद समाज की खासी आबादी है जिसने वहां भाजपा की नैया पार कराई थी । *विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद बूथवार समीक्षा में यह बातें साफ तौर पर नजर आती है ।* कुल मिलाकर भाजपा और सपा के बीच विधानसभा मे निषाद ही गेम चेंजर रहा है पर इस बार गेम चेंजर की बारी दलित समाज की है *लगभग सवा चार लाख मतदाताओं वाला दलित वर्ग इस बार लोकसभा सुल्तानपुर के भविष्य का फैसला करेगा* क्योंकि ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य कायस्थ व कुर्मी बिरादरी बहुतायत में भाजपा के साथ खड़ी है । वही गायत्री प्रसाद प्रजापति के परिजनों पर हो रही कार्य वाही का असर जिले के प्रजापति समाज पर है यही नहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान भी कुछ वर्गों पर असर डालकर चल रहे हैं । आगामी डेढ़ माह में परिस्थितियों क्या बदलेंगी यह भविष्य के गर्भ में है पर वर्तमान में लोकसभा चुनाव में सुलतानपुर सीट पर भाजपा की राह आसान नहीं है! *जिले के नेताओं व सांसद के बीच सीट को लेकर खींचतान* भाजपा में टिकट को लेकर लगभग डेढ़ दर्जन दावेदार नजर आ रहे हैं वर्तमान सांसद मेनका संजय गांधी की कार्यशैली से जहां जनता खुश नजर आ रही है वही पार्टी में अपनी सीट तलाश रहे नेता अंदरखाने नाराज है वह नहीं चाहते मेनका गांधी दोबारा सुल्तानपुर से टिकट पाए क्योंकि जिले की जनता में मेंनका संजय गांधी अपनी ईमानदार छवि का संदेश देने में अभी तक सफल रही है उनके रहते भाजपा के अन्य नेता जो भ्रष्टाचार की ताक में रहते हैं उनकी दाल नहीं गली । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राय व जिले के संगठन की रिपोर्ट के आधार पर भाजपा का प्रत्याशी मैदान में आना है जिले की जनता भाजपा के घोषित होने वाले प्रत्याशियों की लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रही है।
रिपोर्ट By:राजदेव
*निषाद समाज के युवा प्रत्याशी पर इंडिया गठबंधन का दांव*
*मतदाताओं की मजबूती के सहारे लोकसभा फतह करने की बनी रणनीति*

*बीते लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जीत के नजदीक पहुंचकर हार गए समाजवादी*

सुल्तानपुर,18वीं लोकसभा चुनाव का बिल्कुल बज चुका है छठवें चरण में 25 मई को सुल्तानपुर की जनता अपने नए सांसद का चुनाव करेगी आचार संहिता लगने के साथ ही जिला प्रशासन चुनाव के पूर्व की तैयारी में जुट गया है। जिला अधिकारी के निर्देश पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती हो चुकी है उड़ानदस्तों ने अपना काम शुरू कर दिया है।

पार्टी व पदाधिकारियो के साथ बैठक संपन्न हो चुकी है यह आगे भी चलती रहेगी बात करें राजनीतिक दलों की तैयारी की तो * सूबे के उद्योग मंत्री व कलस्टर इंचार्ज नंद गोपाल नंदी जिला संयोजक जगजीत सिंह छन्गू जिला अध्यक्ष आर ए वर्मा के साथ चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं।
जिला कार्यकारिणी फ्रंटल संगठनों मंडल पदाधिकारी बूथ मैनेजमेंट व पन्ना प्रमुख के साथ-साथ आरएसएस की देखरेख में संघ के प्रशिक्षण प्राप्त हजारों स्वयंसेवकों ने अपना काम शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया व नमो ऐप पर आईटी सेल द्वारा भेजे जा रहे कंटेंट को हर मोबाइल के जरिए मतदाता तक पहुंचाने का काम शुरू हो चुका है । *सैकड़ो करोड़ खर्च कर मीडिया में मोदी की गारंटी के नाम से निरमा वाशिंग पाउडर जैसे विज्ञापन भी चलाए जा रहे हैं।
*इन्हीं के दम पर भाजपा के शीर्ष नेता से लेकर कार्यकर्ता तक 400 पार का हल्ला किये पड़े है। बात करें विपक्षी दलों की इस बार इंडिया गठबंधन के नाम से कई दलों का संगठन तैयार है । जिले की सीट गठबंधन के समाजवादी पार्टी के हिस्से गई हुई है । *सपा मुखिया अखिलेश यादव भाजपा के धार्मिक राजनीति की काट के लिए जातियों का अस्त्र लेकर मैदान में खड़े हैं।

*पिछड़े दलित व अल्पसंख्यकों को एक मंच पर लाकर वह भाजपा के साथ दो-दो हाथ करने को तैयार है। वहीं कांग्रेस का साथ मिलने से उन्हें राजनीतिक मजबूती का एहसास हो रहा है। सोशल इंजीनियरिंग की तर्ज पर जिले के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद उन्होंने अपने *प्रदेश सचिव व सुल्तानपुर के प्रभारी रहे भीम निषाद को सुल्तानपुर फतह करने के लिए उतार दिया है।
*वैसे तो भीम निषाद आजमगढ़ के रहने वाले हैं लेकिन उनका राजनीतिक क्षेत्र गोरखपुर से लेकर सुल्तानपुर तक रहा है। निषाद समाज के लिए उनका संघर्ष कई बार सुर्खियों में रहा है उनके द्वारा बनाई गई एकलव्य सेना के पदाधिकारी पूर्वांचल के हर जिले में मौजूद है। जिले की लगभग डेढ़ लाख की आबादी का निषाद समाज भीम निषाद के टिकट मिलने के बाद उत्साहित नजर आ रहा है । आजादी के बाद पहली बार होगा किसी दल ने निषाद समाज के नेता पर अपना दांव लगाया है। जातिगत गठजोड़ की बात करे तो जिले में यादव और निषाद मिलकर लगभग सवा तीन लाख मतदाताओं की संख्या पहुंच रही है । राजनीतिक जानकार भीम निषाद की ठोस शुरुआत की बात तो कर रहे हैं वहीं उनका मानना है इस बार लोकसभा का संघर्ष पिछले बार की तरह कांटे का है *भाजपा की राह इस बार आसान नहीं है ।* टिकट वितरण में जरा सी चूक भाजपा की एक सीट कम कर सकती है । कम से कम बीते विधानसभा के चुनाव तो इसी ओर इशारा कर रहे हैं । यहां लगभग सवा चार लाख के करीब अनुसूचित वर्ग के मतदाता है । इनका रुख तय करेगा की लोकसभा का सांसद कौन होगा सपा मुखिया अखिलेश यादव को पता है *दलित मुस्लिम और पिछड़े का गठजोड़ यदि 50% से ऊपर बढ़ा तो* निश्चित तौर पर उनके विजय रथ को कोई उत्तर प्रदेश में रोक नहीं पाएगा । बीते विधानसभा चुनाव में इसौली विधानसभा के परिणाम में सपा और बसपा के बीच का अंतर सिर्फ ढाई सौ का है वही सुल्तानपुर विधानसभा में भाजपा और सपा के बीच का अंतर मात्र एक हजार के करीब है । जबकि इन दोनों विधानसभाओं में निषाद समाज के लगभग 20 हजार मतदाताओं ने बहुतायत में भाजपा को वोट दिया था । बात करें लंभुआ विधानसभा की तो सपा और भाजपा के बीच मात्र साढ़े सात हजार का अंतर था यहां भी निषाद समाज के लगभग सात हजार वोटरो ने भाजपा को वोट किया था । सदर व कादीपुर विधानसभा में निषाद समाज की खासी आबादी है जिसने वहां भाजपा की नैया पार कराई थी । *विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद बूथवार समीक्षा में यह बातें साफ तौर पर नजर आती है ।* कुल मिलाकर भाजपा और सपा के बीच विधानसभा मे निषाद ही गेम चेंजर रहा है पर इस बार गेम चेंजर की बारी दलित समाज की है *लगभग सवा चार लाख मतदाताओं वाला दलित वर्ग इस बार लोकसभा सुल्तानपुर के भविष्य का फैसला करेगा* क्योंकि ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य कायस्थ व कुर्मी बिरादरी बहुतायत में भाजपा के साथ खड़ी है । वही गायत्री प्रसाद प्रजापति के परिजनों पर हो रही कार्य वाही का असर जिले के प्रजापति समाज पर है यही नहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान भी कुछ वर्गों पर असर डालकर चल रहे हैं । आगामी डेढ़ माह में परिस्थितियों क्या बदलेंगी यह भविष्य के गर्भ में है पर वर्तमान में लोकसभा चुनाव में सुलतानपुर सीट पर भाजपा की राह आसान नहीं है! *जिले के नेताओं व सांसद के बीच सीट को लेकर खींचतान* भाजपा में टिकट को लेकर लगभग डेढ़ दर्जन दावेदार नजर आ रहे हैं वर्तमान सांसद मेनका संजय गांधी की कार्यशैली से जहां जनता खुश नजर आ रही है वही पार्टी में अपनी सीट तलाश रहे नेता अंदरखाने नाराज है वह नहीं चाहते मेनका गांधी दोबारा सुल्तानपुर से टिकट पाए क्योंकि जिले की जनता में मेंनका संजय गांधी अपनी ईमानदार छवि का संदेश देने में अभी तक सफल रही है उनके रहते भाजपा के अन्य नेता जो भ्रष्टाचार की ताक में रहते हैं उनकी दाल नहीं गली । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राय व जिले के संगठन की रिपोर्ट के आधार पर भाजपा का प्रत्याशी मैदान में आना है जिले की जनता भाजपा के घोषित होने वाले प्रत्याशियों की लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रही है।
रिपोर्ट By:राजदेव
*भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बनाए गए संदीप मिश्रा*
सुल्तानपुर,भाजपा जिला अध्यक्ष डा.आर.ए. वर्मा और किसान मोर्चा के अध्यक्ष अरुण जायसवाल ने शीर्ष नेतृत्व की सहमति से किसान मोर्चा के जिले की टीम का किया गठन। जिसमें भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि संदीप मिश्र को जिला उपाध्यक्ष बनाया‌ है,जिसको लेकर भाजपाइयों ने खुशी मनाई।
*यूपी की सभी 80 की 80 सीटों पर खिलेगा कमल : नन्दी‌, कैबिनेट मंत्री*
*हर बूथ पर लहराएं जीत का परचम : नंद गोपाल गुप्ता 'नन्दी'*

*कमल खिलाने के लिए जनता उत्साहित व तैयार : नंद गोपाल गुप्ता नन्दी*

*क्लस्टर प्रभारी ने चार वि.सभाओं में बैठक कर दिया जीत का मंत्र*

*भाजपा 1991 बूथों पर आयोजित करेंगी होली मिलन समारोह*

सुल्तानपुर,आम चुनाव की घोषणा के साथ लोकसभा के क्लस्टर प्रभारी व औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने रविवार को चुनावी बिगुल फूंकते हुए चार इसौली,लंभुआ,सदर व लंभुआ विधानसभा में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक कर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में इसौली व लंभुआ विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री नन्दी ने कहा यूपी की सभी 80 की 80 सीटों पर कमल खिलेगा पार्टी विकास, सुशासन व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगी।हर बूथ पर जीत का परचम लहराने के लिए कार्यकर्ता मिशन मोड में जुट जाएं।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने जातिवाद, परिवारवाद व भ्रष्टाचार की राजनीति को समाप्त किया है।लाभार्थी का बड़ा वोट बैंक खड़ा किया है। सभी जिम्मेदार कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर लाभार्थियों व अन्य वोटर से संपर्क करें।सरकार की उपलब्धियां बताएं।उन्होंने कहा कमल खिलाने के लिए जनता तैयार व उत्साहित हैं। उन्होंने लोकसभा के 1991 बूथों पर होली मिलन समारोह आयोजित करने को कहा।इस दौरान उन्होंने कोर कमेटी की बैठक कर चुनावी तैयारी का जायजा लिया। इसौली विधानसभा की बैठक कुड़वार व लंभुआ विधानसभा की बैठक चन्दन मैरिज लान लंभुआ में आयोजित हुई।लोकसभा प्रभारी दुर्गेश त्रिपाठी ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा भाजपा कार्यकर्ता 365 दिन सक्रिय एवं चुनावी मोड में रहता है।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कहा कार्यकर्ता चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।पन्ना प्रमुख का गठन कर लिया गया है।एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी ने भी संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत से जुटने का आवाह्न किया। इस मौके पर वि.सभा प्रभारी काली बख्श सिंह,वि.सभा संयोजक ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह, विजय त्रिपाठी,प्रदीप शुक्ला, जिला सह मीडिया प्रभारी अशोक सिंह, बबिता तिवारी,पूजा कसौधन, अयोध्या प्रसाद वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश सिंह अंगद,कुंवर बहादुर सिंह, सुषमा जायसवाल, जगदीश चौरसिया विजय द्विवेदी समेत समस्त मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी व चुनाव प्रबंधन समिति के जिम्मेदार मौजूद रहे। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सदर विधानसभा की बैठक मुइली चौराहा, बगिया गांव तथा कादीपुर विधानसभा की बैठक डॉ संजीव पांडे के आवास शाहगंज रोड, कादीपुर में आयोजित हुई।बैठकों में चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेटी के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।
*घटता बढ़ता तापमान भी नहीं रोकता गोमती मित्रों का श्रमदान*
सुल्तानपुर:मौसम प्रतिकूल हो या अनुकूल, व्यस्तता कैसी भी हो,स्वास्थ्य में बहुत ज्यादा दिक्कत ना हो तो गोमती मित्र मंडल का साप्ताहिक श्रमदान नहीं रुकता, वह चाहे सीताकुंड धाम पे हो या अन्यत्र किसी भी सार्वजनिक स्थान पे,,कारण गोमती मित्र स्वच्छता से समझौता नहीं करते,१७ मार्च रविवार को भी प्रातः ०७:०० बजे से ही सूरज की किरणें तापमान में बढ़ोतरी का साफ इशारा कर रही थी फिर भी गोमती मित्रों ने अपना श्रमदान शुरू किया और तीन घंटे तक लगातार मेहनत कर पूरे धाम परिसर को साफ सुथरा कर दिया,विशेष रूप से हर रविवार को उस कुंड की सफाई करना अनिवार्य हो जाता है। जिसमें गोमती मित्रों के निवेदन पर नगर के लोग पूजन के बाद की सामग्री को नदी की जलधारा में ना डालकर उसमें डालते हैं, प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन कहते भी हैं की नगर वासी अब पूजन सामग्री को नदी की जलधारा में डालने से परहेज करने लगे हैं जिसके लिये वे धन्यवाद के पात्र हैँ बस दिक्कत उनसे है जो गोलाघाट पुल से पन्नी में भरकर ऊपर से ही नदी की जलधारा में फेंक देते हैं, श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,आलोक तिवारी,संत कुमार सोनकर प्रधान जी,राकेश मिश्रा,राजेश पाठक, मुन्ना सोनी, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,अजय प्रताप सिंह,राम क्विंचल मौर्य, अर्जुन यादव,आयुष,अर्पित,आर्यन,प्रांजल, टीपू आदि।।
*आदर्श आचार सहिंता एवं लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही जिला प्रशासन हुआ एलर्ट,उतारे पोस्टर और बैनर*
सुल्तानपुर,लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे देश में आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई है इसको लेकर सार्वजनिक स्थानों पर लगाये गए राजनैतिक पोस्टर बैनर हटाये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है साथ ही राजनैतिक दलों को आदर्श आचार सहिंता के दायरे मे रहने की हिदायत दी गयी है। इसी कड़ी में आज सुल्तानपुर जिला प्रशासन द्वारा प्रेस वार्ता कर के चुनाव के मद्देनजर जानकारी दी गई।वही आदर्श आचार सहिंता लागू होते ही जिले की सभी तहसीलों में एसडीएम की अगुवाई में राजनैतिक दलो के पोस्टर बैनर हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। गैरतलब की सुल्तानपुर में 6 वे चरण में 25 मई को मतदान होना है जिसके लिए आगामी 29 अप्रैल से शुरू होकर 6 मई तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। जिसके बाद 7 मई को स्क्रूटिनी और 9 मई तक प्रत्याशी द्वारा पर्चा वापस लिया जा सकता है।